स्वागत करने की शायरी | 299+ Welcome Shayari in Hindi 2023
Latest Welcome Shayari in Hindi. Read Best वेलकम शायरी इन हिंदी फॉर एंकरिंग, Welcome Shayari in Hindi For Chief Guest, गेस्ट वेलकम शायरी इन हिंदी, Welcome Shayari in Hindi For Anchoring, वेलकम शायरी इन हिंदी फॉर एंकरिंग, Welcome Shayari in Hindi For Freshers Party, स्वागत के लिए दो शब्द, Welcome Shayari in Hindi For Teachers, अतिथि स्वागत शायरी, Welcome Shayari in Hindi For Sangeet, किसी के आने पर शायरी, Welcome Shayari in Hindi For Farewell, स्वागत के लिए कविता, ग्रुप स्वागत शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Welcome Shayari in Hindi
जो दिल का हो खूबसूरत
खुदा ने ऐसे लोग कम बनाये है
जिन्हें ऐसा बनाया है खुदा ने
आज वो हमारी महफ़िल में आये है। .
हमारा स्वागत नहीं करोगे,
क्या हुआ अगर बिन बुलाये आये है.
जो अच्छे और दिल के बड़े होते है,
वो स्वागत के लिए खड़े होते है.
ऐसा स्वागत कही हुई ही नहीं है,
जैसी स्वागत मेरी प्यारी माँ करती है.
तुम दोस्त ही नहीं मेरी जान हो,
मेरी दिल के महफ़िल की शान हो.
#2 - वेलकम शायरी इन हिंदी फॉर एंकरिंग
जिन दोस्तों की वजह से मेरे चेहरे पर ख़ुशी है,
उन दोस्तों का मेरे घर पर हमेशा स्वागत है.
आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आये है,
चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों की माला लाये है.
जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं,
जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं.
हार को जीत की एक दुआ मिल गई
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई।
आप आये श्री मान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई.
क्या आपको पता है कि
कौन है महफिल की शान?,
यहाँ पर आये हुए हर मेहमान.
#3 - Welcome Shayari in Hindi For Chief Guest
स्वीकार आमंत्रण किया,
रखा हमारा मान,
कैसे करे कृतज्ञता,
स्वागत है श्री मान.
स्वागत जब दिल से की जाती है तो मेहमान को बड़ा मजा आता है. मैंने देखा है कि दिल से स्वागत केवल गरीबों के घर पर ही होता है. अमीरों के घर पर मेहमान बोझ बन जाते है. क्योंकि सब अपने अहंकार में होते है और ढंग से बाते भी नहीं करते है.
सजाई महफिल में भी लगती है कुछ कमी,
आपके आने से मुक्कमल महफिल सजी
धन्य धन्य हुए आज तो हम, मिट गये सारे अन्धियारें,
आँखों को बहुत सुकून आया, जो आप हमारे द्वार पधारें.
दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से,
महफ़िल में रौनक छा गई आपके आने से.
#4 - गेस्ट वेलकम शायरी इन हिंदी
शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ी
वर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती
-
ख़ुश-आमदीद वो आया हमारी चौखट पर
बहार जिस के क़दम का तवाफ़ करती है
महफ़िल में चार चाँद लगाने के बावजूद
जब तक न आप आए उजाला न हो सका
हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगा
वो जो आया शहर में तो शहर भर अच्छा लगा
सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी
#5 - Welcome Shayari in Hindi For Anchoring
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से,
-
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.
जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं,
जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं.
उसने वादा किया है आने का,
रंग देखो गरीब खाने का.
-
अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं,
महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.
#6 - वेलकम शायरी इन हिंदी फॉर एंकरिंग
ये और बात कि रस्ते भी हो गए रौशन
दिए तो हम ने तिरे वास्ते जलाए थे
-
चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है
अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है
-
गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले
आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बू
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू
-
उस ने वा’दा किया है आने का
रंग देखो ग़रीब ख़ाने का
#7 - Welcome Shayari in Hindi For Freshers Party
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.
-
देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो
-
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार,
इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम
इस आयोजन का करें वेलकम.
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यूँ लगा
जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई.
-
ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से.
#8 - स्वागत के लिए दो शब्द
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी.
-
पहली मुलाक़ात में थोड़ा डर लगता है,
पर मुस्कुराकर शुरूआत हो तो अपना घर लगता है.
-
महफिल को खूबसूरत बनाने में
थोड़ी सी हमारी मदद कीजिये,
अंजान बनकर मायूस नहीं बैठना है,
खुलकर मुस्कुराइये और आनंद लीजिये.
फ्रेशेर्स के चेहरे की जो मुस्कान है,
वही तो हमारे महफ़िल की शान है.
-
आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,
देखकर दिल उनको झूमने लगा
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे.
#9 - Welcome Shayari in Hindi For Teachers
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,
वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं.
-
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं.
-
आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह,
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,
देखकर दिल उनको झूमने लगा,
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे…
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये मेरे सनम तो यूँ लगा,
जैसे दिल के दर्द को कुछ दवा मिल गई…
-
जो दिल का हो ख़ूबसूरत,
ख़ुदा ने ऐसे लोग कम बनाये हैं,
जिन्हें ऐसा बनाया है खुदा ने,
आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं…
#10 - अतिथि स्वागत शायरी
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से,
महफ़िल में रौनक आती है आपके आने से…
-
कौन आया है कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई,
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी..
-
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी…
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर पल लाये खुशियों की बहार,
इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम,
इस आयोजन का आओ हम करें वेलकम… 🤗
-
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,
वैसे तो…!!
दीवारों पर भी ” Welcome ” लिखा होता हैं…
Related Posts :
Thanks For Reading स्वागत करने की शायरी | 299+ Welcome Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment