11 Best Stock Market Books in Hindi For Fundamental & Technical Analysis

List Of Best Books For Learn Stock Market in Hindi : क्या आप स्टॉक मार्केट मे नए है ? क्या आप शेयर बाज़ार के बेसिक से एडवांस टर्म्स को सीखना चाहते है? क्या आप फंडामैंटल और टेक्निकल एनालिसिस हिन्दी मे सीखना चाहते है? अगर हाँ तो आपको स्टॉक मार्केट पर लिखी गयी किताबें जरूर पढ़नी चाहिए। 


best stock market books in hindi for fundamental & technical analysis


इस पोस्ट मे दी गयी शेअर बाज़ार की किताबें आपको बेसिक से एडवांस लेवेल तक स्टॉक मार्केट को समजने में मदद करेंगी। 


Best Basic Stock Market Knowledge Books For Beginners


1. भारतीय शेयर बाज़ार की पेहचान ( लेखक : जितेंद्र गाला )


bhartiya sharebazaar ki pehchan - guide to indian stock market ( hindi ) by jitendra gala,best stock market books in hindi, best fundamental analysis books in hindi,best technical analysis books in hindi


अगर आप स्टॉक मार्केट में एक दम नए है तो भारतीय शेयर बाज़ार की पेहचान इस किताब को जरूर पढ़ना चाहिए।


इस किताब मे आपको शेयर बाजार के बेसिक - Investments Basic, Securities, Primary Market, IPO Related Information, Secondary Market, Depository, How to Enter Stock Market, Benefits of Investments in Stock Market, How to Make Money in Stock Market, Factors Influencing the Market, Stock Market Terminologies, Debt Investment, Derivatives, Mutual Funds, Commodities, Technical Analysis, Fundamental Analysis, Golden Rules for Traders, Why Investors Loose Money, Investors Grievance & Redressal, Rights given to Shareholder और Taxation जैसे सारे टॉपिक के बारे मे बहेतरीन जानकारी दी गयी है। 


Buy Bhartiya Sharebazaar Ki Pehchan - Guide To Indian Stock Market ( Hindi ) By Jitendra Gala From Amazon


2. शेयर बाजार मे चंदू ने कैसे कमाया ( लेखक : महेश चंद्र कौशिक )


share market mein chandu ne kaise kamaya ( hindi ) by mahesh chandra kaushik,best stock market books in hindi, best fundamental analysis books in hindi,best technical analysis books in hindi


शेयर बाजार मे चंदू ने कैसे कमाया इस किताब मे लेखक महेश चंद कौशिक ने हिंदी में आपको एक कहानी के माध्यम से शेयर बाजार को क ख ग से शुरू करके ऑप्शन ट्रेडिंग तक हर ऐंगल से समझाने का प्रयास किया है। 


इस पुस्तक में उनके बारह वर्ष के शेयर बाजार के अनुभव का निचोड़ है।


यदि आप इसको मन लगाकर एक-एक पृष्ठ ध्यान से पढ़ेंगे तो आप कितने भी अनाड़ी क्यों न हों, शेयर बाजार आपको बच्चों के खेल जैसा लगने लगेगा।


यह पूरी कहानी आपस में जुड़ी हुई है, इसलिए इसको पहले पृष्ठ से लेकर आखिरी पृष्ठ तक पूरा पढ़ना होगा, बीच में जल्दबाजी करने से या सीधे आगे के अध्यायों पर जाकर पढ़ने से हो सकता है, आप उस ज्ञान के लाभ को उठाने से वंचित रह जाएँ, जो यह आपको इस पुस्तक से मिल सकता है।


Buy Share Market Mein Chandu Ne Kaise Kamaya ( Hindi ) By Mahesh Chandra Kaushik From Amazon


3. कैसे स्टॉक मार्केट मेँ निवेश करे ( लेखक : Tv18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड )


kaise stock market mein nivesh karen ( hindi ) by tv18 broadcast ltd,best stock market books in hindi, best fundamental analysis books in hindi,best technical analysis books in hindi


कैसे स्टॉक मार्केट मेँ निवेश करे किताब CNBC Awaz ( Tv18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड ) चैनल के द्वारा स्टॉक मार्केट मे नए लोगो को शेयर बाजार का सामान्य ज्ञान देने के लिए लिखी गयी है।


ये  किताब आपको आपकी महेनत की कमाई को सही जगह कैसे निवेश करे उसके बारे मे जानकारी देती है।


यह पुस्तक आपको निवेश करने के विभिन्न पहलुओं और इसके साथ जुड़े पेशेवरों और विपक्षों को समझने में मदद करेगी।


Buy Kaise Stock Market Mein Nivesh Karen ( Hindi ) By Tv18 Broadcast Ltd From Amazon


Best Fundamental  Analysis Books in Hindi


4. शेयर मार्किट से कैसे बनाये मेने 10 करोड़ ( लेखक : निकोलस दरवास  )


share market se kaise banaye mene 10 crore ( hindi ) by nicolas darvas,best stock market books in hindi, best fundamental analysis books in hindi,best technical analysis books in hindi


यह पुस्तक निकोलस डर्वास द्वारा लिखित मूल पुस्तक "How I made $2,000,000 in the Stock Market" का हिंदी अनुवाद है।


पुस्तक निकोलस दरवास द्वारा इस्तेमाल किए गए विभिन्न तरीकों पर प्रकाश डालती है और पाठकों को उल्लेखित घटना से जुड़े अनुभवों से परिचित कराती है।


Buy Share Market Se Kaise Banaye Mene 10 Crore ( Hindi ) By Nicolas Darvas From Amazon


5. द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर ( लेखक : बेंजामिन ग्राहम )


the intelligent investor (buddhiman niveshak) ( hindi ) by benjamin graham ,best stock market books in hindi, best fundamental analysis books in hindi,best technical analysis books in hindi


बीसवीं सदी के सबसे बड़े निवेश सलाहकार, बेंजामिन ग्राहम ने दुनिया भर में लोगों को सिखाया और प्रेरित किया। ग्राहम के "मूल्य निवेश" के दर्शन, जो निवेशकों को पर्याप्त त्रुटि से बचाते हैं और उन्हें दीर्घकालिक रणनीतियों को विकसित करने के लिए सिखाते हैं, ने 1949 में अपने मूल प्रकाशन के बाद से द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर को स्टॉक मार्केट बाइबिल बना दिया है।


इसके अलावा, सात भारतीय कंपनियों को मौलिक विश्लेषण के लिए लिया जाता है जो निवेशकों को भारतीय शेयर बाजार की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा और इस प्रकार निवेश ज्ञान को बनाए रखेगा। 


पुस्तक की सामग्री की बेहतर समझ के लिए, शेयर बाजार की बुनियादी बातों पर चर्चा की जाती है।.


Buy The Intelligent Investor (Buddhiman Niveshak) ( Hindi ) By Benjamin Graham From Amazon


6. बफेट और ग्राहम से सीखें शेयर बाजार में ( लेखक : आर्यमन डालमिया )


buffett & graham se seekhen share market mein ( hindi ) by aryaman dalmia ,best stock market books in hindi, best fundamental analysis books in hindi,best technical analysis books in hindi


वॉरेन बफे न केवल दीर्घकालिक निवेशक (लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर) रहे हैं, बल्कि व्यवसाय-प्रबंधक (बिजनेस मैनेजर) के रूप में भी अद्वितीय हैं। 


इन दोनों ही रूपों में बफे की सफलता का मूलमंत्र रहा है सही व्यवसाय का चयन।


जी हाँ, वॉरेन बफे निवेशक के रूप में पेशेवर जीवन शुरू करने से भी बहुत पहले इस रहस्य की खोज कर चुके थे कि सभी व्यवसायों का अर्थशास्त्र एक समान नहीं होता। 


इस ज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए उनके बिजनेस और मैनेजमेंट सूत्रों को इस पुस्तक में संकलित किया गया है, जो नए उद्यमियों और बिजनेसमैन की सफलता का द्वार खोलने में सहायक होंगे।


Buy Buffett & Graham Se Seekhen Share Market Mein ( Hindi ) By Aryaman Dalmia From Amazon


Best Technical Analysis Books in Hindi


7. ट्रैडेनिटी: कैस बैन सफ़ल प्रोफेशनल ट्रेडर ( लेखक : युवराज एस. कलशेती )


tradeniti : kaise bane safal professional trader ( hindi ) by yuvraj s. kalshetti,best stock market books in hindi, best fundamental analysis books in hindi,best technical analysis books in hindi


तक़रीबन 70% आम निवेशक शेअर मार्केट में अपना सारा निवेश पहले 6 महीने में ही गँवा देते है, जिसकी वजह होती है अलग अलग जरियों से मिल रही अधूरी जानकारी | 


कहीं आप भी तो ऐसी अधूरी जानकारी तो नहीं ले रहे ? यहाँ हर विषय पर एक अलग किताब है, तो क्या आपको सभी किताबें पढनी चाहिए ? 


क्यूँ ना एक ही ऐसी किताब पढ़ी जाए जिसमें शेअर मार्केट से जुडी सारी जानकारी "सिर्फ एक ही किताब" में सामान्य भाषा में और विस्तृतरूप से मिले, और उस जानकारी से लाइव मार्केट में ट्रेडिंग भी कर सकें |


तो पेश है "भारत की सर्वप्रथम शेअर मार्केट पर लिखी सम्पूर्ण हिंदी किताब, ट्रेडनीती कैसे बने सफल प्रोफेशनल ट्रेडर" |


Buy Tradeniti : Kaise Bane Safal Professional Trader ( Hindi ) By Yuvraj S. Kalshetti From Amazon


8. इंट्राडे ट्रेडिंग की पेहचान ( लेखक : अंकित गाला और जितेंद्र गाला )


intraday trading ki pehchan - guide to day trading hindi ( hindi ) by ankit gala & jitendra gala,best stock market books in hindi, best fundamental analysis books in hindi,best technical analysis books in hindi


इंट्राडे ट्रेडिंग की पेहचान उन लोगो के लिए लिखी गयी है जो इंट्रा डे ट्रेडिंग सीखना चाहते है।


इस किताब मे इंट्राडे ट्रेडिंग मे - Risk Control and Risk Management, Strategies for Stock Selection, Global Markets Correlation, Technical Analysis, Entry & Exit और Day Trading in Derivatives के बारे मे विस्तार से समजाया गया है। 


Buy Intraday Trading Ki Pehchan - Guide To Day Trading Hindi ( Hindi ) By Ankit Gala & Jitendra Gala From Amazon


9. टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान ( लेखक : रवि पटेल )


technical analysis aur candlestick ki pehchan - guide to technical analysis & candlesticks hindi ( hindi ) by ravi patel,best stock market books in hindi, best fundamental analysis books in hindi,best technical analysis books in hindi


टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान सभी प्रकार के बाजारों के लिए हिंदी में तकनीकी विश्लेषण पर आदर्श पुस्तक है।


इस पुस्तक को पढ़ने के बाद किसी भी तकनीकी विश्लेषण पाठ्यक्रम या संगोष्ठी में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है।


Buy Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan - Guide To Technical Analysis & Candlesticks Hindi ( Hindi ) By Ravi Patel From Amazon


10. फ्यूचर और ऑप्शन की पहचान ( लेखक : अंकित गाला और जितेंद्र गाला )


future aur options ki pehchan - guide to future and options ( hindi ) by ankit gala & jitendra gala,best stock market books in hindi, best fundamental analysis books in hindi,best technical analysis books in hindi


फ्यूचर और ऑप्शन की पहचान उन सभी के लिए हिंदी में एक आदर्श पुस्तक है जो फ्यूचर और ऑप्शन बाजार (डेरिवेटिव बाजार) में व्यापार करते हैं।


अगर आप फ्यूचर और ऑप्शन मे ट्रेडिंग सीखना चाहते है तो आपको ये किताब अवशय पढ़नी चाहिए।


Buy Future Aur Options Ki Pehchan - Guide To Future And Options ( Hindi ) By Ankit Gala & Jitendra Gala From Amazon


11. ऑप्शन स्ट्रेटेजी की पहचान ( लेखक : अंकित गाला और जितेंद्र गाला )


option strategy ki pehchan - a simplified approach to option strategies hindi ( hindi ) by ankit gala & jitendra gala,best stock market books in hindi, best fundamental analysis books in hindi,best technical analysis books in hindi


ऑप्शन ट्रेडिंग के दौरान कुछ प्रीमियम चुकाकर नुकसान का बीमा कवर भी लिया जा सकता है। ये बीमा कवर किसी निश्चित प्रतिभूति के मूल्यों में उतार चढ़ाव से आपकी सुरक्षा करते हैं। 


अगर शेयर बाज़ार मे ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना चाहते है तो आपको ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए। 


Buy Option Strategy Ki Pehchan - A Simplified Approach To Option Strategies Hindi ( Hindi ) By Ankit Gala & Jitendra Gala From Amazon

Related Posts :

Thanks For Reading 11 Best Stock Market Books in Hindi For Fundamental & Technical Analysis. Please Check New Updates On DevisinhSodha.com For Get Daily New Book Lists & Summary in Hindi, Movie Reviews And List, Hindi Quotes And Shayari Status.

1 comment: