मरने वाली शायरी | 199+ Marne Wali Shayari in Hindi 2023
Latest Marne Wali Shayari in Hindi. Read Best प्यार में जीने मरने वाली शायरी, अलविदा मौत शायरी, मरने वाली शायरी इमेज, मरने की शायरी दर्द भरी, जिंदगी और मौत पर शायरी, मरने वाली शायरी डाउनलोड, स्टाइल मारने वाली शायरी, पत्नी के मरने के बाद की शायरी इन हिंदी, Marne Ki Dua Shayari in Hindi Images And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Marne Wali Shayari Sms in Hindi
सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है
अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता.
गर जो मेरे मरने से,
तेरे सारे मसले हल हो जाए,
ऐसी जिंदगी से तो बेहतर हैं,
हम तेरी ख़ुशी के लिए मर जाए |
साज़-ए-दिल को महकाया इश्क़ ने,
मौत को ले कर जवानी आ गई.
मौत से क्या डर मिंटो का खेल हैं
आफत तो जिंदगी हैं जो बरसो चला करती हैं ||
मैं जानना चाहता हूँ,
हम में क्या अच्छा हैं
चल दोस्त,
मरने चलते हैं ||
#2 - प्यार में जीने मरने वाली शायरी
ना जाने मेरी मौत कैसे होगी
पर ये तो तय हैं की तेरी बेवफाई से तो बेहतर हैं |
अपनी मौत भी क्या मौत क्या मौत मौत होगी
एक दिन यु ही मर जाएंगे तुम पर मरते मरते |
इश्क़ से बचिए जनाब
सूना हैं धीमी मौत हैं ये ||
जहर पीने से कहाँ मौत आती हैं,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए |
हद तो ये हैं की मौत भी तकती हैं दूर से,
उसको भी इंतजार हैं मेरी खुदखुशी का |
#3 - अलविदा मौत शायरी
पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था तुमने मोहब्बत में
ना जिंदगी अच्छी लगती हैं और ना ही मौत आती हैं |
कभी सिसकने का, कभी आह भरने का
समय ही नही है,,,,,,,,
जीने का न सही, कह ना पाओ गे इक दिन,
आज मरने का समय ही नही है,,,,,,,
जो जीते जी हाल तक नहीं पूछते
मरने के बाद कंधा दे, दो आंसू बहा जाते हैं ||
थोड़ा रूठना थोड़ा मना लेना चाहता हूँ
की मरने से पहले सबसे प्यार जाता लेना चाहता हूँ ||
गरीबी और खुद्दारी भी बा कमाल हैं साहब
एक जीने नहीं देती, दूसरी मरने नहीं देती ||
#4 - मरने वाली शायरी इमेज
गरीबी और खुद्दारी भी बा कमाल हैं साहब
एक जीने नहीं देती, दूसरी मरने नहीं देती ||
-
मरने वाले को रोने वाले हजार मिल जाएंगे,
मगर जो जिन्दा हैं उसे समझने वाला एक भी नहीं मिलता |
मरने के बाद क्यों बुलाती हैं दुनिया,
ना जाने की कौन सी कसर रह जाए,
मरने के बाद भी जलाती हैं दुनिया
आज कल लोग जीते जी इंसान को मार देते हैं
तो मरने के बाद क्या खाख उन्हें याद रखेंगे |
मियाँ क्यों न मरने दुश्मन के घर ना जाय जाएँ
शर्त अगर हतेली पर लाश को जलाया जाएँ ||
#5 - मरने की शायरी दर्द भरी
जहाँ जिंदगी हैं जीने को इतनी बड़ी
वही मैं खुद से ही, खुद के लिए, मरने की, दुआ कर रहा हूँ ||
-
खौफ नहीं मरने का,
मैं इश्क़ मौत से करता हूँ
लाल हूँ मैं धरती माँ का,
हिंदुस्तान को दिल में रखता हूँ |
किश्तों में खुदखुशी कर रही हैं ये जिंदगी
इंतजार तेरा मुझे मरने भी नहीं देता ||
असर तो बहुत था बद्दुआओं में तेरी,
कुछ अपनों की दुआए मुझे मरने नहीं देती ||
-
मरने वाले होंगे तेरे हुस्न के लाखों शरीफ,
तेरी सादगी पे मरने वाला पहला शैतान हैं ||
#6 - जिंदगी और मौत पर शायरी
हम अपनी मौत खुद मर जाएंगे सनम,
आप अपने सर क्यों इल्जाम लेते हो,
जालिम है दुनिया ना जीने देगी आप को,
आप क्यों अपनी जुबा से मेरा नाम लेते हो.
-
मेरे मरने के बाद तुम
पर एक इलज़ाम होगा
कफ़न उठा के देख लेना
मेरे होटों पर तेरा ही नाम होगा
-
सबने कहा इश्क़ दर्द है,
हमने कहा ये दर्द कबुल है,
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,
हमने कहा इस दर्द के साथ मरना कबुल है.
मुझे ना जीने की ख़ुशी हैं अब,
और ना ही मरने का हैं गम,
उनसे मिलने की दुआ भी नहीं करते हम,
क्युकी अब हर शाम है उनकी यादो के संग
-
मेरी रूह भी शायद भटकेगी दुनिया में,
सुना है प्यार करने वाले मरते नहीं कभी
क्या करेंगे जी कर हम बिन यार के खुदा,
देख मरने से भी दिलवाले डरते नहीं कभी
#7 - मरने वाली शायरी डाउनलोड
मेरे ज़ख्मो को हवा दे रहे हो,
किस बात की यह सजा दे रहे हो,
हमने तो कोई गुस्ताखी नहीं की,
फिर क्यों मरने की बद्दुआ दे रहे हो.
-
कशिश तोह बहुत है मेरे प्यार मैं,
लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं,
अगर मिले ख़ुदा तो माँगूंगी उसको,
सुना है ख़ुदा मरने से पहले मिलते नहीं.
-
मेरे मरने के बाद मेरी कहानी लिखना,
कैसे बर्बाद हुई मेरी जवानी लिखना,
और लिखना की मेरे होंठ खुशी को तरसे,
कैसे बरसा मेरी आँखूं से पानी लिखना.
जीना सीख लिया बेवफाई के साथ अब तो,
खेलना सीख लिया अब दर्द से हमने,
दिल किस कदर टूटा है क्या बताएं
मरने से पहले कफ़न ओढ़ना सिख लिया हमने !
-
मेरे मरने के बाद किसी को
कोई ख़ास फ़र्क़ तो नहीं होगा;
बस एक तन्हाई रोयेगी
की मेरा हमसफ़र चला गया !
#8 - स्टाइल मारने वाली शायरी
खबर सुनकर मरने की वो बोले रक़ीबों से,
खुदा बख्शे बहुत-सी खूबियां थीं मरने वाले में।
-
मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम,
गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया।
-
मिट्टी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई,
मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई,
ऐ खुदा कुछ पल की मोहलत और दे दे,
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई।
यहाँ गरीब को मरने की इसलिए भी जल्दी है साहब,
कहीं जिन्दगी की कशमकश में कफ़न महँगा ना हो जाए।
-
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
#9 - पत्नी के मरने के बाद की शायरी इन हिंदी
खबर मरने की जब आये तो
यह न समझना हम दगाबाज़ थे..
किस्मत ने गम इतने दिए,
बस ज़रा से परेशान थे ..
-
छोड़कर चला जाऊं अब तेरी यह दुनिया,
मेरे दाता मुझको इतनी सी इज़ाज़त दे दे,
मैंने पायी है नफरत सदा तेरी दी ज़िन्दगी से,
मौत तो अब लगा ले गले, इतनी मोहब्बत दे दे
-
सूरत उसकी खयालों से क्यो जाती नहीं,
नींद है आखों में मगर क्यों आती नहीं,
वो साथ थे तो मौत का खौफ था मुझे,
अब मैं तन्हा हु तो मौत क्यों आती नहीं…
मिटटी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई,
मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई,
ए खुदा कुछ पल की मोहलत और दे दे,
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई…
-
मौत मांगते है तो ज़िन्दगी खफा हो जाती है,
जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है,
तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू,
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है…
#10 - Marne Ki Dua Shayari in Hindi Images
अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती,
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती,
लोग मरने की आरज़ू ना करते,
अगर मोहब्बत में बेवफाई ना होती…
-
एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो मुझको,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे…
-
खुशी आपके लिए गम हमारे लिए
जिंदगी आपके लिए मौत हमारे लिए !
मेरे मरने के बाद मेरी कहानी लिखना
कैसे बर्बाद हुई मेरी जवानी लिखना !
-
मिट्टी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई
मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई !
Related Posts :
Thanks For Reading मरने वाली शायरी | 199+ Marne Wali Shayari Sms in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment