नज़र शायरी | 101+ Nazar Shayari in Hindi 2023
Latest Nazar Shayari in Hindi. Read Best Nazar Shayari in Hindi 2 Line, नैनो की शायरी Hindi, झुकी नजर शायरी, कातिल नजर शायरी, चुराने पर शायरी, नजर पर शायरी रेख़्ता, किसी की नजर ना लगे शायरी, Jhuki Nazar Shayari in Hindi, Pehli Nazar Shayari in Hindi And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Nazar Shayari in Hindi
हर उस शख्स को जन्नत नज़र आ जाए
सनम जिसे तुम बस एक निगाह भर देख लो !!
ज़रा झुका कर रखा करो मोहतरमा
अपनी इन कातिल निगाहों को
कहीं क़त्ल का बाजार मत बना
देना इन राहों को !!
जिसकी ख़ुशी की खातिर था
दिल मुझसे बगावत में
कम्बखत एक झलक पाने को
अक्सर बहुत रोता हु !!
गुनाह बता दो हमारा जो हम तुम्हे एक
नज़र नहीं भाते सच बताओ हमे
नज़रअंदाज़ करती हो या हम तुम्हे
नज़र नहीं आते !!
तुम्हारी निगाह हमारे दिल पर कब्ज़ा किए
बैठी है हमारी निगाहें बस तुम्हारी
निगाहों में देखने का जज़्बा लिए बैठी है !!
#2 - Nazar Shayari in Hindi 2 Line
मुझे मालूम नहीं कैसी होती है परियाँ
मेरी नज़रों में तो परी वो है जो तुम सी दिखती हो !!
अल्फाज़ो में ढूंढता हु तुम्हे
हक़ीक़त में कहा तुम नज़र आते हो !!
अजीब दुविधा है ये भी तुम्हारा
चेहरा देख जो फिर से जीने
लगते है तुम नज़रों से देख हमे
फिर से मार देती हो !!
मतलब निकल जाने पर पलट के देखा भी नही तुमने
रिश्ता तुम्हारी नज़र में कल का अखबार हो गया !!
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाय कैसे
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक नज़र आयें कैसे !!
#3 - नैनो की शायरी Hindi
तुझे देख कर ये जहां रंगीन नजर आता है
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है !!
किसी की नज़र में चढ़ गया हूँ मैं पता करो
चेहरे पे मेरे नूर की बरसात हो रही है !!
खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार
दूर रहते हुए भी हम पास नजर आएंगे !!
हम अपने दुश्मन को भी बहुत
मासूम सज़ा देते हैं
नही उठाते उस पर हाथ बस
नज़रों से गिरा देते है !!
निकाल दे अपने दिल से हर डर को
नजारे मिलेंगे नए फिर तेरी नजर को
दामन भर जाएगा सितारों से तेरा
ये दुनिया देखेगी तब तेरे उभरते हुनर को !!
#4 - झुकी नजर शायरी
नज़र से दूर रख कर भी
मुझपर नज़र रखते हो,
आखिर बात क्या है जो ईतनी
ख़बर रखते हो !!
-
राख़ जिगर की यूँ उड़ाने लगा हैं वो
आँखों में अब नजर आने लगा हैं वो
मोहब्बत की हदें देखना चाहता हैं हमारी
सब्र हमारा अब आजमाने लगा हैं वो !!
दुनिया में किसी पर हद से ज्यादा
निर्भर ना रहें क्यूंकि
जब आप किसी की छाया में होते
हैं तो आपको अपनी परछाई
नज़र नहीं आती !!
उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से
अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से
वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है
कि काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से !!
ना जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा के मिलते हैं
अन्दर के सारे गम छुपा के मिलते हैं
जानते हैं आंखे सच बोल जाती हैं
शायद इसी लिए वो नज़र झुका के मिलते हैं !!
#5 - कातिल नजर शायरी
आप ने कसम खाई थी दोस्ती निभाने की
फिर क्यों करते हो बातें हमे सताने की
हम इसलिए लड़ते है सबके सामने
क्योंकि नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की !!
-
कोई नज़र तुझको छुए न
तेरी नज़र उतार लूँगी
मैं आज की पूरी रात सिर्फ तेरी
आँखों में गुजार दूंगी !!
रिश्ते कभी कुदरती मौत नहीं मरते
इनको हमेशा इंसान ही कल्त करता है
कभी नफ़रत से कभी नज़र अंदाज़ी से
तो कभी ग़लतफहमी से !!
पैगाम आया है उनकी तरफ से ज़रा
गौर फरमाना
नज़रो से जो शुरू हुआ था जो इश्क
नज़र लगा गया उसको जमाना !!
-
मेरी नजरो को आज भी तलाश है तेरी
बिन तेरे ख़ुशी भी उदास है मेरी
खुदा से मांगा है तो सिर्फ इतना
मरने से पहले आपसे मुलाक़ात हो मेरी !!
#6 - चुराने पर शायरी
ज़िन्दगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना
पङता है कुछ अंदाज़ से
कुछ नज़र-अंदाज़ से !!
-
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी !!
-
कभी-कभी तेरी लौ सी उभरती है मुझमें
अभी तू सारे का सारा नज़र नहीं आता !!
तेरी नज़र में असर है सनम जो तू देख ले
तो तुझे देखने वाला नज़ारे देख ले !!
-
फिक्र नही लोगों में निन्दा हो तो हो
बंदा अपनी नज़र में शर्मिन्दा न हो !!
#7 - नजर पर शायरी रेख़्ता
कुछ तो अलग बात है तुम में जो तुम लाखों
में भी कुछ अलग सी नज़र आती हो !!
-
जाने क्या असर ये तुम्हारी नज़र करती है
नज़रअंदाज़ जितना मर्ज़ी कर लो हमारी ये
नज़र तुम्हारी नज़र पर ही पड़ती है !!
-
हम देखने लगे है तुझमे अपना हर दिन और
रात ज़रूर ये तेरी ही नज़र का कमाल है !!
तुम्हारी नज़र नहीं नज़राना है मेरे लिए सारी जहान की
खुशियां मुझे उन्हें देख कर मिल जाती है !!
-
तुम्हारी नज़रों में वो नूर दिखता है
की मुझे तो सपनों में भी तुम्हारी
ही नज़र आता है !!
#8 - किसी की नजर ना लगे शायरी
तजुर्बे से सारी दुनिया
देखी है मैंने पर सच सारी दुनिया में
मैंने कोई खूबसूरत तुम सा नहीं देखा !!
-
मदहोश नजरों में अब इश्क की चाहत उभर आई है
मोहब्बत को छुपा लू दिल मे पर आँखे तो हर जाई है !!
-
एक सपने की तरह तुझे सजा के रखूं
चाँदनी रात की नज़रों से छूपा के रखूं
मेरी तक़दीर में तुम्हारा साथ नही
वरना सारी उमर तुझे अपना बना के रखूं !!
ये सुर्ख लब ये रुख़्सार
और ये मदहोश नज़रें
इतने कम फासलों पर तो
मैखाने भी नहीं होते !!
-
हमको तूफ़ान के ख़तरों
से डराते क्यों हो
हम समंदर के तमाशों पे
नज़र रखते हैं !!
#9 - Jhuki Nazar Shayari in Hindi
नज़र को नज़र की खबर ना लगे
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे
आपको देखा है बस उस नज़र से
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे !!
-
नजरें मिलाकर कुछ ऐसा कर गयी
गायब जेब का सारा पैसा कर गयी !!
-
बस इतनी पाकीज़ा रहे
आईना-ऐ-ज़िन्दगी
जब खुद से मिले नज़र
तो शर्मसार ना हो !!
देख इतना मुझे कि तेरी ही
नज़र लग जाए मुझे
अच्छा लगता है तेरी ही
नज़र से मर जाना !!
-
तेरी कातिल नज़रों से जो टकराया होगा
मुझे नहीं लगता वो अब तक
घर पहुँच पाया होगा !!
#10 - Pehli Nazar Shayari in Hindi
आईने में खड़ा शख्स तुझे
अच्छे से जानता है
तू लाख भला बन जा
किसी और की नज़र में !!
-
पहले सौ बार इधर और उधर देखा है
तब कहीं डर के तुम्हें एक नज़र देखा है !!
-
वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की
नज़र में आ जाते
अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके
हमसे शादी ही कर ली !!
नज़र जो कोई भी तुझ
सा हसीं नहीं आता
किसी को क्या मुझे
ख़ुद भी यक़ीं नहीं आता !!
-
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग मे समां जाओगे तुम !!
Related Posts :
Thanks For Reading नज़र शायरी | 101+ Nazar Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment