151+ I Love You Shayari For Girlfriend And Wife 2023
Latest I Love You Shayari For Girlfriend And Wife. Read Best आई लव यू स्टेटस, आई लव यू मैसेज, आई लव यू पर शायरी सुपरहिट, रोमांटिक लव यू शायरी, गुड नाइट आई लव यू शायरी, आई लव यू जानू फोटो शायरी, आई लव यू शायरी डाउनलोड शेयर चैट, आई लव यू शायरी इंग्लिश में, आई लव यू लिखा हुआ फोटो And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top I Love You Shayari For Girlfriend And Wife
अगर महोब्बत साथ दे दे अपना,
तो इस दुनिया में कयामत आने से
कोई नहीं रोक सकता।❤️
एक अदा आप की दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
एक चेहरा आप का चाँद सा,
और एक जिद हमारी चाँद पाने की.
एक प्यारी सी फोटो📷 उप्पर से
हीरो🤵 वाली अदा😉
फिर तू क्या🤨 तेरी जैसी 25
हम पे फ़िदा😍
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तोह ताल देंगे…
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो,
तोह इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे!!
अपने हमराह जो आते हो इधर से पहले
दश्त पड़ता है मियाँ इश्क़ में घर से पहले!
#2 - आई लव यू स्टेटस
वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच
बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली💞 😉😊
यह क्या नाम दू इस दीवानगी को,
दिल की बेचैनिए तड़पने लगी है.
बता क्या कहूँ इस रवानगी से,
जो पल पल तुझे बुलाने लगी है…
दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये ❣️
एक पल को सही तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये.
काश कोई रास्ता मिल जाये,
तुझ तक पहुंचने का,
कहर बन क बरस रही है,
मुझ पे यादें तेरी❤️
अगर है गहरयी तो चल डुबा दे मुझ को,
समंदर नाकाम रहा अब तेरी आँखो की बारी है.
#3 - आई लव यू मैसेज
तुझे इनकार है मुझसे, मुझे इकरार है तुझसे,
तू खफा है मुझसे, मुझे चाहत है तुझसे,
तू मायूस है मुझसे, मुझे खुशी है तुझसे,
तुझे नफ़रत है मुझसे और मुझे प्यार है तुझसे…
में बताऊ वफादार लड़की की निशानी
वो तुमसे वक़्त माँगेगी दौलत नहीं.
मोहब्बत में बिलकुल बच्ची हो जाती हे लड़कीअ
तुम बस बीमार हो जाना दवा बन जाती हे लड़कीअ.
अपने हिस्से में तड़प थोड़ी ज्यादा आई,
कम तो उसने भी नहीं की थी मुहब्बत मुझसे!!
आंखों से मेरी अश्कों की बरसात ना होती
अच्छा था अगर तुमसे मुलाकात ना होती !!
#4 - आई लव यू पर शायरी सुपरहिट
उसकी चाहत में इतनी चाहत थी,
किसी फिर किसी को चने की चाहत न हुई.
-
थोड़ा सा में और समुन्दर से इश्क़,
डूबना ही है, और डूबना है इश्क़.
मोहब्बत करो पर दिल वाली करो,
दिखावे वाली तोह कोई भी कर लेता है.
छिपाए जाते हैं कुछ राज मोहब्बत में,
कोई तीसरा बीच में यूँ अचानक नहीं आता..!!
महके महके से रहतें हैं तेरी ख़ुशबू से…!!
तुम बनके इत्र बिख़र गए हो मुझमें कहीं…!
#5 - रोमांटिक लव यू शायरी
होते हैं कामयाब कहाँ तक दुआ से हम,
देखेंगे मांग कर ज़रा तुझको खुदा से हम…!!
-
अगर दूरियों से फर्क ना पड़े,
तो समझ जाना बहुत नज़दीक हो तुम!!
आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो,
मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं..!
अलफ़ाज़ों की कमी है हमारे पास साहेबा !!
वरना तुम्हारी यादें को किताबों में लिख देते !
-
तेरे लिए, मेरी दीवानगी ने.!!
मेरे दीवानों को, तेरा दीवाना बना रखा है..!!
#6 - गुड नाइट आई लव यू शायरी
हमने तो नफरतों से ही सुर्खियाँ बटोर ली जनाब,
सोचो अगर महोब्बत कर लेते तो क्या होता.!!
-
टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती!!
-
वो फ़िसलना नज़रों का वाज़िब है कमर पर,
हर मोड़ एक भंवर है इब्तिदा-ए-इश्क में..!!
मेरी पसंद हमेशा लाजवाब होती है,
यकीन ना हो तो आइना उठा के देख लो।
-
मेरा Ek #heart ❤ ️है जो तेरे #PAss है
उसे #संभाल के रखना #JAAN.. #वरना
तेरा भी #heart ❤️ है जो मेरे #PAss है
#7 - आई लव यू जानू फोटो शायरी
लिमिटेड सी इस ज़िन्दगी में
अनलिमिटेड प्यार है तुमसे…❣️
-
दिल मे ना जाने कैसे
तेरे लिए इतनी जगह बन गई,
तेरे मन की हर छोटी सी चाह
मेरे जीने की वजह बन गई!
-
दिल मेरा काबू में ना रहा ये अनजान हो गया,
दिल हमारा ना जाने कब तुम्हारा हो गया,
हम सोचते बस सोचते रह गए
और तुमसे प्यार हो गया।
दिल का हाल बताना नही आता,
किसी को ऐसे तड़पाना नही आता,
कहना चाहते हैं I Love U,
मगर बात करने का बहाना नही आता!!
-
जब जब वो मेरे पास आती है,
एक महका महका सा एहसास छोड़ जाती है,
न हम कुछ बोल पत है न वो कुछ ,
बस दिल ही दिल प्यार का इज़हार कर जाती है!
#8 - आई लव यू शायरी डाउनलोड शेयर चैट
अधूरी सी कहानी दिल की और पूरा प्यार तुम,
गीली पलकों की नमी और बेरहम याद तुम,
अनछुआ दिल का कोना और रुह मे घुला एहसास,
हो सिर्फ तुम 💕
-
काम तो बहुत है मुझे पर.
एक बात तुझे बताना भूल जाता हूँ.
प्यार तो बहुत है तुझे जताना ही भूल जाता हूँ.
आई लव यू बोलना चाहता तो हूँ.
पर बीच में ही रुक जाता हूँ
-
आज दिल 💜 ये कह रहा हमको तुम्हीं से प्यार है।
इल्तजा दिल की सुनो अब कह 😘 भी दो इकरार है।
इश्क की होती रही है क्या ग़जब गुस्ताखियाँ,
सोच कर मदहोश होता दिल 💖 का हर इक तार है।
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,
अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं😘,
मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ,
दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं।
-
एक आरज़ू सी दिल 💖 में अक्सर छुपाये फिरता हूँ
प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ
कही नाराज़ न हो जाओ मेरी गुस्ताखी से तुम
इसलिए खामोश रहके भी तेरी धडकनों को सुना करता हूँ
#9 - आई लव यू शायरी इंग्लिश में
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,😘
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
-
तेरी याद मे आंशओ 💔 का समुंदर बना लिया,
तनहाई के शहर मे अपना घर बना लिया,
सुना है लोग पूजते है पत्थर को,
इसलिए तुझसे जुदा होने के बाद दिल 💖 को पत्थर बना लिया।
-
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री 💔 वो मुलाकात याद आएगी😘
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
गुज़रते हैं मेरी साँसों 💜 मैं तेरा नाम आज़ भी
ढलती हैं तेरे इंतज़ार मैं मेरी शाम आज़ भी
तुझको मुझ से बिछड़े ज़माना हो गया मगर
होती हैं तेरे नाम से मेरी पेहचान आज़ भी!!
-
करते हैं हम 💜 तुमसे मोहब्बत,
करते हैं हम तुमसे मोहब्बत,
हमारी खता यह माफ़ करना,😘
है अगर बदनाम मोहब्बत हमारी,
तुम प्यार को बदनाम मत करना
तुम प्यार को बदनाम मत करना
#10 - आई लव यू लिखा हुआ फोटो
आई लव यू 💔 बोल कर मै सरमा बैठी,
तुम से बात करते करते अपना हाथ जला बैठी, 💜
देख कर न 😘 जाने ये क्या हो जाता है मुझे,
दिल की धड़कन तेज और प्यार बहुत हो जाता है हमें
-
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम 💖 पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
-
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी 💖 भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा!!
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो छुपके से 😘 दीदार कर बैठा,
हमने तो ख़ामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफ़ा ये जुबान इजहार कर बैठा.
-
दिल ही 💖 दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है।
Related Posts :
Thanks For Reading 151+ I Love You Shayari For Girlfriend And Wife. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment