299+ Best Beautiful Love Shayari Status Quotes in Hindi 2023
Latest Beautiful Love Shayari in Hindi - Read Best दुनिया की सबसे बेस्ट लव शायरी, ब्यूटीफुल शायरी इन हिंदी, प्यार मोहब्बत लव शायरी इन हिंदी, लव शायरी हिंदी में, दर्द शायरी लव, बेहतरीन लव शायरी इन हिंदी, शायरी लव स्टोरी, रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई, Attitude Love Status In Hindi, क्यूट लव अटटूडे स्टेटस हिंदी, Sad Love Status In Hindi, Cute Love Status Hindi Download, Love Status In Hindi For Girlfriend, धमाकेदार स्टेटस हिंदी Love, Cute Status In Hindi, इमोशनल लव कोट्स In Hindi, लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज, लव कोट्स फॉर हिम इन हिंदी विथ इमेजेज, Romantic Love Quotes, Love Quotes In Hindi For Girlfriend, लव कोट्स फॉर हिम In Hindi, हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Beautiful Love Shayari in Hindi
तुम मेरा प्यार भी मेरी चाहत भी,
इस दिल की धड़कन ओर क़रार भी तू है,
मेरे प्यार की तुम ही मंज़िल हो,
इस जहाँ में सबसे करीब तू है,
मेरी रातों की चाँदनी भी हो तुम,
मेरी ज़िंदगी का उजाला तुम हो सनम,
दिल की बगिया सिर्फ तुमसे खिली,
मेरे गुलफाम भी तू गुलशन तू है!!
देखा है तुझे मेरी आँखों ने,
छूआ है तुझे मेरे होंठों ने,
हमने तो कुछ नहीं किया सनम,
प्यार किया है तुझे मेरे हाथों ने!!
धड़कते हुये दिल का करार हो तुम,
इन सजी महफ़िलों की बहार हो तुम,
तरसती हुई निगाहों का इंतज़ार हो तुम,
नाम की जिंदगी का पहला प्यार हो तुम
इन्कार भी तुम हो, इक़रार भी तुम हो,
मेरी जिंदगी का, पहला पहला प्यार तुम हो,
आती हो ख़्वाबों में मुसकुराते हुये,
शायद… मेरे ख़्वाब की ताबीर तुम हो,
कभी सुर्ख, कभी ज़र्द, कभी सब्ज़ रंग में,
गुलशन के हर गुल के रंगों में तुम हो,
गिरती हुये झरनों में तुम हो,
मेरी धड़कन, मेरी रूह, मेरे खून के कतरों में तुम हो!!
जहाँ देखूँ सामने नज़र आती हो तुम,
प्यार की परछाइयों से हमेशा याद आती हो तुम,
मेरे ख़्वाबों की दुनिया में रहती हो तुम,
मेरे पास आ के मुसकुराती हो तुम,
मोहब्बत की इन राहों में आके तड़पाती हो तुम,
प्यार हमें देकर दूर चली जाती हो तुम!!
#2 - दुनिया की सबसे बेस्ट लव शायरी
काश तुम समझते, कितना चाहा है तुमको,
कितना ढूंढा है तुमको, किस क़दर मोहब्बत है,
किस क़दर ज़रूरत है, काश तुम समझ पाते,
जान ये तुम्हारी है, हर खुशी तुम्हारी है,
दिल लगी तुम्हीं से है, जिंदगी तुम्हीं से है,
रूह की ज़रूरत हो, मेरी तुम मोहब्बत हो,
काश तुम समझ पाते!!
पहली बार तुम्हें हमें इतने प्यार से देखा की,
हम आपके बारे में सोचने लगे,
और एक बार देखेंगे तो,
प्यार का इतबार करने को सोचने लगे!!
हँसते दिलों में गम भी है,
मुस्कुराती आँखें कभी नम भी है,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी ना रुके,
क्यूंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है!!
चाहत की महफिल में बुलाया है किसी ने,
खुद बुला कर फिर सताया है किसी ने,
जब तक जली है शमा जलता रहा परवाना,
क्या इस तरहा साथ निभाया है किसी ने!!
काश में ऐसी ग़ज़ल लिखूँ तेरे प्यार में,
तेरा अक्स झलकता हो मेरे हर अल्फ़ाज़ में,
तेरे लिए ऐसे मोती सजाऊँ अल्फ़ाज़ों की सूरत में,
जिसका ना ज़िक्र हो दुनिया की किसी किताब में!!
#3 - ब्यूटीफुल शायरी इन हिंदी
मेरे महबूब मैं क्यूँ ना तुझे पागल कर दूँ,
बन कर प्यास मैं खुद तुझे बादल कर दूँ,
तू बरस जाये शिद्दत से मुहब्बत की घटा बनकर,
मैं बन के नसीब तेरा खुद को जलथल कर दूँ!!
तेरी हर बात से मोहब्बत की है,
तेरे एहसास से मोहब्बत की है,
तू मेरे पास नहीं है फिर भी,
तेरी याद से मोहब्बत की है,
मैं तुमको किस तरहा भूल सकता हूँ,
मैंने तेरी हर अदा से मोहब्बत की है,
कभी तो उसने भी मुझे याद किया होगा,
मैंने उन लम्हे से मोहब्बत की है!!
उसके बिना अब चुप चुप रहना अच्छा लगता है
ख़ामोशी से दर्द को सहना अच्छा लगता है,
जिस हस्ती की याद में दिन भर आँसू बहते है,
सामने उसके कुछ ना कहना अच्छा लगता है,
मिलकर उससे बिछड ना जाऊँ डरती रहती हूँ,
इसलिए बस दूर ही रहना अच्छा लगता है,
जानता हूँ के चाहत में, बस आँसू मिलते है,
कुछ भी हो अब इस ज़हर को पीना अच्छा लगता है,
जी चाहे सब खुशियाँ ले कर उसको दे दूँ,
उसके प्यार में सब कुछ खोना अच्छा लगता है!!
ऐ नींद ज़रा धीरे आ,
लगता है उनके ख़्वाबों में आने का वक़्त हो गया है
इस पल के इंतज़ार में, सूरज ढल गया है,
यही वक़्त है मुलाक़ात का,
क्या बताए यारों कितना हसीन ख़्वाब आया है,
शायद रूठे थे वो हमसे,
पहली बार किसी को मनाने में मज़ा आया है!!
वो आँखों के सामने रहने लगा है आजकल
क्यूँ याद आने लगा है पल पल,
क्यूँ खोयी-खोयी सी ये नज़र है,
प्यारा लगने लगा ये लंबा सफ़र,
वक़्त का ना होश है ना डर किसी चीज़ का,
रब-ए-रु हुई इंतज़ार था जिस तस्वीर का!!
#4 - प्यार मोहब्बत लव शायरी इन हिंदी
रात होती है हर शाम के बाद,
तेरी याद आती है हर बात के बाद!
हमने खामोश रह कर भी देखा है,
तेरी आवाज़ आती है मेरी हर सांस के बाद!!
गुलाब की महक भी फिक्की लगती है
कौन सी ख़ुशबू मुझमें बसा गयी हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख़्वाब आँखों को दिखा गई हो तुम!!
-
ज़िंदगी राज़ है तो राज़ रहने दो,
अगर है कोई ऐतराज़ तो ऐतराज़ रहने दो,
पर अगर आपका दिल कहे हमें याद करने को,
तो दिल को ये मत कहना की आज रहने दो।
हमने तो कहा था मत देखो ख़्वाब हमारे,
तुमने फिर भी ख़्वाबों में बसाया हमको,
कर खुद की मोहब्बत को बुलंद जरा,
और किस्मत के पन्नों से चुरा लो हमको
हर सुभा तेरी दुनिया में रोशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे!!
आज प्यारी सी सुभा बोली,
उठ देख क्या नजारा है
मैंने कहा रुक पहले उसे मैसेज भेज दूँ
जो इसे सुभा से भी प्यारा है!!
#5 - लव शायरी हिंदी में
क्या नशा है इश्क आज तक समझ ना पाये हम,
उन नशीली आँखों में कहीं हो ना जाऐं गुम,
युँ तो इश्क समझ नहीं आता ना जाने क्या बला थी ये,
कि जुदा होने पे उनकी ये आँखे हो गई है नम !!
-
अपना हमसफ़र बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीन हो जाएगा,
तू आ जा मेरे सपनों में या भूला ले मुझे!!
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है!!
चलते रहने दो ये सिलसिले,
ये मोहब्बतों के काफिले,
बहुत दूर हम निकल जाएँ,
कि लौट के फिर न आ सकें!!
-
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा!!
#6 - बेहतरीन लव शायरी इन हिंदी
किस कदर है तुमसे उलफ़त ना पूछो,
ख़्वाबों में जी रहे है हक़ीक़त ना पूछो,
बसा लो मेरे दिल में घर कहीं अपना,
क्या है मेरे दिल की क़ीमत ना पूछो!!
-
कच्ची दीवार हूँ ठोकर ना लगाना मुझे,
अपनी नज़रों में बसा कर ना गिराना मुझे,
तुमको आँखों में तसव्वुर की तरह रखता हूँ,
दिल में धड़कन की तरह तुम भी बसाना मुझे!!
-
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे!!
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,
मगर सोते-सोते जागना और,
जागते-जागते सोना ही इश्क़ है!!
-
चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है!!
#7 - रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं,
दिलों के खेल में खुद-गर्जियाँ नहीं चलतीं।
चल ही पड़े है तो ये जान लीजिए हुजुर,
इश्क़ की राह में मन–मर्जियाँ नहीं चलतीं!!
-
कभी संभले तो कभी बिखर गए हम,
अब तो खुद में ही सिमट गए हम,
यूँ तो जमाना खरीद नहीं सकता हमें,
मगर प्यार के दो लफ़्ज़ों से बिक गए हम!!
-
जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो,
इस बात का हमें गम न कोई होगा,
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो,
हम पर इससे बड़ा सितम न कोई होगा!!
सुकून मिल गया मुझको बदनाम होकर,
आपके हर एक इल्ज़ाम पे यूँ बेजुबान होकर,
लोग पढ़ ही लेंगें आपकी आँखों में मोहब्बत,
चाहे कर दो इनकार यूँ ही अनजान होकर!!
-
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगों ने हमसे पूछा कि तुम्हें क्या हो गया,
बेचैन आँखों से सिर्फ हँस के हम रह गए,
ये भी ना कह सके कि हमें इश्क़ हो गया!!
#8 - Attitude Love Status In Hindi
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,
कभी तुम यह दिल तोड़कर मत जाना,
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में!!
-
किताबों से दलील दूँ,
या खुद को सामने रख दूँ,
वो मुझसे पूछ बैठा है,
मोहब्बत किसको कहते हैं?
-
मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहता हूँ,
आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता हूँ,
सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर,
मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता हूँ!!
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ताजमहल
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता!!
-
एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे,
ख्वाब में ही सही एक दीदार दे दे,
बस एक बार कर दे तू आने का वादा,
फिर उम्र भर का चाहे इन्तजार दे दे!!
#9 - क्यूट लव अटटूडे स्टेटस हिंदी
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन!!
-
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया!!
-
प्यार की कली सब के लिए खिलती नहीं,
चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं,
सच्चाप्यार किस्मत से मिलता है,
और हर किसी को ऐसी किस्मत मिलती नहीं!!
नजाकत ले के आँखों में,
वो उनका देखना तौबा,
या खुदा हम उन्हें देखें
कि उनका देखना देखें!!
-
किताबों से दलील दूँ,
या खुद को सामने रख दूँ,
वो मुझ से पूछ बैठा है,
मोहब्बत किस को कहते हैं?
#10 - धमाकेदार स्टेटस हिंदी Love
काश कोई मिले इस तरह कि फिर जुदा न हो,
वो समझे मेरा मिजाज और कभी खफा न हो,
अपने एहसास से बाँट ले सारी तन्हाई मेरी,
इतना प्यार दे जो किसी ने किसी को दिया न हो!!
-
लाजिम नहीं कि उस को भी मेरा ख्याल हो,
मेरा जो हाल है वही उसका भी हाल हो,
कोई खबर ख़ुशी की कहीं से मिले मुनीर,
इस रोज-ओ-शब में ऐसा भी इक दिन कमाल हो!!
-
मत किया कीजिये दिन के
उजालों की ख्वाहिशें,
ये जो आशिक़ों की बस्तियाँ हैं
यहाँ चाँद से दिन निकलता है!!
नज़रें मिल जाएं तो प्यार हो जाता है,
पलकें उठ जाएं तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है आपकी चाहत में,
कि कोई अनजान भी…
हमारी ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है!!
-
मुझे सहल हो गई मंजिलें वो,
हवा के रुख भी बदल गये,
तेरा हाथ, हाथ में आ गया,
कि चिराग राह में जल गये!!
Related Posts :
Thanks For Reading 299+ Best Beautiful Love Shayari Status Quotes in Hindi. Please Check Daily Updates On Our Blog For Get New Book Summaries, Hindi Shayari, WhatsApp Status And Hindi Quotes.
No comments:
Post a Comment