लव शायरी - 155+ Best Love Shayari in Hindi 2023 For WhatsApp/FB
Latest Love Shayari in Hindi - Read Best Love Shayari In Hindi For Girlfriend, Love Shayari In Hindi For Boyfriend, Love Shayari In Hindi Copy Paste, Love Shayari In Hindi For Wife, Top 10 Love Shayari In Hindi, Extreme Love Shayari In Hindi, रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई, लव शायरी हिंदी में, दर्द शायरी लव, जबरदस्त लव शायरी, टॉप लव शायरी, बेहतरीन लव शायरी इन हिंदी, गजब लव शायरी, टॉप लव शायरी Attitude And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Love Shayari In Hindi
खास हो इसलिए तो लड़ते हैं,
वरना गैरों की तरफ तो
हम देखते भी नही हैं।
लोग सूरत पर मरते हैं जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी
इश्क़ है.।।
मैने पूछा रब से, तुमने दुनिया को
प्यार का दुश्मन क्यों बना दिया,
रब ने हंसकर कहा:
तूने भी तो मुझे छोड़कर अपने
प्यार को ही रब बना लिया।।
तेरा एक फोन आने से जो
खुशी मुझे मिलती है वह मुझे
दुनिया की सबसे बड़ी खुशी लगती है
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ ख़ुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमे जगह दी है।
#2 - बेहतरीन लव शायरी इन हिंदी
दिल के रिश्ते तो
किस्मत से बनते हैं…
वरना मुलाकात तो रोज
हजारों से होती है।
मजा तो हमने इंतजार में देखा है,
चाहत का असर प्यार में देखा है,
लोग ढूंढते हैं जिसे मंदिर मस्जिद में,
उस खुदा को मैंने अपने यार में देखा है।
क्या मांगू ख़ुदा से तुम्हे पाने के बाद,
किसका करूं इंतजार तेरे आने के बाद
क्यों इश्क़ में जान लुटा देते हैं लोग
मैंने भी यह जाना तुमसे इश्क़ करने के बाद!
किसी को पास आने में वक्त लगता है
किसी को अपना बनाने में वक्त लगता है
जब मांगा ख़ुदा से आपको.. उसने कहा
अनमोल चीज पाने में वक्त लगता है।
हमे हजारों से प्यार करने की
ख्वाहिश नही..
बल्कि हम तो हजार तरीकों से
तुम्हे ही प्यार करना चाहते हैं..
#3 - Love Shayari In Hindi For Girlfriend
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने
तेरे मेरे रिश्ते पर
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे
ही बात क्यों होती.❣️🌹
ऐसा कोई फूल नही जिसमें
खुशबू ना हो, और
मेरे दिल में ऐसी कोई जगह नही
जिसमे तुम ना हो।
आसमान में सितारे बहुत हैं,
पर चांद सिर्फ़ एक है,
दुनिया में खूबसूरत तो बहुत हैं,
पर इस दिल की पसंद सिर्फ तू एक है!
मोहब्बत की है तुमसे बे-फिकर रहो,
नाराज़गी हो सकती है, पर नफ़रत कभी नही होगी..!!!
धड़कनों को थाम कर रखना!
क्योंकि अगर हम पास आ गए,
तो तुम खुद को भुला दोगे.!
#4 - Love Shayari In Hindi For Boyfriend
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गई,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गई,
एक पल भी ना मिले तो बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें मोहब्ब्त सी हो गई..
-
करीब आओ जरा के तुम्हारे बिना
जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे ही नही तुम्हारी हर
अदा से मोहब्बत है.!!
तेरी मीठी मीठी यादें भी
बड़ा कमाल करती हैं…
दिन में काम करने नही देती,
रात में तरह तरह के सवाल करती हैं
तेरे दीदार का नशा भी अजीब है,
तू ना दिखे तो दिल तड़पता है, और
तू दिखे तो नशा और चढ़ता है।
थोड़ी खुशी मांगी थी रब से,
रब ने हमें आपसे मिलाकर
खुशनसीब बना दिया…
#5 - Love Shayari In Hindi Copy Paste
बहती हवाओं से आवाज़ आयेगी,
हर धड़कन से फरियाद आयेगी,
भर देंगे आपके दिल में प्यार इतना की
सांस भी लोगे तो सिर्फ मेरी याद आयेगी.
-
तुम आए तो मेरे इश्क़ में,
अब बरकत होने लगी है,
चुपचाप रहता था दिल मेरा,
अब इस दिल में हलचल होने लगी है…
छुपे छुपे से रहते हैं
सरेआम नही हुआ करते,
कुछ रिश्ते बस दिल के होते हैं
उनके नाम नही हुआ करते।
तुम मानो या ना मानो लेकिन
जो मोहब्ब्त तुमसे की है,
वो ना कभी किसी से की थी
और ना ही कभी किसी से करेंगे।
-
इतना ऐतबार तो अपनी धड़कनों पर भी हमने ना किया जितना आपकी बातों पर करते हैं,
इतना इंतजार तो अपनी सांसों का भी ना किया जितना आपसे मिलने का करते हैं।
#6 - Love Shayari In Hindi For Wife
लाखों चेहरे हैं इस दुनिया में
लेकिन हमे बस एक तुम्हारा चेहरा ही नजर आता है,
और किसी को देखने की फुर्सत नही,
क्योंकि तुम्हारी याद में ही ये वक्त गुजर जाता है।
-
नजरों से ना देखो हमें,
तुम में हम छिप जाएंगे,
अपने दिल पर हाथ रखो तुम…
हम वहीं तुम्हे मिल जाएंगे.।
-
एक अधूरे ख्वाब की,
पूरी रात हो तुम,
मेरे पास ना सही पर
जिंदगी जीने का अहसास हो तुम।
तेरे सिवा और किसी के
हम कैसे हो सकते हैं
तू खुद ही सोच की तेरे जैसा
और कोई कहां है।
-
फिक्र अब अपनी छोड़ दी मैंने,
क्योंकि तुम जो हो मेरा ख्याल
रखने के लिए.!
#7 - Extreme Love Shayari In Hindi
चाहत तुमसे हम अंदर ही अंदर
इस तरह से निभाएंगे
की तुम हैरान हो जाओगे देखना
तुम्हे किस तरह से चाहेंगे।
-
जब तुमसे बात नही होती,
पल पल मरते हैं हम,😔
तुम्हारी कसम तुमसे बहुत
प्यार करते हैं हम..
-
शिकायत सब मंजूर है तुम्हारी,
लेकिन जरा मुस्कुराकर कहो.!
तुम मेरी जिद नही… जो पूरी हो….
तुम मेरी धड़कन हो… जो जरूरी हो…
-
तेरा नाम लेते ही चेहरे पर
मुस्कान आ जाती है
सोच तुझे देख कर दिल का
क्या हाल होता होगा।
#8 - रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
तमन्ना है मेरे मन की हर
पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसे चलें मेरी
हर सांस पर नाम तुम्हारा हो।
-
ज़िंदगी एक लहर थी फिर आप हासिल हुए,
न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।
-
मोहब्बत की इंतिहां न पूछिए,
इस प्यार की वजह न पूछिए,
हर सांस में समाए रहते हो,
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिए।
जान से ज्यादा चाहते हैं आपको
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको
अगर कोई कहे कि प्यार की हद होती है
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।
-
नादान सी मोहब्बत है मेरी निभा लेना,
कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे
कभी हम नाराज रहे तो तुम सीने से लगा लेना।
#9 - लव शायरी हिंदी में
यूं ही नही हम आपके लिए तड़पते हैं…
बस आप ही हो जो हर सांस के साथ इस दिल में धड़कते हैं…
-
ज़िंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे प्यार का सफ़र,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी ख़त्म ना हो।
-
सौ दर्द हैं मुहब्बत में
बस एक राहत तुम हो
नफरतें बहुत हैं जहां में
बस एक चाहत तुम हो..!
होंगी हजार शिकायते हमको तुमसे…
पर उससे कहीं ज्यादा इश्क है तुमसे.!!
-
ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत, ये मेरा वादा है,
क्योंकि इस दिल को तेरी
जरूरत हद से ज्यादा है।
#10 - जबरदस्त लव शायरी
दिल की धड़कनों में
मोहब्बत की तरह समाए हो..
जब भी सांस ली हमने
तुम बहुत याद आए हो।
-
हमारी किसी बात से खफा मत होना,
नादानी से हमारी नाराज़ मत होना,
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना,
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना।
-
तुम किसी के लिए कुछ भी रहो पर
मेरे लिए मेरी ज़िंदगी और जीने की
जरूरत हो तुम..!
कैसा प्यार है ये तेरा,,
तूने छुआ भी नहीं.. और
महसूस रूह तक हुआ..
-
मै अगर लिखना भी चाहूं,
तो भी शायद लिख ना पाऊं उन लफ़्ज़ों को,
जिन्हें पढ़कर आप समझ सको कि,
मुझे आपसे कितना प्यार है!!
Related Posts :
Thanks For Reading लव शायरी - 155+ Best Love Shayari in Hindi For WhatsApp/FB. Please Check Daily Updates On Our Blog For Get New Book Summaries, Hindi Shayari, WhatsApp Status And Hindi Quotes.
Badya post
ReplyDeletepyar karke koi btaye ye jaruri to nhi,
ReplyDeleteyaad karke koi btaye ye jaruri to nhi,
rone waala to dil mein hi ro leta hai,
aankh mein aansu aaye ye jaruri to nhi.................
bhut achhe hai sir aapke post great.............................