अंश पंडित की शायरी | 50 Best Ansh Pandit Shayari Quotes Poetry in Hindi
Latest Ansh Pandit Shayari in Hindi. Read Best Ansh Pandit Quotes in Hindi, Ansh Pandit Poetry in Hindi, Ansh Pandit Sad shayari, Ansh Pandit Shayari On Dosti, Ansh Pandit Photo Shayari, Ansh Pandit Shayari Lyrics in Hindi, अंश पंडित की शायरी शेयरचैट, अंश पंडित की दर्द भरी शायरी, अंश पंडित की शायरी डाउनलोड, अंश पंडित शायरी इमेज And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top 10 Ansh Pandit Shayari in Hindi
देख के बो हमको सर झुकाते है
बुलाके महफिल में नज़रे चुराते है
नफरत है हमसे तो भी कोई बात नहीं
लेकिन गैरो से मिलके दिल क्यों जलाते हो
न जाने क्या कमी है मुहमे
न जाने क्या खूबी है उसमें
बो मुझे याद नहीं करती और
मैं उसे भूल नहीं सकता
क्या इसक क्या मोहब्बत
किसी को नहीं जानते हम
कौन ये कौन बो
किसी को न पहचानते हैं
होंगे लाख हसीं चेहरे इस दुनिआ में
लेकिन आपके सिवा किसी को न पहचानते हैं
उदास हूँ तुझसे पर नाराज नहीं
दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास
सच कहूँ तो तेरे सिवा कोई खास नहीं
मुझसे रुठना मत मुझे मनाना नहीं आता
मुझसे दूर मत जाना तुझे प्यार से बुलाना नहीं आता
तुम मुझे भूल जाओ ये तुम्हारी मर्जी है
पर मै क्या कारु मुझे भूलना भी नहीं आता
#2 - Ansh Pandit Quotes in Hindi
इतने बेवफा नहीं की तुम्हे
भूल जायेंगे
अक्सर चुप रहने वाले
प्यार बहुत करते है
हर बार इलज़ाम लगा देती हो
मोहब्बत का
कभी खुद से पूछा है
इतनी खूबसूरत क्यों हो
यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे
जख्मों को हमने खुद ही सिना सीख लिया है
जीते है कैसे हमने जीना सीख लिया है
अक्सर जो बहते रहते थे आंखों के रास्ते
हमने भी उन अश्कों को पीना सीख लिया है
मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।
#3 - Ansh Pandit Poetry in Hindi
जहाँ पर नफरतों के खुरदरे दस्तूर होते हैं
वहाँ पर प्यार के किस्से बहुत मशहूर होते है
ये रिश्तों के उजालों में चमकते और बुझते हैं
कहीं ये अश्क होते हैं कहीं सिन्दूर होते हैं
हम मिडल क्लास फॅमिली वाले है
हमारी ख्वाहिशों से ज्यादा समझौते होते है
क्या क्या नहीं किया मैंने तेरी मुस्कराहट के लिए,
फिर भी अकेला छोड़ दिया उस अंजान के लिए।
कि जब जब कभी सच्ची मोहब्बत का जिक्र होता होगा,
तुम्हे तो शर्म आती होगी.
कि किताबो से नहीं मैंने रास्तो की ठोकरों से सीखा है,
और मुश्किलों में हसना अपने पापा से सीखा है।
#4 - Ansh Pandit Sad shayari
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब शायद वो भी टूट गयी,
बफादारी की आदत थी हमे अब वो भी छूट गयी।
-
हम देसी है मैडम और तुम्हारे शहरी यार,
की तुम्हे पसंद सीसीडी की कॉफी है ,
लेकिन हमे तो कुल्लड़ से प्यार है.
चलती फिरती आँखों में अदा देखी है,
यार मैंने जन्नत तो नहीं देखी,
पर हां मैंने माँ देखी है।
काश मेरी ज़िन्दगी में भी ऐसा दिन आए,
मैं सुबह ऑंखे खोलू तेरा चेहरा नज़र आए
एक दौर था कि जब हम शरीफ हुआ करते थे,
पर अब ये जुबान साथ नहीं देती।
#5 - Ansh Pandit Shayari On Dosti
आँसू आ जाते हैं आँखों में पर चेहरे पर हॅसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत क्या है यारो जिस्से करते है उस्से छुपानी ही पड़ती है।
-
कि इतनी अकड़ किस बात की बे,
तुममे ऐसी कोई बात तो नहीं,
अबे हम तुम्हारे मुँह लगें,
तुम्हारी इतनी औक़ात तो नहीं।
बदनाम करते हैं लोग मोहब्बत को
शुरूआत तो दोस्ती से हुई थी
मुश्किलों में इंकार और खुशियों में प्यार करते है
जनाब अब तो लोग रिश्तों में भी कारोबार करते है।
-
चहरे पर मोहब्बत और दिल में नफरत लिए बैठे है
जो दोस्त बता रहे है खुद को मरे वही आस्तीन में खंजर लिए बैठे है।
#6 - Ansh Pandit Photo Shayari
क्यों इश्क़ इश्क़ तुम करती है ये इश्क़ तुम्हे तड़पा देगा
तुम सीधी साधी लड़की हो ये तुमको रुला देगा।
-
दुनिया में झूठे लोगों को बहोत हुनर आते है
सच्चे लोग तो बस इल्जाम से मर जाते है।
-
बातों से ही तो इश्क़ हुआ करता है जनाब
शक्ल देखकर तो बस सादियाँ हुआ करती है।
छोटी सी जिंदगी है पर ख्वाब बहुत है..,
जुर्म का तो पता नहीं पर इल्जाम बहुत है.
-
एक हाथ मे सुट्टा और दूसरे मे चाय थाम लेता हूँ..,
हाँ अब तेरे हिस्से का वक्त मैं नुकड़ मे बीटा लेता हूँ.
#7 - Ansh Pandit Shayari Lyrics in Hindi
मैं अपनी हर खुशी हर गम उसी के साथ बाँटता हूँ..,
हाँ एक कमीना दोस्त है जिसे मैं अपनी जान मानता हूँ.
-
ना पैसों की चाहत है न मोहब्बत की गुजारिश है..,
मेरे यार खुश रहे बस रब से यही गुजारिश है.
-
कि तन्हा खड़ा हु मैं ऊपर आसमान है और नीचे जमीन है..,
कि वापस आ जा मेरे दोस्त बस एक तेरी ही कमी है.
मुझे मशहूरी का शौक नहीं
बस कुछ लोगों का गुरूर तोड़ना है !
-
जितना तडपा हूँ उतना एक दिन तड्पोगे,
जिस जिस गली भटका तुम भी भटकोगे!
ल खेला जो मोहब्बत का इतनी सफ्राई से ,
गले मिलना तो छोड्डो हाथ मिलाने को तरसोगे!.
#8 - अंश पंडित की शायरी शेयरचैट
मेरी दुवाओ मे शामिल तू कल भी था
और कल भी रहेगा,
एक तू हमारा ना हो सका,
बस इसी बात का मलाल रहेगा.!
-
हम जरा ठहर से क्या,
गए लोग हमें चलना सीखा रहे है,
देखो कल की चिंगारियों को,
ये दीपक को जलना सीखा रहे है
-
मत पूछना कहानी भुला दूंगा मै,
मत पूछना कहानी भुला दूंगा मै…
कितना हॅसता खेलता चेहरा है आपका
ख़ामख़ा रुला दूंगा मै।
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिल को तोड़ देते है…
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग अक्सर रास्तों में साथ छोड़ देते है।
-
तुम पूछो और मैं न बताऊ अभी ऐसे हालत नहीं
बस एक छोटा सा दिल टुटा है
और कोई बात नहीं।
#9 - अंश पंडित की दर्द भरी शायरी
मुश्किलों में इंकार और
खुशियों में प्यार करते है
जनाब अब तो लोग रिश्तों में भी कारोबार करते है।
-
आंसू आ जाते हैं आंखों पर..,
लेकिन चेहरे पर हंसी रखनी पड़ती है..,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो..,
जिस से करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है.
-
कि इतनी अकड़ किस बात की..,
तुमने ऐसी तो कोई बात नहीं..,
और हम तुम्हारे मुंह लगे, तुम्हारे..,
अरे तुम्हारी इतनी औकात नहीं.
क्या क्या नहीं किया मैंने तेरी एक मुस्कान के लिए..,
कि क्या क्या नहीं मैंने तेरी एक मुस्कान के लिए..,
फिर भी अकेला छोड़ दिया उस अनजान के लिए
-
कि किताबों से नहीं मैंने रास्तों की ठोकर से सीखा है..,
किताबों से नहीं मैंने रास्तों की ठोकर से सीखा है..,
बुरी परिस्थिति में भी मुस्कुराना मैंने अपने पापा से सीखा है.
#10 - अंश पंडित शायरी इमेज
कि अगर पीठ के पीछे भौंके आपके..,
तो पीछे से नहीं सामने से उसका मुंह तोड़ो..,
और अगर शेर कि तरह दहाड़ना है तो..,
कुत्तों की तरह भूँकना छोड़ दो.
-
दर्द कितना है बता नहीं सकता..,
जख्म कितने है दिखा नहीं सकते..,
कि समझ सको हो तो समझ लो..,
आँसू गिरे है कितने गिना नहीं सकते.
-
तुमने तो वादा किया था सपने मे मिलने का..,
अरे तुमने तो वादा किया था सपने मे मिलने का..,
यह तो हमारी ही बदनसीबी है कि हमे नींद नहीं आती
सफलता के रास्ते होते नहीं बनाने पड़ते हैं..,
कहने से कुछ नहीं होता..,
कि कहने एक कुछ नहीं होता
अपने रास्ते खुद बनाने पड़ते हैं.
-
ना इलाज है इसका न दवाई है..,
ना इलाज है इसका न दवाई है..,
देख इश्क तेरे टक्कर की बीमारी आई है.
Related Posts :
Thanks For Reading अंश पंडित की शायरी | 50 Best Ansh Pandit Shayari Quotes Poetry in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment