भगवान पर शायरी | 199+ God Bhagwan Shayari in Hindi 2023
Latest God Bhagwan Shayari in Hindi. Read Best Bhagwan Bhakti Shayari in Hindi, भगवान पर विश्वास शायरी, भगवान पर विश्वास स्टेटस, ईश्वर प्रेम पर शायरी, आराधना पर शायरी, Bhagwan Ke Liye Shayari in Hindi, कृष्ण भगवान की शायरी, भगवान का शायरी, भगवान की शायरी फोटो And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top God Bhagwan Shayari in Hindi
तुझसे ही सुबह तुझसे ही शाम है,
मेरी हर धड़कन में तेरा ही नाम है,
अब सांसे भी मिलेंगी और आग भी लगेगी,
मेरा तो अब बस तू ही एक मुकाम है!
मालिक पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर,
जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे,
रोज़ उसे पाने की ख़्वाहिश न कर।
ग़ालिब ने यह कह कर तोड़ दी माला,
गिनकर क्यों नाम लूँ उसका जो बेहिसाब देता है।
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही!
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है,
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही!!
कर्म में विश्वास करना, खुद पर विश्वास करना
और खुद पर विश्वास करना ईश्वर पर विश्वास करना होता हैं!!
#2 - Bhagwan Bhakti Shayari in Hindi
भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है,
और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है!!
जब हम गेहूँ का एक दाना बोते हैं,
तो कुछ समय पश्चात वो हमे हजार दाने के रूप में मिलता हैं,
उसी तरह हमारे अच्छे कर्मो का फल हमें ईश्वर भी देता हैं!
प्रभु के सामने जो झुकता है,
वह सबको अच्छा लगता है,
लेकिन जो सबके सामने झुकता है,
वह प्रभु को भी अच्छा लगता है।
मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईश्वर!
यहाँ तो बिना मतलब के तो लोग तुझे भी याद नहीं करते…!!
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाए,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाए,
यूँ तो कर्म मेरे भी कुछ ख़ास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाए।
#3 - भगवान पर विश्वास शायरी
भगवान से निराश कभी मत होना,
संसार से आशा कभी मत करना।
हे ईश्वर मुझे अधिक लेने के लिए नहीं,
अधिक देने के योग्य बनाओ…!
जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी…
और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की मेहरबानी थी…!!
बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर,
में भी वफ़ा की उम्मीद करते हैं,
यहाँ तो दुआ क़बूल ना होने पर लोग,
भगवान बदल दिया करते हैं!!
कर्म का अधिकार मनुष्य के पास है,
लेकिन फल ईश्वर देते हैं,
इसलिए कर्म को सच्चे मन से करना चाहिए,
क्योकि मनुष्य के जीवन में उसके कर्मो का फल ही घटित होता हैं!!
#4 - भगवान पर विश्वास स्टेटस
चिंतन हो सदा इस मन में तेरा,
चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,
चाहे दुख में रहूँ चाहे सुख में रहूँ,
होंठों पे सदा तेरा नाम रहे…!
-
~ईश्वर का संदेश :-^
सोने से पहले तुम सब को माफ़ कर दिया करो,
तुम्हारे जागने से पहले मैं तुम्हे माफ़ कर दूंगा!!
कहते हैं जिन्दगी का आखरी ठिकाना,
ईश्वर का घर है, कुछ अच्छा कर ले मुसाफिर,
किसी के घर खाली हाथ नहीं जाते है।
दिखावे की दुनिया से थोड़ा दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए शिव भक्ति में चूर रहता हूँ मैं!!
इतना सच्चा हो हमारा विश्वास,
हमारे हृदय में ”श्री राम” सदा करे वास!!
#5 - ईश्वर प्रेम पर शायरी
हे भगवान, सुख देना तो बस इतना देना कि
जिसमें अहंकार न आये और दुःख देना
तो बस इतना कि जिसमें आस्था ना टूटे!
-
मुझे नही पता मेरी लाइफ की स्टोरी क्या होगी,
लेकिन उसमे ये कभी नही लिखा होगा
कि “मैने हार मान ली”…!
भगवान का भक्त होने का मतलब यह नही
कि आप कभी भी गिरेंगे नही,
पर जब आप गिरेंगे तो भगवान आपकी स्वयं थाम लेंगे!
धराशायी हो जाता है उसके आगे
चाहे कितना ही बड़ा महारथी हो,
उसे क्या हराएगा इस जहां में कोई
कान्हा जिसका खुद सारथी हो।
-
ईश्वर हमें कभी सजा नहीं देते,
हमारे कर्म ही हमें सजा देते हैं!
#6 - आराधना पर शायरी
जो कुछ हैं तेरे दिल में, सब उसको ख़बर हैं,
बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान शिव की नज़र हैं!!
-
किसी व्यक्ति ने साईं से पुछा-
बाबा आप बड़े हैं फिर भी नीचे क्यूँ बैठते हैं?
साईं बाबा ने जवाब दिया-
नीचे बैठने वाला कभी गिरता नहीं हैं।
-
पूरी दुनिया में ढूढ़ने के बाद भी नही मिलता हैं,
वही माया हैं और जो
एक जगह पर बैठे ही मिल जाए वही परमात्मा हैं!
जब तक आप स्वयं पर विश्वास नही करते,
तब तक आप ईश्वर पर भी विश्वास नही कर सकते हैं!!
-
यदि आप यह मानते है कि आपके अंदर ईश्वर का अंश है
तो आप किसी भी असम्भव कार्य को कर सकते हैं!!
#7 - Bhagwan Ke Liye Shayari in Hindi
इस जगत में जिसे छूटना है,
उसे कोई बाँधनेवाला नहीं है।
और जिसे जगत से बंधना है,
उसे तो भगवान भी नहीं छुड़ा सकते।
-
आलसी लोगों के काम के लिए ही
भगवान ने ‘कल’ का निर्माण किया है।
-
कोई व्यक्ति कितना भी महान क्यों न हो,
आँखें मूंदकर उसके पीछे मत चलिए!
यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती,
तो वह हर प्राणी को आँख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता?
मन तुलसी का दास हैं, वृन्दावन हो धाम,
साँस-साँस में राधा बसे, रोम-रोम में श्याम!!
-
मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान!
तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया!
#8 - कृष्ण भगवान की शायरी
सारे बिगड़े काम बना दे सुधर जाए ये जीवन,
जिसके ऊपर कर दे कृपा बांसुरी वाला मोहन।
-
चलता रहा हुँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा,
श्रीराम का भक्त हुँ झुकना मैने सीखा नहीं!!
-
भगवान से कुछ मांगना ही है तो
हमेशा अपनी माँ के सपने पूरे होने की दुआ माँगना!
तुम खुद बे खुद आसमान की ऊंचाइया छु लोगे।
सच्चे मन से की गई प्रार्थना ही भगवान तक पहुँचती हैं!
-
ना पैसा लगता हैं ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता हैं!!
#9 - भगवान का शायरी
ईश्वर चित्र में नहीं, चरित्र में बसता है,
अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ…!
-
ईश्वर से कुछ मागने पर न मिले तो नाराज न होना।
क्योकि, ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है,
बल्कि वह देता जो आपके लिए अच्छा होता है!!
-
वो तैराक भी डूब जाते हैं जिनको ख़ुद पर गुमान होता हैं
और वो गँवार भी डूबते-डूबते पार हो जाते हैं,
जिन पर भगवान मेहरबान होते हैं!
मंज़िले मुझे छोड़ गयी,
रास्ते ने पाल लिया है,
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं
मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है…!!
-
मैं और मेरा शिवा दोनो ही बङे भुलक्कङ है,
वो मेरी गलतियां भूल जाते है और मै उनकी मेहरबानियों को!
#10 - भगवान की शायरी फोटो
यदि आपके पास सिर्फ भगवान हैं
तो आपके पास वह सब हैं
जो आपको चाहिए!
-
जिसका मन सच्चा और कर्म अच्छा हैं,
वही भगवान का सच्चा भक्त हैं
और ऐसे लोगो पर ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहती हैं!!
-
यह जीवन ईश्वर का अमूल्य उपहार है,
इसे व्यर्थ न गंवाओ…!
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है,
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है!
-
देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती,
मेरी भी हो, आपके ख़ास भक्तों में गिनती!!
Related Posts :
Thanks For Reading भगवान पर शायरी | 199+ God Bhagwan Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment