251+ सबक सिखाने वाले शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 2023
Latest Sabak Sikhane Wale Status in Hindi For Whatsapp And Facebook - Read Best दुश्मन को जलाने वाली शायरी, भड़काने वाली शायरी, अच्छी सीख वाली शायरी, ठोकरें शायरी, ज्ञान देने वाली शायरी, पीछा छुड़ाने वाली शायरी, जीने के लिए स्टेटस, Kisi ko sabak sikhane wali Shayari, जलाने वाले स्टेटस, दुश्मन को जलाने वाले स्टेटस, जीने के लिए स्टेटस, गुस्से वाले स्टेटस, हार्ट फीलिंग स्टेटस, Life सबक सिखाने वाले स्टेटस, बुद्धिमान स्टेटस, बुलंद स्टेटस, हार्ट फीलिंग स्टेटस, कटाक्ष शायरी इन हिंदी, अच्छी सीख वाली शायरी, जीने के लिए स्टेटस, गुस्से वाले स्टेटस इन हिंदी, सबक सिखाने वाले स्टेटस in english, Life सबक सिखाने वाले स्टेटस, ताना स्टेटस And Share it On Facebook, Whatsapp And Instagram.
#1 - Top 10 Sabak Sikhane Wale Status in Hindi For Whatsapp And Facebook 2023
हम जीवन से वही सीखते हैं,
जो उससे वास्तव में सीखना चाहते हैं ।
सबक तो तूने बहुत सिखाये ए जिन्दगी,
मगर शुक्रिया तेरा किसी का दिल तोड़ना नही सिखाया ।
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है….
“आज आप वहा हो जहा आप अपने विचारो को ले जा सकते हो,
कल आप वहा होंगे जहा आपके विचार आपको ले जायेंगे।”
जीवन को गतिशील रखने के लिए कुछ इच्छा आवश्यक हैं ।
#2 - दुश्मन को जलाने वाली शायरी
मौत से मत डरो,
नहीं जी गयी ज़िन्दगी से डरो,
तुम्हे हमेशा के लिए नहीं जीना है,
तुम्हे बस जीना है,
जीवन को केवल पीछे देखकर समझा जा सकता है;
लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए.
सबसे आवश्यक चीज है कि,
आप अपने जीवन का आनंद लें,
खुश रहे- बस यही मायने रखता है,
चीजें बदलती है और दोस्त चले जाते हैं.
ज़िन्दगी किसी के लिए रूकती नहीं.
जीवन आनंद लेने के लिए है, सहने के लिए नहीं.
#3 - भड़काने वाली शायरी
गलतियाँ करने में बीताया गया जीवन ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है,
बल्कि बिना कुछ किये बीताये गए जीवन से अधिक उपयोगी भी है
जुबान सुधर जाए तो जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता।
जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया ।
वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये,
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये।
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो इरादे नही।
ना किसी के अभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो।
यह जिंदगी है आपकी,
अपने स्वभाव में जियो।
#4 - अच्छी सीख वाली शायरी
वास्तविकता मेरे जीवन को बर्वाद करते जा रही है.
-
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
मुझे मौत का भय नहीं है
मैं तो बस उस वक़्त वहां होना नहीं चाहता.
जीवन वो है जो आपके साथ तब होता है,
जब आप अन्य योजनाएं बनाने में व्यस्त होते हैं.
#5 - ज्ञान देने वाली शायरी
आप एक ही बार जीते हैं,
पर अगर सही से जियें तो,
एक ही बार काफी है.
-
सब कुछ जान लिया गया है,
सिवाय इसके कि कैसे जियें,
किसी चीज की कीमत यह है कि,
आप उसके बदले में,
अपनी कितनी ज़िन्दगी लगाते हैं !
जितना मैंने सोचा था,
ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी है.
-
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है,
तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.
#6 - पीछा छुड़ाने वाली शायरी
जिस दिन आपने अपनी जिन्दगी को,
खुलकर जी लिया वही दिन आपका है,
बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं !
-
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले है !!
-
अपनी ‘ज़िंदगी’ मे हर किसी को ‘अहमियत’ दीजिये…”
क्योकी जो ‘अच्छे’ होंगे वो ‘साथ’ देंगे…
और जो ‘बुरे’ होंगे वो ‘सबक’ देंगे….!!!!
तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है
उसका सार दे सकता हूँ– ज़िन्दगी चलती जाएगी.
-
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
आसान करने के लिए समझना पड़ता है.
#7 - जीने के लिए स्टेटस
सभी लोग मरते हैं.
पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं.
-
“क्या लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में. दोस्तों.
वो लोग ही बिछड़ गए. ‘जो जिंदगी हुआ करते थे !!
-
स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया,
इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम..||
जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का,
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !!
-
सपने के सच होने की सम्भावना ही,
आपके जीवन को रोचक बनाती है ।
#8 - Kisi ko sabak sikhane wali Shayari
जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का,
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !
-
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात…
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है
तब तक ये आधी ख़त्म हो चुकी होती है ।
जब वक़्त करवट लेता हैं ना, दोस्तों…
तो बाजियाँ नहीं, जिंदगियाँ पलट जाती है..!
-
जिन्दगी ने सवालात बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले।
मैंने जिंदगी से पूछा कि तू इतनी कठिन क्यों है??
जिंदगी ने हंसकर कहा कि दुनिया आसान चीजों की कद्र नहीं करती.!!
-
जिंदगी में कभी बुरे दिन से सामना हो जाये तो,
इतना याद जरूर रखना की दिन बुरा था जिंदगी नहीं.!
#9 - Life सबक सिखाने वाले स्टेटस
थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है,
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है….
-
जिंदगी तुम्हें वह नहीं देगी जो तुम्हें चाहिए…
जिंदगी तुम्हें वह देगी जिसको काबिल तुम हो.
-
ज़िंदगी के हाथ नहीं होते,
लेकिन कभी-कभी वो,
ऐसा थप्पड़ मारती है,
जो पूरी उम्र याद रहता है!
वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए,
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए,
-
कैसे नादान है हम दु:ख आता है तो अटक जाते हैं
और सुख आता है तो भटक जाते हैं
#10 - गुस्से वाले स्टेटस इन हिंदी
जिस-जिस पर हमें नाज था उन सब ने सबक सिखाया है,
जो कहते थे हम तुम्हे भूल नही पाएंगे,
सबसे पहले ही हमें उसी ने भुलाया है ।
-
समय दिखाई नहीं देता,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है
-
बोलना तो सब जानते है,
मगर कब और क्या बोलना है,
यह बहुत ही कम लोग जानते हैं।
“कुछ तो चाहत होगी इन बारिशों की बूंदों की भी
वरना कौन गिरता है इस जमीन पर
आसमान तक पहुंचने के बाद…”
-
गुज़रना है तो दिल के अंदर से गुजरो
मोहब्ब्त के शहर में बाईपास नहीं होते
Related Posts :
251+ सबक सिखाने वाले शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए DevisinhSodha.com ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।
No comments:
Post a Comment