101+ सबसे दर्द भरी शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में 2023

Latest Dard Bhare Status in Hindi For Whatsapp And Facebook - Read Best Sabse Dard Bhari Shayari in Hindi, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, अपना दर्द शायरी, सबसे दर्द भरी शायरी डाउनलोडिंग, खूब दर्द भरी शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, प्यार वाली गम भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दर्द भरी शायरी And Share it On Facebook, Whatsapp And Instagram.

dard bhare status in hindi for whatsapp and facebook, sabse dard bhari shayari in hindi, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, अपना दर्द शायरी, सबसे दर्द भरी शायरी डाउनलोडिंग, खूब दर्द भरी शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, प्यार वाली गम भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दर्द भरी शायरी

#1 - Top 10 Dard Bhare Status in Hindi For Whatsapp And Facebook


लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,

मैंने दर्द की अपने नुमाईश न की,

जब जहाँ जो मिला अपना लिया,

जो न मिला उसकी ख्वाहिश से ही दिल लगा लिया….||



कागज़ पे हमने भी ज़िन्दगी लिख दी,

अश्क से सींच कर उनकी खुशी लिख दी,

दर्द जब हमने उबारा लफ्जों पे,

लोगों ने कहा वाह क्या गजल लिख दी….||


dard bhare status in hindi for whatsapp and facebook, sabse dard bhari shayari in hindi, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, अपना दर्द शायरी, सबसे दर्द भरी शायरी डाउनलोडिंग, खूब दर्द भरी शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, प्यार वाली गम भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दर्द भरी शायरी


मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है,

ये कागज कलम ये गजल आख़िरी है,

मैं फिर ना मिलूँगा कहीं ढूंढ लेना,

तेरे दर्द का अब ये असर आख़िरी है….||



दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना,

अपने अनमोल आँसू इस तरह बेकार मत करना,

कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं,

फूलों पर कभी इस तरह तुम ऐतबार मत करना….||


dard bhare status in hindi for whatsapp and facebook, sabse dard bhari shayari in hindi, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, अपना दर्द शायरी, सबसे दर्द भरी शायरी डाउनलोडिंग, खूब दर्द भरी शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, प्यार वाली गम भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दर्द भरी शायरी


आज फिर तेरी याद आयी बारिश को देख कर,

दिल पे ज़ोर न रहा अपनी बेबसी को देख कर,

रोये इस कदर तेरी याद में,

कि बारिश भी थम गयी मेरी बारिश को देख कर….||


#2 - Sabse Dard Bhari Shayari in Hindi


ग़म इसका नहीं कि तू मेरा न हो सका,

मेरी मोहब्बत में मेरा सहारा ना बन सका,

ग़म तो इसका भी नहीं कि सुकून दिल का लुट गया,

ग़म तो इसका है कि मोहब्बत से भरोसा ही उठ गया….||



दिल के टूटने से नही होती है आवाज़,

आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़,

गम का कभी भी हो सकता है आगाज़,

और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास….||


dard bhare status in hindi for whatsapp and facebook, sabse dard bhari shayari in hindi, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, अपना दर्द शायरी, सबसे दर्द भरी शायरी डाउनलोडिंग, खूब दर्द भरी शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, प्यार वाली गम भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दर्द भरी शायरी


दिल मेरा जो अगर रोया न होता,

हमने भी आँखों को भिगोया न होता,

दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को,

ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता….||



जिनके दिल पे लगती है चोट वो आँखों से नही रोते,

जो अपनो के ना हुए किसी के नही होते,

मेरे हालातों ने मुझे ये सिखाया है,

की सपने टूट जाते हैं पर पूरे नही होते….||


dard bhare status in hindi for whatsapp and facebook, sabse dard bhari shayari in hindi, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, अपना दर्द शायरी, सबसे दर्द भरी शायरी डाउनलोडिंग, खूब दर्द भरी शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, प्यार वाली गम भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दर्द भरी शायरी


तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं,

गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं,

हम अपनी उदासी से जब भी घबराये,

तेरे ख़याल की छाँव में बैठ जाते हैं….||


#3 - जिंदगी की दर्द भरी शायरी


कोई रास्ता नही दुआ के सिवा,

कोई सुनता नही खुदा के सिवा,

मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त,

मुश्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा….



उसके इंतजार के मारे है हम,

बस उसकी यादों के सहारे है हम,

दुनियाँ जीत के कहना क्या है अब,

जिसे दुनियाँ से जीतना था आज उसी से हारे है हम….||


dard bhare status in hindi for whatsapp and facebook, sabse dard bhari shayari in hindi, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, अपना दर्द शायरी, सबसे दर्द भरी शायरी डाउनलोडिंग, खूब दर्द भरी शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, प्यार वाली गम भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दर्द भरी शायरी


उड़ता हुआ गुबार सर-ए-राह देख कर,

अंजाम हमने इश्क़ का सोचा तो रो दिए,

बादल फिजा में आप की तस्वीर बन गए,

साया कोई ख्याल से गुजरा तो रो दिए….||



कहाँ कोई ऐसा मिला जिस पर हम दुनिया लुटा देते,

हर एक ने धोखा दिया, किस-किस को भुला देते,

अपने दिल का ज़ख्म दिल में ही दबाये रखा,

बयां करते तो महफ़िल को रुला देते….||


dard bhare status in hindi for whatsapp and facebook, sabse dard bhari shayari in hindi, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, अपना दर्द शायरी, सबसे दर्द भरी शायरी डाउनलोडिंग, खूब दर्द भरी शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, प्यार वाली गम भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दर्द भरी शायरी


दिल का दर्द एक राज़ बनकर रह गया ,

मेरा भरोसा मज़ाक बनाकर रह गया,

दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे,

शायद इसलिए मेरा प्यार एक अल्फ़ाज़ बनकर रह गया….||


#4 - अपना दर्द शायरी


रात की तन्हाई में उसको आवाज़ दिया करते हैं,

रात में सितारों से उनका ज़िक्र किया करते हैं,

वो आयें या ना आयें हमारे ख्वाबों में,

हम तो बस उन्ही का इंतज़ार किया करते हैं….||


-


क़दम क़दम पर बहारों ने साथ छोड़ दिया,

पड़ा जब वक़्त तो अपनों ने साथ छोड़ दिया,

क़सम खाई थी इन सितारों ने, साथ देने की,

सुबह होते ही सितारों ने भी साथ छोड़ दिया….||


dard bhare status in hindi for whatsapp and facebook, sabse dard bhari shayari in hindi, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, अपना दर्द शायरी, सबसे दर्द भरी शायरी डाउनलोडिंग, खूब दर्द भरी शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, प्यार वाली गम भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दर्द भरी शायरी


जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नहीं करते,

यूँ अपनी मोहब्बत का तमाशा नहीं करते,

खामोश रहेंगे तो घुटन और बढेंगी,

अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते….||



गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया,

इस उलझन ने चैन से जीने न दिया,

थक के जब सितारों से पनाह ली,

नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया….||


dard bhare status in hindi for whatsapp and facebook, sabse dard bhari shayari in hindi, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, अपना दर्द शायरी, सबसे दर्द भरी शायरी डाउनलोडिंग, खूब दर्द भरी शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, प्यार वाली गम भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दर्द भरी शायरी


हमने खोया इतना कुछ कि पाना ना आया

प्यार कर तो लिया हमने पर जताना न आया,

आ गए थे तुम इस दिल में पहली नज़र में ही

बस हमें ही आपके दिल में समाना न आया….||


#5 - सबसे दर्द भरी शायरी डाउनलोडिंग


टुटा हो दिल तो दुःख होता हैं,

कर के मोहब्बत दिल रोता हैं,

दर्द का एहसास तब होता हैं,

जब आपकी मोहब्बत के दिल में कोई और होता हैं….||


-


दिल था अमीर और मुक़द्दर ग़रीब था,

मिल कर बिछड़ना मेरा नसीब था,

चाह कर भी कुछ कर ना सके हम,

घर भी जलता रहा और समुंदर भी करीब था ….||


dard bhare status in hindi for whatsapp and facebook, sabse dard bhari shayari in hindi, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, अपना दर्द शायरी, सबसे दर्द भरी शायरी डाउनलोडिंग, खूब दर्द भरी शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, प्यार वाली गम भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दर्द भरी शायरी


रोते रहे तुम भी, रोते रहे हम भी,

कहते रहे तुम भी और कहते रहे हम भी,

ना जाने इस ज़माने को हमारे इश्क़ से क्या नाराज़गी थी,

बस समझाते रहे तुम भी और समझाते रहे हम भी….||



ए खुदा किया चीज़ मोहब्बत तू ने बनाई है,

किसी को यह मिल जाती है और कोई सहता उम्र भर की तन्हाई है,

साथ चलने के खवाब देखते हैं जो लोग मोहब्बत में ,

कोई पा लेता है अपनी मंजिल को और कोई सहता उम्र भर की जुदाई है….||


-


एक तो ये रात उस पे ये बरसात,

एक साथ नहीं, तेरा उस पर दर्द बे हिसाब,

कितनी अजीब है बात मेरे ही बस में नहीं  मेरे हालात….||


#6 - खूब दर्द भरी शायरी


कभी अलफ़ाज़ भूल जाऊ कभी ख्याल भूल जाऊ,

तुझे इस कदर चाहू के अपनी सांस भूल जाऊ,

उठ कर तेरे पास से जो मैं चल दूँ ,

तो जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊ….||


-


दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,

गम के आँसू न बहाते तो और क्या करते,

उसने माँगी थी हमसे रौशनी की दुआ,

हम अपना घर न जलाते तो और क्या करते….||


-


गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,

फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,

ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,

कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है….||



मुझको तो दर्द-ए-दिल का मज़ा याद आ गया,

तुम क्यों हुए उदास तुम्हें क्या याद आ गया?

कहने को जिंदगी थी बहुत मुख्तसर मगर,

कुछ यूँ बसर हुई कि खुदा याद आ गया….||


-


एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया,

कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,

जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में,

मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया….||


#7 - किसी की याद में दर्द भरी शायरी


मोहब्बत का इशारा याद रहता है,

हर प्यार को अपना प्यार याद रहता है,

दो पल जो गुज़रे प्यार की बाहों मे,

मौत तक वो नज़ारा याद रहता हैं….||


-


कल रात मेरी आँख से एक आंसू निकल आया,

मैंने उसे पूछा तू बहार क्यों आया,

तो उसने मुझे बताया की,

तुम्हारी आँखों में कोई इतना है समाया,

की चाहकर भी अपनी जगह न बना पाया….||


-


दर्द में इस दिल को तरपते देखा,

हर रिश्ते को बिखरते देखा,

कितने प्यार से सजाये खवाबो की दुनिया,

उसी आँखों से अपने उजरते देखा….||



दर्द बन के दिल में छुपा कौन है,

रह रह कर इसमें चुबता कौन है,

एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,

देखना है इस बार पहले टूटता कौन हो….||


-


उसके न होने से कुछ नही बदला मुझ मे,

बस जहाँ पहले दिल रहता था वहाँ अब सिर्फ दर्द रहता है….||


#8 - प्यार वाली गम भरी शायरी


कौन कहता है कि सिर्फ नफरतों मे ही दर्द होता है,

कभी कभी बेंपनाह मुहब्बत भी बहुत दर्द देती है….||


-


दिल टूटा है संभलने मे कुछ, वक़्त तो लगेगा साहब,

हर चीज इश्क़ तो नहीं, की एक पल में हो जाए….||


-


किसी का दिल इतना भी मत दुखाओ कि,

वो खुदा के सामने तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े….||



कितने अजीब हैं ये ज़माने के लोग,

खिलौना छोड़ कर जज़्बातों से खेलते हैं….||


-


कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,

जब कोई याद आता है तो बहुत रुलाता है….||


#9 - रिश्तों की दर्द भरी शायरी


सोचा न था वो शख्स भी इतना जल्दी साथ छोड़ जाएगा

जो मुझे उदास देखकर कहता था. मैं हूँ ना….||


-


हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया,

एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं….||


-


ये जो हालात है, यकीनन एक दिन सुधर जाएंगे,

पर अफसोस के कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे….||



नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों ना हो,

पर तुझे छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते….||


-


कुछ तन्हाईयां बेवजह नहीं होती,

कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं….||


#10 - दर्द भरी शायरी


ए दिल तन्हाइयों में रहने की आदत डाल ले, 

बदल गए वो सब जो सुबह शाम याद क्या करते थे….||


-


टूट कर चाहना और फिर टूट जाना,

बात छोटी है मगर जान निकल जाती है….||


-


आज क्यों तकलीफ होती है तुम्हें बेरुखी की,

तुम्ही ने तो सिखाया है कैसे दिल जलाते हैं….||



बहुत आसाँ है इश्क़ में हार के खुदखुशी कर लेना,

कितना मुश्किल है जीना, ये हमसे पूछ लेना….||


-


हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहा,

जिसको भुला न सके और वो किस्मत मैं भी नहीं….||


Related Posts :

101+ सबसे दर्द भरी शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए  DevisinhSodha.com ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।

No comments:

Post a Comment