दिल तोड़ने वाली शायरी | 251+ Dil Todne Wali Shayari in Hindi 2023
Latest Dil Todne Wali Shayari in Hindi. Read Best Dil Tutne Wali Shayari, भरोसा तोड़ने वाली शायरी, प्यार में दिल टूटने वाली शायरी Hindi, दिल दुखाने वाले स्टेटस, विश्वास तोड़ने वाली शायरी, दिल दुखाने वाली शायरी, वादा तोड़ने वाली शायरी, प्यार में दिल टूटने वाली शायरी Hindi, टूटे दिल की शायरी दो लाइन, टूटा हुआ दिल स्टेटस इन हिंदी, दोस्ती में दिल टूटने वाली शायरी, दिल टूटने वाली शायरी इंग्लिश में And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Dil Todne Wali Shayari in Hindi
सुनो वक्त
निकाल लो थोड़ा सा मेरे लिए
मैं जिंदगी से
निकल जाऊँ उससे पहले !!
ये अलग बात है
मैंने कभी जताया नहीं
मगर तू यह ना समझ तूने
दिल दुखाया नहीं !!
बेदर्द को दिल दे दिया मुफ्त में
गम खाना पड़ा
बे कदरदानों के यहाँ जाने
से मर जाना भला !!
पाँव हौले से रख कश्ती से उतरने वाले
जिंदगी अक्सर
किनारों से ही खिसका करती है !!
छोड़ो ना यार
क्या रखा है सुन्ना और सुनाने में
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में !!
#2 - Dil Tutne Wali Shayari
कर कमाई नेक बन्दे मुफ्त का
खाना छोड़ दे
प्यार महँगा हो गया अब तू
प्यार करना छोड़ दे !!
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख्वाबो में आकर
यु तडपाया ना करो !!
खुद को डाटूंगी अब तुज से
कही हर बात के लिए
जाने किस बात पर तेरा दिल दुखा है !!
कसूर मेरी आँखों का था छुरी
दिल पर चल गई
देख के तेरे हुस्न को मेरी
तबियत मचल गई !!
कुछ लोग आपकी कदर
इसलिए नहीं करते क्योंकि आप उन्हें
एहसास दिला चुके होते है
कि आप उनके बैगर नहीं रह सकते !!
#3 - भरोसा तोड़ने वाली शायरी
और कितनो से दिल लगाओगे
और कितनो के दिल दुखाओगे
किसी रोज़ किसी के खातिर
तुम भी तरसते रह जाओगे !!
कयामत है किसी को प्यार करना
इस ज़माने में
क़ज़ा का सामान रखा हुआ
है इस खजाने में !!
दिल से दूर जिन्हें हम कर ना सके
पास भी उन्हें हम कभी पा ना सके
मिटा दिया प्यार जिसने
हमारे दिल से हम उनका
नाम लिख कर भी मिटा ना सके !!
किसी को दिल दुखाने वाली
बात न कहे
वक़्त गुज़र जाता है बाते
याद रहती है !!
दिल उसी को दीजिए दिलदार
जो होवे क्या हिन्दू क्या मुसलमान कदरदान
जो होवे !!
#4 - प्यार में दिल टूटने वाली शायरी Hindi
दर्द में भी
ये लब मुस्कुरा जाते हैं
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है !!
-
ना जाने क्यों बार बार मेरा
दिल दुखाते हो तुम
इसे चाहत कहते हो, या मुझे इस
तरह चाहते हो तुम !!
समाए दिल में और नजरों से हमको
दूर कर डाला तड़पने के लिए
हमें मजबूर कर डाला !!
काश तुम समझ सकते मोहब्बत कें उसूलो को
किसी कें दिल में समा कर तन्हा नहीं करते !!
हमेशा याद रखना किसी का दिल दुखा कर
अपने लिए खुशियों की उम्मीद मत रखना !!
#5 - दिल दुखाने वाले स्टेटस
नजर जब मिलके झुकती है तो एक
शोला भड़कता है
बदन में सनसनी होती है सीने
में दिल धड़कता है !!
-
माना की तुझे फुर्सत नहीं
मुझसे बात करने की
पर मुझे कौन रोक सकता है
तुझे याद करने से !!
दिल दुखाना अगर सवाब होता ना
तो मेरे सारे अपने जन्नती होते !!
इश्क करने वालों की देखी
हमने तबाही है
बगल में पोटली देखी और
सर पे चारपाई है !!
-
गिरते हुऐ अश्क की
कीमत न पूछना
इश्क़ के हर बूंद में
लाखों सवाल होते हैं !!
#6 - विश्वास तोड़ने वाली शायरी
हम जितना भी ख्याल रखे वो तो
दिल दुखा कर चले जाते है
जाने के बाद दूर हमसे फिर वो
हाल पूछने के बहाने फिर दिल दुखाते है !!
-
जरा सुन ले तू इसकी बहार
ऊपर वाले
क्या ये मजनूं बड़ा ही बे करार
ऊपर वाले !!
-
चख लिया इश्क
इत्तेफाक से जिसने
जुबां पर आज भी उनके
दर्द के छाले हैं !!
की कहाँ इतने गम हो गए तुम
मुरशद
दिल दुखाने भी नहीं आते !!
-
ऐ खुदा हमेशा प्यार करने वालो को
क्यों अपना दिल दुखाने पड़ता है
वो भी किसी और की ख़ुशी के लिए !!
#7 - दिल दुखाने वाली शायरी
तुम्हारा सदके मिला दे मेरा
प्यार ऊपर वाले
देखूँ दुनिया की मैं भी बहार
ऊपर वाले !!
-
साँसे है धड़कने भी है
बस दिल तुम्हे दे बैठा हूँ
अजीब से दोराहे पर जिन्दा हूँ
पर तुम पर मर बैठा हूँ !!
-
अजी मंजिल पे जब महबूब का
दीदार होता है
खबर होती है तो फिर कितना
सुहाना प्यार होता है !!
वो किसी से बात करती थी
तो मैं जलता था
क्या करे साला बेशुमार
मोहब्बत थी इतना तो बनता था !!
-
कलम जब भी उठाना
पहले उससे खुद का दिल चीरना
फिर किसी और का दिल दुखाना !!
#8 - वादा तोड़ने वाली शायरी
कदम कैसे उठे कांटों भरी है ये
प्यार की राहें
कहीं बिखरे हुए आँसू कहीं
बिखरी हुई आहे !!
-
बंद लिफाफे में भेज दिए हमनें भी आँसू
उसने कहा था लौटा दो वो सब कुछ
जो हमने तुम्हें दिया !!
-
इक मोहब्बत ही तो की थी तुमसे
दिल दुखाने का सबब कुछ
और ढूंढ लेते !!
मैं गुलबदन के वास्ते दुनिया
निसार कर दूँ
दुनियां की नियामत क्या ईमान
निसार कर दूँ !!
-
मोहब्बत अगर न होती क्यों
चमक होती सितारों में
घटाएं झूमती क्यों फूल क्यों
खिलते बहारों में !!
#9 - प्यार में दिल टूटने वाली शायरी Hindi
मोहब्बत सब्र के सिवा कुछ नहीं
मैंने हर इश्क को
इन्तेजार करते देखा है !!
-
अजीब दस्तूर है मुआशरे का भी
दिल लोगो के दुखते है और माफ़ी
अल्लाह से मांगते है !!
-
आँखों में तेरी पीके मदहोश
हो गया
ऐसा गिरा पी कर कि वहाँ बेहोश
हो गया !!
अच्छे लग जाते हैं
हम बहुत लोगो को यह भी
अच्छा नही लगता
बहुत लोगो को !!
-
किसी का दिल न दुखाओ
चाहे वो माफ़ भी करे
पर भूलेगा नहीं !!
#10 - टूटे दिल की शायरी दो लाइन
इशारा उसे काफी जो
अक्लमन्द होता है
वही है प्यार जो लाखों में
बुलंद होता है !!
-
है नफरत अगर मुझे किसी चीज से
तो तुम वही काम बार-बार क्यों करते हो
नहीं ज़रूरत है अगर मेरी तुम्हे तो बोल दो
इतना तिरस्कार क्यों करते हो !!
-
जख्म कहां कहां से मिले है
छोड़ इन बातो को
जिंदगी तु तो ये बता
सफर कितना बाकी है !!
ए चाँद मुझसे ना शरमा
मैंने भी चांद देखा है
तुज़में तो दाग है मैंने बेदाग देखा है !!
-
तु दिल से ना जाये तो मैं क्या करू
तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करू
कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे पर
नींद न आये तो मैं क्या करू !!
Related Posts :
Thanks For Reading दिल तोड़ने वाली शायरी | 251+ Dil Todne Wali Shayari Sms in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment