151+ जिंदगी की सच्चाई शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 2023
Latest Zindagi Ki Sachchaai Status For Whatsapp And Facebook - Read Best जिंदगी की कड़वी शायरी, कड़वी सच्चाई शायरी, जिंदगी की राहों में शायरी, सत्य पर शायरी, नई जिंदगी की शुरुआत शायरी, जिंदगी की सच्चाई क्या है, शुक्रिया जिंदगी शायरी, जिंदगी का सच शायरी, जिंदगी से परेशान स्टेटस, जिंदगी की कड़वी शायरी, कड़वी सच्चाई स्टेटस, सत्य पर शायरी, जिंदगी की हकीकत शायरी, नई जिंदगी की शुरुआत शायरी, जिंदगी की राहों में शायरी, जिंदगी की सच्ची बातें Status, जिंदगी से परेशान स्टेटस, जिंदगी की सच्चाई क्या है, जिंदगी की कड़वी शायरी, जिंदगी की राहों में शायरी, जिंदगी की कड़वी सच्चाई शायरी, जिंदगी की सच्ची बातें Status, दुनिया की सच्चाई, जिंदगी की शायरी And Share it On Facebook, Whatsapp And Instagram.
#1 - Top 10 Zindagi Ki Sachchai Status For Whatsapp And Facebook 2023
जिंदगी की जंग में हौसला है जरूरी,
जीतने के लिए अभी सारा आसमान बाकी है ।
परिंदे रुक मत तुझमे जान बाकी है,
मंजिल दूर है अभी बहुत उड़ान बाकी है,
यूं ही नहीं मिलती रब की मेहरबानी,
एक से बढ़कर एक इंतिहान अभी बाकी है ।
अगर रास्ता खूबसूरत है तो पता करें,
किस मंजिल को जाता है,
अगर मंजिल खूबसूरत हैं,
तो रास्ते की परवाह कभी मत करें ।
दुख सदा पीछे की ओर देखता है,
चिंता सदा इधर-उधर देखती है,
लेकिन विश्वास हमेशा आगे की ओर देखता है ।
जिंदगी में अगर कोई रास्ता दिखाने वाला दोस्त है,
तो वह है हमारा अनुभव ।
#2 - जिंदगी की कड़वी शायरी
एक गलती हमारा अनुभव बढ़ा देती है,
और अनुभव हमारी गलतियों को कम कर देती है ।
जीवन में कभी किसी दिन के लिए पछताना नहीं चाहिए,
क्योंकि अच्छे दिन खुशियां देते हैं,
बुरे दिन अनुभव और और सबसे अच्छे दिन सुनहरी यादें देते हैं ।
कभी मत सोचो कि आप अकेले हो,
बल्कि यह सोचो कि आप अकेले ही काफी हो,
रोना बंद करो और अपनी तकलीफों से लड़ना खुद से सीखो,
क्योंकि साथ देने वाले भी शमशान से आगे नहीं जाते ।
सफल होने का सबसे अच्छा उपाय है,
कि हम उन सलाह पर काम करना शुरू कर दें,
जो हम दूसरों को देते हैं ।
जब मन कमजोर होता है,
तो परिस्थितियां समस्या बन जाती है,
जब मन स्थिर होता है,
तो परिस्थितियां चुनौती बन जाती है,
जब मन मजबूत होता है,
तो परिस्थितियां अवसर बन जाती है ।
#3 - कड़वी सच्चाई शायरी
जितना बुद्ध के पास था,
जितना कृष्ण के पास था,
उतना ही हमारे पास हैं,
रत्ती भर भी कम नहीं उनसे,
शर्त बस इतनी सी है कि
हम जाग जाएं होश में आ जाएं ।
आपका असली मुकाबला केवल अपने आप से है,
आज यदि आप खुद को बीते कल से बेहतर पाते हैं,
यह आपकी सबसे बड़ी जीत है ।
आदमी का सही पहचान तब नहीं होती,
जब उसका जीवन आराम चयन
और सुविधा में गुजर रहा हो
बल्कि उसकी सही पहचान तब होती है
जब वह चुनौतियां समस्याएं संकट और प्रतिवाद से गुजरता है ।
होकर मायूस ना यू शाम से ढलते रहिए,
जिंदगी भोर है सूरज सा निकलते रहिए ।
एक ही पांव पर ठहरो गे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पर चलते रहिए ।
बुरी बात यह है कि समय कम है
और अच्छी बात यह है कि अभी भी समय है
#4 - जिंदगी की राहों में शायरी
यदि एक अंडे को बाहर से तोड़ दिया जाता है,
तो जीवन को समाप्त कर दिया जाता है,
अगर वह अंदर से टूट जाए
तो जीवन आरंभ हो जाती है ।
इसीलिए महान चीजें हमेशा
भीतर से आरंभ होती है ।
-
अपने हर दिन का अंत एक सकारात्मक सोच के साथ करो,
कोई फर्क नहीं पड़ता है की चीजें कितने कठिन थे,
आने वाला कल चीजों को बेहतर बनाने का एक नया अवसर होगा ।
चलते समय ख्याल रखिए चलने का,
बोलते समय ख्याल रखिए बोलने का,
सुनते समय ख्याल रखिए सुनने का ।
जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेता है,
अब वह मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देता है,
ताकि वह अधिक बुद्धिमान और ताकतवर बन सके ।
जिंदगी एक हसीन ख्वाब लगेगी
बस तुम जीना सिखो
गम सारे खुशियो में बदल जाएंगे
बस तुम मुस्कुराना सिखो।
#5 - सत्य पर शायरी
तस्वीर बनाने के लिए हाथ
चलाना पड़ता है
तकदीर बदलने के लिए खुद को
आज़माना पड़ता है
किसिसे सच्चा प्यार करो या न करो
खुदसे जरूर कर लेना
क्योकी जिंदगी बार बार नहीं मिलती ये
सबको बताना पड़ता है।
-
इन आँखों ने पानी तो
बोहोत इक्कठा किया है
क्या करे जिंदगी लंबी है
क्या पता कब प्यास लग जाए।
जिंदगी भर बोझ
उठाया कील ने
और लोग तारीफ़
तस्वीर की करते रहे।
खुद को अपनी नज़र में सही रखो
वरना लोग तो खुदा को भी गालियाँ
देते है तो फिर तुम क्या चीज हो।
-
सबके हिस्से आनी है मौत
ये जिंदगी की एक सच्चाई है
इसमें किसका कोई दोष नहीं
दुनिया में तुम क्या लेकर आए
और यहाँ से तुम क्या लेकर जाओगे
इंसान को इसी बात का तो होश नहीं।
#6 - नई जिंदगी की शुरुआत शायरी
हमने सारी जिंदगी गुजार दी
दसरो को खुश रखते रखते
अब थोडा वक़्त चाहिए मुझे
खुद के साथ बीतने के लिए।
-
दर्द क्या होता है वो
एक आशिक से पूछ
भूक क्या होती है वो
कचरे में से खाना
ढूंढ़ने वाले से पूछ।
-
अगर सही रस्ते पर चलोगे
तो तुम्हारा ही फ़ायदा है
इस रस्ते पर भीड नहीं होती।
हम इसलिए झुक जाते हैं
हमें रिश्ते निभाने आते हैं
वरना गलत तो कल भी नहीं थे
और गलत तो आज भी नहीं है हम।
-
जिनके सर के ऊपर
जिम्मेदारियां होती है
उनके पास रूठने और
टूटने का वक्त नहीं होता।
#7 - शुक्रिया जिंदगी शायरी
आगर आप अपनी जगह सही हो तो
फिर कोई सबूत देने की जरूरत नहीं
वक्त आने पर वक्त खुद गवाही देगा।
-
दर्द तो मुझे भी
बोहोत होता है
जैसे किसी ने तीर मार
दी सीने में
और खामोश इसलिए हुं
तकदीर साथ नहीं।
-
रिश्ते तभी निभाए जाते हैं
जब एक दसरे की गलती माफ हो
आगर ऐसा इंसान ढूंढोगे जो
कभी कोई गलती ना करे तो
तुम हमेशा अकेले रह जाओगे।
अपनों की बेदर्दी और
गैरों की हमदर्दी का
प्यार करने वालों की नफ़रत
बदलते हुए लोगो की फितरत का
सबका पता चल जाता है जनाब
ये जिंदगी है सच सामने लाती है।
-
गुजरा हुआ वक्त पीछे
रह जाता है
हर एक दिन जिंदगी का
एहसास कराता है
कभी भी गुज़रे वक़्त के
साथ मत जीना
असली मजा तो सिर्फ आज
में आता है।
#8 - जिंदगी का सच शायरी
वो लोग अक्सर लुट जाते हैं
जिन्हे अपनी जिंदगी की असली
किमत का अंदाजा नहीं होता।
-
जिंदगी में ऐसा जरूर होता है
जो फैसला हमें मुश्किल लगता है
वो ही फैसला सबसे सही होता है।
-
ज़रा अपना नज़रिया बदले
फिर से नई लगने लगेगी
आखिरी जिंदगी ही तो है।
वक्त के साथ हालात
सुधर जाते हैं
पर कुछ लोग दिल से
उतर जाते हैं।
-
ये भी एक सच है जिंदगी का
कोई पागल है मंजिल पाने के लिए
और कोई मंजिल पाकर भी खुश नहीं।
#9 - जिंदगी से परेशान स्टेटस
हमें खुद से ज्यादा
कोई और नहीं समझ सकता
फिर चाहे कोई कितना भी समझाले।
-
सांस तो सबको आती है
पर कोई जिंदगी को जीता है
और किसी की जिंदगी कट जाती है।
-
मसला सारा ख्वाईशो का है
वरना कौन इंसान खुश नहीं।
ज़िंदगी ज़ोर है
रवानी का
क्या थमेगा बहाव
पानी का
-
इन किनारो की
जिंदगी तो देखो
साथ तो रहते हैं
मगर मिल नहीं सकते।
#10 - जिंदगी की कड़वी शायरी
ये माना ज़िंदगी है
चार दिन की
बहुत होते हैं यारो
चार दिन भी।
-
यार क्या ज़िंदगी
है सूरज की
सुबह से शाम तक
जला करना।
-
जिंदगी तुझसे
ये गिला है मुझे
कोई भी अपना
ना मिला है मुझे।
साथ रहेगा तेरा प्यार
ज़िंदगी बनकर
ये और बात मेरी जिंदगी
वफ़ा न करे।
-
जिंदगी की सच्चाई उस वक्त
सामने आती है
जब कोई अपना सामने हो कर भी
अपना नहीं होता।
Related Posts :
151+ जिंदगी की सच्चाई शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए DevisinhSodha.com ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।
No comments:
Post a Comment