प्रेरणादायक शायरी | 101+ Motivational Shayari in Hindi 2023
Latest Motivational Shayari in Hindi. Read Best मोटिवेशनल शायरी हिंदी में, 2 Line Motivational Shayari in Hindi, Top 10 Motivational Shayari in Hindi, Motivational Shayari in Hindi For Students, मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स, प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी 2 Line, खतरनाक मोटिवेशनल शायरी, जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी, मोटिवेशनल शायरी हिंदी इमेज, प्यार मोटिवेशनल शायरी, मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स in English And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Motivational Shayari in Hindi
कोई नही यहां एतबार के काबिल
किसी को राज बताओगे…मारे जाओगे
अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरन्त समझ नही आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है
अकेले रहना बहुत अच्छा है
बजाय उन लोगो के साथ रहना
जो आपकी कद्र नही करते
याद रखना कुछ लोग
हमें उनके मतलब के लिए याद रखते है
वही सफल होता है
जिसका काम उसे निरंतर आनंद देता है
#2 - मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं
और असफल होकर
हम दुनिया को जान जाते है
जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।
सोचने वालों की दुनिया… दुनिया वालों की सोच से अलग होती है…
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे
#3 - 2 Line Motivational Shayari in Hindi
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते, जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते, उनके ही सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.
बूझी शमां भी जल सकती है, तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है, होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है..
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना, जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना, बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं, जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं, अभी तो सफ़र का इरादा किया है, ना हारूँगा हौंसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है तो ये उसकी बुरी आदत नही बल्कि आपकी काबिलियत है जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है
#4 - Top 10 Motivational Shayari in Hindi
लोग कमियां निकालते रहे मुझमे
मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा
-
हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने
हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने
हाथ का मजहब नही देखते परिंदे
जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है
हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है
माना कि किस्मत मौका देती है लेकिन मेहनत चौका देती है
#5 - Motivational Shayari in Hindi For Students
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था
-
ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है
रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े
मस्त रहे,स्वस्थ रहे
सबर कर बंदे मुसीबत के दिन जुजर जायेंगे हसी उड़ने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे
दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम
होता है और जिंदगी में इंसान का सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है
-
दो दिन की जिंदगी हैं .. दो दिन जिना हैं ..
आज हो या कल … खुद को हमें खुद ही संभल जाना हैं
#6 - मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स
है भगवान तू ने मुझे जितना दर्द देना है दे , जीतने दुःख देने है दे ,
जितनी मुश्किलें देनी है लेकिन इसके साथ साथ में उस दर्द कोसहने की ताकत दे ।
-
समझ आ गया झूठी दुनिया का झूठा फरेब ,
लोग आपकी बात सुनते अलग तरीके से है ,
सोचते किसी ओर तरीके से है और दूसरों के आगे बताते किसी ओर तरीके से है ..
-
खुद को किसी की अमानत समझाकर ,
हर लम्हा वफादार रहना ही इश्क हैं … !
अगर महानता प्राप्त करना चाहते हो तो अनुमति मांगना बंद कर दो
-
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी .
#7 - प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी 2 Line
दर्द को गुस्से में बदल दो गुस्से को
प्रेरणा में और प्रेरणा को सफलता में ।
-
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है
-
अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर
स्वयं को हल्का करें
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है
मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या कहते हैं ,
मुझे नज़रे खुद से मिलानी हैं लोगो से नही .. !!
-
उठो तो ऐसे उठो कि फ़िक्र हो बुलंदी को..झुको तो ऐसे झुको , कि बंदगी भी नाज़ करे
#8 - खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा ..
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा
-
यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है
-
खोल दे पंख मेरे , कहता है परिंदा .. अभी और उड़ान बाकी है
ज़मीन नहीं है मंजिल मेरी , अभी पूरा आसमान बाकी है
हदे शहर से निकली तो गाँव गांव चली कुछ यादे मेरे संग पाँव पाँव
चली सफर जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ वो ज़िन्दगी ही क्या जो छांव छांव चली
-
अब मुझे Alarm की ज़रूरत नहीं पड़ती
क्यूँकि हर सुबह मेरा Passion ही मुझे जगा देता है ।
#9 - जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है ,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते । “
-
कदमो को बाँध न पाएगी मुसीबत की जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो अभी भटका नहीं हूँ मैं।
-
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।
अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।
-
हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।
#10 - मोटिवेशनल शायरी हिंदी इमेज
हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।
-
“मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे ।
-
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत
अपने हौसले बुलंद कर
मंज़िल तेरे बहुत करीब है
बस आगे बड़ता जा
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है
-
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए
ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए
Related Posts :
Thanks For Reading प्रेरणादायक शायरी | 101+ Motivational Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment