20 Best Crime Mystery Suspense Thriller & Detective Novels in Hindi
List Of Best Crime Suspense Mystery Thriller And Detective Books in Hindi - सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर कुछ बहेतरीन उपन्यास की लिस्ट : अगर आपको रहस्य और रोमांच से भरपूर कहानिया पढ़ना पसंद है ? क्या आप हिन्दी मे कुछ बहेतरीन जासूसी किताबें खोज रहे है ?
अगर हाँ, तो इस पोस्ट मे दिये गए 20 Great Crime Thriller Novels आपको जरूर पढ़ने चाहिए। इन मे से कुछ उपन्यास हिन्दी और उर्दू के लेखको द्वारा लिखे गए है तो कुछ अँग्रेजी उपन्यासों के हिन्दी रूपांतरणन है।
Best Crime Thriller Novels in Hindi
1. काल चक्र के रक्षक ( लेखक : आश्विन सांघी )
कीपेर्स ऑफ कालचक्रा उपन्यास आश्विन सांघी द्वारा लिखित एक रहस्यभरा उपन्यास है।
इस उपन्यास की कहानी विजय सुंदरम नाम के एक इंसान की है जो IIT से एक PHD Scholar है और Quantum Physics मे इनकी रुचि है। कहानी की शुरुआत मे बताया जाता है की दुनिया के अलग अलग देशो के बड़े बड़े लोगो की रहस्यमय तरीके से हत्या की जा रही है। लेकिन ये सब कौन कर रहा है उसका पता नहीं चल रहा है।
फिर एक कंपनी विजय सुंदरम को अपनी कंपनी मे काम करने के लिए ऑफर देती है। उसी समय एक जासूसी संस्था से विजय सुंदरम का परिचय होता है। इस जासूसी संस्था का मानना होता है की ये सारी हतयाए वो कंपनी करवा रही है।
इन सभी रहस्यो से पर्दा उठाने के लिए विजय सुंदरम को उस कंपनी मे जासूस बनाकर भेजती है। क्या विजय सुंदरम इस रहस्य से पर्दा उठा पाएंगे जानने के लिए आपको ये पूरा उपन्यास जरूर पढ़ना चाहिए।
Buy Keepers of Kalachakra (Hindi) By Ashwin Sanghi From Amazon
2. द गर्ल इन रूम 105 ( लेखक : चेतन भगत )
द गर्ल इन रूम 105 उपन्यास चेतन भगत द्वारा लिखित एक लव स्टोरी और मर्डर मिस्टरि स्टोरी है।
इस उपन्यास की कहानी केशव और ज़ारा की एक खूबसूरत प्रेम कहानी से शुरू होती है। केशव के पिता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के सदस्य हैं और जारा कश्मीर की एक मुस्लिम परिवार की लड़की है।
केशव एक ट्यूशन टीचर है। जारा के साथ उसका 4 साल ब्रेकप हो चुका है। एक दिन अचानक जारा की जन्मदिन पर उसको एक व्हात्सप्प मैसेज मिलता है और वो जारा से मिलने चला जाता है। जारा जो आईआईटी के रूम नं 105 में रहती है, वहाँ जब पहुंचता है तो वहाँ जारा मृत पायी जाती है।
उसके बाद केशव का जारा की हत्या किसने और क्यूँ की उसको जानने के लिए सफर शुरू हो जाता है। क्या केशव इस मर्डर मिस्टरि को सॉल्व कर पाता जानने के लिए आपको चेतन भगत की ये बहेतरीन नॉवेल जरूर पढ़नी चाहिए।
Buy The Girl in Room 105 (Hindi) By Chetan Bhagat From Amazon
3. एबीसी मर्डेर्स ( लेखक : अगाथा क्रिस्टी )
एबीसी मर्डेर्स अगाथा क्रिस्टी द्वारा लिखित एक डिटैक्टिव सस्पेन्स थ्रिलर उपन्यास है।
इस उपन्यास मे दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद आर्थर हेस्टिंग्स लंदन मे अपने पुराने दोस्त हरकुल पोइरोट से मिलता है। पोयरोट उसे एक "ए.बी.सी." हस्ताक्षर किया हुआ, एक रहस्यमयी पत्र दिखाता है, और बताता है की एक हत्या का अपराध बहोत जल्द होने वाला है।
क्या आर्थर हेस्टिंग्स इस रहस्यमयी पत्र का भेद खोज पाएगा, और क्या वो हत्यारे के पकड़ पाएगा पूरी कहानी जानने के लिए आपको ये उपन्यास जरूर पढ़ना चाहिए।
Buy ABC Murders (Hindi) By Agatha Christie From Amazon
4. सुरेंदर मोहन पाठक थ्रिलर सिरीज़ ( लेखक : सुरेंदर मोहन पाठक )
अगर आप जासूसी उपन्यास पढ़ने मे दिलचपस्ती रखते है तो आपने सुरेंदर मोहन पाठक का नाम जरूर सुना होगा। उन्होने बहोत सारे क्राइम थ्रिलर उपन्यास लिखे है।
सुरेंदर मोहन पाठक थ्रिलर सिरीज़ मे उनके पाँच उपन्यास है - 1. विश्वास की हत्या, 2. काँपता शहर, 3. Dial 100, 4. कागज़ की नाव, 5. Fifty-Fifty
Buy Surender Mohan Pathak Thriller Series (Hindi) From Amazon
5. ट्रेप ( लेखक : संतोष पाठक )
पुलिस की निगाहों में शशांक यादव कई हत्याओं के लिए जिम्मेदार, ऐसा खतरनाक मुजरिम था जिसका मुकाम जेल की चार दीवारी के भीतर होना चाहिए था।
ना तो पुलिस के पास उसके खिलाफ सबूतों की कोई कमी थी ना ही उसके बच निकलने की कोई उम्मीद! बावजूद इसके उसका दावा था कि वह बेगुनाह है, उसे फंसाया जा रहा है।
Buy Trap ( Hindi ) By Santosh Pathak From Amazon
Best SPY Detective Novel In Hindi
6. ब्योमकेश बक्शी की रहस्यमयी कहानियां ( लेखक : सारदेंदु बंद्योपाध्याय )
शरदेन्दु जी ने 1942 से 1970 के मध्य ब्योमकेश बक्शी की 32 कहानियाँ लिखी।
अगर आपको इंडियन स्टाइल मे शरलोक होम्स को पढ़ना है तो आपको ये किताब जरूर पढ़ने चाहिए।
Buy Byomkesh Bakshi ki Rahasyamayi Kahaniyan (Hindi) By Sardendu Bandyopadhyay From Amazon
7. शेरलोक होम्स ( लेखक : सर आर्थर कानन डायल )
लंदन का एक प्रतिभावान 'परामर्शदाता जासूस ", होम्स अपनी बौद्धिक कुशलता के लिए मशहूर है और मुश्किल मामलों को सुलझाने के लिए अपने चतुर अवलोकन, अनुमिति तर्क और निष्कर्ष के कुशल उपयोग के लिए प्रसिद्ध है।
Buy Sherlock Holmes (Hindi) By Sir Arthur Kanan Dial From Amazon
8. ध मर्डर ऑफ रोजर अक्क्रोयड ( लेखक : अगाथा क्रिस्टी )
रोजर एकरोइड की हत्या - अगाथा क्रिस्टी द्वारा जासूसी उपन्यास है। जिसे जून 1926 मे प्रकाशित किया गया था।
Buy The Murder of Roger Ackroyd ( Hindi ) By Agatha Christie From Amazon
9. मर्डर ऑन ओरिएंट एक्सप्रेस ( लेखक : अगाथा क्रिस्टी )
Buy Murder On Orient Express ( Hindi ) By Agatha Christie From Amazon
10. गोपाल राम “गहमरी” की जासूसी कहानियाँ
गोपाल राम गहमरी हिंदी के महान सेवक, उपन्यासकार तथा पत्रकार थे। वे 38 वर्षों तक बिना किसी सहयोग के 'जासूस' नामक पत्रिका निकालते रहे, २०० से अधिक उपन्यास लिखे, सैकड़ों कहानियों के अनुवाद किए।
उनकी जासूसी कहानियों में रहस्य और रोमांच है; गुत्थियाँ हैं, जिन्हें सुलझाने के रोचक प्रसंग भी हैं, जो पाठक को बाँध लेंगे।
Buy Gopalram Gahmari Ki Jasoosi Kahaniyan ( Hindi ) From Amazon
Best Mystery Novels In Hindi
11. राजन इकबाल रेबोर्न सिरीज़ ( लेखक : शुभानन्द )
१) राजन इकबाल की वापसी
२) मौत का जादू
३) राजन की शादी
४) रोड किलर
५) पिछले जन्म में
६) कब्र का रहस्य
७) जिस्म बदलने वाले
Buy Rajan Iqbal Reborn Series ( Hindi ) By Shubhanand From Amazon
12. चालीसा का रहस्य ( लेखक : Dr. रुनझुन सक्सेना सुब्हानन्द )
चालीसा का रहस्य Dr. रुनझुन सक्सेना सुब्हानन्द द्वारा लिखित एक आधुनिक समय की मिथकीय रहस्य कथा, जोकि प्राचीन वेदों और मान्यताओं का एक नए तरीके से वर्णन करती है और उन्हें एक नए परिप्रेक्ष्य में सामने लाती है।
सुप्रसिद्ध डॉक्टर एवं शोधकर्ता डॉ अंजना शर्मा की असामयिक मृत्यु उनके विद्यार्थी और शोध छात्र संजीव त्रिपाठी को एक बहुत बड़ा सदमा पहुंचाती है।
उसकी थीसिस अधूरी रह जाती है। परन्तु उसकी नियति ने उसके लिए कुछ और रचा हुआ था और शीघ्र ही उसे ज्ञात होता है कि उसकी गुरु उसके लिए एक रहस्यमयी बॉक्स और एक हनुमान चालीसा की प्रति छोड़ गईं हैं और उसे लगता है कि हो न हो इसका सम्बन्ध उसकी थीसिस से है।
परन्तु उस तिलिस्मी बॉक्स में छिपे रहस्य की परतों को खोलते हुए संजीव चिकित्सा विज्ञान की एक बहुत बड़ी पहेली को हल करने के मार्ग पर निकल पड़ता है।
Buy Chalisa ka Rahasya (Hindi) By Dr. Runjhun Saxena Subhanand From Amazon
13. आखरी बाज़ी ( लेखक : एस हुसैन जैदी )
आखरी बाज़ी एस हुसैन जैदी द्वारा लिखित 26/11 के मुंबई हमलो पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर नॉवेल है।
हर कहानी के दो पहलू होते हैं मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमलों के ग्यारह साल बीत चुके थे, लेकिन उसके जख्म अब तक नहीं भरे थे। खास तौर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत सिंह के।
आजकल राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के साथ जुड़े, विक्रांत भारत के दौरे पर आए, पाकिस्तानी उच्चायुक्त जाकिर अब्दुल रऊफ खान से किसी तरह एक मुलाकात तय कर लेते हैं।
जहाँ तक विक्रांत का दावा है, वह केवल खान से यह अपील करना चाहते हैं कि अपराधियों को पकड़ने की प्रक्रिया को तेज किया जाए, लेकिन मुलाकात का अंत उच्चायुक्त के मुझेहाँह पर पड़े एक मुक्के से होता है।
इस बीच, भोपाल में, इंडियन मुजाहिदीन के पाँच सदस्य, जिन्हें विक्रांत ने मुंबई में आतंकवादी हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था, सेंट्रल जेल से भाग निकलते हैं।
रहस्य, रोमांच, सस्पेंस, राष्ट्रप्रेम, कर्तव्यनिष्ठा और ऐसे अनेक पहलूओं की अनूठा मिश्रण है यह पुस्तक जो पाठक को बाँधे रहेगी और फिल्म देखने का आनंद देगी। मसालेदार और दिलचस्प, हुसैन जैदी का जवाब नहीं।
Buy Aakhiri Baazee ( Hindi ) By S Hussain Zaidi From Amazon
14. मर्डर ऑन वेलेंटाइनस नाइट ( लेखक : विजय कुमार बोहरा )
मर्डर ऑन वैलेंटाइन्स नाइट - विजय कुमार बोहरा द्वारा लिखित एक Crime Mystery Novel है।
आर्ट्स कॉलेज की तीन लड़कियाँ रहस्यमयी ढंग से अचानक लापता हो गई। इनमें से एक की लाश यूनिवर्सिटी रोड पर पाई गई।
प्राइवेट डिटेक्टिव साकेत अग्निहोत्री ने जब कत्ल की इन्वेस्टिगेशन शुरू की तो उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह उसके जीवन का सबसे पेचीदा केस साबित होने वाला था।
वह जिस-जिस शख्स से मिला, वो उसकी निगाह में सस्पेक्ट बनता चला गया। लेकिन कातिल तो सिर्फ एक था !
एक ऐसी मिस्ट्री , जिसके हर पन्ने पर आप थ्रिल और सस्पेंस को महसूस करेंगे।
Buy Murder on Valentine's Night ( Hindi ) By Vijay Kumar Bohra From Amazon
15. दिलेर मुजरिम ( लेखक : इब्ने सफ़ी )
दिलेर मुजरिम - इब्ने सफ़ी द्वारा लिखित एक Detective Suspense Thriller Novel है।
दलेर मुजरिम धन की लालसा को पूरा करने के लिए लोग कैसे अपराध का रास्ता अपनाते है उसकी कहानी है।
Buy Diler Mujrim : Jasusi Dunia Series (Hindi) By Ibne Safi From Amazon
Best Suspense Thriller Novels in Hindi
16. जावेद अमर जॉन - JAJ Series ( लेखक : शुभानन्द )
जावेद अमर जॉन (JAJ) सीरीज़ शुभानन्द द्वारा लिखित चार सुस्पेंस थ्रिलर उपन्यासों का समूह है।
1) जोकर जासूस, 2) बदकिस्मत कातिल, 3) कमीना, 4) मास्टरमाइंड
Buy Javed Amar John - JAJ Series ( Hindi ) By Shubhanand From Amazon
17. क़त्ल की पहेली ( लेखक : संतोष पाठक )
क़त्ल की पहेली संतोष पाठक द्वारा लिखित प्रसिद्ध जासूसी उपन्यास श्रेणी विक्रांत गोखले का तीसरा भाग है।
बीवी की हत्या के लगभग फौरन बाद उसे मौकाये वारदात से ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
मर्डर वैपन उसकी खुद की मिल्कियत था, जिसपर से उसके फिंगरप्रिंट भी बरामद हो गये। कत्ल का एक चश्मदीद गवाह तक मौजूद था, जिसका दावा था, कि उसने कत्ल होते अपनी आंखों से देखा था।
ऐसे में उसका जेल जाना लगभग तय था। तब उसने प्राइवेट डिटेक्टिव विक्रांत गोखले की सेवाएं हांसिल की। अब ये विक्रांत की जिम्मेदारी थी कि वो इस ‘कत्ल की पहेली‘ को हल कर के दिखाता।
Buy Katl Ki Paheli ( Hindi ) By Santosh Pathak From Amazon
18. माया मिली न राम ( लेखक : संतोष पाठक )
दौलत और शोहरत दो ऐसी चीजें थीं, जिन्हें हासिल करने की खातिर सब-इंस्पेक्टर निरंकुश राठी किसी भी हद तक जा सकता था।
स्याह को सफेद कर सकता था, बेगुनाह को फांस सकता था, मुजरिम के खिलाफ जाते सबूतों को नजरअंदाज कर सकता था।
प्रत्यक्षतः वह ऐसा करप्ट पुलिसिया था जिसका नौकरी को लेकर कोई दीन ईमान नहीं था।
ऐसे में एक रोज जब वह सड़क पर हुई एक मौत को अपने हक में करने की कवायद में जुटा, तो जल्दी ही यूं लगने लगा जैसे उसकी किस्मत रूठ गयी हो! जैसे ऊपरवाला उसके गुनाहों का हिसाब मांगने लगा हो।
Buy Maya Mili Na Ram ( Hindi ) By Santosh Pathak From Amazon
19. इमराज सिरीज़ ( लेखक : इब्ने सफ़ी )
इमराज सिरीज़ लेखक इब्ने सफ़ी द्वारा लिखित एक जासूसी उपन्यास की सिरीज़ है।
इस सिरीज़ की कुछ मुख्य कहानिया इस प्रकार है :
1 चट्टानों में आग, 2 सांपो के शिकारी, 3 नीले परिंदे, 4 जहन्नुम की अप्सरा, 5 खौफ़नाक इमारत, 6 बहरूपिया नबाब
Buy Imran Series ( Hindi ) By Ibne Safi From Amazon
20. विमल सिरीज़ ( लेखक : सुरेंदर मोहन पाठक )
विमल सिरीज़ - सुरेंदर मोहन पाठक द्वारा लिखित 42 जासूसी उपन्यास की सिरीज़ है। सरदार सुरेंद्र सिंह सोहल उर्फ विमल इस उपन्यास का मुख्य किरदार है।
Buy Vimal Series ( Hindi ) By Surender Mohan Pathak From Amazon
अब आपकी बारी : अब तक पढे गए क्राइम थ्रिलर सस्पेन्स और जासूसी उपन्यासों मे से आपका सबसे पसंदीगा उपन्यास कोनसा है नीचे कमेंट करके बताए। और अगर ये पोस्ट आपको कुछ हेल्पफूल लगी तो इसे अपने दोस्तो और परिवार के साथ सोशियल मीडिया पर शेअर करे।
Related Posts :
Thanks For Reading 10 Best Crime Mystery Suspense Thriller Detective Novels In Hindi. अगर आप हिन्दी मे हर दिन कुछ नया और मजेदार पढ़ना चाहते है तो हमारे ब्लॉग DevisinhSodha.com पर विसिट करते रहिए।
No comments:
Post a Comment