तिरंगे पर शायरी | 151+ Tiranga Shayari in Hindi 2023
Latest Tiranga Shayari in Hindi. Read Best तिरंगा Status in Hindi, तिरंगा फोटो शायरी, तिरंगा शायरी मराठी, देशभक्ति तिरंगा शायरी, Tiranga Jhanda Shayari in Hindi, Tiranga Shayari Wallpaper Download, Tiranga Par Shayari Image Whatsapp, Status Tiranga Ke Upar Shayari, Republic Day Tiranga Shayari, तिरंगा व्हाट्सप्प स्टेटस And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Tiranga Shayari in Hindi
तिरंगे का जुनून रूह में इस कदर बस गया
जहाँ भी देखा #सैल्यूट के लिए हाथ# खुद ही उठ गया
तेरे साथ चलूँ, तेरे साथ रूकूँ, #तेरे साथ जीऊँ, तेरे साथ मरूँ,
तू उठता रहे हर पल ऊँचा🇮🇳 चाहे मैं सौ-सौ बार गीरूँ।।
#आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत# पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई #आंच ना आने देंगे |
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ #अंगारा
#हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा
तिरंगा है आन मेरी
#तिरंगा ही है मेरी शान
तिरंगा रहे सदा ऊंचा हमारा#
तिरंगे से है #धरती महान मेरी
#2 - तिरंगा Status in Hindi
लहराएगा तिरंगा अब नीले आसमान पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे #उसकी जान या दे देंगे...
कभी 'सनम' को छोड़ के देख लेना,
कभी #शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है #वतन जैसा यारो,
मेरी तरह देश से कभी इश्क# करके देख लेना.
खूब बहती है, अमन की गंगा बहने दो…
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो…
लाल हरे रंग में ना बाटो हमको…
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, #बरसाओ अंगारा
#हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा
सो गए जो ओढ़ के #तिरंगा,
मां के गोद में।
होगें पैदा फिर से,
इस #भारत मां के कोख में।।
#3 - तिरंगा फोटो शायरी
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी #चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर की है जिसकी #हिफाजत हमने
ऐसे #तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस #मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
गूंज रहा हैं इस दुनियां में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा है #आसमान में देश का सितारा।
आजादी के दिन हम सब मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे #तिरंगा यह हमारा।।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर #मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा
इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना
#रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी #हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना
#4 - तिरंगा शायरी मराठी
आओ #देश का सम्मान करें ,
शहीदों की शहादत याद करें ,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हम 'हिंदुस्थानी' अपने हाथ धरें .
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे !
-
अलग है भाषा, धरम, जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर सबका एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ.
कोई वर्दी नहीं जंचती, वसन अच्छा नहीं लगता ।
सितारा साथ हो अगर, कफन अच्छा नहीं लगता ।।
दुनियां के अजनबी हैं हम, इन रंग बिरंगो से।
तिरंगा साथ ना हो तो, वतन अच्छा नहीं लगता।।
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
आओ #झुक कर करें सलाम उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
कितने #खुशनसीब हैं वो लोग
जिनका खून वतन के काम आता हैं
#5 - देशभक्ति तिरंगा शायरी
अब तक जिसका# खून न खौला वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये वो बेकार# जवानी है
"बोलो भारत माता की जय"
-
लिपट कर #बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं...
यूं ही नहीं दोस्तों हम #आजादी मनाते हैं!!!
तिरंगा भी सोचता होगा फहराया कम...
और लपेटा ज्यादा जाता हूँ...!!
कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा #मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान# की शान का है
-
इतनी सी बात हवाओ# को बताये रखना
#रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने #दिल में बसाए रखना
#6 - Tiranga Jhanda Shayari in Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा #रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत
-
खुशनसीब होते हैं वो लोग
जो इस देश पर #कुर्बान होते हैं
जान देके भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करते हैं सलाम उन देश #प्रेमियों को
जिनके कारन इस #तिरंगे का मान होता है
-
लहराएगा अब #तिरंगा सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या #खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख #हिन्दुस्तान पर
मुझे तन चाहिए न धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये #वतन चाहिए,
जब तक जिंदा रहूँ इस #मात्रभूमि के...
-
कपड़ा नहीं है मात्र वो एक छोटा सा मेरे #दोस्त,
लाखों की #कुर्बानी ने उस तिरंगे को सींचा है।
#7 - Tiranga Shayari Wallpaper Download
दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन 'दुश्मनों' को मारो
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन
#भारत माँ के सम्मान को बचा लो
-
तिरंगें से लिपटकर बदन
कई लोग आज भी आते हैं।
तब जाके हमलोग यू ही नहीं
इस आजादी को मनाते हैं।।
-
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।
आन देश की ओर #शान देश की
देश की हम सब संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा हुआ #तिरंगा
यह हम सब की पहचान हैं।
-
अपनी जान को हम #वतन के नाम कर देंगे,
'स्वतंत्र' देश का नाम रौशन कर देंगे।
जब कोई इस देश पर #आंख उठायेगा तो,
हम उसका काम तमाम कर देंगे।।
#8 - Tiranga Par Shayari Image Whatsapp Status Tiranga Ke Upar Shayari
#इंडियन होने पर करिए गर्व
मिलके मनाएं Eलोकतंत्र का पर्व
देश के #दुश्मनों को मिल के हराओ
घर घर पर 'तिरंगा' लहराओ
"यह हिन्द जय भारत"
-
जो लड़ा था #सिपाहियों की तरह
ऐसा भारत में कोई Eबादशाह ना हुआ
रूह तो हो गयी थी तंन से जुदा
हाथ 'तलवार' से जुदा ना हुआ..
-
सारे जहाँ से अच्छा 'हिन्दोस्ताँ' हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये #गुलसिताँ हमारा
लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल #फौलाद हुआ |
मरते दम तक डटे रहे वो,
#तब ही तो देश आजाद# हुआ ||
-
लहराएंगे अब तिरंगा हम सब सारे #आसमान पर,
भारत का ही होगा नाम# सबकी जुबान पर।
ले लेंगें हम उनकी जान,
जो आंख उठायेगा #हिंदुस्तान पर।।
#9 - Republic Day Tiranga Shayari
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी #आजादी खैरात में
-
मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मरूं तो तिरंगा# कफन हो मेरा
-
नई #कहानी लिखकर लौटे आन-बान-सम्मान की,
#अम्बर में लहराए तिरंगा खुश्बू #हिन्दुस्तान की.
सो गये जो ओढ़ तिरंगा,
भारत माँ की गोद मे,
होंगे ऐसे वीर पैदा फिर,
सी माँ की कोख में...!!.
-
है अमन की पहचान यह मेरा देश का झंडा,
लहराए आसमान पर यह भारत का तिरंगा।
#10 - तिरंगा व्हाट्सप्प स्टेटस
गली - गली में हम #तिरंगा लहराएगें,
आजादी का #पर्व हम शान से मनाएगें।
-
देश की #हिफाजत मरते दम तक करेंगे
दुश्मन की हर गोली का हम #सामना करेंगे
आजाद हैं और #आजाद ही रहेंगें
"जय हिन्द" !!
-
#सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे #दिल में है
देखना है ज़ोर कितना #बाज़ू-ए-क़ातिल में है
शहीदों का कफन हूं, शहादत -ए -वतन हूं,
तीन रंगों में रंगा अमन हूं, #शहादत की आग में जला हूं,
आजादी के #असफ़ार में बड़ी दूर तलक चला हूं,
-
जिद पे आ जाए , तो रुख मोड़ दे तूफानों के .!
तुमने तेवर नही देखे , अभी 'तिरंगे' के दीवानों के ..!! "
Related Posts :
Thanks For Reading तिरंगे पर शायरी | 151+ Tiranga Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment