251+ One Sided Love Shayari in Hindi 2023
Latest One Sided Love Shayari in Hindi. Read Best One Sided Love Quotes, One Sided Love Quotes For Boy, One Sided Love Quotes For Girl, Crush One Sided Love Shayari, One Sided Love Quotes 2 Lines, Pain Of One Sided Love, One Sided Love Shayari For Girlfriend, One Sided Love Shayari For Boyfriend, 1 Side Love Shayari in Hindi And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top One Sided Love Shayari in Hindi
"मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाती है,
ये सर्द रातें
तेरी तस्वीर
और
उन तस्वीरों से हुई बातें।।"
"तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा…
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ लफ्जों की नहीं है,
तेरे रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…!!"
"जब मिलो किसी से
तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है
अक्सर सीने से लगाने वाले।"
"खोया इतना कुछ कि फिर पाना न आया,
प्यार कर तो लिया पर जताना न आया,
आ गए तुम इस दिल में पहली ही नज़र में
बस हमें आपके दिल में समाना ना आया..!!"
"मोहब्बत के ग़म को हम गम कैसे कह दे
उनके सितम को सितम कैसे कह दे
वो बेवफा है ये सभी जानते है
मगर बताओ यारो ये हम कैसे कह दे"
#2 - One Sided Love Quotes in Hindi
"वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है"
"वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए..!!"
"रात की तन्हाई मैं अकेले है हम.
दर्द की महफिलों में रो रहे थे हम.
आप हमारे भले ही कुछ नही लगते होंगे पर.
फिर भी आप के बिना बिल्कुल अधूरी है हम."
"खुशी में एक और खुशी जुड़ गई जब पता चला
उसे भी प्यार है किसी पर
कहीं वो मैं ही ना हो इस चक्कर में
सारी जिंदगी कुर्बान कर दी उस प्यार पर।"
"थक गए हम उनका इंतज़ार करते करते.
रोये हज़ार बार खुदा से तक़रार करते हुए.
दो लफ्ज़ जुबां से न निकले और टूट गए हम.
एक तरफा प्यार करते करते हुए."
#3 - One Sided Love Quotes in Hindi For Boy
"उन्हे शक है की हम उनपे मारते.
हमें शक है की वो हमपे मारती है,
जिंदगी के ड़ोर युही गुजर जाती है,
न वो कुछ पूछती है न हम कुछ कहते है"
"बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,
लबों पर ये बनावट की हँसी अच्छी नहीं लगती,
कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम,
कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।"
"तेरे लिए ये गम छोटा जरूर है
पर मेरे पूरी जिंदगी तबाह कर दी इसने"
"दिल की बात उससे बतानी है,
यह सोच कर रोज़ उसके करीब जाते है,
और खो जाते है उसके दीदार में इतना
की प्यार करते है उसे बताना भुल जाते है"
"तुम मिल जाओ बस इतनी सी ख्वाइश हैं,
मोहब्बत को फिर न किसी बात की नुमाइश हैं !"
#4 - One Sided Love Quotes in Hindi For Girl
"प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह, जो झुक जाए
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए"
-
“दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।”
"रात की तन्हाई मैं अकेले है हम
दर्द की महफिलों में रो रहे थे हम
आप हमारे भले ही कुछ नही लगते होंगे
पर फिर भी आप के बिना बिल्कुल अधूरी है हम."
"वजह पूछने का मौका, ही नहीं मिला।
वो लेहजा बदलते गए,
हम अजनबी होते गए।"
"इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा"
#5 - Crush One Sided Love Shayari
"हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथों में फूल लेकर इंतेज़रर किया था,
भूल उनकी नहीं भूल तोह हमारी थी,
क्यों कि उन्हों ने नहीं, हमने उनसे प्यार किया था."
-
"जख्मी हो गईं नींदे मेरी,
ख्वाबों पर ऐसा वार किया..
जिस्म तो सलामत रह गया,
मेरी रूह को तूने मार दिया..!!"
"हम प्यार दुनिया को दिखाने के लिए नहीं करते हैं
हम प्यार तो निभाने के लिए करते है"
"कुछ वो अधूरे थे,
कुछ हम अधूरे थे,
वो जिद में थे,
और हम सिर्फ उनके थे..।।"
-
"सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरी आँखों में आँसू,
मेरे दिल का क्या आलम है
ये तो तू अभी जानता नहीं।"
#6 - One Sided Love Quotes in Hindi 2 Lines
"दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है
रह रह कर इसमें चुभता कौन है
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है ।।"
-
"सुना है हर किसी को प्यार नहीं मिलता
कभी तरफा प्यार करके देखो
वो भी किसी सच्चे प्यार से कम नहीं होता।"
-
"सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएंगे
महसूस करने की कोशिश जरा तो कीजिये
दूर रहते हुए भी हमेशा पास नज़र आएँगे"
"अभी ज़रा वक़्त है,
उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,
बस मेरा वक़्त तो आने दो।"
-
"ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये"
#7 - Pain Of One Sided Love in Hindi
"मेरे आंसुओ के हर बूँद में.
तेरे दीदार की हसरत मिलेगी ए सनम
जितना जल्द हो सके आना वरना
खामोश तुझे तेरी मोहब्बत मिलेगी.!"
-
"मेरी आँखों में झाँकने से पहले,
जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर..
जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी,
और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी।"
-
"उसके इश्क़ ने हमे शायर बना दिया,
की मैं लिखता तो हूँ पर लिखता नहीं
वो रोज़ सामने से हँस के गुज़र जाते हैं,
उन्हें मेरा प्यार दिखता तो है पर दिखता नहीं"
"कभी फुर्सत मिले तो
इतना जरुर बताना
वो कौन सी मोहब्बत थी
जो हम तुम्हे न दे सके"
-
"दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता;
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता;
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में;
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता"
#8 - One Sided Love Shayari in Hindi For Girlfriend
"मुकम्मल नही ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क है कोई मक़सद तो नही,
इसे एकतरफा ही रहने दो."
-
"मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाकात है,
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है।"
-
"आग दिल में लगी जब वो खफा हुए
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए
कर क वफ़ा कुछ दे न सके वो
पैर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए"
"मेरे साथ तुम रहोगी
तो सारी बलाये टल जाएगी
तुझे छूना तो चाहता हु
मेरी सारी ऊँगली कट जाएगी
चुकाना पड़ता है "
-
"तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
जिंदगी तेरी चाहत में सबर लू,
मुलाक़ात हो तुझसे इस तरह,
तमाम उम्र बस एक मुलाक़ात में गुजार लु."
#9 - One Sided Love Shayari in Hindi For Boyfriend
" चाहता हूं , पर चाहता नहीं हूं ,
तुझसे इश्क़ है , पर बताता नहीं हूं
ये एक तरफा ही सही ,,
याद करके तुझे भूलता नहीं हूं !"
-
"तुम्हारे सब चाहने वाले मिलकर भी उतना नहीं चाह सकते तुम्हे,
जितनी महोब्बत मैं अकेला करता हूँ तुमसे।"
-
"एक अलग सी मिसाल होगी ये सारे ज़माने में,
सिर्फ तेरा ही नाम ढूंढेंगे सब मेरे हर फ़साने में."
"जिन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना सही गम गले लगा लेना,
कोई कहे मोहब्बत आसान हैं,
तो उसे मेरा टूटा दिल दिखा देना"
-
"जब भी करीब आता हूँ बताने के लिए,
जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिए,
महफिलों की शान न समझना मुझे,
मैं तो हँसता हूँ गम छुपाने के लिए."
#10 - 1 Side Love Shayari in Hindi
"तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।"
-
"हम पीना चाहते है.
उनकी निगाहों से, हम जीना चाहते हैं
उनकी पनाहों में, हम चलना चाहते हैं.
उनकी राहों में, हम मरना चाहते हैं.उनकी बाहों में!"
-
"मुहब्बत न सही मुकद्दमा ही कर दो मुझ पर,
तारीख़ दर तारीख़ तेरा दीदार तो होगा"
"महोबत भी बड़ी अजीब चीज़ है
कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है
तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचसब चीज़ है"
-
"हर एक सच्चा प्यार
एक तरफा नहीं होता
पर एक तरफ़ा प्यार
हमेशा सच्चा होता है"
Related Posts :
Thanks For Reading 251+ One Sided Love Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment