किसी को याद करने की शायरी | 199+ Miss You Shayari in Hindi 2023
Latest Miss You Shayari in Hindi. Read Best Miss You Shayari 2 Line Hindi, मिस यू शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड, Miss You Shayari For Husband in Hindi, मिस यू स्टेटस इन हिंदी, Miss You Shayari in Hindi For Girlfriend, मिस यू शायरी २ लाइन, Heart Touching Miss U Sms in Hindi, मिस यू स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड, Miss U Shayari in Hindi For Boyfriend And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Miss You Shayari in Hindi
शिकायत ना करता ज़माने से कोई
अगर मन जाता मनाने से कोई
किसी को फिर याद ना करता कोई
अगर भूल जाते भूलाने से कोई
ख़्वाब आँखों से गिरे आँसू में ढल कर
दम अरमानों ने तोड़ा दम मचल-मचल कर
मेरी किस्मत में जुदाई लिखी थी
वरना हर कदम रखा था संभल-संभल कर
बहुत उदास है कोई शख़्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से
तू लाख खफ़ा सही मगर इक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे दूर जाने से
यादों को तेरी हमने खोने ना दिया
गमों ने भी चुप होने ना दिया
आँखें तो आज भी भर आई तेरी याद में
पर तेरी दी हुई कसम ने हमें रोने ना दिया
वक़्त गुज़र रहा था,
पर साँसें थमी सी थी,
मुस्कुरा रहे थे हम,
आँखों में नमी सी थी,
साथ मेरे ये जहां था सारा,
पर ना जाने क्यूँ किसी की कमी सी थी!!
#2 - Miss You Shayari 2 Line Hindi
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यूँ है
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यूँ है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद
फिर हर मोड पे उसी का इंतज़ार क्यूँ है
गमों में भी मुस्कुराना चाहता हूँ मैं
तुम्हें भूलकर नयी दुनिया बसाना चाहता हूँ मैं
मगर ना जाने क्यूँ निकाल आते है आँसू
जब भी तुम्हें भुलाना चाहता हूँ मैं
रिश्ते निभाने का अंदाज़ आना चाहिए
याद करने का कोई बहाना आना चाहिए
हम रोज़ SMS करे ना करे आपको
पर एक प्यारा सा SMS आपकी तरफ से रोज़ आना चाहिए
कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते है
दोस्तों की यादों में महफिल सजाते है
हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है जो किसी को
याद आने से पहले उनको अपनी याद दिलाते है
आपका आशियाना दिल में बसाया है
आपकी यादों को सीने से लगाया है
पता नहीं याद आपकी ही क्यूँ आती है
दोस्त तो हमने औरों को भी बनाया है
#3 - मिस यू शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा
तेरे साथ गुजारा हर लम्हा याद आने लगा
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ए दोस्त
तू दिल के और भी करीब करीब आने लगा
अक्सर गुमसुम रहनेवाला नगमा हूँ मैं
आपकी यादों में रहनेवाला लम्हा हूँ मैं
आप मेरी जान हो तो एक बात बताओ
आपके होते हुये भी क्यूँ तन्हा हूँ मैं
अपनी ज़त से निकाल कर तुझे तन्हा चाहूँ
मालूम तुझे भी ना हो तुझे इतना चाहूँ
मेरी हर साँस अमानत है तेरी
अब तू ही बता और तुझे कितना चाहूँ
लोगों की भीड़ में तो मालूम नहीं होता
मगर तनहाई मुझे बहुत सता जाती है
आप तो आते नहीं हो बुलाने पर भी
आपकी याद ना जाने क्यूँ चली आती है
होने को इस शहर में क्या-क्या नहीं होता
हैरत है के इक शक्स हमारा नहीं होता
जब उसकी अच्छी गुजरती है बिन हमारे
तो क्यूँ हमारा उसके बिन गुज़ारा नहीं होता
#4 - Miss You Shayari For Husband in Hindi
आपसे मिलने का मन कर रहा है
मन को समझाया तो दिल कह रहा है
दिल को बताया तो आँखें रो पड़ी
उन्हें चुप कर दिया तो साँसें बोल पड़ी
-
लब खामोश है आँखों से बात होती है
ऐसे ही मोहबत की शुरुवात होती है
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते है हम
पता नहीं कब दिन कब रात होती है
इस रात की तनहाई से, इस दर्द की गहराई से,
ये दिल कुछ बात कर रहा है,
समझो इन लफ्जों की चुभन को,
कोई दिल से तुम्हें याद कर रहा है,
कुछ रिश्ते इस जहां में खास होते है,
हवा के रुख से जिनके एहसास होते है,
ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है,
दूर रह कर भी वो दिल के कितने पास होते है!
किसी के दीदार के लिए दिल तरसता है
किसी के इंतज़ार में दिल तड़पता है
क्या कहें इस दिल-ए–नादान को
जो अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है
दिल से तेरा ख्याल ना जाये तो मैं क्या करूँ
तू ही बता तू याद बहुत आए तो मैं क्या करूँ
हसरत ये है की एक नज़र देख लूँ तुझको
मगर किस्मत वो लम्हा लाये तो मैं क्या करूँ
#5 - मिस यू स्टेटस इन हिंदी
शिकायत है आपसे दिल की हमारी
क्या अब याद नहीं आती आपको हमारी
भूल ही गए हमें शायद आप
या फिर आप याद करते थे ये गलतफ़हमी थी हमारी
-
याद आ रहे है दिन और रात
करते थे जब हम आपकी बात
खुश हो लेते थे गम बाँटकर
अच्छा लगता था तब तेरा साथ
वफ़ाओ में इतना असर तो आए
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नज़र तो आए
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से
पहले आपने याद किया है ये खबर तो आए
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होते ही आँखों में उतर जाता है
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ
वो मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है!
-
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता!
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता!!
#6 - Miss You Shayari in Hindi For Girlfriend
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है!!
-
“ना तस्वीर है उसकी जो दिदार किया जाऐ,
ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ!
ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने,
ना उससे कुछ कहा जाऐ.. ना उसके बिन रहा जाऐ!!
-
कभी कभी सपने चूर हो जाते है,
हलात से लोग दूर हो जाते है!
पर कुछ यादें इतनी हसीं होती है की,
उन्हें याद करने को हम मजबूर हो जाते है!!
तुझे भूल कर भी भुला ना पायेंगें हम,
बस यही एक वादा निभा ना पायेंगें हम!
मिटा देंगे खुद को जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पायेंगें हम!!
-
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता!
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता!!
#7 - मिस यू शायरी २ लाइन
करनी है खुदा से दुआ की,
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ ना मिले!!
जिंदगी में तू मिले सिर्फ तू,
या फिर जिंदगी ना मिले!!
-
ना तस्वीर है उसकी जो दीदार किया जाऐ,
ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ!
ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने,
ना उससे कुछ कहा जाऐ, ना उसके बिन रहा जाऐ!!
-
कभी एक लम्हा ऐसा भी आता है,
जिसमें बीता हुआ कल नज़र आता है!
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए,
और वक़्त सब कुछ लेकर गुज़र जाता है!!
इस तरह दिल में समाओगे मालूम ना था,
दिल को इतना तडपाओगे मालूम ना था!
सोचा था दूर हो और याद नही आओगे,
मगर इस कदर याद आओगे मालूम ना था!!
-
कितना अधूरा लगता है,
जब बादल हो और बारिश ना हो,
जब आँखें हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और पास ना हो,
#8 - Heart Touching Miss U Sms in Hindi
हसीन पलों को फिर से आबाद कर रहे थे
चाँद से आपकी बातें कर रहे थे
दिल को बड़ा सुकून मिला जानकार
की आप भी हमें ही याद कर रहे थे
-
कितनी जल्दी मुलाक़ात गुज़र जाती है
प्यास बुझती नहीं बरसात गुज़र जाती है
अपनी यादों से कह दो इस तरह ना आया करे
नींद आती नहीं और रात गुज़र जाती है
याद आती है तो ज़रा खो जाते है
आँसू आँखों में उतर आए तो ज़रा रो लेते है
नींद तो नहीं आती आँखों में लेकिन
वो ख़्वाबों में आएंगे यही सोच कर सो लेते है
-
सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम
खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम
जब भी याद करते है उसको
सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम
तेरी आरज़ू में दीवाने हो गए
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए
कर ले एक बार याद दिल से मुझे
तेरे दिल की आवाज़ सुने ज़माने हो गए
-
तरस गए है आपके दीदार को,
फिर भी दिल आपको ही याद करता है
हुमसे खुशनसीब तो आपके घर का आईना है,
जो हर रोज़ आपके हुस्न का दीदार तो करता है
#9 - मिस यू स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है
बारिश के हर क़तरे से आवाज़ तुम्हारी आती है
बादल जब गरजते है, दिल की धड़कन बढ़ जाती है
दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है
जब तेज़ हवाएँ चलती है तो जान हमारी जाती है
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है
-
आँखों की ज़ुबान को समझ नहीं पाते
होंठ है मगर कुछ कह नहीं पाते
अपने दिल की बेबसी किस तरह कहें हम
कोई है जिसके बगैर हम रह नहीं पाते
-
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती,
सांस थम जाती है पर जान नहीं जाती,
अजीब लोग है इस ज़माने में,
कोई भूल नही पाता और किसी को याद नहीं आती!!
हम आप को कभी खोने नहीं देंगे.
जुदा होना चाहा तो भी होने नहीं देंगे.
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद.
तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे.
-
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो !
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो'
#10 - Miss U Shayari in Hindi For Boyfriend
तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे
मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं
मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं
-
अब तलक ये समझ न पाए हम ग़म तिरा क्यूँ ख़रीद लाये हम
इक हवेली थी मोम की अपनी छत पे सूरज उतार लाये हम
-
कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए
कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए
दोनो का शुक्रिया दोनों जिंदगी जिना सीखा गए
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो
-
कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है
पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है
Related Posts :
Thanks For Reading किसी को याद करने की शायरी | 199+ Miss You Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment