199+ Heart Touching Love Shayari Status Quotes in Hindi 2023
Latest Heart Touching Love Shayari in Hindi - Read Best ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी 2 Line, हार्ट टचिंग स्टेटस, दोस्ती शायरी इन हिंदी हार्ट टचिंग, दर्द भरी शायरी, हार्ट टचिंग कोट्स अबाउट लाइफ, Dil Heart Shayari, हार्ट टचिंग इमेज, Heart Touching Shayari English, One Line Heart Touching Love Quotes In Hindi, Heart Touching Love Quotes In Hindi English, Heart Touching Love Quotes In Hindi With Images, Heart Touching Love Quotes In Hindi For Boyfriend, Heart Touching Love Quotes In Hindi For Girlfriend, Sad लव कोट्स इन हिंदी, हार्ट टचिंग Life कोट्स इन हिंदी, Heart Touching Thoughts In Hindi On Life, हार्ट टचिंग स्टेटस हिंदी 2 Line, Heart Touching इमोशनल स्टेटस इन हिंदी, Heart Touching Status In Hindi True Life Status, Heart Touching Status In English, One Line Heart Touching Status In Hindi, Heart Touching Status Video Download, हार्ट टचिंग स्टेटस हिंदी Video, Heart Status Hindi And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Heart Touching Love Shayari in Hindi
सांस लेने से भी तेरी याद आती है
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है
कैसे कहूँ की सांस से मैं ज़िंदा हूँ
जब की सांस से पहले तेरी याद आती है…!!!
कोमल गुलाब का गुल हो तुम
और उसमें बसे कांटे हैं हम
ता उम्र तेरी हिफाज़त करेंगे
मेरी खुशियाँ तेरी,मेरे होंगे तेरे गम…!!!
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत…!!!
कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला…!!!
किसी से मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे
उनपे ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे
वफां इतनी हो की कभी बेवफाई ना रहे
और उनपे दुआ इतनी करना की कभी जुदाई ना रहे…!!!
#2 - ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी 2 Line
चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उमर भर के लिए…!!!
दिल उनके लिए ही मचलता है
ठोकर खाता है और संभलता है
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा
दिल मेरा है पर उनके लिए धडकता है…!!!
कभी हसाता है ये प्यार
कभी रुलाता है ये प्यार
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार…!!!
हर दुआ कबूल नहीं होती
हर आरज़ू पूरी नहीं होती
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती…!!!
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम…!!!
#3 - हार्ट टचिंग स्टेटस
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं…!!!
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो…!!!
जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है।
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस एहसास ही काफी है…!!!
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते…!!!
गुलाब सी कोमलता हैं तेरे हाथों में
उसकी महक बसी हैं तेरी साँसों में
तू यूँ ही खिली रहे जनम-जनम
तेरा ही नाम होगा हर दम मेरी दुआओं में…!!!
#4 - दोस्ती शायरी इन हिंदी हार्ट टचिंग
हम से बचकर जाओगे कैसे
अपने दिल से हमें निकालोगे कैसे
हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं
खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे…!!!
-
हमने सुना है की इश्क इतना मन करो
की हुस्न सर पे सवार हो जाए
मैं कहता हूँ की ए मैरे दोस्त
इश्क इतना कर की पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए…!!!
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो
हम चाहे रहे या ना रहे…!!!
गुलाब लाये हैं तेरे दीदार के लिए
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे
तू ऐसा खुबसूरत हिरा हैं
कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए…!!!
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार…!!!
#5 - दर्द भरी शायरी
मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे है और ख्वाहिशे अधूरी है
मगर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमिया जरूरी है…!!!
-
ख्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहाँ मैं जाऊ, जहाँ मैं देखु
मुझे नज़र आते हो तुम…!!!
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नहीं…!!!
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं…!!!
-
प्यार में कोई दिल तोड़ता है,
जिंदगी में कोई भरोसा तोड़ता है।
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखें
जो खुद टूटकर दो दिलों को जोड़ता है…!!!
#6 - हार्ट टचिंग कोट्स अबाउट लाइफ
आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे…!!!
-
खुदा की बरकत है मोहबब्त, मोहबब्त करो तो टूट के
बिना खौफ के, बिना शर्म के, बिना सोच के
अगर जीत गए तो क्या कहना, हारे भी तो बाजी मात नहीं…!!!
-
रिश्तों की डोरी कमजोर होती है
आँखों की बातें दिल की चोर होती है।
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब
हमारी ऊँगली आपकी ओर होती है…!!!
मेरी ज़िन्दगी की खुली किताब हो तुम
मेरे जीने का एहसास हो तुम
मेरे लिए एक प्यारा सा गुलाब हो तुम…!!!
-
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे…!!!
#7 - One Line Heart Touching Love Quotes In Hindi
गुलाब की ख़ुशबू भी फीकी लगती है
कौन सी ख़ुशबू मुझमे बसा गई हो तुम।
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख़्वाब आँखों में दिखा गई हो तुम…!!!
-
इश्क है या इबादत..
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता…!!!
-
अमल से भी माँगा वफ़ा से भी माँगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी माँगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी माँगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी माँगा।
जो तू साथ न छोड़े ता-उम्र मेरा ए मेहबूब
मौत के फ़रिश्ते को भी इनकार न कर दूं तो कहना
इतनी कशिश है मेरी मुहब्बत की तासीर में
दूर हो के भी तुझ पे असर न कर दूं तो कहना !
-
तेरी आने की आहट जब होती है.
मन मै एक ख़ुशी की लहर सी उठती है
तुमसे मिलके आता है चैन मझे
मानो पुरे हुए हो दिल के अरमान मेरे..
#8 - Sad लव कोट्स इन हिंदी
सोचा न था यह दिन आएगा
इस आवारा दिल को तू भ जायेगा
नाचेगी धरती अम्बर ज़हूम उठेगा
अन्जान नगरी में सनम मिल जायेगा…
-
कुछ सोचूं तो आपका ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलो तो आपका नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है
-
जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ़्तगू रखे हम दोनों,
तुम मेरी ज़िन्दगी हो, तुम मेरी कायनात हो
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता,
तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता,
यह करिश्मा है महोबत का..
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता!
-
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियां हो तेरे रास्ते
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह
#9 - हार्ट टचिंग स्टेटस हिंदी 2 Line
जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नहीं कहते
यूं अपनी मोहब्बत का तमाशा नहीं करते
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेगी
इसलिए अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते
-
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात
हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है
-
वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे ज़ुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-ज़ुबान कर दो
प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं
तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं
हम तेरे ख्यालो में डूबे रहते हैं
और ये जालिम दुनिया हम पे हंसती रहती है
-
वफ़ा का लाज हम वफ़ा से निभाएंगे
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे
कभी जो गुज़ारना हो तुम्हे दुसरे रास्तो से
हम फूल बनकर तेरी राहो में बिखर जायेंगे
#10 - Heart Touching Status In Hindi True Life Status
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है…
-
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो…
-
अपनी जिंदगी के अलग ही असूल हैं,
तेरी खातिर तो काटें भी कबूल हैं,
हस कर चल दू काँच के टुकडो पर भी,
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाएं हुए फूल हैं…
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो..
-
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने !
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने !
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल !
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने !!
Related Posts :
Thanks For Reading 199+ Heart Touching Love Shayari Status Quotes in Hindi. Please Check Daily Updates On Our Blog For Get New Book Summaries, Hindi Shayari, WhatsApp Status And Hindi Quotes.
No comments:
Post a Comment