201+ Best Love Shayari Status Quotes in Hindi For Husband 2023
Latest Love Shayari in Hindi For Husband - Read Best 2 Line Shayari For Husband, रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी, पति के लिए स्टेटस, हस्बैंड के लिए शायरी, Shayari For Husband In English, Romantic Shayari In Hindi, पति पत्नी की लव शायरी, हस्बैंड के लिए रोमांटिक शायरी In English, Sweet Love Quotes For Husband, रोमांटिक लव कोट्स फॉर इन हिंदी, लव कोट्स फॉर वाइफ फ्रॉम हस्बैंड इन हिंदी, लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज, वाइफ स्टेटस इन हिंदी, Husband Ke Liye Kuch Line In English, लव कोट्स फॉर हिम इन हिंदी विथ इमेजेज, Sweet Love Quotes For Husband In Hindi, रोमांटिक लव कोट्स फॉर इन हिंदी, Husband Ke Liye Kuch Line In Hindi, I Love My Husband In Hindi, लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज, लव कोट्स फॉर हिम इन हिंदी विथ इमेजेज, Heart Touching Love Messages For Husband, लव कोट्स फॉर हिम In Hindi And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Love Shayari in Hindi For Husband
प्यार तुमसे मैं करती हूँ अपनी ज़िन्दगी से भी ज्यादा,
डरती नहीं मौत से मैं तुम्हारी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो आज़मा कर देख लो मुझको किसी और से ज्यादा,
मेरी ज़िन्दगी में कुछ भी नहीं तुम्हारे इश्क़ से ज्यादा!!
दिल में अपने मैंने तेरे प्यार की दास्ताँ लिखी है,
ना कम ना तमाम लिखी है,
कभी मेरे लिए भी दुआ मांग लिया करो मेरे सनम,
क्योंकि मैंने अपनी हर एक सांस तेरे ही नाम लिखी है!!
जब भी आये ख्याल तेरा मेरे दिल में,
ये काफी देर तक धड़कता रहता है,
जब भी उठता है जिक्र तेरा मेरे घर में,
घर मेरा काफी देर तक महकता रहता है!!
जब भी मैं बंद करूँ अपनी आँखें,
देख लेना इन पर रख कर अपने लबों को,
तब तुम्हे यकीं आ जायेगा कि,
इन पलकों तले भी मेरा दिल धड़कता है!!
मेरे कंधे पर,
यूं इस क़दर गिरे तेरी आँखों से आँसू,
कि मेरी ये सस्ती सी कमीज़,
बेशक़ीमती हो गई!!
#2 - 2 Line Shayari For Husband
बर्बाद कर दिया मुझे,
तेरी इन मस्त निगाहों ने,
सौ साल जी लेते,
अगर दीदार-ऐ-हुस्न तेरा ना किया होता!!
अगर आए तुम्हें हिचकियाँ,
तो माफ़ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है,
तुम्हें याद करने की!!
छुपाना चाहता हूँ तुम्हें अपनी आग़ोश में इस क़दर,
कि हवा भी गुज़रने की इज़ाजत माँगे,
हो जाऊँ मैं मदहोश तुम्हारे इश्क़ में इस क़दर,
कि होश भी आने की इज़ाजत माँगे!!
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो!!
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बस्ते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बस्ते है!!
#3 - रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे खफा हो नहीं सकते,
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते!!
प्यार आ जाता है आँखें रोने से पहले,
हर खवाब टूट जाता है सोने से पहले,
इश्क़ है गुनाह ये समझ गये हम,
काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले!!
आ जाओ के तुम्हें अब भी याद करते है,
ज़िंदगी से ज़्यादा तुम्हें प्यार करते है,
आप जिस रास्ते से गुज़रते भी नहीं,
हम उन रास्तो में भी आपका इंतज़ार करते है!!
तेरी निगाहों के यूँ ही क़ायल थे हम,
क्या जरूरत थी आजमाने की,
यूं ही बेहोश पड़े है तेरी राहों में,
क्या ज़रूरत थी अलग से मुस्कुराने की!!
आज सोचा की SMS क्या भेजूँ,
आप मुस्कुराएँ ऐसा पैगाम क्या भेजूँ,
कोई फूल तो मुझे मालूम नहीं,
जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजूँ!!
#4 - पति के लिए स्टेटस
मेरा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
आँखों को एक चाँद दिखा दिया आपने,
हमें जिंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार इतना देकर जीना सीखा दिया आपने!!
-
पलकों को हमने जब भी झुकाया है,
बस एक ही ख़याल आया है,
जिस ख़ुदा ने तुम्हें बनाया है,
तुम्हें धरती पे भेजके भला वो कैसे जी पाया है!!
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन!!
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं!!
तेरे इतने हसीं चेहरे को देखकर चाँद भी शर्मा गया,
आया मेरे पास और धीरे से फ़रमा गया,
कि जा रहा हूँ मैं छिपाने अपनी ये ख़ूबसूरती,
क्योंकि मुझसे भी हसीं कोई आया और इस जहां पर छा गया!!
#5 - हस्बैंड के लिए शायरी
आँखें तो प्यार में दिल की जुबां होती हैं,
चाहत तो सदा ही बेजुबां होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो कैसा घबराना,
सुना है दर्द से ही तो चाहत और जवां होती है!!
-
तेरे इस हुस्न को किसी भी परदे की जरूरत ही क्या है ए ज़ालिम हसीना,
कौन कमबख्त दीवाना रह सकता है होश में तुझे एक नज़र भी देखने के बाद!!
तुम्हारे हुस्न को देखकर ओ सनम,
सभी ना जाने क्यों ग़श खाकर गिर जाते हैं,
तुम अपने हुस्न को कहीं छुपा लो,
वर्ना लोग बेमौत ही मारे जाते हैं!!
गलती करके भी गलती का नाम पूछते हैं वो,
खुद दर्द मुझको देकर दवा का नाम पूछते हैं वो,
मर गया हूँ उसकी इस अदा पर,
होकर मेरी जान, मुझसे मेरी जान का नाम पूछते हैं वो!!
-
तुम खुद नहीं जानते कि तुम कितने प्यारे हो,
जान हो मेरी लेकिन जान से प्यारे हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
तुम कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो!!
#6 - Shayari For Husband In English
ना जाने क्या चाहती है ये दीवानगी मुझसे,
ना एक पल का करार मिलता है,
ना पल भर होश रहता है!!
-
जाने कब उनकी आँखों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में मेरे लिए प्यार होगा,
गुज़रती हैं मेरी रातें उनकी ही यादों में,
कभी तो उनको भी मेरा इंतज़ार होगा!!
-
मैं चाहकर भी शायद,
ना लिख सकूँ उन शब्दों को,
जिन्हें पढ़कर आप समझ पाओ,
कि मुझे तुमसे कितना प्यार है!!
अपनी नज़र से ना देखो तुम अपने हुस्न को,
कि तुझे अपने सामने हीरा भी पत्थर लगेगा,
दुनिया वाले कहते हैं कि तू चाँद का टुकड़ा है,
लेकिन तू खुद को मेरी निगाहों से देखे तो चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा!!
-
मेरी यादों में तुम हो और मेरी साँसों में तुम हो,
मेरे ख़्वाबों में तुम हो और मेरा ख़्वाब ही तुम हो,
दिल मेरा ये मुझसे पूछे बार-बार,
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो!!
#7 - पति पत्नी की लव शायरी
मोहब्बत ने मुझे बदनाम कर दिया,
हर ख़ुशी को मुझसे अनजान कर दिया,
मैंने कभी ये नहीं सोचा की मुझे भी हो मोहब्बत किसी से,
लेकिन तुम्हारी एक नज़र ने ही मुझे नीलाम कर दिया!!
-
लेते हो जब मुझको तुम अपने इश्क़ की पनाहों में,
ये कौन-सा जादू तुम करते हो
जो मैं खींची चली आती हूँ तुम्हारी बाहों में,
ये मेरे दिल की धड़कनें क्यों तेज होती हैं, ये मेरी साँसे क्यों उखड़ती हैं?
जब भी तुम मुझे देखते हो आँखों ही आँखों में!!
-
मैं अगर लिखना भी चाहूँ,
तो भी शायद लिख ना पाऊं उन लफ़्ज़ों को,
जिन्हें पड़कर आप समझ सको कि,
मुझे आपसे कितना प्यार है!!
मैं कभी कोई शब्द भूल जाऊं तो कभी कोई बात भूल जाऊँ,
तुम्हे मैं चाहूँ उस हद तक कि मैं खुद की जात भूल जाऊँ,
कभी गुजरूं तुम्हारे पास से अगर मैं,
गुजरते हुए मैं खुद को तुम्हारे पास भूल जाऊँ!!
-
चूम लूँ मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी,
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी,
खून बनकर समां जाऊं मैं तेरे जिस्म में,
बनकर दिल तेरा मैं महसूस करूँ सांसें तेरी!!
#8 - हस्बैंड के लिए रोमांटिक शायरी In English
उसने ऐसे की निगाहों से बात और मेरा दिल चुरा कर ले गए,
अंधेरों के घने साये में अपनी धड़कन सुना गए,
मैं तो समझता था एक अजनबी उनको,
लेकिन वो तो मुझे अपना बना कर चले गए!!
-
हाल तुझे मैं अपना बताऊँ कैसे,
चीर के दिल तुझे अपना दिखाऊँ कैसे,
है रोना वही हमेशा का अभी भी,
दास्ताँ मैं अपनी फिर दोहराऊँ कैसे,
ग़म की अपनी बातें तुझे सुनाऊँ कैसे,
मेरी ख़ामोशी में ही तेरी मोहब्बत है,
अपने इन लब्ज़ों को मैं हिलाऊं कैसे!!
-
चाहा तुम्हें हमेशा पर कभी इज़हार ना कर सका,
कट गई उम्र सारी पर किसी और से प्यार न कर सका,
तुमने माँगा भी तो मांगी जुदाई अपनी,
और मैं था कि इन्कार भी ना कर सका!!
अजीब है ये मौसम कि हमेशा,
ये मेरे क़दमों तले ये फूल रखता है,
इश्क़ में इश्क़ का ख़ुदा साथ चलता है!!
-
हँसकर हर दुःख छिपाने की,
आदत है बड़ी मशहूर मेरी ,
लेकिन कोई हुनर काम नहीं आता,
जब इन होंठो पर किसी ख़ास का नाम आता है!!
#9 - Sweet Love Quotes For Husband
प्यार मोहब्बत तो सभी करते हैं,
दर्द-ए -जुदाई से सभी डरते हैं,
हम न तुमसे प्यार करते हैं ना ही मोहब्बत,
हम तो बस तुम्हारी एक मुस्कराहट के लिए तरसते हैं!!
-
सुना है कि तेरी,
एक नज़र से ही लोग फ़ना हो जाते हैं,
मुझ गरीब को भी,
एक निग़ाह देख लो!!
-
कहाँ जाऊंगा मैं तुम्हें छोड़कर,
कि तुम्हारे बिना जब रात नहीं गुजरती,
तो ज़िन्दगी क्या ख़ाक गुजरेगी!!
आप दूर हो लेकिन दिल में यह एहसास होता है,
कोई ख़ास है जो हर वक़्त हमारे दिल के पास रहता है,
वैसे तो करते हैं याद हम सबको,
लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा ख़ास होता है!!
-
वो करते हैं शिकायत हमसे,
कि हम हर किसी को देखकर मुस्कुराते हैं,
शायद उन्हें नहीं पता कि,
हमें हर मुखड़े में सिर्फ वो ही नज़र आते हैं!!
#10 - Husband Ke Liye Kuch Line In English
उनकी यादों को प्यार करते है,
लाखो जन्म उन पर निसार करते है,
अगर राह में मिले वो आपसे,
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है!!
-
उस नज़र की तरफ मत देखो,
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है,
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो,
जो आपका इंतज़ार करती है!!
-
दिल के समुन्दर में एक गहराई है,
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाये आपको,
समझ लेना हमारी मौत आई है!!
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता,
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता,
अपने हिस्से की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ,
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता!!
-
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है,
आँसू बने लफ़्ज़ और लफ़्ज़ बनी जुबा,
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है!!
Related Posts :
Thanks For Reading 201+ Best Love Shayari Status Quotes in Hindi For Husband. Please Check Daily Updates On Our Blog For Get New Book Summaries, Hindi Shayari, WhatsApp Status And Hindi Quotes.
No comments:
Post a Comment