151+ हैप्पी लाइफ शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 2023
Latest Happy Life Shayari Status in Hindi For Whatsapp & Facebook - Read Best My Life My Shayari Hindi, फीलिंग हैप्पी स्टेटस इन हिंदी, 4 Line Shayari On Life In Hindi, हैप्पी शायरी इन हिंदी, Truth Of Life Shayari, Shayari Life In English, Happy Life Status In Hindi, हैप्पी स्टेटस इन हिंदी, नए हिंदी स्टेटस लाइफ, मुस्कान स्टेटस हिंदी, रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी, Happy Life Status In English, हैप्पी लाइफ स्टेटस इन English, स्टेटस हिंदी लाइफ Attitude, स्टेटस हिंदी लाइफ, Happy Life Quotes In Hindi 2 Line, Happy Quotes In Hindi And English, True Happiness Quotes Hindi, Smile And Happiness Quotes In Hindi, Shayari On Happiness In Hindi, Happy Thoughts In Hindi English, ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी, Happiness Quotes In Hindi With Images And Share it On Facebook, Whatsapp And Instagram.
#1 - Top 10 Happy Life Shayari Status in Hindi For Whatsapp & Facebook 2023
आज की दुनिया में आग लगाने के लिए
माचिस की ज़रूरत नहीं,
आज का इंसान, इंसान से जलता है.
अगर आप हमेशा सच बोलते हैं,
तो फिर आपको कभी भी कुछ भी
याद रखने की ज़रूरत नहीं.
हर व्यक्ति हर किसी के लिए अच्छा नहीं होता,
और हर व्यक्ति हर किसी के लिए बुरा भी नहीं होता.
इंसान के अच्छे बुरे होने की पहचान उसके कर्मो से होती है,
वरना अच्छे कपड़े तो पुतलो को भी पहनाएँ जाते हैं.
चीज़े हमेशा अपने पैसो से खरीदनी चाहिए,
शौक खुद-बा-खुद कम हो जाएंगे.
#2 - My Life My Shayari Hindi
सच बोलने पर ज़्यादा कुछ तो नहीं मिलता है,
बस कुछ लोग आपके दुश्मन हो जाएंगे.
मीठे लोगों से मिलने के बाद पता चलता है कि,
कड़वे लोग अक्सर सच्चे हुआ करते हैं.
पैसो से हम सुख को नहीं खरीद सकते,
और दुःख का कभी कोई खरीदार नहीं मिलता.
सच को जीतने में हो सकता है थोड़ा समय लगे,
लेकिन झूठ कभी भी जीत नहीं सकता
अंत में जीत सच की ही होती है.
जीवन की ये भी एक सच्चाई है कि
आप आज जो कर रहे हैं,
उस पर आपका कल निर्धारित है.
#3 - फीलिंग हैप्पी स्टेटस इन हिंदी
झूट चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो,
सच के सामने बहुत छोटा होता है.
जीवन में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता है,
सांस लेने के लिए भी अपनी एक सांस छोड़नी पड़ती है.
ज़िन्दगी की बस इतनी सी हकीक़त है कि,
इंसान पल भर में याद बनकर रह जाता है.
ज़िन्दगी में अकेलेपन का एक ये भी सबब होता है,
इंसान अपनों से ज़्यादा दूसरों पर विश्वास करता है.
इंसान से बड़ा खुदगर्ज़ इस दुनिया में कोई नहीं,
जब वो आपसे मोहब्बत करता है तो
आपकी कमियां भूल जाता है और
जब नफरत करता है तो
आपकी अच्छाइयां भूल जाता है.
#4 - 4 Line Shayari On Life In Hindi
अच्छा वक़्त सिर्फ उन्हीं का आता है,
जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते.
-
कचरे के डिब्बे में पड़ी रोटियां इस बात का सबूत है कि
पेट भर जाने के बाद इंसान अपनी औकात भूल जाता है.
कभी भी अपनी उम्र और पैसो पर घमंड नहीं करना
क्योंकि जो चीज़े गिनी जा सकती हैं
वो एक दिन ज़रूर ख़त्म हो जाती हैं.
लफ्ज ही एसी चीज है जिसकी वजह से इन्सान,
या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है.
जब कोई आपका ख़ास आपसे दूर हो जाए,
तो समझ लो उसकी ज़रूरत पूरी हो गयी.
#5 - हैप्पी शायरी इन हिंदी
ईमानदारी से कमाने वालो के
शौक भले ही पूरे न हो लेकिन,
उनकी नींद ज़रूर पूरी हो जाती है.
-
सच की भूख तो हर इंसान को है लेकिन
जब सच परोसा जाता है तो
हर किसी को स्वाद पसंद नहीं आता है.
लोग कहते है कुछ बन कर दिखाओ,
लेकिन वास्तविक सच ये है कि
वो कभी नहीं चाहते हैं कि आप कुछ बनो.
सच के रास्ते पर चलने का एक फायदा ये भी है कि
इस रास्ते पर आपको भीड़ कम मिलेगी.
-
दुनिया का एक सच ये भी है कि
लोग सब को सच बोलने की सलाह तो देते हैं,
लेकिन खुद सच सुनने की हिम्मत भी नहीं रखते.
#6 - Truth Of Life Shayari
अपने माँ बाप का दिल जीत लो
सब कुछ जीत जाओगे,
वरना इस जहां में
सब कुछ जीत कर भी हार जाओगे.
-
कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं,
हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो.
-
जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते है
जिनकी मोहब्बत में कभी फर्क नही आता,
उन्हें माँ बाप कहते है.
वक्त बनाने बाले को जरा सा वक्त दे कर देखो,
वो आपका वक्त बदल देगा.
-
हर शख्स यही बोलता है मुझे झूठ से नफरत है,
लेकिन आखिर ये झूठ बोलता कौन है.
#7 - हैप्पी स्टेटस इन हिंदी
सच बोलने वाला व्यक्ति
न तो आस्तिक होता है और न ही नास्तिक,
वह तो हर वक़्त वास्तविक होता है.
-
कौन कहता है कि मनुष्य रंग नहीं बदलता,
किसी के मुंह पर सच बोल कर देखो
फिर देखिये किस तरह रंग बदलता है.
-
इंसान को तब तक कुछ सच नहीं लगता,
जब तक वह खुद उसका अनुभव नहीं कर लेता.
कुछ समय के लिए सच परेशान ज़रूर हो सकता है,
लेकिन कभी भी पराजित नहीं होता हो सकता.
-
सच बोलने के लिए कोई पहले से
तैयारी नहीं करनी पड़ती,
यह तो केवल दिल से निकलता है.
#8 - रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी
सत्य का झूठ से ठीक उसी तरह का सम्बन्ध है,
जिस तरह का उजाले का अँधेरे से होता है.
-
दुःख के बीत जाने के बाद ही,
सुख की कीमत का पता चलता है.
-
जो कुछ भी आपकी आत्मा को संतुष्ट करें,
यक़ीनन वो सच है.
यदि आप हर गलती के लिए
अपना दरवाज़ा बंद कर देंगे,
तो सच बाहर ही रह जायेगा.
-
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
तुम नहीं कर सकते.
#9 - True Happiness Quotes Hindi
सच बोलने वाला इंसान भी कभी-कभी झूठ बोल सकता है,
लेकिन झूठ बोलते समय उसका चेहरा सच बयां कर देता है.
-
यह भी एक सच्चाई है कि जिनके पास सत्ता है,
उन पर कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए.
-
जो इंसान छोटी बातों में छिपी सच्चाई को गंभीरता से नहीं लेता,
उस पर बड़ी बातों पर विश्वास करना मुश्किल होता है.
फुर्सत नहीं है इंसान को घर से मस्जिद तक जाने की,
और ख्वाहिश रखता है, कब्रिस्तान से सीधा जन्नत में जाने की.
-
तिजोरी में रखी लक्ष्मी सबको बहुत अच्छी लगती है,
फिर औरत के पेट में पल रही लक्ष्मी से नफरत क्यों.
#10 - Smile And Happiness Quotes In Hindi
पैसे वाले लोग अपने आधे से ज़्यादा पैसे
तो यही दिखाने में खर्च कर देते हैं,
कि वह पैसे वाले हैं.
-
टूटा हुआ विश्वास और छुटा हुआ
बचपन कभी वापस नहीं आता.
-
आज के दौर में बुराई इसलिए
नहीं बढ़ रही कि बुरे लोग ज़्यादा हैं,
बल्कि इसलिए बढ़ रही है कि
बुराई को सहन करने वाले लोग ज़्यादा हो गये हैं.
दिलों में छुपी नफरतों को जलाओगे
तो मोहब्बत की रौशनी होगी,
इंसान तो जब भी जलेगा राख ही बनेगा.
-
माता पिता का घर बिका,
तब बेटी का घर बसा
कितनी बेरहम रस्म है ये दहेज़ की.
Related Posts :
151+ हैप्पी लाइफ शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए DevisinhSodha.com ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।
No comments:
Post a Comment