दुनिया पर शायरी | 101+ Duniya Shayari in Hindi 2023
Latest Duniya Shayari in Hindi. Read Best Matlabi Duniya Shayari in Hindi, Duniya Attitude Shayari in Hindi, Bewafa Duniya Shayari in Hindi, Zalim Duniya Shayari in Hindi, Dhokebaaz Duniya Shayari in Hindi, Duniya 2 Line Shayari, दुनिया की हकीकत शायरी, रंगीन दुनिया शायरी, दुनिया पर सुविचार, दुनिया की रीत शायरी, दुनिया शायरी रेख़्ता, दुनिया की हकीकत शायरी Hindi And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Duniya Shayari in Hindi
बाज़ार के बाज़ार नीलाम हो जायेंगे गालिब!!
जरा दर्द-ए-दिल की दवा बाज़ार में आने दो।।
मतलब का भार
काफी ज्यादा होता है
तभी तो मतलबी निकलते है
तो रिश्ते हल्के हो जाते हैं।
कहने को लफ्ज दो हैं उम्मीद और हसरत
लेकिन निहाँ इसी में दुनिया की दास्ताँ है !
खुश बहुत हूँ कि दिल दुःखा है मेरा ये
दुनिया किसी की नहीं क्या होगा ये तेरा !
तुम साथ हो जब अपने दुनिया को दिखा देंगे
हम मौत को जीने के अंदाज़ सिखा देंगे !
#2 - Matlabi Duniya Shayari in Hindi
तुझे नहीं पता क्या तेरा हाल है, क्यों पूछता
उस खुदा से सवाल है !
बेवफ़ाई के गिले जिन के हुए थे कल तक
आज दुनिया के वफ़ादार बने बैठे हैं !
ये दुनिया बड़ी मदारी हैं
रोज नये करतब सिखाती हैं !
ऐ ग़म-ए-दुनिया तुझे क्या इल्म तेरे वास्ते
किन बहानों से तबीअत राह पर लाई गई !
फिर इस दुनिया से उम्मीद-ए-वफा हैं तुझे
ऐ जिन्दगी क्या हो गया हैं !
#3 - Duniya Attitude Shayari in Hindi
सदा उलफतो मुहब्बत का पैगाम दो नायाब
जन्नत तो नहीं जन्नत नुमा बन जाएगी दुनिया !
इस दुनिया में हर चेहरे पर नकाब है
शायद इसलिए पूरे होते नहीं ख्वाब है !
बेहतर तो है यही के ना दुनिया से दिल लगे
पर क्या करें जो काम ना बेदिल्लगी चले !!
बड़े शौक से गम को सुनती है ये दुनिया
कोई गम में हो तो मुँह फेर लेती है ये दुनिया !
जालिम दुनिया में जरा संभल कर रहना मेरे यार
यहाँ पलकों पे बिठाया जाता हैं
नजरों से गिराने के लिए !
#4 - Bewafa Duniya Shayari in Hindi
नजात दी ग़म-ए-दुनिया से दर्द-ए-दिल ने मुझे
ये एक राह मिली ग़म से छूट जाने की !
-
सिर्फ़ ख़्वाबों से गुजारा नहीं होता है
इस दुनिया में कोई किसी का सहारा नहीं होता है !
दुनिया का उसूल हैं
जब तक काम है
तब तक नाम हैं
वरना दूर से ही सलाम हैं !
ये बदतमीज अगर तुझ से डर रहे हैं
तो फिर तुझे बिगाड़ के मैंने बुरा नहीं किया है
दुनिया की निगाहों में बुरा क्या है भला
क्या है ये बोझ अगर दिल से उतर
जाए तो अच्छा क्या है !
#5 - Zalim Duniya Shayari in Hindi
इसमें में भी रब बसता है उसमे भी खुदा का साया है
दुनिया उसकी महफ़िल है फिर कौन यहाँ पराया है।
-
जोड़ने वाले को मान मिलता है
तोड़ने वाले को अपमान मिलता है
और जो खुशियाँ बाँट सके
दुनिया मे उसे सम्मान मिलता है !
जहर देकर वो दुनिया की नजरों में नहीं आया
मगर किस वक्त दवा लेनी है ये नहीं बताया !
एक हमें आवारा कहना कोई बड़ा इल्ज़ाम नही
दुनिया वाले दिल वालों को और बहुत कुछ कहते हैं !
-
कीमत पानी की नहीं प्यास की होती हैं
कीमत मौत की नहीं सांस की होती हैं
प्यार तो बहुत करते हैं दुनिया में
कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती हैं !
#6 - Dhokebaaz Duniya Shayari in Hindi
ये दुनिया जज्बातों को तराजू पर तोलती है
जेब में पैसा हो तो बाते बड़ी मीठी-मीठी बोलती है !
-
मतलबी दुनिया में मतलब एक अफ़साने है
जरूरत पड़े तो लोगो के पास सिर्फ बहाने है !
-
नन्हे से दिल में अरमान कोई रखना
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना
अच्छे नही लगते जब रहते हो उदास
अपने होठों पर सदा मुस्कान रखना !
मतलबी दुनिया से मेरा एक सवाल है
कोई बता दे वफ़ा करने वालों का क्या हाल है !
-
दुनिया में मुझे तूने गर अपना बनाया है
महशर में भी कह देना यह है मेरा दीवाना।
#7 - Duniya 2 Line Shayari
दुनिया के सारे शौक पाले नही जाते
कांच के खिलौने हवा में उछाले नही जाते
परिश्रम करने से जीत हो जाती है आसान
क्योंकि हर काम तक़दीर के भरोसे टाले नही जाते !
-
सूरत देखकर लोग अंदाजा लगाते है
इसलिए दुनिया को सीरत का पता नहीं चलता है !
-
दुनिया का कोई हादसा ख़ाली नहीं मुझ से
मैं खाक़ हूँ मैं आग़ हूँ पानी हूँ हवा हूँ !
इस दुनिया में अजीब सा मेला है
हर कोई महसूस करता अकेला है !
-
दुनिया का यह दस्तूर मुझे जरा भी नहीं भाता है,
जख्म उसको मिलता है जिसे सहना आता है !
#8 - दुनिया की हकीकत शायरी
दुनिया से निराली है “नज़ीर” अपनी कहानी
अँगारों से बच निकला हूँ फूलों से जला हूँ !
-
मगर ये बात दुनिया की समझ में क्यों नहीं आती
अगर गुल ही नहीं होंगे तो फिर गुलदान होगा क्या !
-
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए
बल्कि वो हैं जो दिल से निभाया जाए !
आग दुनिया की लगाई हुई बुझ जाएगी
कोई आँसू मिरे दामन पे बिखर जाने दे !
-
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया !
#9 - रंगीन दुनिया शायरी
पूरी दुनिया देखती ख़्वाब महलो की और
जो महलों में है उन्हें नींद नहीं आती है !
-
साँथ चलना है तो फिर छोड़ दे सारी दुनिया
चल न पाए तो मुझे लौट के घर जाने दे !
-
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी !
मीठे बोल बोलकर ख़ूबसूरत रिश्तें बनाना है
क्योंकि इक दिन इस दुनिया को छोड़ के जाना है !
-
उठा उठा के तेरे नाज़ ऐ ग़म-ए-दुनिया
ख़ुद आप ही तेरी आदत ख़राब की हम ने !!
#10 - दुनिया पर सुविचार
हम वो तीर हैं जो हिमालय को चीर कर
अपना रास्ता बना सकते हैं
कोई साथ हमारा दे या न
हम अकेले ही दुनिया हिला सकते हैं !
-
जब दिल की दुनिया बर्बाद होती है तब
इश्क़ के कर्ज से रूह आबाद होती है !
-
खामोश क्या क़हों में भी गम देखते रहे
दुनिया न देख पाई जो हम देखते रहे।
जो दूर से दीखता है असल में वैसा नही होता
जो चेहरे पर झलकता है अंदर से वैसा नही होता
हर चीज़ की अहमियत मत आकियें पैसे से
दुनिया में हर चीज़ की कीमत पैसा नही होता !
-
तुझ तक ही मेरी दुनिया हैए तेरा दिल जीत
लिया तो मैंने दुनिया जीत ली !
Related Posts :
Thanks For Reading दुनिया पर शायरी | 101+ Duniya Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment