पीयूष मिश्रा की शायरी | 50 Best Piyush Mishra Shayari Quotes Poetry in Hindi
Latest Piyush Mishra Shayari in Hindi. Read Best Piyush Mishra Quotes in Hindi, Piyush Mishra Poetry in Hindi, Piyush Mishra Shayari On Life, Piyush Mishra Shayari On Bachpan, Piyush Mishra Shayari Wo Ishq Bhala, Piyush Mishra Shayari Book, Piyush Mishra Shayari On Friendship, Piyush Mishra Poetry Lyrics, Piyush Mishra Poems On Love And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top 10 Piyush Mishra Shayari in Hindi
"मैं तुमसे अब कुछ नहीं मांगता ए खुदा। तेरी देकर छीन लेने की आदत मुझे मंजूर नहीं।"
"जो कर गुज़र तो बात है, ना कर गुज़र तो ग़म नहीं, जो हर घड़ी में कर गया, ऐसा कोई रुस्तम नहीं।"
"रातों को चलती रहती हैं मोबाइल पे उंगलियां, सीने पे किताब रख के सोए काफी अरसा हो गया।"
"ना जाने कब खर्च हो गए, पता ही नहीं चला। वो लम्हे जो छुपा कर रखे थे जीने के लिए।"
"उसके मेरे बीच की दीवार था बस मैं, झाँक कर देखा तो उस पार था मैं."
#2 - Piyush Mishra Quotes in Hindi
"मैं हरदम ज़िंदा रहने का, ये राज़ तुम्हें बतलाता हूँ, रिश्ते मैं चंद बनाता हूँ , पर दिल से उन्हें निभाता हूँ"
"इस मुल्क की खातिर कितनों ने सीने पे गोली खाई है,तुम क्यों कहते हो आजा़दी बस चरखे ने दिलवाई है।"
"जीवन की राहो में जब-जब आए सागर मुश्किल के, यादों के पत्थर पर तेरा नाम लिखा और पार किया."
"औकात नहीं थी जमाने में जो मेरी कीमत लगा सके। कम्बख्त इश्क में क्या गिरे मुफ्त में निलाम हो गए।"
"चुप-चाप बैठे हैं, आज सपने मेरे लगता हैं फिर, हकीकत ने सबक सिखाया हैं."
#3 - Piyush Mishra Poetry in Hindi
"आज मैंने फिर जज्बात भेजे, आज तुमने फिर अल्फाज ही समझे।"
"कोयल कहेंगी की मैं हूँ सहेली, मैना कहेंगी नहीं तू अकेली"
"मैं तो हूँ तुम भी होगी जानम उस जकड़ी हालत में, जब खड़ी गवाही हम दोनों की होगी भरी अदालत में।"
"पहले मुझको खुदा किया, फिर बुत मुझको बना दिया."
"जीत की हवस नहीं किसी पे कोई वश नहीं, क्या ज़िन्दगी है ठोकरों पे मार दो, मौत अंत है नहीं तो मौत से भी क्यूँ डरें, ये जाके आसमान में दहाड़ दो..."
#4 - Piyush Mishra Shayari On Life
"उसकी मेरी शक्ल अब मिलाने लगी हैं, रंग उस दीवार का यूँ उड़ गया"
-
"जब क़ायनातों ने नशे की बात भी छेड़ी न थी, तब का नशा है ये पुराना उस सदी का जाम है।"
"लो आया मौसम झूम के मर जाने का, सपनों भरी आँखों में कहीं खो जाने का, देख के किसी को बस देखते ही जाने का, सोच के किसी को बस सोचते ही जाने का"
"हम हर लम्हे को जीते हैं और हर लम्हे पे हक़ है, हम आज की तारीख़ के मुरीद तुम बन्दे बीते कल के।"
"वो कुछ तो मुझसे छुपा रहा हैं, नई कहानी बना रहा हैं, मैं अब भी थोडा सुलग रहा हूँ, वो राख मेरी उड़ा रहा हैं."
#5 - Piyush Mishra Shayari On Bachpan
"सब रस्ते घर को जाते हैं, तो घर कैसे घर खो जाते हैं , दिन को चमके सूरज से हम, शाम को दरिया हो जाते, थक गए सपने पुरे करते, अब हम थोडा सो जाते हैं."
-
"हल्की-फुल्की सी है जिंदगी, बोझ तो ख्वाहिशों का है।"
"कुर्सी है जनाजा तो नहीं। कुछ कर नहीं सकते तो उठ क्यों नहीं जाते?"
"शुक्र करो की हम दर्द सहते हैं लिखते नहीं, वरना कागजों पर लफ्जों के जनाजे उठते।"
-
"सोचता हूं धोखे से जहर दे दूं सारी ख्वाहिशों को दावत पे बुला कर।"
#6 - Piyush Mishra Shayari Wo Ishq Bhala
"दायरा हर बार बनाता हूं जिंदगी के लिए, लकीरें वहीं रहती हैं मैं खिसक जाता हूं।"
-
"आने वाले कल में कुछ, ऐसा हड़कंप मिलेगा की सर्द सांप गर पालोगे ठंडा ही डंक मिलेगा."
-
"इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।"
"कभी-कभी ऊपर वाला भी सोचता होगा, इतना तो मैं भी कभी नहीं लड़ा था जितना ये साले मेरे नाम पर लड़ रहे हैं।"
-
"कैसे करें हम खुद को तेरे प्यार के काबिल, जब हम आदतें बदलते हैं तुम शर्ते बदल देते हो।"
#7 - Piyush Mishra Shayari Book
"चर्चे ये शायरी के सारे तमाम ला, जलती-सी इक रुबाई तपता कलाम ला, ग़ज़लें ये मेरी सारी कब की हैं सड़ चुकीं, ग़ज़लों से भी ज़रूरी कोई तो काम ला."
-
"इक पेड़ झाड़ लोमड़ सियार की अगर हुकूमत मे हैं, अरे क्या परवाह है हमें यार हम राजा हैं जंगल के।"
-
"वो नज़र आता है नहीं तो है ख़ुदा किस काम का, ढूँढता मुरख हवा को मुझपे ये इल्ज़ाम है।"
"क्या लगाओगे रे बोली तुम मेरे इक शेर की, कीमती ही इसलिए है क्यूँकि ये बिन दाम है।"
-
"कहीं ये सीधी साधी जिंदगी है, कहीं पे भोली भाली जिंदगी है, कहीं पे रूखी, कहीं पे भूखी, कहीं पे खाली खाली जिंदगी है"
#8 - Piyush Mishra Shayari On Friendship
"दर्द की बारिशों में हम अकेले ही थे। जब बरसी खुशियां, ना जाने भीड़ कहां से आ गई?"
-
"वो काम भला क्या काम हुआ जिसमें साला दिल रो जाए, और वो इश्क भला क्या इश्क हुआ जो आसानी से हो जाए।"
-
"कुछ ऐसे मुझसे मिल रही हैं, की जैसे मुझको भुला चुकी हैं. ये दिल हैं कोई हवेली जिसकी, चमक-दमक में वीरानगी हैं."
"गुस्सा आदमी से बहुत कुछ करवाता है, और ये जो लव है ना लव? ये सिर्फ मरवाता है।"
-
"सूकून मिलता है दो लफ्ज कागज पर उतार कर, चीख भी लेता हूं और आवाज भी नहीं होती।"
#9 - Piyush Mishra Poetry Lyrics
"जाने कितनी ही इच्छाएं दफन हो गयी मन के अन्दर, और उदासी की एक कोंपल उग आई उसके ऊपर."
-
"ना चाहत के अंदाज़ अलग, ना दिल के ज़ज्बात अलग, थी सारी बात लकीरों की, तेरे हाथ अलग, मेरे हाथ अलग."
-
"कैसे करे हम खुद को, तेरे प्यार के काबिल, जब हम आदतें बदलते हैं, तो तुम शर्ते बदल देते हो."
"शिकायत और दुआ में, जब एक ही शख्स हो, समझ लो इश्क करने की अदा आ गयी तुम्हे."
-
"अगर बेवफाओं के सिर पर सींग होते, तो मेरी वाली आज बारहसींघा होती।"
#10 - Piyush Mishra Poems On Love
"एक छोटी सी गुजारिश है बंधु, अपने लेफ्ट और राईट के चक्कर में बस अपने देश को ना भूल जाना"
-
"इंसान सिर्फ दो नस्ल के होते हैं। एक होते हैं हरामी और एक बेवकूफ। और सारा खेल इन दोनों का है।"
-
"इलायची के दानों सा मुकद्दर है अपना। महक उतनी ही बिखरी, पीसे गए जितना।"
"एक इतवार ही है जो रिश्तों को संभालता है। बाकी दिन किश्तों को संभालने में खर्च हो जाते हैं।"
-
"इन्द्रधनुष के सारे रंग मिला कर उसने मुझे दिखाया, सादा दिल ऐसा होता हैं."
Related Posts :
Thanks For Reading पीयूष मिश्रा की शायरी | 50 Best Piyush Mishra Shayari Quotes Poetry in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment