मनाने वाली शायरी | 251+ Manane Wali Shayari Status Quotes in Hindi 2023
Latest Manane Wali Shayari in Hindi. Read Best Manane Wale Status in Hindi For Whatsapp/Fb, रूठे को मनाने वाली शायरी, Manane Wale Quotes With Images, लड़को को मनाने वाली शायरी, Manane Wali Shayari For Girlfriend, बीवी को मनाने वाली शायरी, Manane Wali Shayari For Boyfriend, लड़कियों को मनाने वाली शायरी, Ruthne Manane Wali Shayari, Biwi Ko Manane Wali Shayari, Kisi Ko Manane Wali Shayari, Dost Ko Manane Wali Shayari, Naraz Ko Manane Ki Shayari, मनाने वाली शायरी इमेज, रूठे दोस्त को मनाने वाली शायरी, लव मनाने की शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Manane Wali Shayari in Hindi
माना हमसे कोई खता हो गई,
पर खफ़ा होकर हमसे यूँ ना रूठी रहो,
तुम्हारे लिये हमारी जान भी हाज़िर है सनम,
हमसे अपने दिल के अरमान तो कहो।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता।
यकीं नहीं मुझ पे, जो तुम मुझे छोड़ गए,
कौनसी खता हुई हमसे जो तुम हमसे रूठ गए,
हो कर जुदा तुमसे रह नहीं सकता,
रूठ कर तुमसे दूर जा नहीं सकता,
ऐ मेरे सनम, तेरे बिन मैं जी नहीं सकता,
#2 - Manane Wale Status in Hindi For Whatsapp/Fb
आज खुद को भुलाने को जी कर रहा है,
बेवजह रूठ जाने को जी कर रहा है,
तुम्हे वक़्त शायद मिले न मिले,
आज खुद को मनाने को जी कर रहा है !
फरियाद सुनता नहीं मेरी, रब भी हमसे रुठ गया,
तू रूठा जबसे, मेरी किस्मत का तारा टूट गया
मुद्दतों बाद आज फिर परेशान हुआ है दिल,
जाने किस हाल में होगा मुझसे रूठने वाला !
मैनें माना मेरी गलती है,
पर रूठ कर हमसे नज़रें चुराया ना करो,
हमारे मायूस से चेहरे को देखकर,
छुप-छुप कर यूँ मुस्कुराया ना करो।
कितनी बातें, जो आती आधी रात कहने को तुम्हे,
उन् ख्वाबो में जिनमे तू करती बात,
मुझे मनाने की कभी ना छोड़ के जाने की
#3 - रूठे को मनाने वाली शायरी
हर घड़ी का ये बिगड़ना नहीं
अच्छा ऐ जान…
रूठने का भी कोई वक़्त मुक़र्रर
हो जाए !
ख़ता की सज़ा की कर ही दीजिए सुनवाई,
आपके चेहरे पे अच्छी नहीं लगती ये रुसवाई।
इम्तिहान किस चीज़ का ले रहे हो तुम हमसे
कितना दर्द दिया तुमने मुझे खामोशी से
एक बार बात करो हमसे
बहुत कुछ कहना बाकी हैं तुमसे !
ग़र कटती हें उम्र तुम्हे मनाने मेँ,
तो कट जाने दो,
वैसे भी बिन तुम्हारे जिंन्दगी भी कंहा जिंदगी हें !
गुलाब से भी कोमल तेरा ये जिस्म
ये झील के तरह नी ले आँखें,
ख़ूबसूरती की मूरत हैं तू
फिर क्यों दुनिया से डरती हैं तू !
#4 - Manane Wale Quotes With Images
गर खता है हमारी तो सज़ा दीजिए
बस एक बार हुज़ूर पर मुस्कुरा दीजिए।
-
ज़माने से रुठने की जरूरत ही क्यों हो
जब मेरे अपने ही मेरे बने रकीब हो !
तुम नाराज ना हो मुझसे,
मैं मानता हूँ इसमें मेरी ही खता है,
खामोश रहती हो तो दिल तड़पता है,
तुम्हें भी तो मेरा हाल ए दिल पता है।
नाराज़गी नहीं है कोई मै किससे
शिकायत करूँ,
ये रूठने मनाने
की रस्म तो अपनों में हुआ करती है !
प्यार करो तो जी भर के करो,
लेकिन उम्मीद मत रखो !!
क्यूंकि तकलीफ मोहब्बत नहीं,
उम्मीदें देती है दोस्त…
#5 - लड़को को मनाने वाली शायरी
नाराज हो कर गई हो,
तुमसे मिलना और मिलकर बिछड़ना
हमारा नसीब था ।।
आजा सनम – हम चाह के भी कुछ न कर सके
दिल जलता रहा और समंदर करीब था ।।
-
रूठ के गई हो -उठ के आजा सनम?
है यहीं दिल की तमन्ना, चाहना बस यहीं।
बिछड़ी हुई चाँदनी हो- सुन्दर सुहानी रात हो।
बाँहें गर्दन में हो तुम्हारे और कमर में हाँथ हो ,
मीठी -मीठी बात हो – है यहीं दिल की तमन्ना,
बहाना बस है नहीं !!
तेरे आखो से एक आंसू गिरता हैं
तो इस दिल को दर्द होता हैं
कही तुझे दर्द न हो
तेरे दर्द की दुआ भी ये दिल मांग लेता हैं !
रूठी हुई मौसम और जलती हुई तन्हाई जरा,
दुनिया से क्यों हम डरते है,
ये मौका है मिलने का जानू ,
लगी दिल की – बुझा तो जरा!!
-
जाने मन यह छेड़ना अच्छा नहीं!
हमें भी कर बैठें न गुस्ताखी कहीं !
#6 - Manane Wali Shayari For Girlfriend
मारने की कोशिश नहीं करते,
मरना तो आसान है,
लेकिन तेरे बिन जीना मुश्किल है,
-
प्यार भी फूल की तरह है,
कभी खिलती है कभी मुरझाती है!!
फूल है गुलाब का खुसबू लिया करों,
खत है तुम्हारे प्यार का जवाब दिया करों!!
-
हर बार रिश्तों में और भी मिठास आई है,
जब भी बाद रूठने के तू मेरे पास आई है।
धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं,
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं,
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए,
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं !
-
गुस्से में कभी इंकार करती हो,
कभी इकरार करते हो, मतलब साफ जाहिर है,
दिल में हमसे प्यार करते हो !!
#7 - बीवी को मनाने वाली शायरी
अलविदा कहने की जरुरत पड़ गई,
मेरी जान मुझसे रूठी है,
इसलिए मरने की चाहत जाग गई,
-
रूठने की कोई…….दास्ताँ रही होगी
यकीनन कोई …….. खता रही होगी
तुमने सलाम नहीं लिया होगा उनका
यही तो बात दिल को सता रही होगी
-
गलती एक करी थी उसने जो हमने सची मानी थी,
हमने जाने को कहा और उसने रुठने की ठानी थी़ !
दिल रो रहा है तेरे दूर जाने से,
क्यों नहीं आता तू मेरे बुलाने से,
माफ़ी माँग लूँगी तुझसे,
बस एक बार आजा तू किसी बहाने से !!
-
बहाने बनाना कोई उनसे सीखे,
बनाकर मिटाना कोई उनसे सीखे,
सबब रूठने का भी होता है लेकिन,
यूं ही रूठ जाना कोई उनसे सीखे !
#8 - Manane Wali Shayari For Boyfriend
सारी उम्र करते रहे इंतज़ार तेरे रुठने का
कभी तो मौका दिया होता तूने मनाने का !
-
इंसान कभी इंसान को धोखा नहीं देता है.
बल्कि उम्मींदें धोखा दे जाती है,
जो की आप दूसरों से करते हो!!
-
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने की चाहत पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
में तो आईना हूँ मुझे टूटने की आदत है।
अपने दिल की सारी बातें तुम्हें खुल कर सुना दूंगा,
तुम रूठे तो हो पर ऐसे, तुम्हें मैं दो पल में मना लूंगा।
-
जो वादा किया,
वो वादा पूरा कर जाना,
मेरी मौत के आखरी पल तक,
साथ निभा जाना,
#9 - लड़कियों को मनाने वाली शायरी
रूठने का हक़ है तुझे, वजह बताया कर।
ख़फ़ा होना गलत नही, तू खता बताया कर।
-
जिंदगी में नाराजगी हमेशा खुशियां ही होती है !!
ग़मों के आज भी इतने नखरें नहीं रहे !!
नखरें नहीं रहे !!
-
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया !
रूठने-मनाने का, सिलसिला कुछ यू हुआ।
मान गया था मगर, फिर रूठने का दिल हुआ।।
-
तू नाराज है मुझसे,
बेवजह है तभी तो तुमसे मोहब्बत है,
अगर वजह होती तो साजिस होती!!
#10 - Ruthne Manane Wali Shayari
रुसवा ना हो जाए मेरी मोहब्बत,
इस बात का ख्याल रखता हूँ,
इस लिए मैं,
महफ़िल में हस्ता हूँ,
और तन्हाईयों में रो लेता हूँ,
-
तुम तरकीब निकालते हो दिल जलाने की,,
हम तरकीब निकालते है तुम्हे मनाने की.
-
छोटी छोटी बातों पे जो रूठ जाते है,
सच कहते है दुनिया वाले, वो बड़े बेरहम होते है
जब तुम रूठ जाते हो, तो और भी हसीन लगते हो।
यही सोचकर तुम्हे मनाने का मन नही करता।
-
अगर तुम ढूँढोगेन तो ही रास्ते मिलेंगे ना!
मंजिल की फितरत है, मेरे दोस्त,
खुद चलकर नहीं आती!!!
Related Posts :
Thanks For Reading मनाने वाली शायरी | 251+ Manane Wali Shayari Sms Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment