एक लाइन शायरी | 299+ One Line Shayari in Hindi 2023
Latest One Line Shayari in Hindi. Read Best Gulzar One Line Shayari in Hindi, 1 Line Love Shayari in Hindi, 1 Line Shayari in Hindi Attitude, Zindagi 1 Line Shayari in Hindi, One Line Shayari On Smile in Hindi, 1 Line Shayari in Hindi Motivational, 1 Line Shayari in Hindi Happy, One Line Shayari in Hindi For Instagram, One Line Shayari in Hindi For Friends And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top One Line Shayari in Hindi
माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने वालो ने तो आग ही लगा दी।
लिखु क्या आज वक्त का तकाजा हेैं,
दर्द-ए-दिल अभी ताजा है।
यदि कोई तुम्हे नज़र अंदाज कर दे तो उसका बुरा मत मानो,
अक्सर लोग बर्दास्त से बहार की महँगी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं।
यादें क्यों नहीं बिछड़ जातीं,
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।
अकेले रहने में और अकेले होने में फर्क होता है।
#2 - Gulzar One Line Shayari in Hindi
कभी कभी हम किसी के लिए उतना जरूरी भी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते है।
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते हैं।
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है,
बोलने की भी और चुप रहने की भी।
आंसू दुख के हैं और खुशियों के भी,
कब कौन सा छलक जाए ईश्वर जानें।
किसी को बदलने की शर्त पे,
रिश्ते नहीं बनाया करते।
#3 - 1 Line Love Shayari in Hindi
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम।
वक्त आने दो मिलने के लिए क्या,
देखने के लिए भी तरस जाओगे।
किसी को इतना भी इग्नोर मत करो,
कि वह तुम्हारे बिना जीना सीख जाए।
तू हर चीज मांग ले तुझ पर कुर्बान है,
बस एक जान मत मांगना क्योंकि तू ही मेरी जान है।
इतनी दूर न जाना कि लौट न सको,
इतना व्यस्त न होना, कि बैठ न सको।
#4 - 1 Line Shayari in Hindi Attitude
रह गयी है कुछ कमी तो, शिकायत क्या है,
इस जहाँ में सब अधूरा है, मुकम्मल क्या है।
-
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं जिंदगी के सफर में,
मंज़िल तो वही है जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ।
कदर तो वो होती है जो किसी की मौजूदगी में हो,
बाद में जो हो उसे पश्चाताप कहते है।
लौटकर यादे आती है साहब वक़्त नहीं।
हर चीज की कीमत वक्त आने पर ही पता चलती है,
मुफ्त में मिलता हुआ ऑक्सीजन अस्पताल में बहुत महँगा बिकता है।
#5 - Zindagi 1 Line Shayari in Hindi
अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं।
-
ज़िन्दगी ने तो एक बात सीखा दी,
की हम किसी के लिए हमेशा खास नहीं रह सकते।
दवा जब असर ना करे, तो नज़रें उतारती है माँ
ज़नाब, ये हार कहाँ मानती है।
खामोश हूँ तो बस तेरी ख़ुशी के लिए,
ये मत समझना की मेरा दिल नहीं दुखता।
-
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।
#6 - One Line Shayari On Smile in Hindi
तू याद रख,या ना रख,
तू याद है,ये याद रख।
-
जहाँ फ़िक्र होती है वहाँ प्यार हो ही जाता है।
-
मुस्कुराहट तब ज्यादा खूबसूरत होती है,
जब मुस्कुराने की वजह साथ होती है।
जिंदगी मैं दो चीज खास है- एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता।
-
शिकायत तो खुद से है,
तुमसे तो आज भी इश्क है।
#7 - 1 Line Shayari in Hindi Motivational
तुम्हारी दुनिया में हम जैसे हजारों होंगे,
लेकिन मेरी दुनिया में तुम्हारे सिवा कोई नहीं है।
-
प्यार वो है, जिसमे किसी के मिलने की उम्मीद भी न हो,
फिर भी इंतज़ार उसी का हो।
-
दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल,
जिंदगी है थोड़ी सी, थोडा मुस्कुरा के चल।
जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की।
-
हार कर भी मुस्कुराना ही तेरी जीत है,
बीते लम्हों को भूल जाना ही दुनिया की रीत है।
#8 - 1 Line Shayari in Hindi Happy
फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों,
मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती हैं।
-
ऐ ख़ुदा तेरा इक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए।
-
देखकर आपकी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे,
होश में आने ही वाले थे की आप फिर से मुस्कुरा बैठे।
गुज़ारिश है की मुस्कराहट को कभी खोने ना दीजिये,
इसी के सहारे एक उम्र गुज़ारने का इरादा है।
-
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी।
#9 - One Line Shayari in Hindi For Instagram
खूबसूरती तक तो बात पहुंची ही नहीं,
हमें तो उसकी मुस्कान ने ही मार डाला।
-
दिल की गहराई में क्यों गम छुपाते रहे,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहें।
-
दोस्ती बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले बड़े होते है।
अब हमें बदलना इतना आसान नहीं,
हो सके तो जमाने को ही बदल दों।
-
प्यार मोहब्बत इश्क सब धोकेबाज़ी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ ऐटिटूड ही काफी है।
#10 - One Line Shayari in Hindi For Friends
जिंदगी में एक ही उसूल रखो,
यारी में गद्दारी नहीं और गद्दारो से यारी नहीं।
-
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीदों पर नहीं अपनी जिद पर जीते है।
-
मेरे इरादे इतने कमजोर नहीं जो लोगों की बातों से टूट जाए।
कुछ लोग मेरी मेहनत से हैरान हैं,
तो कुछ लोग मेरी success से परेशान है।
-
एक बेहतरीन ज़िन्दगी जीने के लिए,
यह स्वीकार करना भी ज़रूरी है की,
सबकुछ सबको नहीं मिल सकता।
Related Posts :
Thanks For Reading एक लाइन शायरी | 299+ One Line Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment