याद शायरी हिन्दी मे | 251+ Yaad Shayari in Hindi 2023
Latest Yaad Shayari in Hindi. Read Best Yaad Shayari Urdu in Hindi, याद शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड, Miss You Shayari 2 Line Hindi, किसी को याद करने वाली शायरी, Yaad Shayari in Hindi 2 Line, तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी, Husband Ki Yaad Shayari in Hindi, याद भरी शायरी दो लाइन, बीते दिनों की याद शायरी, Bahut Yaad Shayari, सनम की याद शायरी, अपने प्यार की याद में शायरी, दोस्त याद शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Yaad Shayari in Hindi
गुजरती रात के साथ चांद
अपना सफर तय करता रहा,
तेरी यादों के किस्से में एक
और किस्सा जुड़ता रहा।
वो जब तक साथ बैठे रहे
तब तक सब याद आता रहा,
पास ना होने पर उनके
ये बेवकूफ दिमाग़ भी रुलाता रहा।
कब मुस्कुराया था मैं.
याद नहीं आता,
तुझे याद आया था मैं,
याद नहीं आता।
नजाने यह कैसी आदत-सी हो गयी है तुम्हारी,
तुम अभी गयी और अभी याद भी आ गयी तुम्हारी।
दर्द का पहाड़ लिये यादों के समंदर में डूबा रहता हूँ,
वो पूछते हैं कि तुम्हें पहाड़ पसंद है या समंदर।
#2 - Yaad Shayari Urdu in Hindi
आज फिर याद आ गया कोई शख़्स,
आज फिर नींद नहीं आयी सारी रात।
यूं ना देख मुझे मैं कोई गैर नहीं,
अरे तूने की थी मुझसे
मोहब्बत क्या तुझे याद नहीं।
रहो किसी परेशानी में तो,
बे-झिझक याद कीजिए,
जब कोई ना हो पास आपके,
हमसे मुलाक़ात कीजिए।
तनहाई में इतना क्यों याद आती हो,
थोड़ा मुझे चैन से सो भी लेने दिया करो।
न आप आए न ख़्वाब आया,
न ख़त आए न जवाब आया,
आई तेरी याद हाँ बहुत मगर,
न तेरी याद का हिसाब आया।
#3 - याद शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
तुम्हें भूलने की ख़ातिर पासवर्ड बदल डाला,
अब मुझे मेरा पासवर्ड ही याद नहीं।
मसला ये नहीं कि तुम याद आती हो,
बात ये है कि रूलाना ज़रुरी है क्या।
तुझे याद करना भी एहसास है,
ऐसा लगता है की हर पल तू मेरे पास है।
कुछ ऐसे तुम्हारे चेहरे की यादों में झूल जाते हैं,
याद करते रह जाते हैं और लिखना भूल जाते हैं।
वो जो स्कूल के दरमियां गुजारे थे दिन,
अब याद आ रहा है वाह वाह क्या थे वो दिन।
#4 - Miss You Shayari 2 Line Hindi
इस एक तरफा प्यार का
कुछ तो स्वाद होगा,
अगर मुझे सब याद है,
तो तुझे कुछ तो याद होगा।
-
दिन भर क्या हुआ कौन रात भर याद करे,
दिन तो बरबाद हुआ रात कौन बरबाद करे।
अब तो हमारी गलियों से
गुजरती नहीं यादें तुम्हारी,
लगता है इस शहर को
हुई इश्क़ से भी बड़ी बीमारी।
जेबें खाली हो चुकी पर हिचकियाँ अब भी जारी है,
ये कौन शख़्स है जो मुझे बेवजह भी याद करता है।
एक पल नहीं-दो पल नहीं हर बार मरता हूं,
जब भी तेरी बेवफाई को याद करती हूं।
#5 - किसी को याद करने वाली शायरी
तुम्हारी यादों से भी कभी तो कोई काम करवाया करो,
घूम फिरकर मेरे पास आ जाती है, इन्हें समझाया करो
-
खिलखिलाती धूप में वो पेडों की छाव,
माँ का प्यार और वो गांव बड़ा याद आता है।
अकेलेपन से दिल घबरा रहा है,
मुझे वो आज फिर याद आ रहा है।
मैं ना सही मेरे बदन की ख़ुशबू से महकोगी तुम,
मैं जब भी याद आऊँगा बेख़ुदी में बहकोगी तुम।
-
कभी गुलाब सी महकती है,
कभी काँटों सी चुभती है,
जिंदगी और तेरी यादों की
एक जैसी आदत है।
#6 - Yaad Shayari in Hindi 2 Line
तू ना सही तेरी याद में गुजारनी पड़े उम्र,
ऐसी ज़िंदगी भी मुझे हर जन्म चाहिए।
-
सिलसिला खत्म हुआ जलने जलाने वाला,
अब कोई याद नही आता यहाँ तुम्हारे सिवा।
-
हर बार सोचता हूं कि तुम्हें याद ना करूं,
पर तेरी यादें ही तुम्हारी याद दिलाती हैं।
बहुत रोयेगी जिस दिन मैं तुझे याद आऊंगा,
बोलेगी एक पागल था,
जो सिर्फ मेरे लिए पागल था।
-
वापस पहुँच गए हैं नौकरी वाले दूर शहर में,
अब घर की याद आएगी दिन के हर पहर में।
#7 - तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी
आज फिर दिन भर पड़ा रहा बिस्तर पर मैं,
आज फिर दिन पर ये तेरी याद भारी ही रही।
-
तन्हाई की सरहदें और भीगी पलकें,
हम लुट जाते हैं रोज तुम्हें याद करके।
-
अकेलेपन से कोई बैर नही मुझे,
डरता हूँ जब कोई याद आ जाये।
था जो याद कुछ-कुछ अब वो भी ना रहा,
पहले सा ज़िन्दगी अब तुझसे मोह भी ना रहा।
-
ऐ चांद चला जा क्यो आया है मेरी चौखट पर,
छोड गये वो शख्स जिसकी याद मे हम तुझे देखा करते थे।
#8 - Husband Ki Yaad Shayari in Hindi
ना कर जिद अपनी हद में रह ए-दिल,
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्ज़ी से याद करते है।
-
हर घुट में तेरी याद बसी है,
कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं।
-
मैं चाहकर भी खुद को याद नहीं कर पाता,
लेकिन ना चाहते हुए भी,
तू बारबार याद आ जाती है।
आँखों को बन्द करके भी न रोक पाया,
ये याद का आँसू है गिर कर ही दम लेगा।
-
ख़ामोश रात बातें हज़ार,
आख़री मुलाक़ात यादें हज़ार।
#9 - याद भरी शायरी दो लाइन
यूं ना देख मुझे मैं कोई गैर नहीं,
अरे तूने की थी मुझसे
मोहब्बत क्या तुझे याद नहीं।
-
कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता,
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है।
-
गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी।
न कोई छत्रछाया है,
न कोई मोह माया है,
बारिश से ज्यादा तो मुझको,
तेरी यादों ने भिगाया है।
-
भूल जाएंगे हम याद तुम भी ना रखना,
मैं ठीक हूं फिक्र मेरी तुम भी ना करना।
#10 - बीते दिनों की याद शायरी
ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में जनाब,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है
-
खूबसूरत सुबह का कुछ तो असर आए,
कि हम याद करें और उनको हिचकी आए।
-
माना कि तू ने मुझे भुला दिया जान-ए-जा,
मगर कभी तो मेरी याद में आँखें भीगा लिया कर।
मुलाकातें न सही थोड़ी बात ही कर लो,
दुआओं में ही सही थोड़ा याद ही कर लो।
-
हम कैसे याद नहीं करते उन्हें इस बात की हैरानी है,
यहां तो हर सांस में तेरे मेरे प्यार की कहानी है।
Related Posts :
Thanks For Reading याद शायरी हिन्दी मे | 251+ Yaad Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment