ज़ख्मी दिल पर शायरी | 199+ Zakhm Dil Shayari in Hindi 2023
Latest Zakhm Dil Shayari in Hindi. Read Best जख्मी दिल शायरी डाउनलोड, जख्मी शायरी दर्द भरी, प्यार में दिल टूटने वाली शायरी, दोस्ती में दिल टूटने वाली शायरी,टूटे दिल की शायरी हिंदी में, जख्मी दिल शायरी फेसबुक, जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी, Bewafa Zakhmi Dil Shayari in Hindi, Zakhmi Dil Shayari Photo Hindi And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Zakhm Dil Shayari in Hindi
फासले कब काम हुए है राब्तों के बाद भी
अजनबी थे अजनबी हैं मोहब्बत के बाद भी।
कहानी ज़िन्दगी की यही है की इसमें
मनचाहा किरदार नहीं मिलता।
एक वक़्त ईसा भी आता है की सब ठीक होने के
बवजूद भी इंसान मुस्कुराना भूल जाता है।
तुझे छुए बिना भी तुझे महसूस किया है
मेने तेरे एहसास से भी इश्क़ किया है।
बातें हज़ार है जहाँ में मेरे पर जिससे
कर सकूँ ईसा कोई शख्स खास नहीं।
#2 - जख्मी दिल शायरी डाउनलोड
गुस्सा उस पर नहीं खुद पर आता है
की मेने उसे इतना प्यार ही क्यों दिया।
तुम बुरे नहीं हो अब मुझे
इंसान ही पसंद नहीं आते।
सिख कर गई है वो मोहब्बत मुझसे अब
जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी।
गुस्से में भी बात करने का अंदाज नहीं बदलते
कुछ लोग तनहा जी लेते है पर यार नहीं बदलते।
ज़िन्दगी में इतना बेहतर भी मत खोजो
की एक दिन बेहतरीन को ही खो दो
#3 - जख्मी शायरी दर्द भरी
सबकी असलियत से वाकिफ है हम
खामोश ज़रूर है मगर अंधे नहीं।
तुम बदले तो हम भी कहाँ पुराने से रहे
तुम आने से रहे तो हम भी बुलाने से रहे।
जलील हुई फिर भी चेहरे पर हंसी थी
आखिर महफ़िल जो यारों की सजी थी।
बड़ा मुश्किल होता है टूट के प्यार करना
और फिर बाद में खुद ही टूट जाना।
हम तुम्हारी ज़िन्दगी से चले जाएँ ये दुआ थी तुम्हारी
तुम्हारी दुआ कुबूल हो जाये ये हमारी दुआ है।
#4 - प्यार में दिल टूटने वाली शायरी
ना जाने कहा गए वो दिन जब किसी को कट्टी कहते थे
तो उसे अपनी गलती का एहसास हो जाता था।
-
तुम सो जाओ अपनी दुनिया में आराम से
मेरा अभी इस रात से कुछ हिसाब बाकी है।
वो किसी से बात करती, तो में जलता था
इश्क़ किया था यार इतना तो बनता था।
मेरी मोहब्बत तेरी अलग है जैसे
आंख का पानी पानी से अलग है।
बात इतनी है की तुम बहुत दूर होने जा रहे
हो और हद ये है की तुम ये मानते भी नहीं।
#5 - दोस्ती में दिल टूटने वाली शायरी
फर्क पड़ता है इसलिए आज भी साथ हूँ
नहीं पड़ता तो कब का छोड़ दिया होता।
-
गुस्से में कभी गलत मत बोलना क्युकी
मूड तो ठीक हो जाता है पर बोली हुई
बातें वपस नहीं आती।
उसकी दुआओं में हमेशा तेरा जीकर होता है
वो माँ ही है जिसे हमेशा तेरा फ़िक्र होती है।
पसंद नहीं मुझे मोहब्बत में मिलावट
अगर वो मेरा है तो ख्वाब भी मेरे देखे।
-
बात तो सिर्फ जज्बातों की है वार्ना मोहब्बत
तो सात फेरों के बाद भी होती है।
#6 - टूटे दिल की शायरी हिंदी में
कोई भरोसा तोड़े तो उसका भी धन्यवाद करें
क्युकी वह हमें सिखाते है की, किसी पर भी
भरोसा बहुत सोच समझ कर करना चाहिए।
-
तुझमे सिमट गई थी ज़िन्दगी मेरी तेरे इश्क़ की
बरसात के बाद और अब कम्बख्त याद आता है
हर एक लम्हा दर्द से मुलाकात के बाद।
-
दिल में चाहत का होना ज़रूरी है ज़नाब
याद तो उधार लेन देन वाले भी करते है।
कभी हंसकर जो बातें लिखी थी तुम्हे
उन्हें अकेले में पढ़कर बहुत रोये है हम।
-
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई उस वक़्त जब
कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हरा नहीं होता।
#7 - जख्मी दिल शायरी फेसबुक
कुछ बातों से अनजान बने रहता ही अच्छा होता है
कभी कभी सब कुछ जान लेना भी तकलीफ देता है।
-
मरने वाले तो एक दिन बिना बताये मर जाते है
रोज तो वह मरते है जो खुद से ज्यादा किसी
और को चाहते है।
-
ना ही आवाज आयी ना ही कोई तमाशा हुआ बड़ी
खामोशी से टूट गया एक भरोसा जो तुझपे था।
पूरी ज़िन्दगी लग गयी ये समझने में की हम किसी
और से प्यार तभी कर सकते है जब हम अपने
आप से करना छोड़ दे।
-
मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर
हम वो है जो सबको हंसकर रात भर रोते है।
#8 - जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी
उस आखरी कोशिश के मायने बहुत है
हिम्मत लगती है पर रिश्ते बचा लेती है।
-
मुश्किल होता है अब तुमसे फिर नज़रें मिला पाना
शिकायतें तो है बहुत पर मुमकिन नहीं है तुमसे
अब कुछ कह पाना।
-
किसी के अंदर प्यार जागकर उसे छोड़ देना
उसको हत्या करने के बराबर होता है।
सुनो नहीं रहता तुमसे प्यार अब पहले की तरह पर
हाँ चाहता अब भी बरकरार है हमेशा की तरह।
-
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं
बस कोई था जिस से यह उम्मीद नहीं थी।
#9 - Bewafa Zakhmi Dil Shayari in Hindi
आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं,
बाद बरसों के उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा।
-
जब कुछ भी अच्छा नहीं लगता न तब मुझे
सिर्फ तुमसे बात करना ही अच्छा लगता है।
-
आज नहीं तो कल उसे एहसास हो जायगा
की नसीब वालों को ही मिलते है फिकार करने वाले.
जो इंसान वक़्त से ज्यादा आपसे कुछ न मांगे
तो समझ जाना उससे ज्यादा मोहब्बत आपको
कोई नहीं कर सकता।
-
टूटे हुए दिल का कोई खरीददार नही होता,
एक बार दिल टूट जाए तो फिर प्यार नहीं होता.
#10 - Zakhmi Dil Shayari Photo Hindi
मुझे पाने की तुम ज़िद न करो
किसी की छोड़ी हुई मोहब्बत हूँ में।
-
जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं तब
दिल के दर्द आंसु बनकर बाहर आते हैं.
-
गलती बस एक ही हुई मुझसे ज़िन्दगी में
जिसने मुड़कर भी न देखा मेने उसका
इंतज़ार किया।
घमंडी नहीं हूँ साहब बस जहाँ दिल न लगे
वह जबरदस्ती बात करने की आदत नहीं।
-
कभी वक़्त मिले तो सोचना ज़रूर वक़्त
और प्यार के अलावा तुमसे माँगा ही क्या है।
Related Posts :
Thanks For Reading ज़ख्मी दिल पर शायरी | 199+ Zakhm Dil Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment