251+ Best First Love Shayari Status Quotes in Hindi 2023
Latest First Love Shayari in Hindi - Read Best First Love Feeling In Hindi, First Love Shayari In Hindi 2 Line, First Love Shayari For Girlfriend In Hindi Text, Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend, First Love Shayari For Wife In Hindi, First Love Shayari For Girlfriend In Urdu, First Love Feeling In Hindi, First Love Shayari For Girlfriend In Hindi, फर्स्ट लव स्टेटस Attitude, धमाकेदार स्टेटस हिंदी Love, First Love Status In English, First Love Shayari In Hindi2 Line, Shayari On First Love In English, First Love Shayari In Hindi, हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी, First Love Shayari For Girlfriend In Hindi, लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज, First Love Vs Second Love Quotes In Hindi, इमोशनल लव कोट्स In Hindi, Shayari On First Love In Hindi, Romantic Love Quotes In Hindi, First Love Feeling In Hindi And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 First Love Shayari in Hindi
जो पल पल जले वो रौशनी,
जो पल पल महके वो खुशबू,
जो पल पल धड़के वो दिल,
जो पल पल याद आये वो आप!!
जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी,
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी,
जान के लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी,
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी!!
ख़ामोश रात में सितारे नहीं होते,
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नहीं होते,
हम कभी ना करते याद आपको,
अगर आप इतने प्यारे ना होते!!
कोई है जो दुआ करता है,
अपनों में मुझे भी गिना करता है,
बहुत खुशनसीब समझते है खुद को हम,
दूर रहकर भी जब कोई प्यार किया करता है!!
ऐ दिल तू धड़कना बंद कर,
जब जब तू धड़कता है,
तब तब उनकी याद आती है,
वो तो खुश है अपनी दुनिया में,
जान तो पल-पल हमारी जाती है!!
#2 - First Love Feeling In Hindi
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है,
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है,
याद तो सब की आती है मगर,
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है!!
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो!!
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता है,
पलकें उठे तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत में,
के कोई अंजान भी हमारी,
ज़िंदगी का हक़दार हो जाता है!!
ना छोडना मेरा साथ, ज़िन्दगी में कभी,
शायद मैं ज़िंदा हूँ, तेरे साथ की वजह से!!
खामोश रास्तों में, तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ, तेरा हाथ चाहिए!!
ना शिकवा ना गीला रहे आपसे,
तमन्ना है बस एक सिलसिला रहे आपसे,
हँसकर फिर रोना नहीं चाहते,
पाने की चाह नहीं बस खोना नहीं चाहते!!
#3 - First Love Shayari In Hindi 2 Line
मुद्दत से अकेले थे हम,
एक ज़माने के बाद किसी का मिलना अच्छा लगा,
सागर से गहरी लगी आपकी दोस्ती,
तैरना आता था पर डूब जाना अच्छा लगा!!
चाह कर भी जुदा ना रह सकोगे,
रूठकर भी खफ़ा ना रह सकोगे,
हम रिश्ता ही कुछ ऐसे निभाएंगे,
की आप हमारे बिना एक पल भी ना रह सकोगे!!
दुख में खुशी की वजह बनती है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत,
जब कुछ भी अच्छा नहीं लगता दुनिया में,
तब जीने की वजह बनती है मोहब्बत!!
ए बारिश ज़रा थम के बरस,
जब मेरे यार आ जाये तो जमके बरस,
पहले ना बरस की वो आ ना सके,
फिर इतना बरस की वो जा ना सके!!
बड़ी गहराई से चाहा है तुझे,
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचू भी ओ कैसे,
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे!!
#4 - Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend
दूरियाँ बहुत है पर इतना समझ लो,
पास रहकर ही कोई रिश्ता खास नहीं होता,
तुम दिल के पास इतने हो की,
दूरियों का एहसास नहीं होता!!
-
मोहब्बत के चाँद को अपनी पनाह में रहने दो,
लबों को ना खोलो आँखों को कुछ कहने दो,
दिल पे हाथ रखो और कुछ देर रहने दो,
मुझे महसूस करो और अपने पास ही रहने दो!!
ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी,
बैठे है हम उस रात के इंतज़ार में,
जब उनके होंठों की सुर्खियां हमारे होंठों के साथ होगी!!
खुदा ने जब तुझे बनाया होगा,
एक सुरूर सा उसके दिल में आया होगा,
सोचा होगा क्या दूंगा तोहफे में तुझे,
तब जाके उसने मुझे बनाया होगा!!
आप हमें भूल जाओ, हमें कोई गम नहीं,
आप हमें भूल जाओ, हमें कोई गम नहीं,
जिस दिन हमने आपको भुला दिया,
समझ लिजिएगा, इस दुनिया में हम नहीं!!
#5 - फर्स्ट लव स्टेटस Attitude
लोग समझते है हमें उनको भुला रखा है,
वो क्या जाने की दिल में छुपा रखा है,
देखे ना कोई उसे मेरी आँखों में,
इसलिए पलकों को हमने झुका रखा है!!
-
कमाल की फुंकारी है
तुम में ए-जाना…
वार भी दिल पर करते हो,
और रहते भी दिल में!!
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम!!
जब वो हस्ते है तो रहा नहीं जाता,
जब वो रोते है तो सहा नहीं जाता,
जी चाहता है के गले से लगा लूँ,
पर जब वो पास होते है तो कुछ कहा भी नहीं जाता!!
-
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई,
दर्द हुआ तो पलकें उनकी भर आई,
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल से आई!!
#6 - हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
तू भड़कता हुआ शोला है,
और मैं शीतल शबनम की तरह,
अब देखना ये है के,
तू पिघलाता है मुझे पहले,
या मैं बुझा देती हूँ तेरी प्यास!!
-
ना होगी मोहब्बत मुझे किसी से तेरे सिवा,
ना रही अब ज़रूरत किसी की तेरे सिवा,
ढूंढ रही थी आँखें जिसको सदियों से,
दुनिया में वो चेहरा किसी का नहीं तेरे सिवा!!
-
तारे तो दूर हैं फिर भी चमकते है,
बादल तो दूर हैं फिर भी बरसते है,
हम भी कितने नादान हैं,
आप हमारे दिल में हैं और,
हम आपसे मिलने को तरसते है!!
मैं मर जाऊँ तो मुझे जला लेना,
उससे पहले मेरे दिल को निकाल लेना,
मुझे परवाह नहीं इस दिल के जल जाने की,
मुझे परवाह है इस दिल में रहने वाली की,
-
कहो तो फूल बन जाऊँ,
तुम्हारी ज़िंदगी का एक असूल बन जाऊँ,
सुना है रेत पर चल के तुम महक जाते हो,
कहो तो अबकी बार ज़मीन की धूल बन जाऊँ,
बहुत नायाब होते है जिन्हें तुम अपना कहते हो,
इजाज़त दो के मैं भी इस क़दर अनमोल बन जाऊँ!!
#7 - First Love Shayari For Girlfriend In Hindi
मुस्कुराओ तुम तो ख़ुशबू बिखर जाये,
बातें करो तो दिल मचल जाये,
इतनी दिलकश है तेरी अदा,
की इंसान तो क्या,
खुदा भी आप पर फ़िदा हो जाये!!
-
तेरा चेहरा जब सामने आया,
मेरा दिल देख तुमको मुस्कुराया,
शुक्र करता हूँ मैं उस खुदा का,
जिसने मुझे तुझसे मिलाया!!
मेरे पास मेरे हबीब आ,
ज़रा और दिल के करीब आ,
तुझे धड़कनों में बसाऊँ मैं,
के बिछड़ने का कभी डर ना हो!!
-
आकाश के तारों में खोया है जहाँ सारा,
लगता है प्यारा एक-एक तारा,
उन तारों में खोया है एक सितारा,
जो इस वक़्त पढ़ रहा है SMS हमारा!!
आपकी याद ने मुझको बेक़रार कर दिया,
तन्हा जीना मेरा दुश्वार कर दिया,
सोचा आज आपको हम याद ना करे,
कमबख्त दिल ने धड़कने से इन्कार कर दिया!!
-
है तुम्हारी वफ़ाओं पे मुझको यकीन,
फिर भी दिल चाहता है मेरे दिल नशीं,
यू ही मेरी तसल्ली की ख़ातिर ज़रा,
मुझको अपना बनाने का वादा करो!!
#8 - लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज
सुन ली जो खुदा ने वो दुआ तुम तो नहीं हो,
दरवाज़े पे दस्तक की सदा तुम तो नहीं हो,
सिमटी हुई शरमाई हुई रात की रानी,
सोयी हुई कलियों की हया तुम तो नहीं हो,
महसूस किया तुमको तो गीली हुई पलकें,
भीगे हुये मौसम की अदा तुम तो नहीं हो!!
-
उसके प्यार में दो पल की ज़िंदगी बहुत है,
एक पल की हंसी और एक पल की खुशी बहुत है,
ये दुनिया मुझे जाने या ना जाने,
उसकी आँखें मुझे पहचान ले यही मेरे लिए बहुत है!!
-
जब भी देखा है उ चाँद को,
उसमें सिर्फ तुम्हीं नज़र आते हो हमें,
करदो मेरी ज़िंदगी को रोशन अपनी चाँदनी से,
अब तो तेरे किरणों में भीगने की तमन्ना है हमें!!
आँखों में तेरी है मेरा ही चेहरा,
चाहे तू ये माने या ना माने,
तेरी मोहब्बत पे है मेरा पहरा,
चाहे तू ये माने या ना माने,
तेरे लिए मैं जाते हुये लम्हों को मोड लूँ,
तेरी धड़कनों को छू लूँ तेरा जिस्म ओढ़ लूँ,
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठा के जब वो देखती है मेरी तरफ़,
वो एक निगाह मेरी पूरी कायनात होती है!!
-
रात का अंधेरा कुछ कहना चाहता है,
ये चाँद चाँदनी के साथ रहना चाहता है,
हम तो तन्हा ही खुश थे,
मगर पता नहीं क्यूँ ये दिल अब,
किसी के साथ रहना चाहता है!!
#9 - First Love Vs Second Love Quotes In Hindi
इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,
क्या कहे प्यार कैसे हुआ,
उनकी एक झलक पे निसार हुये हम,
सादगी में मर-मिटें और आँखों से इक़रार हुआ!!
-
उसके बिना दुनिया सुनी सी लगती है,
बिन उसके ज़िंदगी अधूरी सी लगती है,
पता नहीं क्यूँ चाहते है हम उसको इतना,
की उसके बिन जीना भी मजबूरी सी लगती है!!
-
राह में उसके रोशनी करने को,
हम अपना दिल भी जला देते,
वो कहते तो सही हमसे दिल की बात,
हम सुनने को उसकी बात,
सारे जहाँ को खामोश करा देते!!
सितम को हमने बेरुखी समझा
प्यार को हमने बंदगी समझा,
तुम चाहे मुझे जो समझो,
हमने तो तुम्हें अपनी ज़िंदगी समझा!!
-
हम अपनी दीवानगी से जाने जाते है,
वो अपनी बेरूखी से पहचाने जाते है,
रोज़ मिलते है लेकिन कुछ कहते सुनते नहीं,
मेरे सामने वो मेरी धड़कन बढाने आते है,
शब-भर इंतज़ार में हम तारे देखा करते है,
सवेरा होने से पहले वो चाँद बुझाने आते है!!
#10 - इमोशनल लव कोट्स In Hindi
इस दुनिया से तुमसे पहले मैं चला जाऊँगा,
आसमान पर जाकर एक आशियाना बनाऊँगा,
जहाँ चाँद और तारे तुम्हारा कहना मानेगा,
वहाँ मैं तुम्हारे प्यार का जहाँ सजाऊँगा!!
-
सामने बैठे रहो,
दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें,
उतना ही प्यार आएगा!!
-
हम करते है तुमसे प्यार तुम से ही प्यार करेंगे,
आज ये सारी दुनिया के सामने इक़रार करेंगे,
कभी तो झलक दो हमारी इन तरसती निगाहों को,
फिर शाम-ओ-सहर तुम्हारा ही दीदार करेंगे!!
आपको देखकर ये निगाह झुक जाएगी,
ख़ामोशी हर बात कह जाएगी,
पढ़ लेना इन आँखों में अपने प्यार को,
आपकी कसम सारी कायनात वहीं रुक जाएगी!!
-
थोड़ा लिखती हो, क्या खूब लिखती हो,
छोटी सी सोच, कमाल जहां रखती हो,
खुशी देनी या ग़म, क्या स्टॉक रखती हो,
मानती नहीं मॉडर्न हूँ, क्यूँ नकाब में रहती हो!!
Related Posts :
Thanks For Reading 251+ Best First Love Shayari Status Quotes in Hindi. Please Check Daily Updates On Our Blog For Get New Book Summaries, Hindi Shayari, WhatsApp Status And Hindi Quotes.
No comments:
Post a Comment