101+ फीलिंग हैप्पी स्टेटस शायरी कोट्स इन हिंदी 2023
Latest Feeling Happy Status in Hindi For Whatsapp & FB - Read Best फीलिंग हैप्पी स्टेटस इन हिंदी 2 Line, रॉयल स्टेटस इन हिंदी, हैप्पी लाइफ स्टेटस इन हिंदी, मुस्कान स्टेटस हिंदी, हैप्पी शायरी इन हिंदी, फीलिंग हैप्पी स्टेटस इन English, Feeling happy status, स्टेटस हिंदी लाइफ रवैया, स्माइल कोट्स फॉर व्हाट्सप्प स्टेटस, हैप्पी शायरी इन हिंदी, फीलिंग हैप्पी स्टेटस इन हिंदी इंग्लिश, फीलिंग हैप्पी स्टेटस इन हिंदी 2 Line, मुस्कान स्टेटस हिंदी, रॉयल स्टेटस इन हिंदी, सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ पार्टनर, स्टेटस हिंदी लाइफ, फीलिंग हैप्पी स्टेटस इन हिंदी इंग्लिश, फीलिंग हैप्पी स्टेटस इन हिंदी 2 Line, इमोशनल स्टेटस इन हिंदी, स्माइल कोट्स फॉर व्हाट्सप्प स्टेटस, हैप्पी लाइफ स्टेटस इन हिंदी, रॉयल स्टेटस इन हिंदी, मुस्कान स्टेटस हिंदी, कातिल स्टेटस इन हिंदी And Share it On Facebook, Whatsapp And Instagram.
#1 - Top 10 Feeling Happy Status in Hindi For Whatsapp & FB 2023
जरूरी नहीं कि मिठाई खिलाकर ही दूसरों का मुंह मीठा करें,
आप मीठा बोलकर भी लोगों को खुशियॉं दे सकते हैं..!!
सारा जहां उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रोशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है..!!
हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं,
साहब कोई वक़्त पे लौटाता नहीं है इसलिए घाटे में हैं..!!
जिंदगी को खुश रहकर जियो,
क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता,
आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है..!!
छोटी छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है,
ख्वाहिशों का क्या वो तो पल-पल बदलती है..!!
#2 - फीलिंग हैप्पी स्टेटस इन हिंदी 2 Line
जिस पल के लिए आप खुश हो जाओ,
वही पल आपका जीवन है..!!
हम तो वक्त और हालात के साथ अपने शौक बदलतें है, दोस्त नही..!!
हर वो दिन बहुत ख़ुशी का दिन है,
जिस दिन आप अपनी माँ से मुस्कुरा कर बात करो..!!
जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते है,
जिनकी मोहब्बत में कभी फर्क नही आता, उन्हें माँ बाप कहते है..!!
जिसके पास उम्मीदें होती हैं न,
वो चाहे कितनी भी बार हार जाये लेकिन हार नही सकता है..!!
#3 - रॉयल स्टेटस इन हिंदी
ज़िंदगी बहुत छोटी है तब तक मुस्कुराते रहिए,
जब तक आपके दांत सलामत हैं..!!
खुशी को कहीं भी तलाशा जा सकता है,
रात के अंधेरे में भी, ज़रूरत है तो बस एक रौशनी की..!!
शादी के बाद खुशी तो बस भाग्य का खेल है..!!
जब महत्वाकांक्षाएं खत्म होती हैं,
तब खुशी शुरू होती है..!!
जो चाहा वह मिल जाना सफलता है,
जो मिला उसको चाहना खुशी है..!!
#4 - हैप्पी लाइफ स्टेटस इन हिंदी
खुशी की तरह दौलत भी कभी प्रत्यक्ष रूप से नहीं मिलती,
यह किसी सेवा के बदले में मिलती है..!!
-
कुछ लोग जहां जाते हैं वहां खुशियां लाते हैं,
कुछ लोग जब जाते हैं तब खुशियां आती हैं..!!
मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है..!!
कामयाब इन्सान भले ही खुश न रहे,
खुश रहने वाला इन्सान कामयाब जरुर होता है..!!
जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी,
अपने आप में खुश रहना और किसी से उम्मीद ना करना..!!
#5 - मुस्कान स्टेटस हिंदी
इस क्षण के लिए खुश हो जाओ,
यही क्षण आपका जीवन है..!!
-
ख़ुशी देने से मिलती है..!!
खुशी कोई ऐसी चीज़ नहीं जिसे तैयार किया जाए,
यह अपने खुद के कार्यों से आता है..!!
न कल की न काल की फ़िकर करो,
सदा हर्षित मुख रहो..!!
-
आपके जीवन की खुशी,
अपने विचारों की गुणवत्ता पर निर्भर करता है..!!
#6 - हैप्पी शायरी इन हिंदी
ख़ुशी एक सफर है,
ना कि मंजिल..!!
-
प्रसन्नता एक ऐसा खजाना है,
जो बांटने से बढ़ता है..!!
-
सबसे खुश व्यक्ति वह है,
जो दूसरों की खुशी को बढ़ावा देता है..!!
सबसे पहले उस इंसान को खुश करो,
जिसे आप रोज आईने में देखते हैं..!!
-
खुश रहने का रहस्य स्वतंत्रता है,
और स्वतंत्रता का रहस्य साहस है..!!
#7 - स्माइल कोट्स फॉर व्हाट्सप्प स्टेटस
हम जीवन में जो भी करते हैं,
खुशी पाने के लिए करते हैं..!!
-
इस जीवन में केवल एक ही खुशी है,
प्रेम करना और प्रिय होना..!!
-
जहां प्यार और परिवार के एक ही मायने हो,
वहां हमेशा सुख का वास होता है..!!
चलो फिर से मुस्कुराएँ,
और लोगो को बिना माचिस फिर से जलाएँ..!!
-
खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी..!!
#8 - मुस्कान स्टेटस हिंदी
पैसा आपके लिए खुशियाँ नहीं खरीद सकता,
लेकिन वो दुःख को कुछ सुखद रूप में अनुभव करा सकता है..!!
-
ख़ुशी कहीं और से नहीं आती,
वह आपके अंदर ही होती है..!!
-
सुंदरता पाने के लिए मुस्कुराने जैसा आभूषण कोई नहीं है..!!
कोई इंसान केवल उतना खुश रह सकता है,
जितना वो अपने दिमाग को खुश रखता है..!!
-
कल किसने देखा है,
अपने आज में खुश रहो..!!
#9 - इमोशनल स्टेटस इन हिंदी
जिंदगी की भागदौड़ के बीच में से,
छोटी-छोटी खुशियां चुराना सीखना चाहता हूं..!!
-
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी,
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीते है..!!
-
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है,
जो बिना मोल के भी अनमोल है..!!
खुश रहने का बस एक ही मंत्र है,
उम्मीद बस खुद से रखो किसी और इंसान से नहीं..!!
-
हर किसी को खुश रखना शायद हमारे वश में ना हो,
पर किसी को हमारी वजह से दुःख ना पहुंचे ये हमारे वश में है..!!
#10 - स्माइल कोट्स फॉर व्हाट्सप्प स्टेटस
हमारा वो लम्हा बहुत खूबसूरत होता है,
जब आप हमारे करीब होते हैं..!!
-
शांति और ख़ुशी भीतर से आती है,
तलाश करने से नहीं..!!
-
खुशियां बटोरते बटोरते उमर गुजर गई, पर खुश ना हो सके,
एक दिन एहसास हुआ कि खुश तो वो लोग थे जो खुशियां बांट रहे थे..!!
आपका खुश रहना ही आपके दुश्मन के लिए सबसे बड़ी सजा है..!!
-
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
Related Posts :
101+ फीलिंग हैप्पी स्टेटस शायरी कोट्स इन हिंदी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए DevisinhSodha.com ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।
No comments:
Post a Comment