मस्ती पर शायरी | 151+ Masti Shayari in Hindi 2023
Latest Masti Shayari in Hindi. Read Best मौज शायरी, मस्ती कोट्स इन हिंदी, एक लाइन शायरी इन हिंदी, मस्ती शायरी इमेज, मस्ती शायरी फेसबुक, हंसने वाली शायरी, मौज मस्ती शायरी वीडियो, मौज मस्ती पर कविता, Masti Shayari in Hindi 2 Line And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Masti Shayari in Hindi
सुना है वो कह कर गये है के अब तो हम,
सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मैं ही आएँगे,
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हम से,
ज़िंदगी भर के लिए हम सो जाएँगे
तेरे होने पर खुद को तनहा समझू !
मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझू !!
ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो !
ये तेरी आदत हैं या इसे तेरी अदा समझू
आरज़ू मेरी, चाहत तेरी,
तमन्ना मेरी, उल्फत तेरी,
इबादत मेरी, मोहब्बत तेरी,
बस तुझ से तुझ तक है दुनिया मेरी
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद, भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है.
तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई,
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई…
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार
अचानक वो मेरे करीब आ गई
#2 - मौज शायरी
वादा किया है तो निभाएगे,
सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आएगे.
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएगे.
परवाह करने वाले रूला जाते है,
अपना समझने वाले पराया बना जाते है,
चाहे जितनी वफाऐं कर लो इनसे,
न छोडेगे तुमको कहकर छोड जाते हैं
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है
जो आए तुम्हे साथ लेकर.
तेरे पास में बैठना भी इबादत
तुझे दूर से देखना भी इबादत….
न माला, न मंतर, न पूजा, न सजदा
तुझे हर घड़ी सोचना भी इबादत
आँखों मे ख्वाब उतरने नही देता
वो शख्स मुझे चैन से मरने नही देता
बिछड़े तो अजब प्यार जताता है खतों मे
मिल जाए तो फिर हद से गुजरने नही देता
#3 - मस्ती कोट्स इन हिंदी
आज ..खुद को तुझमे डुबोने की आरज़ू है।
क़यामत तक सिर्फ तेरा होने की आरज़ू है।
किसने कहा गले से लगा ले मुझको, मग़र
तेरी गोद में सर रखकर सोने की आरज़ू है।
ख़ुद अपनी मस्ती है जिस ने मचाई है हलचल,
नशा शराब में होता तो नाचती बोतल
लिखकर शायरी मैंने दिल
से इश्क का इजहार किया..
मासूम थी वो इतनी, बोली
“हुजूर, एक और फरमाइए..”
कन्या को किसी, अगर कह दो
‘सुकन्या’ तो कोई बात नहीं..
वर को लेकिन ‘सूवर’ कहकर
बेइज्जती उसकी करना नहीं..!
लैला रो-रो कर मजनू से
एक ही बात कह रही थी..
पोंछनी थी उसे नाक जो
कब से बह रही थी..!
#4 - एक लाइन शायरी इन हिंदी
फिजाओं में बहार से
पहले ही आंधियां छा गई..
फूलों के खिलने से
पहले ही बकरियां खा गई..
-
ना इश्क का इजहार होगा और
ना मोहब्बत की कोई बात होगी..
कमबख्त, चाहत जिस से भी होगी
फसल की कटाई के बाद ही होगी..
गहरा ताना लगाया,
मंदिर में ईश्वर ने भक्तों को..
आते हो बस मांगने,
आया करो कभी मिलने को..
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे
यू दूर रह कर दूरियों को बढ़ाया नहीं करते..
अपने दिवानो को सताया नहीं करते,
हर वक़्त बस.. जिसे तुम्हारा ख़याल हो,
उसे अपनी आवाज़ के लिए तड़पाया नहीं करते..
#5 - मस्ती शायरी इमेज
आपकी हसी बहुत प्यारी लगती है,
आपकी हर ख़ुशी हमें लगती है,
कभी दूर न करना खुद से हमें,
आपकी दोस्ती हमें जान से भी प्यारी लगती है
-
तोड़ना होता तो रिश्ता हम ना बना,
उम्मीद नहीं होती तो सपने हम ना सजाते,
ऐतेबार किया है हमने आपकी वफ़ाओ पे,
भरोसा ना होता तो.. अपने दिल का हिस्सा न बनाते
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ..
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है
बहुत बोर हो रहा था फिर गली की एक लड़की को panda बोल दिया,
फिर क्या था शाम तक रौनक रही गली में
-
शोर-शराबों से दूर शराब के नज़दीक, हकीकत से दूर ख़्वाब के नज़दीक, सारी दुनिया से दूर बस आप के नज़दीक।
#6 - मस्ती शायरी फेसबुक
हम जिस तरह से ज़िन्दगी जीते है दुनिया इस तरह से जीने को तरसती रहेगी, चाहे लाख कमियां हो जाए ज़िन्दगी में पर हमेशा कहीं ना कहीं मस्ती रहेगी।
-
ख़ुद अपनी मस्ती है जिस ने मचाई है हलचल, नशा शराब में होता तो नाचती बोतल।
-
तेरी आँखे मस्त शराब सी है कोई दो पल देख ले तो फ़ना हो जाए, महातम में जो तू मुस्कुरादे अगर कसम खुदा की वहां भी जश्न का समां हो जाए।
मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना नाराज वो होते हैं जिनको अपने आप पर गुरूर होता है।
-
दुनिया पड़ी रही दीन दुनियां के चक्करों में मुझे अपनी दुनिया में घूमने से फुर्सत ना मिली।
#7 - हंसने वाली शायरी
आँख तुम्हारी मस्त भी है और मस्ती का पैमाना भी, एक छलकते साग़र में मय भी है मय-ख़ाना भी।
-
बस खुद्दारी ही है मेरी दौलत, जो मेरी हस्ती में रहती है बाक़ी ज़िंदगी तो फ़कीरी है, जो अपनी मस्ती में रहती है।
-
ना मिले जाम तो कोई ख़ासा गम नहीं है, पर जो हो सके दीदार आपके चेहरे का तो मस्ती बेशुमार हो खुदा कसम आप भी किसी जाम से कम नहीं है।
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ, ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ, कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकी-महकी यादें, जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
-
छोड़ दूँ मेरी सारी तलब को जो तुम्हारे लब एक दफा मुझे पीने का मौका मिल जाए।
#8 - मौज मस्ती शायरी वीडियो
सारी दुनिया को एक किनारा रहने दो, पास आओ मुझे तुम्हारा रहने दो।
-
मैं नदी सुख चूका तू समंदर पानी से भरा हुआ, जो हाल मेरा बेहाल सा है ये सब है तेरा करा हुआ।
-
जो तेरी बिखरी ज़ुल्फ़ें मैं सवार सका तो जीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए, जो तेरा नाम यूँ ही पुकारता रहा प्यार से तो इस दिल और सीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए।
लोग हो जाते होंगे मदहोश आपका चेहरा देख कर हम तो बस आपकी आवाज़ सुनने के लिए होश में आते हैं।
-
अगर मस्ती मज़ाक में भी जो देख लूँ तुम्हारी आँख में, मिल नहीं पाउँगा मैं किसी को भी बस खोया रहूंगा शराब में।
#9 - मौज मस्ती पर कविता
मैं वो मरीज़ हूँ जिसकी तुम्हे देखने भर से आह भाग जाती है, मरते होंगे लाखों तुम पर मैं तो वो हूँ जिसे तुम्हे देखते ही जीने की चाह जाग जाती है।
-
समंदर न हो तो कश्ती किस काम की मजाक न हो तो मस्ती किस काम की दोस्तों के लिए कुर्बान है ये ज़िन्दगी Besties न हो तो ये ज़िन्दगी किस काम की।
-
जो तू रहे तो ज़िन्दगी में मस्ती रहेगी, नहीं तो ताउम्र तेरी तलाश में ये ज़िन्दगी मेरी तरसती रहेगी।
गांव में रहो चाहे बस्ती में रहो, धुप में रहो या बरसती में रहो, जहाँ भी रहो बस मस्ती में रहो।
-
याद आता है आज भी वो दौर बचपन का जब हम इस दुनिया में नहीं अपनी मस्ती में रहते थे
#10 - Masti Shayari in Hindi 2 Line
रात को फूल को भी नही मालूम की उसे सुबह मंदिर पर जाना है या कब्र पर जाना है, इसलिये जिंदगी जितनी जीओ मस्ती से जीओ।
-
जहान जो ये सारा तुम्हारी आँखों सा होता सही मायनो में ये खूबसूरत तब कहलाता।
-
क़र्ज़ की पीते थे मय लेकिन समझते थे कि हाँ, रंग लावेगी हमारी फ़ाक़ा-मस्ती एक दिन।
सुनता बहुत हूँ पर कुछ नहीं कहता मैं, हँसता बहुत हूँ पर खुश नहीं रहता मैं।
-
जो तू किसी शायर की शायरी का शबाब बन जाए, मस्ती में झूम उठे वो हर शायरी उसकी लाजवाब बन जाए।
Related Posts :
Thanks For Reading मस्ती पर शायरी | 151+ Masti Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment