सफलता पर शायरी | 199+ Success Safalta Shayari in Hindi 2023
Latest Success Safalta Shayari in Hindi. Read Best सफलता के लिए मोटिवेशनल शायरी, Success Shayari in Hindi 2 Lines, सफलता शायरी 2 लाइन, Success Shayari in English Hindi, सफलता शायरी Image, Life Success Shayari in English, सफलता के लिए आशीर्वाद, Success Motivational Shayari, जीत सफलता शायरी, Khatarnak Motivational Shayari Newspaper, तरक्की पर शायरी, कामयाबी पर शायरी, प्रयास पर शायरी, गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी, कामयाबी पर शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Success Safalta Shayari in Hindi
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार, तेरे हौसलों से तो बड़ी
नहीं होगी ।
आइने की तरह होती है जिंदगी आप
मुस्कुरा के तो देखिये वो भी मुस्कुरा देगी .
इतनी देर भी मत कर देना की सपने
केवल सपने ही रह जाएं और
उम्र निकल जाए..
बीज बोने से पहले विचार करो फसल
कौन सी चाहिए बाद में तो वही
मिलेगा जो बीज बोया है..
सब्र करो और शांत रह कर
मेहनत जारी रखो उपर वाला
सब कुछ ठीक कर देगा
#2 - सफलता के लिए मोटिवेशनल शायरी
किसी भी फील्ड में Top पर बैठा व्यक्ति वहाँ
Permanent नहीं रहने वाला है. आप यदि
सच्चे दिल से मेहनत करें तो आप उसे पीछे
कर सकते है .
मैं हर बार हार कर और रो कर भी,
मुस्कुराता हूँ और ज़िन्दगी से फिर
से लड़ने को तैयार हो जाता हूँ..
सपने देखने वालों के लिए रात
छोटी पड़ जाती है और सपना
पूरा करने वालों के लिए दिन..
लोग सिर्फ आपकी सफलता में
हिस्सेदार होतें है आपकी मेहनत,
आपकी problem में नहीं.
घड़ी को मत देखो बल्कि वो
करो जो घड़ी कहती है लगातार
चलते रहो ।
#3 - Success Shayari in Hindi 2 Lines
Struggle करते समय लोग आपका साथ
नहीं देंगे और आपको छोड़ कर चले जायेंगे ।
एक बार सफल होकर देखिए लोग आपका
Attention पाने के लिए तरह तरह के
दिमाग लगाएंगे ।
अच्छा समय अछि यादे लाता है,
और बुरे समय से अच्छी सिख
मिलती है।
काली रात सिर्फ उन लोगो के
होती है जिन्हें मेहनत वाली
मोमबत्ती जलानी नही आती।
सत्य शेर की तरह है, इसे बचाने की
जरूरत नही है, इसे खुला छोड़ दो,
यह अपना बचाव खुद कर लेगा।
हम नींद में सपने देखते है, लेकिन
ईश्वर हमे हर दिन नींद से जगाकर
उन सपनो को पूरा करने का एक
मौका देते है।
#4 - सफलता शायरी 2 लाइन
शुरुवात करने के लिये महान होने
की जरूरत नही है, लेकिन महान
होने के लिए शुरुवात की जरूरत है।
-
आप अपने शरीर को जितना ज्यादा
आराम दोंगे उतना ज्यादा वो मांगेगा
और जितना उससे काम लोगे उतना
ज्यादा वो करेगा
ज़िदगी में जो चाहे हासिल कर लो
बस इतना ख्याल रखना कि,
आपकी मंजिल का रास्ता कभी
लोगो के दिलो को तोड़ता हुआ ना जाए.
हिम्मत नही टूटने दी क्योंकि
बहुत आगे जाना है जिन्होंने
कहाँ था तेरे बस का नही
उनको भी तो जलाना है
दुसरो के दोष ढूंढने में वक़्त बर्बाद
ना करो..ऐसा करने से खुद में
सुधार करने की गुंजाइश खत्म
हो जाती है..!!
#5 - Success Shayari in English Hindi
इस दुनिया मे खुद की तुलना दुसरो
से कभी मत करो,अगर तुम कर
रहे हो तो तुम खुद की Insult कर रहे हो।
-
इतनी मेहनत करो कि 5 साल बाद
कही जाओ तो उस महफ़िल में
तुमसे बड़ा कोई दूसरा ना हो..
यह समय सोचने के बारे
में नही है, यह समय बनाने
के बारे में है।
आप बीते हुए को तो कभी नही बदल सकते
हो लेकिन आपनी अगली चाल हमेशा सोच
समझ कर चल सकते हो ।
-
अगर आप मे अहाँकर है और आपको
गुस्सा आता है.तो जीवन मे आपको
किसी दुश्मन की जरूरर नही है..!!
#6 - सफलता शायरी Image
जब तक किसी काम को नही
किया जाता तब तक वह
असंभव लगता है।
-
हालात वो ना रखे जो हौसले को
बदल के बल्कि हौसला वो रखो
जो हालातो को बदल दे।
-
अपनी ज़िंदगी से हज़ारो शिकायते थी,
मगर इस तस्वीर ने मुझे खामोश
कर दिया।
जब आपको पैसा मिल जाता है,
तब वो आपको बिगाड़ देता है,
और जब आपको नहीं मिलता
तब आपको भूखा मार देता है।
-
परिवर्तन से कभी ना डरें. जितना बेहतर आप
खो रहे हो उससे लाख गुना बेहतर आपको
जरुर मिलेगा ।
#7 - Life Success Shayari in English
दुनिया का डर नहीं जो तुझे उड़ने
से रोके है,बल्कि कैद है तू अपने
ही नजरिये के पिंजरे में .
-
जिस मेहनत से तू आज भाग रहा है
वही कल तुझे सफलता दिखाएगी
झोंक दे खुदको इस आग में,
यहीं आग तुझे हीरा बनाएगी.!!
-
अगर आपकी आय का साधन केवल
आपकी सैलरी है तो आप गरीबी से
केवल एक कदम आगे हैं .
सब चीजें किस्मत से नहीं मिलती कुछ
चीजों के लिए काबिल बनना पड़ता है…
-
यदि आपके पास कोई सपना नहीं है
तो वास्तव में आप आगे नहीं बढ़ सकते.
#8 - सफलता के लिए आशीर्वाद
आपकी आज की मेहनत आपको भविष्य में
अपने सपने तक पहुँचा देगी । और आज दिन
भर समय की बरबादी भविष्य में आपको
बरवाद कर देगी ।.
-
मेहनत के आगे किस्मत की इतनी
औकात नहीं कि वो आपके
सपने पूरे न होने दे .
-
लोग कहते हैं तुम इतनी मेहनत
क्यों करते हो तब मैं कहता हूं
पापा की शाबाशी सुननी है मुझे .
रिस्क लेकर देखो, जीतोगे तो जिंदगी
में आगे बढ़ोगे,और फेल हो जाओगे
तो अनुभव मिलेगा ।
-
किसी परिस्थिति के लिए कितना भी दुःखी हो
लो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला,
लाइफ़ केवल आपकी बरवाद होगी । उठो
और अपनी तकदीर खुद लिखो ।..
#9 - Success Motivational Shayari
हर इंसान में कुछ न कुछ प्रतिभा होती है
लेकिन अक्सर लोग इसे दूसरों के जैसा
बनने में नष्ट कर देते हैं .
-
90% लोग इसलिए नहीं फेल होते कि उन्होंने बड़ा
सोचा और उसे हासिल नही कर पाए. वो इसलिए
फेल होते हैं क्यूंकि बहुत छोटा सोचते हैं और
उसे पा लेते हैं ।
-
जिन्दगी में खुदा से बस इतना मांग
लेना कि.एक माँ के बिना कोई घर
ना हो और कोई माँ कभी किसी
घर से बेघर ना हो ।
आपको सिर्फ अपने आप को ढूंढ़ने में
मेहनत करनी है बाकि सब के लिए गूगल है।
-
समय के साथ चलना जरूरी नहीं है
सच के साथ चलिए एक दिन
समय आपके साथ चलेगा..
#10 - जीत सफलता शायरी
हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए,
और कभी परेशानियों को हमें खुद
को हराने नहीं देना चाहिए..
-
जीवन भर तुच्छ और साधारण बन कर
रहना और लोगों से दबना है तो कुछ
मत करो और अगर किसी से नहीं
दबना और अपनी लाइफ़ एन्जॉय
करना है तो आज मेहनत करो ।
-
श्रीमद्धभगवत गीत में श्री कृष्ण कहते है
क्रोध की शुरुआत चाहे किसी भी बात
से हो मगर क्रोध का आंत हमेशा
प्रश्चाताप और गलती से ही होता है।
ज़िन्दगी तभी बदलेगी जब अपने लिए कोई
शक्त नियम बनाओगे वरना गुजारा तो
आपका हो ही रहा होगा ।
-
आज किताबों का हाथ पकड़ लो, कल
काम मांगने के लिए लोगों के पैर
पकड़ने की नौबत नहीं आएगी ।
Related Posts :
Thanks For Reading सफलता पर शायरी | 199+ Success Safalta Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment