टाइम पास शायरी | 151+ Time Pass Shayari in Hindi 2023
Latest Time Pass Shayari in Hindi. Read Best टाइम पास स्टेटस, Time Pass Dp, Time Pass Shayari Dp, Time Pass Shayari Girl, टाइम पास कोट्स, फीलिंग अलोन शायरी इन हिंदी, Time Pass Dosti Shayari, Time Pass Pyar Shayri in Hindi, टाइम पास शायरी शेयरचैट And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Time Pass Shayari in Hindi
जिन्हे बोलते है ये प्यार नहीं
ये सिर्फ धोखा है
उनको बस और यहीं कहना
चलो चलो जल्दी करो
अब टाइम पास बनने का
अगला तुम्हारा मौका है !!
खुद को इतना कमजोर ना बनाओ
की कोई भी आ कर बस टाइम पास
करके चला जाये !!
वो ढूंढ रहे थे किसी टाइम पास को
हमने दिल लगाकर उनकी ये
इच्छा भी पूरी कर दी !!
सोच कर ये बात ना जाने क्यों
रुक जाते है ये कदम
किसी का टाइम पास बनकर ना
रह जाये कहीं हम !!
तुझे जीत कर खुद को पाना है
वरना तेरे बगैंर किसी और का हो के बस
टाइम पास बनकर रह जाना है !!
#2 - टाइम पास स्टेटस
सबको पता है की बईमान मोहोब्बत
बस टाइम पास करना जानती है
औरों के वक्त को चुराकर
उसमे अपना वक्त बिताना जानती है !!
तू मेरा जीवन को मिली खुशियों का एहसास है
जीवन में तेरे बिना ना मेरी कोई आशा है
फिर क्यों लगता है तुम्हे की
मेरा जीवन बस तेरे लिए एक टाइम पास है !!
खुद दिल दुखा कर कहती जालिम
तुम्ह कहीं मुझे अपना टाइम पास
तो नहीं समझते !!
फूल गुलाब का समझ जो तूने तोड़ा है
औरों से दिल लगा कर तूने हमे
बस टाइम पास के लिये छोड़ा है !!
ये दिल भी बड़ा ढीठ है
मानता ही नहीं
की जो तेरा टाइम था
वो उसके लिये उसका टाइम पास था !!
#3 - Time Pass Dp
तुम तो बस Time pass ही कर रहे थे
मैने ही प्यार समझ लिया !!
मेरी मोहब्बत आधी रह गयी
पर उसका Time pass
पूरा हो गया !!
ना गवारा ना मंजूर है हमे
उनकी मोहोब्बत
क्योंकि बजाय टाइम पास के
उनकी मोहब्बत बस दिखावा है !!
जो हमे अपनी लाइफ का
Time pass बनाते रहते है
दिल भी साला उसके ही पीछे
पागल होता है !!
किसी से प्यार करो तो शादी तक जाओ
बस टाइम पास के लिए किसी की लाइफ
बर्बाद न करो !!
#4 - Time Pass Shayari Dp
प्यार तो नही पर
Time pass बहुत अच्छा किया
तुमने मेरे साथ !!
-
लोग बोलते बोलते नहीं थकते की
मेरे पास टाइम नहीं है मगर
फिर वो किसी को टाइम पास
कैसे समझ लेते है !!
उसके जिक्र के बिना मेरा
टाइम पास नहीं होता था
और वो जालिम कहती हैं कि
वह प्यार नहीं टाइम पास था !!
तेरी नजदीकियां मेरे उस वक्त को
खा गयी
जिसे तुम अपना टाइम पास
समझा करती थी !!
बहुत कोशिश की उसे अपना बनाने की
लेकिन वो हमारा खास ना हो पाया
वो तो चला गया टाइम पास करके
लेकिन हमसे टाइम पास ना हो पाया !!
#5 - Time Pass Shayari Girl
लगता है उन्हें भी हमारी याद
तब ही आती है
जब उनके पास टाइम पास करने वालों की
कमी हो जाती है !!
-
कमाल के हैं वो लोग जो
टाइम पास किया करते है
और एक हम हैं जिनका सारा वक़्त
उन्ही की यादों में ही गुज़र जाता है !
कभी आओ मेरे घर पर
तुझे जाम पिलायेंगे
बहुत शोंक है टाइम पास करने का तुम्हें
हम तेरे साथ बेमतलब वक्त बिताएंगे !!
जिन्हे हम अपने दिल की बात तक
कह जाते है
उनके लिये हम साला टाइम पास
बनकर रह जाते है !!
-
प्यार का इजहार कर के टाइम पास
करते है
सच्चा प्यार नहीं करते प्यार को
बदनाम करते है !!
#6 - टाइम पास कोट्स
हम उनके लिए आम थे जो
हमारे लिए खास थे
वो हमारा प्यार थे हम
उनके टाइम पास थे !!
-
खुद हंस कर औरों को
रुलाते हो
बताओ बताओ तुम मुझसे
क्या चाहते हो !!
-
नहीं भूलाया जाता वो शख्स
जो एक बार दिल में बस जाता हैं
मोहब्बत की थी कोई
टाइमपास नहीं था !!
ऐसा नहीं है कि दिन नहीं गुज़रता या
रात नहीं होती
बस सब कुछ अधूरा सा लगता है
जब बात नहीं होती !!
-
खिलाड़ी तो तुम पहले ही जबरदस्त थे
पर एक बात की समझ ना आई
की पबजी खेलते खेलते
दिल से कब खेलने लग गए !!
#7 - फीलिंग अलोन शायरी इन हिंदी
हां मेरे पास टाइम नहीं
क्यूंकि मैं टाइमपास नहीं !!
-
समझ कर टाइम पास तुम हमे
भूल जाओगे
हमारा आशियाना गिरा कर तुम
किसी और के संग अपना
घर बसाओगे !!
-
दिल उन्हीं के दुखते है जो
इज़हार करते है
स्वीकार करने वाले तो बस
टाइम पास करते है !!
पहले मुझे भी लगता था
कि मैं तेरे लिए खास था
लेकिन तुमने एहसास करा दिया
कि मै तेरा टाइम पास था !!
-
धोखा देने वालों को यहां थोड़ा
खास समझ लिया जाता है
हर दिल बहलाने वालों को
टाइम पास समझ लिया जाता है !!
#8 - Time Pass Dosti Shayari
एक वक्त आया जब हम उनसे
अपनी दिल की बात कह गए
पर हुआ कुछ नही बस हम सिर्फ
टाइम पास बन कर रह गए !!
-
क्या करूँ यार उससे बात नहीं हो रही है
वो दूसरों को खुश करने में लगे हैं
और हमारा टाइम पास नहीं हो रहा है !!
-
अंधा इश्क जान ही नहीं पाया की
कौन टाइम पर पास आयेगा और कौन
सिर्फ टाइम पास करके जायेगा !!
समय भी अब टाइम पास करता है मेरे साथ
शायद उसे भी चाहिए किसी का साथ !!
-
तुम तो रह लेते हो हमारे बिना
पता नहीं हम क्यों नहीं
रह पाते तुम्हारे बिना !!
#9 - Time Pass Pyar Shayri in Hindi
दूसरों को ख़ुशी देकर उनकी
जीलतों को सह गये हम
इसलिए आज किसी और का
बस टाइम पास बनकर रह गये हम !!
-
जनाब हम तो बस यूं ही सब का
दिल बहला दिया करते थे
लोग तो हमे Time Pass
ही समझ बैठे थे !!
-
अकेले हैं खुश है कोई रोक टोक नहीं है
वो क्या है ना इस ज़माने में
हमें टाइम पास करने का शोंक नही है !!
जिनको अपनी जिंदगी बनाने का
में प्रयास करता हूँ
फिर क्यूँ उनको लगता है
बस में यूँही टाइम पास करता हूँ !!
-
कौन यहाँ किस से प्यार करता है
सब के पास टाइम बहुत है
इसलिए सब टाइम पास करते है !!
#10 - टाइम पास शायरी शेयरचैट
टाइमपास ही करना था तो
पब जी खेल लेते
मेरे दिल के साथ खेल कर
कौन सा तुम्हें चिकन डिनर मिल गया !!
-
हकीकत तो ये है की में उस वक्त भी
तेरा टाइम पास था
जिस वक्त तूने मुझसे दिल लगाया था
साला अपना अपना कह कर तूने मेरा
न जाने कितनी बार ये दिल दुखाया था !!
-
आपका ये टाइम पास
जनाब हमे बहुत
महंगा पड़ गया !!
किसी अजनबी से दिल लगा कर
तुम पछताओगे
तेरे वक्त की उन्हें कदर ना होगी
बस सिर्फ तुम उनका टाइम पास
बनकर रह जाओगे !!
-
पगली तुझे टाइम पास ही करना था
तो पॉपकॉर्न खा के कर लेती
मेरे दिल को बीच में लाने की
क्या जरूरत थी !!
Related Posts :
Thanks For Reading टाइम पास शायरी | 151+ Time Pass Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment