मोहब्बत शायरी | 199+ Mohabbat Shayari Quotes in Hindi 2023
Latest Mohabbat Shayari in Hindi. Read Best Mohabbat Quotes in Hindi, एक तरफा मोहब्बत शायरी इन हिंदी, बेइंतहा मोहब्बत शायरी इन हिंदी, अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी, सच्ची मोहब्बत शायरी हिंदी में, जबरदस्त मोहब्बत शायरी, खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi, प्यार मोहब्बत की शायरी दो लाइन, प्यार मोहब्बत की शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Mohabbat Shayari in Hindi
मुझे बदनाम करने का बहाना
ढूंढ़ता है जमाना मैं खुद हो जाऊंगा
बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो !
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो !
मुझको ढूँढोगे तो मेरे निशाँ तक
न पाओगे तुम अपने दिल से
पूछ लेना मेरा पता क्या है !
लडकियाँ हमेशा उसे प्यार करती है
जो उन्हे छोड देते है और उन्हे छोड
देती है जो सिर्फ उनसे प्यार करते है !
तेरी आँखो मे मेरी शायरियाँ है
मेरी शायरियों मे तेरा चेहरा है !
#2 - Mohabbat Quotes in Hindi
रोज़ याद न कर पाऊँ तो खुदग़रज़
ना समझ लेना दरअसल छोटी सी
जिन्दगी है और परेशानियां बहुत है !
न होश मे ला मुझे मदहोश ही रहने दे
तेरे इन नैनो मे नशा अब मेरे प्यार का है !
मेरी मोहब्बत कि ना सही मेरे
सलीके की तो दाद दे रोज़ तेरा
ज़िक्र करता हूँ बगैर तेरा नाम लिए !
रोज़ याद न कर पाऊँ तो
खुदग़रज़ ना समझ लेना
दरअसल छोटी सी जिन्दगी है
और परेशानियां बहुत है !
सलामत रखना मेरा ये प्यार
उनको छोड़ना अब इतना आसान
नही इश्क़ के जिस मुकाम पर हम हैं
अब पीछे मुड़ना आसान नही !
#3 - एक तरफा मोहब्बत शायरी इन हिंदी
आसान है क्या ऐसी मोहब्बत करना
जिसके बदले मोहब्बत ना मिले !
चुपके से आकर मेरे कान मे
एक तितली कह गई अपनी
ज़ुबान मे उड़ना पड़ेगा तुमको
भी मेरी तरह इस तूफान मे !
तेरे शहर के कारीगर बङे अजीब
हैं ए दिल काँच की मरम्मत
करते हैं पत्थर के औजारों से !
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए !
मचा है दिल में अजीब सा शोर सजना
इस पर चलता ना अब कोई हमारा ज़ोर
हमें चढ़ा है इश्क़ का बुखार सजना
अब कहाँ दिखे हमें कोई और सजना !
#4 - बेइंतहा मोहब्बत शायरी इन हिंदी
तुम्हे देखते है तो दिल मे ऐसी
दस्तक होती है जैसे सागर मे
लहरो की हलचल होती है !
-
तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है
खुदा का एक तेरा ही चेहरा खुश
देख कर तो हम अपना गम भुलाते है !
तुमने नाराज होना छोड़ दिया
इतनी नाराजगी भी ठीक नही !
पगली मेरी लिखी शायरी
मुझे ही भेजकर कहती हैं
सीखो कुछ ऐसे होते हैं सच्चे आशिक !
प्यार पहली नज़र में हो ये ज़रूरी नहीं लेकिन
आखिरी नज़र तक रहे ये ज़रूरी है दो लोक
अलग होकर भी एक हो सकते है अगर
उनकी मोहब्बत में सिद्दत पूरी हो।
#5 - अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी
आशिकी है मुझसे तो जता देना
लफ्ज़ से छु लूँ तुम्हे तो बता देना !
-
सोचा था कभी तुम्हे बता ना
पाएंगे इन आँखो मे तुम्हारी
सूरत हर पल होती है !
अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी
आज वहां पर वीरान हो गए है !
जब लड़की तुमसे छोटी छोटी बात
पर लड़ने लगे तो समझ जाना कि
अब वह तुम्हारी बीवी बनने वाली है।
-
मोहब्बत को हद से गुजर तो जाने दो
वो रोयेंगे जरूर हमें बिखर तो जाने दो
राज खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर
कितनी ख़ामोश मोहब्बत की जुबान होती है !
#6 - सच्ची मोहब्बत शायरी हिंदी में
कौन कहता है कि मोहब्बत
बर्बाद कर देती है अरे यारो
कोई निभाने वाला हो तो
दुनिया याद करती है !
-
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में
प्यार अपना बसाने का वादा करो
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं
मेरे दिल में सजाने का वादा करो !
-
दोनों जानते हैं हम नही हैं एक
दूसरे के नसीब मे पर दिन भी दिन
मोहब्बत बेपनाह होते जा रही है।
ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों
पे मरता हूँ वो एक भोली से लड़की है
जिससे मैं मोहब्बत करता हूँ !
-
नही कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी
पर हाथों में तेरे नाम की लकीर नहीं थी.
#7 - जबरदस्त मोहब्बत शायरी
नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे तुम्हारी
जिन्दगी से बहुत दूर जरा टूटे हुए दिल के
टुकङे तो उठा लेने दो !
-
कोन कहता है दिल सिर्फ सीने में धड़कता है तुमको
लिखने बेठू तो मेरी उँगलिया भी धड़कने लगती है !
-
अदा से देख लो जाता रहें गिला दिल का
बस एक निगाह पे ठहरा है फैसला दिल का.
क्या लिखूं तेरे बारे में मेरी मोहब्बत की
कलम भी शर्मा जाती है मेरी तेरी तारीफ मे !
-
देख मोहब्बत ने क्या सितम ढाया है
गुजरे हुए वक़्त ने हमें फिर रुलाया है
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीमगर
मुझे लोग आज भी तेरी कसम देकर मना लेते है !
#8 - खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi
हसरतें दिल की अब जुबां पर आने लगी
तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी
मोहाब्बत की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।
-
मोहब्बत किसी से करनी हो तो
हद में रहकर करना वरना किसी को
बेपनाह चाहोगे तो टूटकर बिखर जाओगे !
-
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए !
किसी के प्यार को पा लेना ही
मोहब्बत नही होती किसी के
दूर रहने पर उसको पल पल
याद करना भी मोहब्बत होती है !
-
आज दिल से दिल को तू टच कर दे
मोहब्बत में देखे सारे ख्व़ाब सच कर दे !
#9 - प्यार मोहब्बत की शायरी दो लाइन
दिल चाहता है तुमसे प्यारी सी बात हो खामोश तराने
हो लंबी सी राय तो वो सिर्फ उनसे रात भर यही मेरी
बात हो तुम मेरी जिंदगी हो तुम ही मेरी कायनात हो ।
-
क्या बताऊं उसके बारे में
दोस्तों वो मुझसे भी लड़ती हैं
और मेरे खातिर भी लड़ती हैं!
-
मोहब्बत में भीगना कोई खेल नहीं होता
बिना भीगे रूह का मेल नहीं होता
मेल जो हो जाये जुड़ा नहीं होता !
अपनी मोहब्बत की बस इतनी सी कहानी
है टूटी हुई कश्ती और ठहरा हुआ पानी है !
-
ना जाने कब वो रिश्ता बन गया कोई
अनजाना ना जाने कब अपना बन गया
हमें एहसास भी ना हुआ और
कोई हमारी जिंदगी की जरूरत बन गया।
#10 - प्यार मोहब्बत की शायरी
कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा !
-
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी
और दुनियाँ में इधर तो हम पर
जो गुज़री है हम ही जानते हैं !
-
कुछ खास नहीं बस इतनी सी मोहब्बत है की हर रात
का आखरी खयाल और सुबह की पहली सोच तुम हो !
मोहब्बत का कोई रंग नहीं फिर भी वो रंगीन है
प्यार का कोई चेहरा नहीं फिर भी वो हसीन है !
-
न मोहब्बत संभाली गई न नफरते
पाली गई बङा अफसोस है उस
जिंदगी का जो तेरे पीछे खाली गई !
Related Posts :
Thanks For Reading 199+ Mohabbat Shayari Sms Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment