एहसास शायरी | 151+ Ehsaas Shayari in Hindi 2023

Latest Ehsaas Shayari in Hindi. Read Best एहसास शायरी 2 लाइन, प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी, में और मेरे एहसास शायरी इन हिंदी, दर्द का एहसास शायरी, अपनेपन का एहसास शायरी, में और मेरे एहसास शायरी इमेज, एहसास शायरी 4 लाइन, दिल का एहसास शायरी, याद का एहसास शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.

ehsaas shayari in hindi, एहसास शायरी 2 लाइन, प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी, में और मेरे एहसास शायरी इन हिंदी, दर्द का एहसास शायरी, अपनेपन का एहसास शायरी, में और मेरे एहसास शायरी इमेज, एहसास शायरी 4 लाइन, दिल का एहसास शायरी, याद का एहसास शायरी

#1 - Top Ehsaas Shayari in Hindi


कैसे बयान करे

आलम दिल की बेबसी का

वो क्या समझे दर्द

आंखों की नमी का.



हमारी हर ख़ुशी

का एहसास तुम्हारा हो,

तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो.


ehsaas shayari in hindi, एहसास शायरी 2 लाइन, प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी, में और मेरे एहसास शायरी इन हिंदी, दर्द का एहसास शायरी, अपनेपन का एहसास शायरी, में और मेरे एहसास शायरी इमेज, एहसास शायरी 4 लाइन, दिल का एहसास शायरी, याद का एहसास शायरी


झम-झम बरसते

एहसास-ए-सावन में ,

तुम्हारा प्यार चाहिए.



एक आँस एक एहसास.

मेरी सोच और बस तुम.


ehsaas shayari in hindi, एहसास शायरी 2 लाइन, प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी, में और मेरे एहसास शायरी इन हिंदी, दर्द का एहसास शायरी, अपनेपन का एहसास शायरी, में और मेरे एहसास शायरी इमेज, एहसास शायरी 4 लाइन, दिल का एहसास शायरी, याद का एहसास शायरी


पल-पल से बनता है एहसास,

एहसास से बनता है विश्वास.


#2 - एहसास शायरी 2 लाइन


इतना भी नाराज मत होना कि,

उसे आपके बिना जीने

की आदत पड़ जाए.



मैं उस के सामने से

गुज़रता हूँ इस लिए,

तर्क-ए-तअल्लुक़ात

का एहसास मर न जाए.


ehsaas shayari in hindi, एहसास शायरी 2 लाइन, प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी, में और मेरे एहसास शायरी इन हिंदी, दर्द का एहसास शायरी, अपनेपन का एहसास शायरी, में और मेरे एहसास शायरी इमेज, एहसास शायरी 4 लाइन, दिल का एहसास शायरी, याद का एहसास शायरी


अब अपनी हालत

का खुद एहसास नहीं मुझको,

मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं।



हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,

आपने दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,

हम तो बैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,

क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।


ehsaas shayari in hindi, एहसास शायरी 2 लाइन, प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी, में और मेरे एहसास शायरी इन हिंदी, दर्द का एहसास शायरी, अपनेपन का एहसास शायरी, में और मेरे एहसास शायरी इमेज, एहसास शायरी 4 लाइन, दिल का एहसास शायरी, याद का एहसास शायरी


उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा,

आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा,

बेकरारी की आग में जो जल रहे हैं आप,

आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा।


#3 - प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी


तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र

तेरा एहसास तेरा ख्याल,

तू खुदा तो नहीं…

फिर हर जगह क्यों है।



ख़ुदा ऐसे एहसास का नाम है,

रहे सामने और दिखाई न दे.

बशीर बद्र


ehsaas shayari in hindi, एहसास शायरी 2 लाइन, प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी, में और मेरे एहसास शायरी इन हिंदी, दर्द का एहसास शायरी, अपनेपन का एहसास शायरी, में और मेरे एहसास शायरी इमेज, एहसास शायरी 4 लाइन, दिल का एहसास शायरी, याद का एहसास शायरी


अपनी हालत का ख़ुद एहसास नहीं है मुझ को,

मैं ने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं.

आसी उल्दनी



जब देखा तुझे पहली बार,

सब कुछ गुलाबी लगने लगा,

शायद हमें भी प्यार हो गया होगा,

ऐसा एहसास होने लगा।


ehsaas shayari in hindi, एहसास शायरी 2 लाइन, प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी, में और मेरे एहसास शायरी इन हिंदी, दर्द का एहसास शायरी, अपनेपन का एहसास शायरी, में और मेरे एहसास शायरी इमेज, एहसास शायरी 4 लाइन, दिल का एहसास शायरी, याद का एहसास शायरी


तन्हाई के लम्हात का एहसास हुआ है,

जब तारों भरी रात का एहसास हुआ है.

नसीम शाहजहाँपुरी


#4 - में और मेरे एहसास शायरी इन हिंदी


आगही कर्ब वफ़ा सब्र तमन्ना एहसास,

मेरे ही सीने में उतरे हैं ये ख़ंजर सारे.

बशीर फ़ारूक़ी


-


उसके साये में मेरे ख्वाब धड़क उठेंगें,

मेरे चेहरे पे चमकता हुआ आँचल कर दो।


ehsaas shayari in hindi, एहसास शायरी 2 लाइन, प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी, में और मेरे एहसास शायरी इन हिंदी, दर्द का एहसास शायरी, अपनेपन का एहसास शायरी, में और मेरे एहसास शायरी इमेज, एहसास शायरी 4 लाइन, दिल का एहसास शायरी, याद का एहसास शायरी


अपने ग़म से कहो हर

वक़्त मेरे साथ रहे,

एक एहसान करो

उस को मुसलसल कर दो,



तुम बसे हो दिल में कुछ ऐसे,

की हर लम्हा एहसास बस होता है तुम्हारा.


ehsaas shayari in hindi, एहसास शायरी 2 लाइन, प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी, में और मेरे एहसास शायरी इन हिंदी, दर्द का एहसास शायरी, अपनेपन का एहसास शायरी, में और मेरे एहसास शायरी इमेज, एहसास शायरी 4 लाइन, दिल का एहसास शायरी, याद का एहसास शायरी


मेरी हर धड़कन में जिक्र है तुम्हारा,

मेरी हर साँस पे नाम है तुम्हारा.


#5 - दर्द का एहसास शायरी


यह ज़रूरी नही की हर

रिश्ते का कोई नाम हो,

पर प्यार का एहसास

कभी दिल से कम न करना.


-


याद आए तो आँखें बंद न करना,

हम चले भी जाए तो गम न करना.


ehsaas shayari in hindi, एहसास शायरी 2 लाइन, प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी, में और मेरे एहसास शायरी इन हिंदी, दर्द का एहसास शायरी, अपनेपन का एहसास शायरी, में और मेरे एहसास शायरी इमेज, एहसास शायरी 4 लाइन, दिल का एहसास शायरी, याद का एहसास शायरी


टूटा हो दिल तो दुःख होता है,

करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है.



हर पल देखते हैं रास्ता उसी का,

ना इंतज़ार करना पड़े,

मुझे ऐसी नींद सुला दे.


-


एहसास बदल जाते हैं

बस और कुछ नहीं,

वरना एक ही दिल से

होती हैं मोहब्बत और नफरत।


#6 - अपनेपन का एहसास शायरी


खुदा एक बार उसे यह एहसास दिला दे,

कितना इंतज़ार किया है ज़रा उसे बता दे.


-


अब उदास होना भी अच्छा लगता है,

किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,

मैं दूर रहकर भी किसी की यादों में हूँ,

यह एहसास होना भी अच्छा लगता है।


-


मुझे मालूम नहीं मेरी

आखों को तलाश किसकी है,

तुझे देखता हूँ

तो मंजिल का एहसास होता है।



तकलीफ मिट गयी मगर एहसास रह गया,

खुश हूँ की कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया।


-


किसी से बस इतना ही नाराज होना,

कि उसे आपकी कमी का एहसास हो जाए.


#7 - में और मेरे एहसास शायरी इमेज


उन को देखा तो कुछ खोने

का एहसास हमे हुआ,

हाथ सीने पे जो गया तो दिल मौजूद न था।


-


उनके चाहने वाले इतने हो गये की.

उन्हे एहसास नहीं हमारी कमी का.


-


तू ही बता दिल तुझे समझाऊं कैसे,

जिसे चहता है तू उसे नजदीक लाऊं कैसे,

यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,

मगर उसको ये एहसास दिलाऊं कैसे।



एक जलजला सा है दिल की गलियों में,

शायद तेरे एहसास गुजरे हैं इधर से।


-


तुम्हारे साथ होने से,

सब के पास होने का एहसास होता है.


#8 - एहसास शायरी 4 लाइन


भरी महफ़िल में भी रहूँ,

पर तुम्हारी ही

कमी का एहसास होता है.


-


इतनी बेचैनी से तुझको किसकी तलाश है,

वो कौन है जो तेरी आँखों की प्यास है,

जबसे मिला हूँ तुमसे यही सोचता हूँ मैं,

क्यों मेरे दिल को हो रहा तेरा एहसास है।


-


दूरीयो से ही एहसास होता है कि,

नजदीकियां कितनी खास होती है।



उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में,

सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में,

अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हें,

मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में।


-


फिर मै यह कैसे कह दूँ कि,

मेरे पास मेरी माँ नही.


#9 - दिल का एहसास शायरी


देख कर तुमको अक्सर हमें

ये एहसास होता है,

कभी कभी गम देने वाला भी

कितना ख़ास होता है।


-


माँ के एहसास की परछाई,

मेरे साथ है हर पल.


-


किसी ने हमें रुलाया तो क्या बुरा किया,

​​दिल को दुखाया तो क्या बुरा किया​,

​​हम तो पहले से ही ​तन्हा थे​,

​किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया।



मेरे नज़दीक आ के

देख मेरे एहसास का आलम,

मेरा दिल धक्क से रह जाता है

तेरे नाम के साथ।


-


मेरे आँगन के सन्नाटे को ,

तेरी पायल की झंकार चाहिए.


#10 - याद का एहसास शायरी


महज किसी का मिलना,

या बिछड़ना प्यार नही.

एक एहसास जो आख़िरी-सांस तक

साथ रहे वही प्रेम है.


-


जब हमें उनसे मोहब्बत थी

उन्हें हमारे मोहब्बत पे शक था,

जब उन्हें एहसास हुआ मेरी

मोहब्बत का तब मुझ पर किसी और का हक था।


-


एक सवाल. एक मजाल,

तुम्हारा खयाल और बस तुम.



कुछ तो दर्द होना ही चाहिए ज़िन्दगी में,

ज़िंदा होने का एहसास बना रहता है।


-


टूट कर चाहने वाले आज

भी तुझे उतना ही चाहते है,

लेकिन यह और बात है

तुझे इसका एहसास न कल था

और ना आज है।


Related Posts :

Thanks For Reading एहसास शायरी | 151+ Ehsaas Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.

No comments:

Post a Comment