199+ अकेलापन शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी For Whatsapp/FB 2023
Latest Akelapan Shayari in Hindi For FB - Read Best Akelapan Shayari, तन्हाई शायरी, अकेलापन स्टेटस इन हिंदी, अकेलापन कविता ,अकेलापन कोट्स इन हिंदी, अकेलेपन का एहसास, अकेलापन शायरी 2 line, अकेला महसूस शायरी, अकेले जीना शायरी, भीड़ में अकेला शायरी, अकेला शायरी, फीलिंग स्टेटस इन हिंदी, अकेलेपन का एहसास शायरी, अकेलेपन पर गजल, अकेले रहने वाली शायरी, अकेले जीना शायरी And Share it On Facebook, Whatsapp And Instagram.
#1 - Top 10 Akelapan Shayari in Hindi For FB
वो हर बार मुझे छोड़ के
चले जाते है तन्हा,
में मजबूत बहुत हु लेकिन
कोई पथ्थर तो नहीं हूँ।
और क्या लिखू
अपनी जिंदगी के बारे में,
जो जिंदगी हुआ करते थे
वो ही बिछड़ गए।
मेरी पलकों का अब नींद से
कोई ताल्लुक नहीं रहा मेरा
कौन है ये सोचने में रात
गुजर जाती है।
स्टेशन जैसी हो गई है जिंदगी,
जहाँ लोग तो बहुत है,
पर अपना कोई नहीं।
कितनी अजीब है
इस शहर की तन्हाई भी
हजारो लोग है मगर
कोई उस जैसा नहीं है।
#2 - Akelapan Shayari
आजकल हक़ कुछ बेहाल सा है
जिंदगी में,
तसल्लिया कम और
तमाशे ज्यादा है...
कुछ तन्हाई की रातो में सहारा होता,
तुम न होते सही,जिक्र तुम्हारा होता।
न साथ है किसी का न सहारा है ,
न हम है किसी न हमारा है।
दुनिया उसकी खैरियत पूछती है,
जो पहले से खुश है,
जो तकलीफ में होते है उन के नंबर तक
खो जाते है।
बहुत सोचा बहुत समझा बहुत देर तक परखा,
की तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से तो बहेतर है।
#3 - तन्हाई शायरी
अकेले रोना भी क्या
कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है
और जवाब भी खुद के।
सच्ची मोहब्बत करने वाले इंसान के
नसीब में सिर्फ तन्हाई लिखी होती है।
रोते है तन्हा देखकर मुझको वो रास्ते, जिन
पर तेरे बगैर में कभी गुजरा न था।
उसने कहा भूल जाओ मुझे
हमने भी रोते हुए कह दिया
कौन हो तुम।
बस अपनों से बचाले ये खुदा
बाकि से तो अकेला निपट लूंगा अब।
#4 - अकेलापन स्टेटस इन हिंदी
अपने साये से भी ज्यादा यकीन है मुझे तुझ पर
अँधेरा में तुम तो मिल जाते हो साया नहीं मिलता।
-
अजीब दुनिया हे
आदमी अच्छा था सुन ने के लिए
मरना पड़ता है।
इंसान सिर्फ एक कारण से
अकेला पड जाता है,
जब उसके अपने ही उसे
गलत समझने लगते है।
साथ में जिसके एक दिन
दुनिया चलती है,
वह शक्श अक्सर सुरु में तन्हा चलता है।
सच कहा था किसी ने की तन्हाई में
जीना सिख लो
मोहब्बत जीतनी भी सच्ची हो साथ
छोड़ जाती है।
#5 - अकेलापन कविता
न जाने कैसी नजर
लगी है ज़माने को
वजह ही नहीं मिल रही
मुस्कुराने की।
-
कभी सोचा न था तन्हाइओ का
दर्द यूँ होगा,
मेरे दुश्मन ही मुझेसे मेरा हाल पूछते है।
बहुत शौक था
दुसरो को खुश रखने का
होश तब आया,
जब खुद को अकेला पाया।
कुछ सपने तुम ने तोड़ दिए,
कुछ हमने देखन छोड़ दिया।
-
तुझसे रिश्ता बनाने की यही थी
मेरी वजह
के औरो के संग मुस्कुराना हमें
अच्छा न लगा।
#6 - अकेलापन कोट्स इन हिंदी
अकेले ही गुजरती है जिंदगी लोग तसल्लीया देते हैं, पर साथ नहीं ।।
-
एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं शरीक, जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा।।
-
इस अकेलेपन में भी कितनी वफादारी है, मुझे कभी अकेला नही छोड़ता।।
एक चाहत है तुम्हारे साथ जीने की, वर्ना पता तो हमें भी है कि मरना अकेले ही है।।
-
सुनो तुम्हारे जाने के बाद हम कभी अकेलापन महसूस ही नहीं कर पायें, क्या करते कमबख्त तनहाईयों को मोहब्बत जो हो गई है हमसे।।
#7 - अकेलेपन का एहसास
ये अकेलापन मुझे भाने लगा अब, करीब जाना मुझे चौकाने लगा अब।।
-
महफ़िल मुझे सिखाने वाला था खुश कैसे रहते हैं, अकेलापन ने मुझे महफ़िल से बात करने नही दिया।।
-
सिर्फ इस लिए मैं अकेला और दूर रहता हूँ जमाने में। जिससे मिला सब उसी के तरह मेरी तारीफ करते हैं।।
काश हमारे जीने का भी कोई मक़सद होता जिंदगी का हमें भी मज़ा होता, शायद तनहाई लिखी हैं नसीब में वरना मैं इस तरह अकेला नहीं होता।।
-
अकेले-पन को भी हमारा ये दूर करती है, कि रख के देखो ज़रा अपने पास तस्वीरें।।
#8 - अकेलापन शायरी 2 line
यूँ ही बेवजह न मुझे वो खोजता होगा, शायद उसे भी ये अकेलापन नोचता होगा।।
-
गीले शिकवे क्या करे ज़माने से, अकेले आये थे अकेले जाएंगे।।
-
अकेला मरने के लिए तैयार हूँ, लेकिन अकेला जीने के लिए तैयार नहीं हूँ।।
पास आकर सभी दूर चले जाते है, अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है, इस दिल का दर्द दिखाये किसे? मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है।।
-
जिंदगी अकेले रह कर जीना हैं, मतलब हर पल तुझे मरना हैं।।
#9 - अकेला महसूस शायरी
इस अकेलेपन ने एक बात तो सीखा दी हैं, दिखावे की नज़दीकीयां से तो हकीक़त की दूरिया अच्छी हैं।।
-
रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो, जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो, याद करना हमें उस पल में. जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो।
-
दीप रातों को जलाके रखिये फूल काँटों में खिलाके रखिये, जाने कब घेर ले अकेलापन एक-दो दोस्त बनाके रखिये।।
मेरे अकेलेपन ने भी क्या खूब साथ निभाया इस ज़िन्दगी में, कि अब तो आलम ये है कि हम दीवारों से भी बातें करते हैं।।
-
कौन कहता हैं हम अकेले हैं, मेरे साथ तो तनहाई हैं।।
#10 - भीड़ में अकेला शायरी
वो तुम्हारे नज़रिए से अकेलापन हो सकता है, पर मेरे नज़रिए से देखो वो मेरा सुकून है।।
-
किसी के दर्द में वो भी अपने ग़मों की झलक पाता है, बूढ़ा, लाचार, इंसान अक्सर अकेला ही रह जाता है।।
-
उस की जुस्तजू, इंतज़ार और अकेलापन, थक कर मुस्कुरा देता हूँ जब रोया नहीं जाता।।
तेरे जाने के बाद मैंने कितनों को यु आज़माया हैं, मगर कोई भी मेरे इस अकेलेपन को दूर नहीं कर पाया हैं।।
-
उफ़, अकेलापन ये कितना बढ़ गया है सबके मोबाइल में केवल सेल्फ़ियाँ हैं।।
Related Posts :
199+ अकेलापन शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी For Whatsapp/FB इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए DevisinhSodha.com ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।
No comments:
Post a Comment