155+ Best Love Shayari Status Quotes in Hindi For Boyfriend 2023
Latest Love Shayari in Hindi For Boyfriend - Read Best Heart Touching Love Shayari In Hindi For Boyfriend, 2 Line Love Shayari For Him, Behtarin Romantic Shayari, Long Love Shayari In Hindi For Girlfriend, Love Shayari In Hindi For Boyfriend 120 Words, First Love Shayari For Girlfriend In Hindi, Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend, Love Status In Hindi For Boyfriend, Heart Touching Love Quotes In Hindi For Boyfriend, 2 Line Love Shayari For Him, First Love Shayari For Girlfriend In Hindi, Bf Hindi Status Attitude, True Love Shayari In Hindi For Boyfriend, Bf Status Hindi Dosti, Love Quotes For Bf In Hindi English, रोमांटिक लव कोट्स In Hindi, Love Quotes For Him In Hindi With English Translation, हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी, इमोशनल लव कोट्स In Hindi, रोमांटिक लव कोट्स In English, Sad Love Quotes In Hindi For Boyfriend, लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Love Shayari in Hindi For Boyfriend
अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनियाँ के इस भीड में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी,
खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है।
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते है, इस तरह प्यार नहीं होता।
मजबूरी के साथ कभी मुझे प्यार मत करना,
एहसान करके मुझे कभी खुशियां दान मत करना,
दिल करे तो सच्चा प्यार करना वरना,
झूठी अफवाओं से मुझे बदनाम ना करना।
प्यार वो है जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे,
मिलते है इस जहाँ में बहुत अपना कहने वाले,
पर अपना वो है, जो बिन कहे हर बात समझे।
तेरी आवाज़, तेरे रूप की पहचान है,
तेरे दिल की धड़कन, में मेरे दिल की जान है,
ना सुनूं मैं, जिस दिन तेरी बातें लगता है,
उस दिन ये जिस्म बेजान है।
#2 - Heart Touching Love Shayari In Hindi For Boyfriend
रब करे ज़िंदगी में ऐसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ में बस यही मांगते है रब से कि,
अगले जन्म में भी…
तेरे नाम के साथ मेरा नाम आये।
अहसास लिखूँ जज़बात लिखूँ या,
तेरी शोख अदाओं के अंदाज लिखूँ,
मेरे ज़हन में वो लफ्ज़ कहाँ…
कि… तेरे हुस्न की बात तमाम लिखूँ।
मुझे पता नहीं है कि मोहब्बत क्या चीज है,
बस इतना पता है कि…
हजारों दिल तोड़ने पड़ते है एक यार की खातिर।।
आपकी यादें भी कमाल करती है,
जाने कैसे कैसे सवाल करती है,
एक पल भी तन्हा नहीं छोड़ती,
आपसे ज्यादा यह हमारा ख्याल करती है।
चुप-चुप रहोगे तो बात कौन करेगा,
हम ना होंगे तो याद कौन करेगा,
माना कि हम इतने अच्छे नहीं…
कि हम आपको पल पल याद आएंगे,
पर हम ना रहे तो आपको परेशान कौन करेगा।।
#3 - 2 Line Love Shayari For Him
माना कि प्यार का मतलब “प” के बिना अधूरा है,
अगर “प” को निकाल दें तो यार रह जाता है,
और आप जैसा यार मिले तो…
जिंदगी से भी प्यार हो जाता है।
दो कदम तो सब चल लेते है पर,
जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता,
अगर रोने से भूला दी जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम न छुपाता।।
हर पल उससे मिलने की चाहत क्यों होती है,
हर पल उसकी ज़रुरत क्यों होती है,
जिसे हम पा नहीं सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है।
काश कोई होता.. काश कोई होता..
जो गले लगा कर कहे की पागल रोया ना कर…
मुझे भी तेरे दर्द से दर्द होता है।
दो कदम तो सब चल लेते है पर,
जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता,
अगर रोने से भूला दी जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम न छुपाता।।
#4 - Behtarin Romantic Shayari
हर पल उससे मिलने की चाहत क्यों होती है,
हर पल उसकी ज़रुरत क्यों होती है,
जिसे हम पा नहीं सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है।
-
आँखों से कहो प्यार का अंदाज ना बदलें,
साँसो से कहो दर्द का साज़ ना बदलें,
आयेगा कभी प्यार का मौसम भी किसी रोज़,
धड़कनों से कहो रूह का हमराज ना बदलें।
पास नहीं हो फिर भी तुम्हें प्यार करते है,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते है,
दिल में इतनी तड़प है,
के हर वक्त तेरे मिलने की फरियाद करते है!!
उदास लम्हों का ना कोई मलाल रखना,
तूफान में भी वजूद संभल कर रखना!
हमारे लिए पूरी जिंदगी हो आप,
बस यही सोच कर अपना ख़याल रखना!!
हाथों की लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो हदों को पार कर लेना!
खोना-पाना तो नसीब का खेल है,
दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना!!
#5 - Long Love Shayari In Hindi For Girlfriend
तेरे हर गम को अपनी रूह में उत्तर लूँ,
जिंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ!
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उमर बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ!
-
दिल की हसरत जुबान पे आने लगी,
तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी!
ये इश्क की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी !!
लम्हें जुदाई को बेकरार करते हैं,
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं!
आँखे मेरी पढ़ लो कभी,
हम खुद कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं!!
इंतजार हार गया है क्योंकि किसी की जिद,
किसी के दर्द से बड़ी हो गई।
-
मोहब्बत सब्र के अलावा कुछ नहीं,
हमने हर इश्क़ को इंतज़ार करते देखा है।
#6 - Love Shayari In Hindi For Boyfriend 120 Words
मिला होगा वो किसी को बिन मांगे ही,
हमे तो इबादत से भी इंतज़ार ही मिला है।
-
वो मोहब्बत हमसे कुछ इस तरह से करते है,
बात नहीं करते हमसे पर हमारी शायरी का इंतजार करते है।
-
दुआ में मांग चुके है तुझे…
कबूल होने का इंतजार हमें उम्र भर रहेगा।
आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो,
जान तो हमारी पर जान से प्यारे हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारे थे आज भी हमारे हो।
-
ना जाने किस शख्स का इंतज़ार हमें आज भी है,
सुकून तो बहुत है पर दिल बेकरार आज भी है!!
तुमने हमे नफरतों के सिवा कुछ नही दिया लेकिन,
हमें तुम्हारी नफरतों से प्यार आज भी है!!
#7 - First Love Shayari For Girlfriend In Hindi
तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई,
तेरी सांसों पे नाम लिख गया कोई!!
चलो वादा रहा भूल जाना हमें,
अगर हमसे अच्छा यार तुम्हें मिल गया कोई !
-
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है।
-
रोती हुई आँखों मे इंतज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यूँ देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतज़ार होता है!!
एक बार करके एतबार लिख दो,
कितना है मुझसे प्यार लिख दो,
कटती नहीं यह जिंदगी अब तेरे बिन,
कितना और करूं इंतजार लिख दो।
-
नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बताये इस दिल का आलम,
नसीब मे लिखा है इतजार करना।
#8 - Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की आदत हो गयी है,
न शिकवा रहा, न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है।
-
आशिक़ मरते नही दफनाए जाते है,
आशिक़ मरते नही दफनाए जाते है ,
कब्र खोलके देखो तो इंतजार में पाये जाते है !!
-
रोती हुई आँखों में इंतज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है!!
क्यूँ देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतज़ार होता है!!
जरुरी तो नही के इंसान प्यार की मूरत हो,
जरुरी तो नही के इंसान अच्छा और खुबसूरत हो,
पर सब से सुंदर वो इंसान है,
जो आपके साथ हो जब आपको उसकी ज़रूरत हो।
-
आसमां से ऊँचा कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
यूँ तो मुझको सभी प्यारे है,
पर आपसे प्यारा कोई नहीं!!
#9 - Love Status In Hindi For Boyfriend
सिर्फ मोहब्बत को पाना ही मोहब्बत नहीं होती,
कभी तुम भी कर लेते ऐतबार तो ये दूरी ना होती,
माफ़ कर देना गलतियों को मेरी ,
तुम्हे चोट पहुंचे ऐसी कभी मेरी तमन्ना नही होती!
-
जो है दिल में बता कर तो देखो,
चाहत को होंठों पे लाकर तो देखो,
सब कुछ मिल जाएगा उसी पल,
लेकिन मोहब्बत को एक बार जताकर तो देखो।
-
मोहब्बत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हमारा ये पैगाम है,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”
दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदें पार कर जाएँगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे!!
-
तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहाँ आता है,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरे बिना यह संसार आवारा नज़र आता है!!
#10 - Heart Touching Love Quotes In Hindi For Boyfriend
छुपा लेता तुम्हें अपनी बाहों में,
हवा भी गुजर जाने के लिए इज़ाजत मांगें,
हो जाए तेरे इश्क में मदहोश इस तरह की,
होश भी वापस आने की इज़ाजत मांगें!!
-
घर से बाहर कॉलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकले,
सारी गली उनके पीछे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से,
और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली।
-
अपनी निगाहों से ना देख खुदको,
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नज़र से देख चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा!!
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी,
तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे,
की हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम!!
-
एक तो तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जायेगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाक़ात याद आएगी!!
Related Posts :
Thanks For Reading 155+ Best Love Shayari Status Quotes in Hindi For Boyfriend. Please Check Daily Updates On Our Blog For Get New Book Summaries, Hindi Shayari, WhatsApp Status And Hindi Quotes.
No comments:
Post a Comment