151+ सफरनामा शायरी | यादों का सफर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 2023
Latest Safarnama Shayari & Status in Hindi - Read Best सफरनामा शायरी, सफरनामा स्टेटस, यादों का सफर शायरी, यादों का सफर स्टेटस, यादों का सफर कोट्स, पिकनिक शायरी इन हिंदी, हमसफर शायरी, शुभ यात्रा पर शायरी, इश्क का सफर शायरी, राहगीर शायरी, यादों का सफर शायरी, घूमने पर शायरी, सफरनामा का अर्थ, जिंदगी एक सफर स्टेटस, कारवां शायरी, मंजिल सफर शायरी, धार्मिक यात्रा पर शायरी, जिंदगी एक सफर स्टेटस, सफर की शुरुआत शायरी, हवाई यात्रा पर शायरी, सफर शायरी रेख़्ता, जिंदगी कांटो का सफर है, यात्रा स्टेटस, हवाई यात्रा पर शायरी, एक नए सफर की शुरुआत And Share it On Facebook, Whatsapp And Instagram.
#1 - Top 10 Safarnama Shayari & Status in Hindi 2023
मंज़िलों के ग़म में रोने से रमंज़िलें नहीं मिलती
हौंसले भी टूट जाते हैं रअक्सर उदास रहने से।
ये पूरी दुनिया एक समंदर है इसमें तैरना आना
भी ज़रूरी है और कई दफा बह जाना भी ज़रूरी है।
जिन्दगी जीने का असली मजा यात्रा में ही है।
इन रअजनबी सी राहों में
जो तू मेरा रहमसफ़र हो जाये
बीत जाए पल भर में ये रवक़्त
और रहसीन सफ़र हो जाये!
दुनिया एक किताब है और जो यात्रा नही
करते है वे केवल एक पन्ना पढ़ते है।
#2 - Best सफरनामा शायरी
काश ऐसी भी रुहवा चले कौन किसका है रुपता चले!
ऑफिस का एक कमरा आपकी दुनिया
नहीं है बल्कि ये पूरी दुनिया आपकी है।
तेरी जिंदगी की असलियत का
जब तुझ पर असर होगा
असल में उस समय ही
शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा
हर सफ़र की एक कहानी ज़रूर होती है
अज्ञानता से ज्ञान की !
याद रखना की तुम एक जहाज़ हो तुम्हारा काम
किनारे पर खड़ा होना नहीं बल्कि लहरों से टकराना है।
#3 - सफरनामा स्टेटस
मंजिल बड़ी हो तो
सफ़र में कारवां छूट जाता है
मिलता है मुकाम तो
सबका वहम टूट जाता है!
आओ संग में एक कहानी बनाते हैं
चलो कहीं घूम के आते हैं!
ये खूबसूरत नज़ारे आँखों में कैद कर लो
इस से पहले की ज़िम्मेदारियाँ तुम्हे कैद कर लें।
इन अजनबी सी राहों में
जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये
बीत जाए पल भर में ये वक़्त
और हसीन सफ़र हो जाये!
सफर से लौटने पर घरए कमरा बिस्तर तकिया सब
वही रहते हैं अगर कुछ बदलता है तो वो होते हैं हम!
#4 - यादों का सफर शायरी
ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना गिरना और घूमना फिरना लगा रहता है।
-
बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का
मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का
बढ़ाते रहना कदम मत रुकना कभी
होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का!
बहुत हो गया काम काज
चलो दोस्तों चलते हैं!
उसके लिए अकेलापन बिलकुल बेअसर है जिसका साथी सफर है।
रहेंगे दर्द जिंदगी में
तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा!
#5 - यादों का सफर स्टेटस
उठ के ऊपर अपनी आदतों से
शुरू करो एक नया सफ़रनामा!
-
ज़िन्दगी एक सफर है यहाँ घूमना फिरना ज़रूरी है।
मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन
बस दिल में ताजा जज़्बात रखना
तमाम मुश्किलें आएंगी लेकिन
अपने काबू में हर हालत रखना!
एक सफ़र पे यूँ ही कभी चल दो तुम
जो दुरी खुद से हैए उसे खत्म करने के लिए!
-
वो मंज़िल खूबसूरत नहीं लगती जिसका सफर कठिन नहीं होता।
#6 - यादों का सफर कोट्स
मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में
रखना तू सबरए मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन
बस जारी रखना तू सफ़र!
-
घूमना है मुझे ये सारा जहां तुम्हे अपने साथ लेके
बनानी हैं बहुत सी यादें हाथों में तुम्हारा हाथ लेके!
-
पहाड़ों के बीच ऐशो.आराम की चीज़ें तो नहीं मिलती
मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है।
दिल से मांगी जाए तो
हर दुआ में असर होता है
मंजिलें उन्हीं को मिलती है
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है!
-
बहुत कर लिया मलाल ज़िन्दगी में
चलो आज अपनी ज़िन्दगी जी लेते हैं
रह चुके बहुत हम घर में सिमट कर
चलो आज घर से कहीं दूर चलते हैं!
#7 - पिकनिक शायरी इन हिंदी
निर्वाण हमें यूँ ही नहीं मिलता
हमें उस तक का सफर तय करना होता है!
-
कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए क्यूंकि
किसी ने सच ही कहा है क्या पता कल हो ना हो।
-
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा!
ज़िन्दगी भर की खुशियाँ किसी को नहीं मिलती
इसी लिए हमे खूबसूरत जगहों पे घूमते रहना चाहिए
क्यूंकि हर खूबसूरत सफर में हम छोटी छोटी
ज़िंदगियाँ बिता सकते हैं खुशहाल होके!
-
ऑफिस के एक कमरे को अपनी दुनिया बनाने से
बस पैसे मिलते है पर पूरी दुनिया घूम कर उसे ही
अपना घर बना लो तो ख़ुशी मिल जाती है।
#8 - हमसफर शायरी
मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया!
-
सफर की कठिनाइयां मंज़िल की खूबसूरती बयां करती हैं!
-
बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले
अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है।
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा!
-
किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से
अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो!
#9 - शुभ यात्रा पर शायरी
किसी को मंज़िल की भूख है तो किसी को पैसों की
प्यास है पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है।
-
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई!
-
हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं
हमारे नज़रिए का दायरा उतना ही बढ़ता जाता है!
इंसान के यात्रा करने के जुनून ने ही उसे चांद तक पहुंचा दिया।
-
एक सफ़र वो है जिस में
पाँव नहीं दिल दुखता है!
#10 - जिंदगी कांटो का सफर है, यात्रा स्टेटस
समुंदर की लहरें वो ताज़ी हवाएँ
रेत की नमी वो पेड़ वो ज़मीन
सब मुझे अपने घर बुला रहे है!
-
सफर में संभल कर चलने वाले काफी मिल
जाएंगे मैं तो इन सड़कों पर दौड़ना चाहता हूँ।
-
कुछ सपने पूरे करने हैं
कुछ मंजिलों से मिलना है
अभी सफर शुरू हुआ है
मुझे बहुत दूर तक चलना है!
हर मुसाफिर यहाँ मंज़िल का
इंतज़ार नहीं कर रहा
खुश होने के लिए कुछ सफर का
मज़ा भी जी भर कर ले रहे हैं।
-
मुझे ख़बर थी मेरा इन्तजार घर में रहा
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा!
Related Posts :
151+ सफरनामा शायरी | यादों का सफर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए DevisinhSodha.com ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।
No comments:
Post a Comment