101+ अपनों से धोखा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 2023
Latest Apno Se Dhokha Status For Whatsapp And Facebook - Read Best अपनों से धोखा स्टेटस, विश्वास में धोखा देने वाली शायरी, धोखेबाज अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी, अपनों की साजिशो से परेशान शायरी, अपनों ने दिया है धोखा गैरों से शिकायत क्या शायरी, विश्वास पर धोखा शायरी, प्यार के मैसेज धोखा शायरी लव शायरी दोस्ती, प्यार के मैसेज धोखा शायरी लव शायरी हिंदी, अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी sms, धोका स्टेटस इन हिंदी, अपनों की साजिशो से परेशान शायरी, अपनों ने दिया है धोखा गैरों से शिकायत क्या शायरी, विश्वास पर धोखा स्टेटस, धोका स्टेटस मराठी, Dhoka Status, Dhoka Whatsapp status in English, अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी sms, अपनों से धोखा स्टेटस, धोखेबाज अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी, अपनों ने दिया है धोखा गैरों से शिकायत क्या शायरी, अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी समस, अपनों की साजिशो से परेशान शायरी, अपने से धोखा शायरी, धोखा पर अनमोल वचन And Share it On Facebook, Whatsapp And Instagram.
#1 - Top 10 Apno Se Dhokha Status For Whatsapp And Facebook 2023
अपनों की धोखेबाजी को देख एक दिन ऐसा काम कर दूंगा
उस वक्त वो पास आना चाहेंगे फिर भी
उन धोखेबाजो को बस दूर से ही सलाम कर दूंगा।
जब अपने ही धोखेबाज और बईमान निकल आते है ,तो गैरों पर तो भरोसा ही कितना करना।
अपनों से धोख कर एक दिन बड़ा पछताओगे
गमों के आसुंओ को आँखों पर लिए देखना
एक दिन तुम यूँही मर जाओगे।
बीच रहा में अगर कोई अपना साथ छोड़ देता है
उसका ये धोखा अपनों का दिल तोड़ देता है।
जब यारी की आड़ में अपने ही धोख दे जाते है तब ये गम के साथ एक तगड़ा जख्म भी छोड़ जाते है।
#2 - अपनों से धोखा स्टेटस
गैर तो धोखे बाज थे ही अब इस राह में अपने भी चल दिए।
अपना तो अपना होता है पर वो विश्वाश्घात ना करे ये हमारे लिए एक सपना होता है।
जब अपने ही दिल जलाते है
तब हम इस तरहा टूट जाते है
फिर जुड़ ना कभी पाते है
जब अपने ही जख्म दे जाते है।
रिश्तों के सारे मंजर चुप चाप देखता हूँ।।
हाथों में सबके चुप चाप देखता हूँ। - अरिजीत सिंह
तारीफ भी कुछ इस तरहा का एक धोखा है
जिसे सुनने से इस दिल ने मुझे बार-बार रोका है।
#3 - विश्वास में धोखा देने वाली शायरी
रिश्ते और विश्वाश की डोर तोड़ जाते है
अपने अपनों से भी मुख मोड़ जाते है
आधे रस्ते में धोखे से छोड़ जाते है
ऐसे अपने है जो दिल को हजारो टुकड़ो में तोड़ जाते है।
नफरत की आग में तुम जितना औरों को जलाओगे
पर देखना तुम खुद ही एक दिन इसमें झुलस जाओगे
कुछ रिश्ते अब फिर प्यार से पेश आ रहे है
लगता है ये अपने फिर धोखा देना चाह रहे है
आने वाले जख्म अब मुझे डरा रहे है
क्यूंकि मेरे अपने जो अब मुझे जख्म देना चाह रहे है।
याद रखना
आपनो का ही ख़ंजर एक दिन तुम्हे सुला देगा
तेरी दासता का हर एक मंजर ......
हर विश्वास करने वाले को रुला देगा।
परेशान जिंदगी अपनों के धोखे का गैरों से उपचार पूछती है।
#4 - धोखेबाज अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी
जिन साजिशों ने अब तक मुझे फसाया है
उन साजिशों में मेने हर वक्त किसी अपने को ही पाया है।
-
ये बात अक्सर मुझे खलती है
ना जाने क्यों अपनों की अपनों से ही जलती है।
ये धोखा मुझे रुलाता है
अपनों से नफरत को ,और ज्यादा बढ़ाता है
उन पर किया भरोसा मुझे हसता है
ना जाने की कितना मेरा चेहरा उन्हें जलता है।
अपनों के धोखे की शिकायत अब किससे करूं
याद कर उस धोखे को घुट घुट में मरुँ
तुम्ही बताओ इस घड़ी क्या में करूँ
क्या यूँही रो-रो के आँहे में भरूँ।
में धोखा और धोखा करने वालों से घबराता हूँ
तभी में किसी अपने के ज्यादा करीब नहीं जाता हूँ।
#5 - अपनों की साजिशो से परेशान शायरी
उस वक्त को में शुक्रिया कहना चाहता हूँ
जिसने वक्त रहते मुझे अपनों से रूबरू करवा दिया।
-
दुनिया तो जालिम थी मगर
उनके मासूम चेहरे को देख खुद को जिन्दा रख रखा था
पर वो भी गद्दार धोखेबाज निकला उन्होंने हमसे धोखा कर जीते जी मार दिया।
कभी सोचा ना था तुम ऐसा भी करोगे
पर याद रखना ......
मुझे धोखा देकर तुम भी चैन से ना मरोगे।
मरने का गम ना होता अगर तूने धोखा ना दिया होता।
-
धोखे का जिक्र ना किया कर क्यूंकि हर धोख शब्द मुझे उस धोखेबाज की याद दिलाता है।
#6 - अपनों ने दिया है धोखा गैरों से शिकायत क्या शायरी
प्यार में धोखा मिला है पर
दिवानगी का सितम तो देखो
दिल फिर भी उनको पाने की चाह रख रहा है।
-
तेरी दग़ाबाजियों ने ही दिल तोड़ा है
ये जख्म मेरे लिये असहनीय था
इसलिए मेने तुझसे मुँह मोड़ा है।
-
उनका प्यार भी बड़ा असरदार था क्यूंकि दिल धोखा खाने के बाद भी उन्ही को अपनी चाहत मान रहा है।
एक बेवफा से और उम्मीद क्या धोखेबाजी के अलावा।
-
गद्दार होतें है वो लोग जो प्यार करने के बाद भी प्यार का मतलब नहीं समझ पाते।
#7 - विश्वास पर धोखा शायरी
खुदा ना करे कभी ऐसा काम हो जाये
बेवफाई तू करे मगर ........
उस बेवफाई में भी मेरा नाम हो जाये।
-
ए - खुदा वफ़ा के बदले बेवफाई ना देना चाहे उसकी बजाय उस वक्त मेरी जान ले लेना।
-
जिनको आप अपना समझ के रोतें
वहीं धोखेबाज दूसरों की बाँहों बाहें डाले सोतें है।
दिल है की मानता नहीं
उनकी चाह में इतना अँधा हो गया है की
अब तो उनके किये हर धोखे को ये बिलकुल भी पहचानता नहीं।
-
जिनको हम अपनी जान मानते है वहीं अक्सर हमें जान से मरते है - अज्ञात
#8 - प्यार के मैसेज धोखा शायरी लव शायरी दोस्ती
उनसे पूछो तो ज़रा की क्या प्यार का मतलब जानते हो
या फिर जिंदगी में की हर धोखेबाजी को ही वो एक सच्चा प्यार मानते हो
-
प्यार किया मगर फिर भी हम अकेले है
क्यूंकि
चाहतो के इस नगर में केवल धोखेबाजो के मेले है।
-
ये चाहत भी बड़ी कुती चीज है।
जिसे ये जानती है ये अक्सर उसी को ही नहीं पहचानती है।
धोखा कर एक दिन तुम भी पछताओगे
खुद को अकेला देख बड़े आंसूऐ बहवोगे
दुरी से तड़प कर पास आना चाहोगे
रोओ के बड़ा मगर उस वक्त हमें ना पाओगे।
-
जिनकी चाहत हमें हमारी साँस से भी ज्यादा जरुरी है
अक्सर उनका हमसे प्यार करना उनकी एक मज़बूरी है
#9 - प्यार के मैसेज धोखा शायरी लव शायरी हिंदी
किसी से मोहोब्बत मत करना
आखिर ये दिल तोड़ ही देती है
बीच राह में अकेला मरने के लिए
अधूरा छोड़ ही देती है।
-
दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है
उम्र भर का गम हमें इनाम दिया है। - अज्ञात
-
धोखेबाज दोस्त की छोटी सोच और झूठी हर एक बात होती है
दोस्ती में धोखा देने वाले की ही इतनी घटिया औकात होती है।
प्यार नहीं मतलब जानता है बस वो........
मानलो यारो उस गद्दार की यहीं सच्ची बात होती है।
यूँ इस तरहा अकेले ही हम सवर जायेंगे
धोखेबाज दोस्त मत दो भगवान ......
वरना उम्र से पहले जीते जी हम मर जायेंगे।
-
घमंड और धोखे जैसा विशाल कार्य एक गद्दार दोस्त ही कर सकता है।
#10 - अपनों ने दिया है धोखा गैरों से शिकायत क्या शायरी, विश्वास पर धोखा स्टेटस
सिर्फ अपनेपन का इस्तेमाल करते है
प्रिय दोस्त भी धोखे जैसा कमाल करते है।
-
धोखेबाज का कोई रूप नहीं होता क्योंकि वो हर रूप में हमारे साथ रहते है कभी दोस्त बनकर कभी प्यार बनकर तो कभी अपना बनकर।
-
अब तो खुदा भी ये बात मानता है की धोखेबाज दोस्त सिर्फ पीठे पीछे ख़ंजर बोकना जानता है।
ना जाने कैसे ऐसा वो काम कर जाते है
धोखेबाजी कर .......
दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते को भी बदनाम कर जाते है।
-
मुझे उन दोस्तों पर हंसी आती जो बेचारे अपने मतलब के लिए दोस्ती तक कर बैठते है।
Related Posts :
101+ अपनों से धोखा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए DevisinhSodha.com ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।
No comments:
Post a Comment