नाराजगी पर शायरी | 101+ Narazgi Shayari in Hindi 2023
Latest Narazgi Shayari in Hindi. Read Best Narazgi Shayari in Hindi For Girlfriend, Naraj Dp Shayari, दोस्त की नाराजगी पर शायरी, प्यार में नाराजगी वाली शायरी, छोटी सी बात पर नाराज मत होना शायरी, नाराजगी स्टेटस, नाराजगी शायरी इमेज इन हिंदी, बात न करने की शायरी, नाराजगी शायरी 2 लाइन And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Narazgi Shayari in Hindi
शिकायतें करनी छोड़ दी हैं मैंने उससे,
जिसे फर्क मेरे आँसुओं से नहीं पड़ता,
मेरे नाराजगी से क्या होगा।
नाराज़गी जायज़ है तुमसे,
मगर नफ़रत मुमकिन नही।
यूँ तो हम रोज तुम्हे याद करते है,
दौर नाराजगी का ख़त्म हो फिर बात करते है।
वे उम्र भर करते रहे इन्तेज़ार के
कोई पैगाम आए मेरा,
और वो समझ बैठे थे के
नाराज हैं हम उनसे।
हमें नहीं भाता तेरा किसी और को ताकना,
फक़त नाराज़गी भी रखिए तो सिर्फ हमसे।
#2 - Narazgi Shayari in Hindi For Girlfriend
सुनों ना!
कभी कभी मेरा मन भी नाराज होने का करता हैं,
पर ये सोच के खुश हो जाते हैं मनाएगा कौन।
नाराज हमसे खुशियाँ ही होती है,
गमों के तो इतने नखरे नही होते !!!
मुद्दतों से था जो नाराज़ मुझसे,
आज वही मुझसे मेरी नाराजगी की वजह पूछता है।
नाराज़ हो कर भी नाराज़ नहीं होते,
ऐसी मोहब्बत है तुमसे
आज मौसम भी कमबख्त खुशमिज़ाज है,
क्या करे अब हमारा यारा थोड़ा नाराज है।
#3 - Naraj Dp Shayari
आप नाराज़ हो, रूठे,
की खफा हो जाए,
बात इतनी भी ना बिगड़े की जुदा हो जाए ।।
नाराज़गी उनसे भले बेशुमार रहती है,
पर उन्हें देखने की चाहत बरकरार रहती हैं।
नाराज़ हूं , खफा हूं ,
आखिर तुम मेरी पहली मोहब्बत हो ।।
नाराज हूँ मैं उससे उसने मनाया भी नहीं,
वो लोगों से कहता फिरता है बेवफा हूँ मैं।
जबवो नाराज होती है, तब मुझे_
दुनिया की सबसे महँगी चीज
उसकी “मुस्कान “लगती है।।
#4 - दोस्त की नाराजगी पर शायरी
मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना,
नाराज वो होते हैं जिनको अपने आप पर गुरुर होता है।
-
तुझसे नहीं तेरे वक्त से नाराज़ हु
जो तुझे कभी मेरे लिए मिला_ ही_नहीं।।
जैसे मैं तुम्हारी हर नाराजगी समझता हूं,
काश वैसे हीतुम मेरी सिर्फ एक मजबूरी समझते।
तू क्यों दूर है इतना मुझसे, तुझे चाहता हूँ मैं
पूरे दिल से सुन ले मेरी आरज़ू
तू ही मेरी जान है, तू ही सारा जहाँ है
मुस्कुराने से भी होता है ग़में-दिल बयां
मुझे रोने की आदत हो ये ज़रूरी तो नहीं
#5 - प्यार में नाराजगी वाली शायरी
बेशक किसी की गलती पर उससे
नाराज रहो मगर इतना भी नाराज़ मत हो जाओ
की वो इंसान को खुदसे ही नफरत हो जाए।।
-
नखरे तेरे, नाराजगी तेरी,
देख लेना!
एक दिन जानले लेगी मेरी।
जब जब आँखें बंद होती है,
बस तू साथ होती है
तेरी यादो के तकिये पर
बस राते मेरी सोती है
अब आजा बात मान कर
याद तेरी बहुत तड़पती है
किस बात पे खफा हो,
नाराज लग रहे हो…
लगते हो जैसे हरदम,
ना आज लग रहे हो ।
-
तुम मेरी कल थी,
और मैं आज हो गया हूं |
अब मैं मनाने नहीं आऊंगा,
क्योंकि मैं नाराज हो गया हूं।
#6 - छोटी सी बात पर नाराज मत होना शायरी
कितना करीब थी तू मेरे जैसे सांसो में समायी हो,
एक दम से कैसे कह दिया कि तुम मुझे भूल जाओ
उस पल ऐसे लगा जैसे मेरी मौत आयी हो
-
कोई खास फर्क नहीं पड़ता अब ख़्वाहिशें अधूरी रहने पर
बहुत करीब से कुछ सपनों को टूटते हुये देखा है मैंने
-
नाराजगी वहाँ मत रखिएगा …
मेरे दोस्त, जहाँ आपको ही बताना पड़े …
आप नाराज हैं …
देखो नाराज़गी मुझसे ऐसे भी जताती हैं वो,
छुपाती भी कुछ नही जताती भी कुछ नही।
-
याद रखना भी बहुत हिम्मत का काम है
क्यूंकि किसी को भुला देना
आजकल बहुत आम बात है
#7 - नाराजगी स्टेटस
” बड़ा आदमी वो हे ,
जो अपने पास बेठे व्यक्ति को
छोटा मेहसूस ना होने दे..”
-
वो कहते है कि हमें भूल जाओ….
कैसे भूलु में आपको कैसे भुलू में
आपकी हर बातों को, कैसे भुलू में आपका वो
नाराज़ होना कैसे भूलू में आपका यूं
मझे मनाना इतना आसान नहीं है,
हमें यूं आपको भूलना।।
-
तेरी नाराज़गी, मेरी दीवानगी,
चल देखें किसकी उम्र ज्यादा है।
तुम हँसते हो मुझे हंसाने के लिए
Tum रोते हो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जाएंगे तुम्हे मनाने के लिए
-
मुझे अपने किरदार पे इतना तो यकीन है की
कोई मुझे छोड़ सकता है लेकिन भूल नही सकता
#8 - नाराजगी शायरी इमेज इन हिंदी
रूठे रिश्ते और नाराज लोग सबूत हैं
इस बात के कि ज़ज्बात अब भी
जुड़े रहने की ख्वाहिश रखते हैं
-
निकाल दिए गए कुछ दिलों से,
उन्हें हमसे गीला भी नहीं,
और एक हम हैं के कबसे
ज़हेन में नाराजगी लिए बैठे हैं।
-
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे
नज़रे चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी..
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे
ठुकरा दिया तूने अच्छा किया
मुझे मोहब्बत चाहिए अहसान नहीं
-
कहीं नाराज न हो जाए उपरवाला मुझसे
हर सुबह उठते ही सबसे पहले तूझे
जो याद करता हूँ
#9 - बात न करने की शायरी
तेरी बात को खामोशी से मान लेना,
ये भी अंदाज है मेरी नाराज़गी का।
-
तेरी मोहब्बत की तालाब थी
तो हाथ फैला दिए हमने
वरना हम तो अपनी ज़िन्दगी
के लिए भी दुआ नहीं मांगते
-
वो रोए तो बहुत, पर मुझसे मूह मोड़ कर रोए
कोई मजबूरी होगी तो दिल तोड़ कर रोए
मेरे सामने कर दिए मेरे तस्वीर के टुकड़े
पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए
मेरे दिल को जिसकी आदत थी
उसी ने मेरा साथ निभाया वो मुझसे नाराज थी_ और उसी ने मुझे गले लगाया!!
-
रिश्ते दूर तक चलते अगर,
नाराजगी की उम्र कम हो।
#10 - नाराजगी शायरी 2 लाइन
माना आजकल काम देता तुझे वक्त हूँ
Mana आजकल थोड़ा सा सख्त हूँ
माना तेरा हाल नहीं पूछ पाता
पर ये तुझसे कोई चोरी नहीं है
बस ये समझ ले तेरे बिना मेरी राते पूरी नहीं है
-
यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने
कि इल्जाम झूठे भले हैं पर लगाये तो तुमने हैं
-
बस यही बात उसकी मुझे अच्छी लगती है
उदास कर के भी कहती हैं
तुम नाराज तो नहीं हों ना——-!!
किस बात पर खफा हो,
यह जरूर बता देना।
अक्सर दिल में छुपी नाराजगी से,
रिश्तों की डोर कमजोर हो जाती है।
-
हम रूठे भी तो किसके बहाने रूठे
कौन है जो आएगा हमें मनाने
हो सकता है तरस आ भी जाए आपको
पर दिल कहाँ से लाये आपसे रूठ जाने के लिए
Related Posts :
Thanks For Reading नाराजगी पर शायरी | 101+ Narazgi Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment