माफी मांगने की शायरी | 101+ Sorry Maafi Shayari in Hindi 2023
Latest Sorry Maafi Shayari in Hindi. Read Best Sorry Shayari 2 Line in Hindi, गलती की माफी शायरी, Sorry Shayari For Best Friend in Hindi, Pyar Me Mafi Shayari, सॉरी मांगने वाली शायरी, Sorry Shayari For Gf in Hindi, बड़ों से माफी शायरी, Sorry Shayari For Wife in Hindi, माफी मांगने की कविता, Sorry Shayari For Sister in Hindi, माफी शायरी मराठी, Sorry Shayari For Bf in Hindi, सुधारने वाली शायरी, Sorry Shayari in Hindi With Emoji, पत्नी से माफी मांगना And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Sorry Maafi Shayari in Hindi
बंद कर देना खुली आँखों को मेरी आ के तुम,
अक्स तेरा देख कर कह दे न कोई बेवफा।
अब हमारा हाल चाल नहीं पुछते हो..
तो क्या हुआ कल ये मत पुछना किसी
से की जो हम पे मरता था वो कैसे मर गया.
कुछ आदतें पसंद है मेरी,
कुछ आदतें खराब लगती है,
जब से छोड़ गयी है वो, इस
शरीर को सिर्फ शराब लगती है॥
इश्क़ किया था तुझसे, इसलिए तो गलती
अपनी बताई है मैंने ही तो झूठ बोला था इश्क़ में,
तूने तो बेवफ़ाई बड़ी इसमानदारी से निभाई है॥
दिलो की धडकनों में साज होता है,
सभी को अपनी मोहब्बत पर नाज होता है!
प्यार में हर कोई नहीं होता बेवफा,
#2 - Sorry Shayari 2 Line in Hindi
वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए।
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए, महसूस हुआ तब,
जब वो जुदा हुए, करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए।
वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।
तेरे दिल की महफिल सजाने आए थे,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे!
ये तो बता किस बात की सजा दी तूने ओ बेवफा।
हम तो तेरे दर्द को अपना दर्द बनाने आए थे॥
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहाँ तक है
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।
#3 - गलती की माफी शायरी
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
कहाँ से लाऊं वो शब्द जो तेरी तारीफ
के क़ाबिल हो,कहाँ से लाऊं वो चाँद
जिसमें तेरी ख़ूबसूरती शामिल हो,
ए मेरे बेवफा सनम एक बार बता
दे मुझकों,कहाँ से लाऊं वो किस्मत
जिसमें तू बस मुझे हांसिल हो।
मैंने वक्त के पहिये को,
धीरे और तेज चलते देखा है,
अरे तुम गैरो की बात करते हो,
मैंने अपनों को बेवफा करते देखा है॥
क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों,वो
हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए।
बेवफाओं की इस दुनिया में संभल कर चलना,
यहाँ मोहब्बत से भी बरबाद कर देतें हैं लोग।
#4 - Sorry Shayari For Best Friend in Hindi
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने यूँ ही
सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।
-
ऐ दोस्त कभी ज़िक्र-ए-जुदाई न करना,
मेरे भरोसे को रुस्वा न करना,दिल में
तेरे कोई और बस जाये तो बता देना,
मेरे दिल में रहकर बेवफाई न करना
बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो
तो रुलाते हैं।
कभी तुमने भी मुझे याद किया होगा,
मैंने उन लम्हात से मोहब्बत की है,
तुमसे मिलना तो एक ख़्याव सा लगता है,
मैन तुम्हारे इंतजार से मोहब्बत की है।
तेरे नाम से मोहब्बत की है,
तेरे एहसास से मोहब्बत की है,
तुम मेरे पास नही फिर भी,
तुम्हारी याद से मोहब्बत की है,
#5 - Pyar Me Mafi Shayari
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ
लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।
-
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये
थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में
सुरूर आ जाता है,जब तुम मुझे अपना
कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
उम्र ने तलाशी ली तो जेबों से लम्हे
बरामद हुए,कुछ ग़म के कुछ नम थे
कुछ टूटे कुछ सही सलामत थे।
-
ना ढूंढ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हां ही मिलते है.
#6 - सॉरी मांगने वाली शायरी
चलो हम गलत थे ये मान लेते है.ऎ जिंदगी
पर एक बात बता,क्या वो शख्स सही था
जो बदल गया इतना,करीब आने के बाद.
-
कभी पागल तो कभी दीवाना कहती हो,
कभी दोस्त तो कभी दोस्ताना कहती हो,
कैसे माफ़ कर दूँ तुम्हें, पहले जानबूझकर
ग़लती करती हो फिर सॉरी कहती हो.
-
जब आप का दिल टुटाता है तौ
दिल मैरा रौता है जब अंजानै सै कौई
हमसै कासुर हौ जाता है, तौ यै दिल नासुर
बन जाता है. मुझै माफ कर दौ.
पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं
तुम्हे भूल जाएँ वो हम नहीं तुम रूठी रहो
हम से इस बात में दम नहीं सॉरी बोलने
से तुम न मानो इतना प्यार कम नहीं.
-
दिल टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी,
हम न रहे तो हमे याद करोगे तुम भी,
एक दिन मेरे लिए वक़्त बर्बाद करोगे तुम भी.
#7 - Sorry Shayari For Gf in Hindi
दिल उदास है तेरे चले जाने से,
हो सके तो मुसाफिर लौट आ,
तेरे कदमो में सर झुकायें खड़े है हम,
तू बस एक बार सजा तो सुना जा.
-
वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते है,
क्या बात है जाने क्यों इतने खफा लगते हैं
हो गयी हो अगर कोई गलती हमसे,
माफ़ कर दो ना अपनी वफ़ा समझ के.
-
खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.
-
खुशी से बीते हर दिन, हर रात सुहानी रात हो.
जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहाँ फुलो की
बरसात हो.
#8 - बड़ों से माफी शायरी
बात मोहब्बत की थी इसलिए तेरे
लिए बर्बाद हो गया अगर तेरे शरीर
से प्यार होता ना तो तुझसे भी सुंदर
चेहरे बाजार में थे.
-
कभी यह बात करते हो,कभी वह बात
करते हो,आप बड़े लोग हो साहब,हमसे
कहा बात करते हो।
-
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।
इश्क़ और प्यार में,फर्क होता है दोस्त
लोग प्यार में धोखा देते हैं,और इश्क़ में जान।।
-
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया.
#9 - Sorry Shayari For Wife in Hindi
वहाँ तो सिर्फ उसकी चूड़ी खनकी हैं
तो इतना शोर-शराबा है यहाँ तो मेरा
दिल टूटा हैं फ़िर भी कितना सन्नाटा हैं.
-
टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम,
हुस्न का वही बहाना Sorry Babu मजबूर थे हम.
-
सॉरी अब ना करेंगे तुमसे कोई भी सवाल
माफ़ करना यार काफी हक़ जताने लगे
थे तुम पर। माफ़ कर दो ना यार।
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको पर
दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये.
-
ढलते दिसंबर के साथ हमारी सारी गलतियां
माफ़ कर देना यारों क्या पता अगले दिसंबर
तक हम रहे या ना रहे।
#10 - माफी मांगने की कविता
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।।
-
लगता है उनको मनाना पड़ेगा रूठी हुई
सूरत को हँसाना पड़ेगा कोशिश करते हे
लफ़्ज़ों से नहीं तो हमें रूबरू जाना पड़ेगा।
-
कहा सुना जो भी हो माफ़ करना,कुछ
वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हवी,उन
में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना.
कर दो माफ़ अगर कोई भूल हुई
हो हमसे ऐसे बात न करके सजा
ना दीजिये।
-
हमारी गलती को माफ़ कर देना
अनजाने में भी हमें छोड़ मत देना
नहीं तो हम रह नहीं पायेंगे आपके बिन
आप हमारे बिन ही रह लेना.
Related Posts :
Thanks For Reading माफी मांगने की शायरी | 101+ Sorry Maafi Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment