201+ Best True Love Shayari Status Quotes in Hindi 2023
Latest True Love Shayari in Hindi - Read Best True Love Shayari In Hindi 2 Lines, Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend, True Love Shayari In Hindi For Girlfriend, True Love Shayari Sms, Waiting For True Love Shayari In Hindi, True Love Shayari In Hindi For Boyfriend, True Love Sad Shayari In Hindi, True Love Shayari Copy Paste, फर्स्ट लव स्टेटस इन हिंदी, दिलवाले लव स्टेटस, लव स्टेटस इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड, Love Status In Hindi For Girlfriend, True Love Status In English, Beautiful Love Status, क्यूट लव स्टेटस हिंदी, धमाकेदार स्टेटस हिंदी Love, हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी, True Love Quotes In Hindi 2 Lines, True Love Quotes In Hindi For Gf, True Love Quotes In Hindi English, लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज, लव कोट्स फॉर हिम इन हिंदी विथ इमेजेज, रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी, इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 True Love Shayari in Hindi
इश्क बेरोजगारों का काम है,
लेकिन टिकता रोजगार वालो के पास है।
मोहब्बत और नफरत दोनों के रंग लाल हैं।
लेकिन फर्क यह है, कि
नफरत से दुनिया बर्बाद हो जाती है। और,
मोहब्बत से खुद बर्बाद होना पड़ता है।
मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं।
इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा,
पर छोड़ेगा नहीं।
मेरी हर सांस में तू है।
मेरी हर खुशी तू है।
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं,
क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी तू है।
प्यार में लोग बहुत मजबूत हो जाते हैं,
और बहुत कमजोर भी।
मजबूत इतने की सारी दुनिया से लड़ जाते हैं।
और कमजोर इतने कि ,
सिर्फ एक इंसान बिना रह नहीं पाते।
#2 - True Love Shayari In Hindi 2 Lines
इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन,
उसका दिमाग होता है।
पकड़-पकड़ कर लाता है,
उन लम्हों को।
जो तकलीफ देते हैं।
तुम नहीं जानते कि मेरे लिए क्या हो तुम?
जिससे मेरी साँसे चलती है, वो हवा हो तुम।
जो नजर अंदाज करे,
उसको नजर आना ही छोड़ दो।
इंसान जिंदगी में सिर्फ,
एक बार ही मोहब्बत करता है।
बाकी की मोहब्बत वो,
पहली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है।
इंसान जिंदगी में सिर्फ,
एक बार ही मोहब्बत करता है।
बाकी की मोहब्बत वो,
पहली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है।
#3 - Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend
जीवन में बहोत सी ख्वाहिशें थी।
पर जब से तुम्हें देखा है,
एक ही ख्वाहिश है- “तुम”।
जाने कब मिलोगे?
इस आस में हूँ।
तेरे संग एक हसीं शाम
की तलाश में हूँ।
कही भी नहीं लिखा है, कि
इश्क जवानी में ही होता है।
लेकिन यह जब भी होता है,
इंसान जवां जरुर हो जाता है।
किसी को चाहो तो इस अंदाज से चाहो कि,
वो तुम्हें मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ।
पास बुलाने का अच्छा बहाना ढूंढते हैं।
कहते हैं, कि दूर का दिखाई नहीं देता।
#4 - True Love Shayari In Hindi For Girlfriend
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले।
बस यही दुआ है,
बस तेरे संग मिले।
-
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो।
सब कुछ कबूल है,
अगर साथ तेरा हो।
ऐसा क्या लिखूं?
कि तेरे दिल को तसल्ली हो जाये।
क्या ये बताना काफी नहीं?
कि मेरी जिंदगी हो तुम।
तुम वो हो।
जिससे अगर बात नहीं होती,
तो पूरा दिन मन उदास सा रहता है।
आओ मिलकर दुआ करे,
हमारा साथ कभी खत्म ना हो।
#5 - True Love Shayari Sms
तुम मेरे हो जाओ,
ऐसी जिद्द नहीं करूँगा।
मैं तुम्हारा हो चूका हूँ,
ये हक से कहूँगा।
-
तस्वीर जब इतना सुकून देती है।
खुदा जाने क्या होगा?
जब तुम गले मिलोगे।
जिंदगी में दो ही लफ्ज खूबसूरत है।
एक मेरा I Love You कहना,
एक तेरा I Love You Too.
रिश्ते तो इस दुनिया में सब निभाते हैं, साहब!
बस फर्क इतना है, कि
कोई दिल से निभाता है और कोई दिमाग से।
-
तुम जरा कस के थाम लो,
हथेली को मेरी।
लकीरों को अच्छा लगेगा,
लकीरों से मिलना।
#6 - Waiting For True Love Shayari In Hindi
जो इंसान आपसे,
हर बात शेयर करता हो।
समझ लेना उसके लाइफ में,
आपसे ज्यादा कोई Important नहीं।
-
जान लेने पर तुले हैं,
दोनों मेरी।
इश्क हार नहीं मानता।
दिल बात नहीं मानता।
-
वो हमसे फुर्सत में,
इश्क करते थे।
हमें उनसे इश्क करने से,
फुर्सत ना थी।
रोना बहुत आसन है।
मगर दर्द को अन्दर छुपाकर,
मुस्कुराना बहुत मुश्किल।
-
इंसान हंस तो किसी के भी सामने सकता है।
लेकिन रोता सिर्फ उसी के सामने है,
जिससे वो सच्ची मोहब्बत करता है।
#7 - True Love Shayari In Hindi For Boyfriend
एक हमसफर ऐसा भी हो।
जो हंसे भी साथ और रोए भी साथ।
-
बहुत रोका दिल को मगर,
कहां तक रोकता?
मोहब्बत बढ़ती ही गई,
तुम्हारे नखरो की तरह।
-
रिश्तो की खूबसूरती,
एक दूसरे को बात बर्दाश्त करने में है।
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो,
अकेले रह जाओगे।
संबंध उसी आत्मा से जुड़ता है,
जिनका हमसे पिछले जन्मों का कोई रिश्ता होता है।
वरना दुनिया के इस भीड़ में कौन किसको जानता है?
-
हँसना तो मुझे आता है,
रोना किसी ने सिखा दिया।
बोलने में तो हम माहिर है,
चुप रहना किसी ने सीखा दिया।
#8 - True Love Sad Shayari In Hindi
इश्क पर जोर नहीं किसी का।
यह वो आतिश है गालिब,
के लगाए ना लगे और बुझाए ना बुझे।
-
किसी की मांग में सिंदूर भरना आसान है साहब,!
मुश्किल है, तो बस उसकी जिंदगी में खुशियां भरना।
-
उस शख्स में बात ही,
कुछ ऐसी थी।
दिल नहीं देते तो,
जान चली जाती।
सच्चा प्यार करने वाले ही रोते हैं।
टाइम पास करने वालों को मैंने,
अक्सर सुकून की नींद सोते देखा है।
-
जब तुम मेरी फिक्र करते हो ना,
सच में जिंदगी जन्नत जैसी महसूस होने लगती है।
#9 - True Love Shayari Copy Paste
क्या तारीफ करू उसकी?
क्या बताऊँ क्या खूबी है उसकी?
दुनिया तो नहीं मगर समझो,
उसके बिना ये दुनिया अधूरी है।
-
सुनो…साथ चाहिए तुम्हारा।
पल भर के लिए नहीं,
उम्र भर के लिए।
-
इश्क “महसूस” करना भी इबादत से कम नहीं।
जरा बताइये “छू कर” खुदा को किसने देखा है?
चाहत के चिरागों में,
ये अजीब बात है।
मध्यम तो हो जाते हैं,
मगर बुझते नहीं।
-
बूंद-बूंद की तलाश में समंदर में कूद गया।
जिस पानी की तलाश थी उसी में डूब गया।
#10 - फर्स्ट लव स्टेटस इन हिंदी
मेरा “दिल” उतना मेरा नहीं,
जितना ये तुम्हारा है।
-
वो थे ना मुझसे दूर न मैं उनसे दूर था,
आता न था नजर तो नजर का कुसूर था।
-
प्यार करना नहीं,
निभाना सीखो।
आँखे भिगोने लगी है,
अब तेरी बातें।
काश तुम अजनबी ही रहते तो,
अच्छा होता।
-
मोहब्बत का शौक किसे था?
तुम पास आते गए और,
मोहब्बत होती गयी।
Related Posts :
Thanks For Reading 201+ Best True Love Shayari Status Quotes in Hindi. Please Check Daily Updates On Our Blog For Get New Book Summaries, Hindi Shayari, WhatsApp Status And Hindi Quotes.
तेरी साँसों की महक से मेरी ज़िन्दगी भर जाती है,
ReplyDeleteतुम्हारे बिना जीना मुश्किल सा लगता है,
तेरी हर मुस्कुराहट से मेरी रूह खुश हो जाती है,
तुम मेरी ज़िन्दगी के सबसे अहम हिस्से हो।
I invite you to check out my blog post and share it with your loved ones. Let's spread the love and joy of poetry together. Here's the link to my blog post: [https://www.shayari-ki-mehfil.in/2023/04/true-love-shayari-in-hindi.html]
Also, if you own a website or a blog, feel free to share my post with your audience to reach more people.
Thank you for reading and supporting my work.
Best regards,
[Rahul Sharma]