दोस्ती निभाने की शायरी | 151+ Dosti Nibhane Ki Shayari in Hindi 2023
Latest Dosti Nibhane Ki Shayari in Hindi. Read Best सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी, सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन, अनमोल दोस्त शायरी, दोस्ती शायरी दो लाइन, दोस्ती निभाने की शायरी, सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी, सायरी दोस्त के लिए, महिला दोस्त के लिए शायरी, दोस्ती न निभाने की शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Dosti Nibhane Ki Shayari Sms in Hindi
“तुम जो कहती हो कि छोड़ दो,
अपने आवारा दोस्त को,
क्या तुम मेरे जनाजा उठा सकती हो?”
“खुदा ना करे मेरा दोस्त,
मुझसे रूठ जाए,
हम ऐसे दोस्त नहीं हैं जो,
लोगों की बातों में आकर टूट जाए।
“एक दो तीन,
हम लड़के को कुदरती हसीन,
और यह लड़कियां मेकअप की मशीन।”
“दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वह नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वह होती है,
जो पानी में गिरे आंसू को भी पहचान लेती है।”
“महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती,
इश्क में धोखा मिले तो जिंदगी खत्म नहीं होती,
अगर साथ हो जिंदगी में सच्चे और अच्छे दोस्तों का,
तो फिर जिंदगी किसी जन्नत से कम नहीं होती।”
#2 - सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी
“छोटी सी बात पर नाराज मत होना,
भूल हो जाए तो माफ कर देना,
नाराज तब होना जब रिश्ता तोड़ देंगे,
क्योंकि ऐसा तब होगा जब हम दुनिया छोड़ देंगे।”
“दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं,
क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती।”
“कुछ पल बिताया करो Friends के साथ,
हर चीज नहीं मिलती,
Facebook या Instagram के पास।”
“वक्त की यारी तो
हर कोई कर लेता है दोस्त,
मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाए
पर यार ना बदले।”
“दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।”
#3 - सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन
“वह मौत भी कितनी सुहानी होगी,
जो यारो की यारी में आनी होगी,
खुदा करे हम पहले मर जाएं,
क्योंकि यारो के लिए जन्नत भी तो सजा नहीं होगी।”
“कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते हैं,
हर रिश्ता मोती और हर दोस्त कोहिनूर होता है।”
“बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो साजिश होती।
दोस्ती शायरी”
“अपना तो बस एक असूल है,
Smile करो दिल से
और दोस्ती निभाओ जिगर से।”
“मुझे यह नहीं पता
मैं एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं,
लेकिन ये मुझे पूरा यकीन है जो मेरा दोस्त है,
वह सब बेहतरीन है।”
#4 - अनमोल दोस्त शायरी
“हमसे दोस्ती निभाते रहना,
हर मोड़ पर आजमाते रहना,
लेकिन दूर कभी मत जाना,
चाहे सारी उम्र भर सताते रहना।”
-
“लोग तो प्यार में पागल होते हैं,
हम तो दोस्ती में पागल हैं।
शायरी दोस्ती”
“दोस्त वह नहीं जो मिट जाए,
रास्तों की तरह कट जाए,
दोस्तों वह प्यारा एहसास है,
जिसमें सब कुछ पल भर में ही सिमट जाए।
दोस्ती शायरी”
“Dosti अधूरी है मोहब्बत के बिना
दोस्ती जिसके पास है वह शख्स अमीर है शोहरत के बिना।”
“दोस्त के नाम का एक खत
जेब में रखकर क्या चला,
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं,
इत्र का नाम क्या है।”
#5 - दोस्ती शायरी दो लाइन
“दोस्तों से बिछड़ कर
यह हकीकत खुली,
बेशक कमीने थे
पर रौनक उन्हीं से थी”
-
“जिंदगी रही तो
दोस्ती निभाएंगे,
दिल की बात तुम्हें ही बताएंगे,
साथ रहेंगे हर सुख दुख में,
लेकिन अगर कभी भूले हमें,
तो कान के नीचे दो लगाएंगे।”
“न जाने कौन सी दौलत है,
कुछ दोस्तों के लफ्जों में
बात करते हैं तो
दिल ही खरीद लेते हैं।”
“जब पता लगता है कि
हम दोस्तों की दोस्ती से
कोई जलता है, फिर तब तक
शकुन नहीं आता, जब तक
हम अपनी हरकतों से
उसे थोड़ा और ना जला लें।”
-
“याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर
आज मिलने को दिल तरस जाता है”
#6 - दोस्ती निभाने की शायरी
“अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त
अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा
दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है।”
-
“एक दोस्त ने दोस्त से पूछा,
दोस्त का मतलब क्या होता है,
दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया,
पागल एक दोस्त ही तो है, जिसका कोई
मतलब नहीं होता और जहां मतलब
वहां कोई दोस्त नहीं होता।”
-
“Dosti में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है।”
“शुक्रिया ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
हर लम्हों को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुश नसीब बनाने के लिए।”
-
“खुदा अगर 👬Dost का
रिसता ना बनाता तो,
इंसान 👨💼कभी यकीन ना
करता कि अजनबी लोग
अपनो से भी ❤प्यारे हो सकते हैं।”
#7 - सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में,
शायद दोस्तो की यादों का कमरा खुला रह गया है।
-
लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं,
लोग मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं,
लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं।
-
अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए।
क्योंकि वो कमीना हमारे सारे राज़ जानता होता है
हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं,
पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है, जिसे हम खुद बनाते हैं।
-
दोस्त ज़िन्दगी में ख़ुशी लाने वाले होने चाहिए,
दुःख देने के लिए तो पूरी दुनिया ही तैयार बैठी है।
#8 - सायरी दोस्त के लिए
जी लो हर लम्हा, बीत जाने से पहले,
लौट कर यादें आती है, वक़्त नहीं।
-
एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है
एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया।
-
हमारी सल्तनत में देख कर कदम रखना ऐ दोस्त,
क्योंकि हमारी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती।
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है।
-
मित्र वो होता है जो आपको जाने
और आपको उसी रूप में चाहे।
#9 - महिला दोस्त के लिए शायरी
बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
कुछ पल की नही, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।
-
ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना
कोई ख़ास बात नही है,
लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर
दोस्ती निभाना यह खास बात है।
-
एक अच्छा दोस्त अगर 100 बार रूठे
तो उसे 100 बार मनाओ।
क्योंकि कीमती मोतीयों की माला
जितनी बार भी टूटे उसे पिरोना ही पड़ता हैं।
ज़िंदगी मैं हज़ारों दोस्त बनाओ,
पर उन हज़ारों दोस्तों मैं
एक दोस्त ऐसा बनाओ की जब हज़ारो लोग,
आपके खिलाफ हो तो,
वो आपके साथ हज़ारों क खिलाफ हो।
-
खुदा ने कहा,
दोस्ती ना कर दोस्तों की भीड़ में तू खो जाएगा,
मैंने कहा
कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।
#10 - दोस्ती न निभाने की शायरी
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं,
क्योंकि
अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती।
-
तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए,
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं,
अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए।
-
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमे भी याद करना,
खुद भी याद आते रहना।
कितनी खुशनसीब हो तुम के तुम्हें
मुझ जैसी प्यारी और मासूम दोस्त मिली।
-
गवान् जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता हैं,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता हैं।
Related Posts :
Thanks For Reading दोस्ती निभाने की शायरी | 151+ Dosti Nibhane Ki Shayari Sms in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment