299+ कम्पटीशन शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 2023
Latest Compitation Status in Hindi For Whatsapp And Facebook - Read Best Congratulations Shayari In Hindi, चैलेंज शायरी इन हिंदी, जोशीली शायरी इन हिंदी, हार स्वीकार शायरी, मोटिवेशनल शायरी हिंदी इमेज, मौके का फायदा शायरी, Struggle Shayari In Hindi, नेटवर्किंग मोटिवेशनल शायरी, चैलेंज शायरी इन हिंदी, कम्पटीशन शायरी इन हिंदी, सरपंच स्टेटस हिंदी, हार स्वीकार शायरी, इतिहास शायरी इन हिंदी, खतरनाक स्टेटस, प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी, कठिन समय शायरी, Motivational Quotes In Hindi, Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस, मोटिवेशनल कोट्स In English Hindi, Success Quotes In Hindi, मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स, गोल्डन कोट्स इन हिंदी Attitude, Motivational Quotes For Competitive Exams In Hindi, गोल्डन कोट्स इन हिंदी And Share it On Facebook, Whatsapp And Instagram.
#1 - Top 10 Competition Status in Hindi For Whatsapp And Facebook 2023
मनुष्य की मानवता उसी श्रण
नष्ट हो जाती है जब उसे दुसरो के
दुखों में हँसी आने लग जाती है।
याद रखना शुरुवात हमेशा zero से होती है,
कोई बड़ा खिलाड़ी पहले साधारण ही
होता है, लेकिन उसकी मेहनत, लगन,
मेहनत जुनून ही उसे Champion बनाता है ।
पैर पर लगने वाली चोट संभल कर
चलना सिखाती है और...
मन को लगने वाली चोट समझदारी
से जीना सिखाती है
तुम्हारी तबाही के लिए मेरी
परछाई ही काफी है।
जरूरत से ज्यादा आराम और हद
से ज्यादा प्रेम इंसान को अपाहिज
बना देता है।
#2 - Best Congratulations Shayari In Hindi
अगर बीता हुआ वक़्त आपको परेशान कर रहा है
तो यही समय है उसे श्रधांजलि देने का।
आपको सिर्फ अपने आपको ढूंढने
में मेहनत करनी है, बाकी सबके लिए
बेटा कुछ ना बनने के बहाने बनाता है।
और उसका बाप उसे कुछ बनाने के लिए
कमाता है !
नारी का सबसे बड़ा अस्त्र है त्याग, पुरुष
केवल शरीर पर विजय पाता है लेकिन स्त्री
मन पर विजय पा लेती है।
"निर्मल" रहिए वरना "क्रोध"
धीरे-धीरे आपको निगल जाएगा
#3 - चैलेंज शायरी इन हिंदी
हमारे पास आये ताश के पत्तो को तो
हम नही बदल सकते लेकिन मौजूदा
पत्तो को अच्छे से खेल कर बाजी जरूर
जीत सकते है।
जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है वह सारे
जगत पर विजय प्राप्त कर लेता है ।
हार मत मानो, शुरुवात
हमेशा सबसे ज्यादा
मुश्किल होती है..।।
भाई बहन की यारी दुनिया
में सबसे प्यारी।
"अल्टीमेट शायरी इन हिन्द"
डूबे हुए को हमने बिठाया था अपनी
कस्ती में यारो, और फिर कस्ती का
बोझ कहकर हमे ही उतारा गया ।
#4 - जोशीली शायरी इन हिंदी
उसे छोड़ देना ही उचित है जो
आपके होने का मूल्य ही ना समझे।।
-
जिसे अकेले में रो कर चुप होना और
अपना दर्द छुपाना आता है
वो इंसान आज की दुनिया मे सबसे
ताकतवर है।
मूर्ख स्त्री पति को गुलाम बनाकर खुद
ही गुलाम की पत्नी बन जाती है लेकिन
बुद्धिमान स्त्री पति को बादशाह बना कर
रानी बन जाती है।
अपनी अमीरी के चर्चे कभी किसी से ना
करे क्योंकि आपके सुख से सूखी होने
वाले इस दुनिया मे आपके माता-पिता
के अतरिक्त कोई तीसरा नही होगा
कोई भी सपना जादू करके
हकीकत नही बन सकता
इसमें पसीना, दृढ़ संकल्प और
कड़ी मेहनत लगती है।
"दमदार शायरी इन हिंदी"
#5 - हार स्वीकार शायरी
जो केवल अपना भला चाहता है,वह दुर्योधन है ।
जो अपनो का भला चाहता है,
वह युधिस्ठिर है और जो सबका
भला चाहता है वह कृष्णा है।
-
अकेले चलना सीखो क्योंकि सहारा
कितना भी सच्चा हो एक दिन
औकात दिखा ही देता है ।
हर चीज किस्मत से नही मिलती
दोस्तो कुछ चीजों के लिए काबिल
बनना पड़ता है ।
बड़ी बेटी अपने घर का
बड़ा बेटा होती है!
-
जब सब नौकरी ढूंढने के चक्कर मे होते है
तब कोई पागल नोकरी देने की सोचता है।
#6 - मोटिवेशनल शायरी हिंदी इमेज
समय से ज्यादा मूल्यवान और
कुछ भी नही, इसे तुम यु ही "व्यर्थ"
ना कर देना..!!"परिश्रम शायरी"
-
लोग जरा सी बातों पर आपको
छोड़ देते है, और ईश्वर जरा सी
प्राथना से आपको थाम लेते है ।
"स्पेशल शायरी इन हिंदी"
-
जलने वाले खाक
चाहने वाले लाख
इंसान कितना बेरहम है जिससे फायदा
उठाता है उसी को नुकसान पहुँचाता है!
-
यहँ आपके हाथ मे है कि आप फालतू
बैठकर 1.5 GB DATA खर्च करते हो
या अपने सपनो के लिए मेहनत ।
#7 - मौके का फायदा शायरी
हररोज थोड़ी थोड़ी की हुई मेहनत
एक दिन आपको बहुत आगे ले जाएगी।
-
किसी को हराने का शौक नही है हमे,
बस खुद को बेहिसाब आगे ले जाने की
जिद है हमे
"परिश्रम शायरी"
-
भूल और भगवान,
मानो तो ही दिखेंगे।
दिखावे या बिना मन के काम करने
का अर्थ है नाकामयाब होने के
लिए तैयारी करना।
-
जब भी तुम्हारा हौसला
आसमान तक जाएगा
याद रखना कोई ना कोई पंख
काटने जरूर आएगा।
#8 - Struggle Shayari In Hindi
अपने हौसले से अपने हालात बदलो,
अपने हालातो से अपने हौसले नही ।
-
जब तक आप हार नही मानते है
दुनिया की कोई भी ताकत आपको
हरा नही सकती !
-
"परिश्रम शायरी" : गुनाह करके कहाँ जाओगे
ये जमीन से आसमान सब उसका है !
सच्चा दोस्त ज़िन्दगी में एक अच्छा
कोच भी होता है, जो हमे बताता है
कि कौन से समय पर किस दाव को
खेलना है
-
यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से
शिकायते बहुत थी, मगर दर्द जब दर्ज
कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी!
#9 - नेटवर्किंग मोटिवेशनल शायरी
जो चीज वक़्त पर ना मिले उसके बाद
में मिलने से घण्टा फर्क नही पड़ता !!
-
22 साल की उम्र में जब हर कोई
बाबू-सोना में व्यस्त थे तब मैं अपना
भविष्य बनाने में व्यस्त था ।
-
लोग बदलते नही है ग़ालिब
बेनकाब होते है!
मुझे अभिमन्यु की एक बात आज भी
पसंद है हिम्मत से हारना लेकिन हिम्मत
मत हारना।
-
बहुत मेहनत लगती है साहब कोई
मुकाम पाने में, और लोग 'पल भर'
में उसे किस्मत का नाम दे देते है !
#10 - चैलेंज शायरी इन हिंदी
तहलका शायरी: दामाद अच्छे है क्योंकि वो बेटी को
बेटी को खुश रखते है, बेटे बुरे है, क्योंकि
वो बहु को खुश रखते है।
-
जब दिल टूटता है तो कुछ लोग नया
रिलेशन बनाने की तैयारी करते है और
कुछ लोग अपनी तकदीर बनाने की
तैयारी करते है।
-
उम्मीद भी उन्ही से लगाई जाती है
जहाँ से कुछ उम्मीद दिखती है
कर्म का फल भोगना ही
पड़ता है जनाब
-
अनेकता में एकता ही, हमारी शान है ।
इसीलिए मेरा भारत महान है ।
Related Posts :
299+ कम्पटीशन शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए DevisinhSodha.com ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।
No comments:
Post a Comment