299+ गंभीर इमोशनल शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज 2023
Latest Gambhir Emotional Shayari Status in Hindi For Whatsapp - Read Best गंभीर शायरी, गंभीर स्टेटस, इमोशनल शायरी, इमोशनल स्टेटस, Emotional Quotes In Hindi, इमोशनल स्टेटस इन हिंदी विथ इमेजेज, सबक सिखाने वाले स्टेटस इन हिंदी, गंभीरता पर शायरी, प्रेरक स्टेटस इन हिंदी, इमोशनल स्टेटस इन हिंदी तवो लाइन्स, धीर गंभीर शायरी, गंभीर स्टेटस इन हिंदी Fb, गंभीर स्टेटस इन हिंदी Life, गंभीर स्टेटस इन हिंदी Attitude, गंभीर स्टेटस इन हिंदी 2 Line, कातिल स्टेटस इन हिंदी Sad, कातिल स्टेटस इन हिंदी Dosti, इमोशनल शायरी स्टेटस, इमोशनल इमेज शायरी, इमोशनल शायरी इन हिंदी व फ्रेंडशिप, इमोशनल शायरी इमेज डाउनलोड, इमोशनल शायरी मराठी, इमोशनल शायरी English, इमोशनल शायरी डाउनलोड, इमोशनल दर्द भरी शायरी, वेरी इमोशनल स्टेटस, इमोशनल स्टेटस इन हिंदी तवो लाइन्स, Heart Touching इमोशनल स्टेटस इन हिंदी, इमोशनल स्टेटस इन हिंदी विथ इमेजेज, इमोशनल स्टेटस इन मराठी, कातिल स्टेटस इन हिंदी, इमोशनल स्टेटस इन हिंदी Download, इमोशनल स्टेटस इन हिंदी Image, Feeling Emotional Quotes In Hindi, Emotional Life Quotes In Hindi, Heart Touching इमोशनल स्टेटस इन हिंदी, Love Emotional Quotes In Hindi, इमोशनल स्टेटस इन हिंदी विथ इमेजेज, Emotional Motivational Quotes In Hindi, डीप इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी , Emotional Thoughts In Hindi And Share it On Facebook, Whatsapp And Instagram.
#1 - Top 10 Gambhir Emotional Shayari Status in Hindi For Whatsapp 2023
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना
हो सकता है रूमाल गिला मिले
लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें
शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी समझा नहीं पाते
जब जमीन तुम्हे तंग लगे आसमान की तरफ देखना,
नम आँखों से मुस्कुराना,
और कहना अच्छा तू ऐसे राज़ी है,
मैं भी ऐसे राज़ी हूँ।
टाइम पास करने के लिए
बहुत से खिलौने बनाये है इंसान ने,
फिर भी न जाने क्यो लोग,
दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।
#2 - Best गंभीर शायरी
एक बात बोलू
जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए
लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है
जिस शख्स ने तेरे कन्धों पर आंसू बहाए हो
यकीन मानो वो शख्स तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत करता है
उसका साथ कभी न छोड़ना और
उससे ज्यादा तुमसे कोई और मोहब्बत नहीं कर सकता है
आज उसने मेरे दिल का मेरी मोहब्बत का
मेरी Feelings का मजाक उड़ाया
जो कभी इसी दिल में रहा करती थी
जो कभी मेरी मोहब्बत हुआ करती थी
जो कभी मेरी feelings हुआ करती थी
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं
#3 - गंभीर स्टेटस
न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं
जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है
निकाल दिया उसने मुझे अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज़ की तरह
न लिखने के क़ाबिल छोड़ा न जलने के
हिम्मत नहीं इतनी की दस्ताने ज़िन्दगी सुना सकें अपनी
मुख़्तसर सी सुनो जिसने भी दिल तोड़ा जी भर के तोड़ा
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव
एक वक़्त था जब बाते ख़तम नहीं होती थी,
आज सब कुछ ख़तम हो जाता है
मगर बाते ही नहीं होती
#4 - इमोशनल शायरी
जब रिश्ता नया होता है
तो लोग बात करने के बहाने ढ़ुढ़ते है,
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।
-
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है
दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है,
देकर आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है
ज़िन्दगी की मेरी बस यही कहानी है
जिसने मुझसे मिलना है उसने मेरी वाट लगानी है
जिंदगी कितनी बदल चुकी है,
पहले जब तुम्हारी याद आती थी,
तो चेहरे पर मुस्कुराहट आती थी,
पर अब याद आते हैं,
तो आँखों से आँसू आ जाते हैं
#5 - Emotional Quotes In Hindi
तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल,
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो,
वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं
-
टूट कर बिखर जाते हैं,
वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी
और से प्यार करते हैं
जिन्हें शिकायत होती थी,
कभी मेरे ना मुस्कुराने पर भी,
आज रो भी देता हूँ,
तो उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो
-
कभी-कभी इंसान न टूटता है,
ना बिखरता है बस हार जाता है,
कभी खुद से कभी किस्मत से,
तो कभी अपनों से
#6 - इमोशनल स्टेटस इन हिंदी विथ इमेजेज
माफ़ी से कुछ नहीं होता,
कुछ बाते दिल को लग जाती है,
जो कभी भुलाई नहीं जाती
-
जिसे मैं याद तक नहीं,
मैं बात भी उसी की करता हूँ,
जिसे मेरी परवाह तक नहीं,
मैं आज भी उसी पे मरता हूँ
-
हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे
इस ज़िन्दगी के मोड़ पर हमे बस ग़म ही मिले
जो भी मिले हमे हमे सब धोकेबाज़ ही मिले
-
इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था
उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था
#7 - सबक सिखाने वाले स्टेटस इन हिंदी
कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते
-
आशिकों के Insurance होते तो
इतने लोग इश्क में नहीं मरते
-
जवाब तो उन्हें चाहिए जो सवाल करते है
मैंने तो इजाजत मांगी है
जाने के बाद वापसी का रास्ता आसान नहीं होता है
काश मुझे छोड़ने से पहले तुम ये बात समझ पाते
-
हो सकें तो अब कोई सौदा न करना
पिछली दिल्लगी में सब कुछ हार चुका हूँ मैं
#8 - गंभीरता पर शायरी
जिस्म के ज़ख्म का इलाज तो मुमकिन है
लेकिन रूह के ज़ख्म का हकीम नहीं कोई
-
कुछ बातें समझाने से नहीं
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं
-
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब को रोज़
पढ़ते पढ़ते सोता हूँ
इंसान हमेशा ज़िन्दगी में दो चीज़ो से हारता है
पहला वक़्त और दूसरा प्यार
वक़्त कभी किसी का नहो होता और
प्यार हर किसी को नहीं मिलता
-
उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो
मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी
तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया
#9 - प्रेरक स्टेटस इन हिंदी
जो लोग दर्द को समझते हैं
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते
-
मैं हमेशा डरता था उसे खोने से
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर
-
रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल
आज कल किसी और से पूछ रही है
मैं बीमार-ए-मोहब्बत हूँ मुझे क्या गरज हकीमो से
अगर मेरी शिफ़ा चाहो तो मेरा महबूब ले आओ
-
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं
#10 - इमोशनल स्टेटस इन हिंदी तवो लाइन्स
मोहब्बत उसे भी थी
और मोहब्बत हमें थी
पर कम्बख़्त ये बात
किस्मत को मन्जूर ना थी
-
अधूरी आशिक़ी के बाद ही लोग
पूरे शायर बनते है
-
ज़िन्दगी मज़ाक बनकर रह गयी है और
हमें हसी नहीं आ रही है
सख्त लिहाज़ हो गया हमारा भी
जब लोगों ने हमें खिलौना बना लिया
-
तुझे भूलने की आदत तो थी चीज़ों को
पर तूने इसकी शुरुआत अपनी मोहब्बत से की
Related Posts :
299+ गंभीर इमोशनल शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए DevisinhSodha.com ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।
No comments:
Post a Comment