२ लाइन मोटिवेशनल स्टेटस शायरी इन हिंदी 2023
Latest Motivational Status in Hindi For Whatsapp - Read Best Motivational Shayari In Hindi Pdf Download, 2 Line Motivational Shayari In Hindi, Motivational Shayari In Hindi Writing, Best Motivational Shayari In Hindi Download, Motivational Shayari In Hindi Text, Motivational Shayari In Hindi For Girlfriend, Famous Motivational Shayari, Motivational Shayari In Hindi With Emoji, प्रेरणादायक स्टेटस इन हिंदी, Motivational Status In Hindi 2 Line, Alone Motivational Status In Hindi, Pyar Motivational Status In Hindi, Attitude Motivational Status In Hindi, मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी इमेजेज, Dosti Motivational Status In Hindi, Attitude Status, Motivational Quotes In Hindi For Success, मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ, बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी, Life मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस, 1000 Motivational Quotes In Hindi, Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस, Motivational Quotes In Hindi For Students, मोटिवेशनल कोट्स In English Hindi And Share it On Facebook, Whatsapp And Instagram.
#1 - Top 10 Motivational Status in Hindi For Whatsapp 2023
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो
और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो.
बुराई तो छोटी सोच वाला इंसान ही करता हैं,
बड़ी सोच वाले तो माफ़ करते हैं.
यार लिबास से मत तय करो तुम मेरी हैसियत,
अभी कफ़न ओढ़ लूंगा तो कंधे पर उठाए फिरोगे.
हर बात दिल से लगाओगे
तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा हैं,
उसके साथ वैसा ही बन कर रहो.
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.
#2 - 2 Line Motivational Shayari In Hindi
गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी आज कल मैं रिश्ते कम रखता हूँ.
इज्ज़त तो जनाजे के दिन पता चलेगी,
पैसा तो हर कोई कमा लेता हैं..
न कद बड़ा न पद बड़ा,
मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा.
मुझे छाव में रखा और खुद
जलता रहा धुप में,
मैंने देखा हैं एक फरिश्ता,
मेरे पिता के रूप में..
हम मुस्कुराकर ग़म छुपा लेते हैं अपना,
और लोग हम जैसा बनने की दुआ करते हैं.
#3 - Motivational Shayari In Hindi Writing
जो मिल गया वो मक़ाम कैसा,
जो छू ही लिया तो चाँद कैसा.
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती हैं,
और इंसानो की खोने के बाद.
किसी का आज देखकर
उसका कल डिसाइड मत करना.
तारीफ खुद की करना फिजूल है,
खुशबू खुद ही बता देती है कौन सा फूल है.
महानता कभी ना गिरने में नहीं
हर बार गिरकर उठ जाने में है.
#4 - Best Motivational Shayari In Hindi Download
यह जिंदगी है साहब !
बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे ?
-
यदि सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो सूरज की तरह जलना भी होगा.
जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती,
अक्सर वही कमाल करते है.
खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे
तो खुशी और सफलता दोनों मिलेगी .
मुश्किल वक्त में कुछ लोग खुद टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं.
#5 - Motivational Shayari In Hindi Text
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
-
एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी,
तकलीफों में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी.
कितनी भी पकड़ लो
यह फिसलता जरूर है.
यह वक्त है साहब
बदलता जरूर है.
चीखकर हर ज़िद पूरी करवाता है,
इकलौता बेटा.
मगर बिटिया गुज़र कर लेती है,
टूटी पायल जोड़कर !
-
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.
#6 - Motivational Shayari In Hindi For Girlfriend
मजाक और पैसा काफी
सोच समझकर उड़ाना चाहिए.
-
इंसान घर बदलता हैं,
रिश्ते बदलता हैं, दोस्त बदलता हैं,
फिर भी परेशान क्यों रहता हैं?
क्योंकि वो खुद को नहीं बदलता..
-
अगर कोई आपको निचा दिखाना चाहता हैं,
तो इसका मतलब आप उससे ऊपर हैं..
हर चीज की कीमत समय आने पर ही होती हैं,
मुफ्त में मिलता हुआ ये ऑक्सीजन,
अस्पताल में बहुत महंगा बिकता हैं.
-
मैं कुछ ख़ास तो नहीं,
मगर मेरे जैसे लोग कम हैं.
#7 - Motivational Shayari In Hindi With Emoji
तूफान में कश्तियाँ और
घमंड में हस्तियाँ डूब जाती हैं..!
-
अपने वो नहीं होते जो रोने पे आते हैं,
अपने वो होते है जो रोने नहीं देते हैं.
-
दरिया बनकर
किसी को डुबाना बहुत आसान हैं,
मगर जरियाँ बनकर
किसी को बचाये तो कोई बात बने..!
साथ चाहिए तो पूरा ज़िन्दगी भर का चाहिए,
कुछ पल का साथ तो
जनाजा उठाने वाले लोग भी दे देते हैं.
-
किसी ने रोज़ा रखा,
किसी ने उपवास रखा,
कबूल उसका हुआ जिसने,
माँ-बाप को अपने पास रखा.
#8 - प्रेरणादायक स्टेटस इन हिंदी
सच्चाई और अच्छाई कहीं भी ढूंढ,
अगर तुझ में नहीं तो फिर कहीं नहीं..
-
इंसान खुद की गलती पर,
अच्छा वकील बनता है,
और दूसरो की गलती पर सीधा
जज बन जाता है.
-
कड़वी बात हैं लेकिन सच बात हैं !
हम किसीके लिए उस वक़्त तक ख़ास होते हैं,
जब तक उन्हें कोई दूसरा मिल नहीं जाता.
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.
-
जिंदगी गुजारने के दो तरीके है,
जो पसंद है उसे हासिल कर लो,
या जो हासिल है उसे पसंद कर लो.
#9 - Alone Motivational Status In Hindi
अपनी टाँगो का इस्तेमाल
आगे बढ़ने के लिए करो,
दूसरों के मामले में अड़ाने के लिए नहीं.
-
खुद का बेस्ट वर्जन बनो,
किसी और की कॉपी नहीं.
-
मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं,
पीठ पीछे बात करने के लिए,
पगार कुछ नहीं हैं,
पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं.
सब कहने की बातें हैं
जो सबके साथ अच्छा करता हैं,
उसके साथ कुछ भी अच्छा नहीं होता.
-
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,
वो हार गया,
और जिसने खुद को बदल दिया,
वो जीत गया.
#10 - Pyar Motivational Status In Hindi
जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समझ में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं.
-
सब मिल ही जाए,
तो तमन्ना किसकी करेंगे,
प्यास बनी रहे जरुरी हैं.
-
किसी का हाथ तभी पकड़ना,
जब आप उसका साथ अच्छे से
निभा सकते हो.
एक दिमाग वाला दिल, मुझे भी दे दे ख़ुदा,
ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ़ ही देता है.
-
इंसान को परखना हो तो,
बस इतना कह दो की,
“मैं तकलीफ में हूँ..”
Related Posts :
२ लाइन मोटिवेशनल स्टेटस शायरी इन हिंदी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए DevisinhSodha.com ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।
No comments:
Post a Comment