299+ Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karlo Shayari in Hindi 2023
Latest Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karlo Shayari in Hindi. Read Best खुद के लिए शायरी, किसी के लिए कितना भी करो शायरी in English, बिना गलती की सजा शायरी, आप की कमी शायरी, सच्चे प्यार करने वालों के लिए शायरी, घटिया लोगों पर शायरी, अच्छे इंसान के लिए शायरी, मिलने के लिए शायरी, सच्चे प्यार करने वालों के लिए शायरी, लोग भूल जाते है शायरी, किसी को पाने के लिए शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karlo Shayari Sms in Hindi
जा जाकर धड़क उसके सीने में ऐ दिल,
हम उसके बिना जी रहे है तो तेरे बिना भी जी लेंगे।
बारिश की बूंदो का धरती से हुआ मिलन तो महकने लगी,
घमंडी आसमान की जलन तो देखो बिजली कड़कने लगी।
वो जो कहता था___की तुम न मिले तो मर जाएंगे हम ,,
वो आज भी जिन्दा है, ये बात किसी और से कहने के लिए..!!
आज का इंसान ऐसा ही साहब जिसके लिए दुआ करो
उसकी दुआओ में अपने लिए गाली ही मिलती है।
ख़त मैं मेरे ही खत के टुकड़े थे और,,
मैं समझा कि मेरे ख़त का जवाब आया है
#2 - खुद के लिए शायरी
कुछ भी कहो लेकिन इस बात मे कुछ तो दम है,
किसी के लिए कितना भी करो कम है।
किसी के लिए कितना भी कर लो,
अंत में वो यही कहकर छोड़ देगा की,
आखिर तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।
औरो से कोई तकलीफ़ नहीं,
यहां खुद से खुद की जंग है,
होठों पे झूठी मुस्कान और गम नजरबंद है।
कुछ अच्छा करने वाले इंसान में सबसे बड़ी कमी,
बस इतनी सी ही है कि वह बहरा होता है।
कुछ लोगो के लिए कुछ भी कर
लो लकिन वो करंगे अपनी मन की ही
#3 - किसी के लिए कितना भी करो शायरी in English
फरेब, धोखे से मुहब्बत में बदनाम हुए इज्जत,
इबादत से इश्क में आबाद हुए
हम न समझे तेरी नजरो का तकाज़ा क्या है
कभी पर्दा कभी जलवा ये तमाशा क्या है
कुछ लोगो को प्यार की
अहमियत नहीं पता।
तुमसे क्या गलती हो गई थी
सब याद रखते हैं पर तुमने उनके
लिए क्या क्या किया सब भूल जाते हैं।
मोहब्बत में किस मरहले में हूं ये बताओ
तो जरा, उसकी बदतमीजियां
भी काबिले तारीफ लगती हैं।
#4 - बिना गलती की सजा शायरी
हद से ज्यादा अच्छाई भी अक्सर
बुराई की वजह बन जाया करती है
-
लोग भी कमाल करते हैं, अंधेरो
से डरते हैं और चाँद से प्यार करते हैं
गलतफहमी की गाज गिरी यूं नातों पर
अहमियत घटी, दूरी बढ़ी इलज़ाम लगे हालातों पर!
इस दुनिया में किसी के लिए कितनी
भी करो वो आपका अपना नही होता है.
कुछ कहने की ज़रुरत नहीं मैं जानता हूँ
तुम किसी काम से ही आए होंगे।
#5 - आप की कमी शायरी
गले लगाना तो बस एक कला है
बाकि पीठ पीछे तो हर कोई तुझसे जला है।
-
मामले आएं है कई दिल दहला देने वाले, कई पराए मिले अपनों के भेष में खुद को अपने कहला देने वाले।
किसी के लिए कितना भी करो कम हैं, तुम सिर्फ
अपनों के लिए करो, कभी कम या जायदा नहीं लगेगा.
छोड़ दिया है तुमने बोलकर झूठा प्यार मुझे, देखता हूँ
मैं भी कहाँ मिलेगा सच्चा प्यार तुझे.
-
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे.!
#6 - सच्चे प्यार करने वालों के लिए शायरी
कोई तुम्हे तब तक ही याद रखता है,
जब तक उसे तुझसे मतलब होता है।
-
उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत,
हम तो बस उसके भरोसे पर बिक गए।
-
सब को मिली थी, अपनी सच्ची मोहब्बत तो,
क्यों मेरी ही मोहब्बत की मुझे वफ़ा नही मिली.
जिन की ख़ातिर शहर भी छोड़ा जिन के लिए
बदनाम हुए आज वही हम से बेगाने बेगाने से रहते हैं.
-
बहुत चमक है उन आँखों में अब भी,
इंतज़ार नहीं बुझा पाया है उम्मीद की लौ!
#7 - घटिया लोगों पर शायरी
सौ दर्द हैं महोब्बत में बस एक राहत हो
तुम नफ़रतें बहुत हैं जहाँ में बस एक चाहत हो तुम
-
तुमसे क्या गलती हो गई थी सब याद रखते हैं
पर तुमने उनके लिए क्या क्या किया सब भूल जाते हैं।
-
दिल लाखों दर्द में बैठे हैं फिर भी ना जाने क्यों
अभी भी लाखों की तादाद इस दर्द को पाने को खड़ी है.
मेरी जिंदगी गुजर गई आपके लिए करते करते
और आपको लगता हैं हमने क्या किया हैं आपके लिए.
-
किसी और का हो गया अब तुम्हारा प्यार,
बड़ी देर बाद मालूम हुई तुम्हे मेरे प्यार की अहमियत.
#8 - अच्छे इंसान के लिए शायरी
कीमत उसे पाने वालो को पता होती है,
मगर अहमियत सिर्फ उसे खोने वाले को.
-
अपने ही लोग लूट लेते है, वरना गैरों को क्या
मालूम कि दिल की दीवार कहाँ से कमजोर है।
-
एक तो ये बुरा वक़्त कट नहीं रहा ऊपर से
ये बुरा वक़्त काटने के लिए दौड़ रहा है
क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जाएगी,
हमें तो बस तुम्हारा मुस्कुराना अच्छा लगा था
-
कसूर किसी का भी हो मगर, आसूँ
हमेशा बेक़सूर के ही निकलते हैं.
#9 - मिलने के लिए शायरी
जीवन में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
लेकिन वाकई अपना कोन है ये तो समय बताता है।
-
बेफिज़ूल ही हमने उसके लिए इतना
कुछ किया जो हमे कुछ भी नहीं समझता था
-
अगर दुनिया के लिए यही वफ़ा थी तो
ये वफाई की गलती बस आखिरी दफा थी।
खुशिया कम है गम काफी है फिर
भी ज़िंदा है क्यूंकि दम काफी है।
-
प्यार के बदले में यहाँ लोग गम चुकाते है जो दिल
से प्यार करते है उन्ही का ज्यादा लोग दिल दुखाते हैं।
#10 - सच्चे प्यार करने वालों के लिए शायरी
वो लोग बहुत मजबूत हो जाते है,
जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नही होता।
-
मुझे हर कोई अपना दिखता है पर मेरी तरफ कोई
तभी देखता है जब उसे मुझमे कोई फायदा दिखता है
-
बड़ा बेदर्द है ये ज़माना नफरत उसी को देता है
जो यहाँ प्यार लुटाए फिरता है
कुछ भी कहो लेकिन इस बात में कुछ तो दम है की ,,
किसी के लिए कितना भी करो कम है..
-
बड़ा बेदर्द है ये ज़माना नफरत उसी को देता है,
जो यहाँ प्यार लुटाए फिरता है..
Related Posts :
Thanks For Reading 299+ Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karlo Shayari Sms in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment