खुशी पर शायरी | 199+ Khushi Enjoy Shayari in Hindi 2023
Latest Khushi Enjoy Shayari in Hindi. Read Best Zindagi Khushi Shayari in Hindi, Khushi Shayari in Hindi Two Lines, Tere Aane Ki Khushi Shayari in Hindi, दूसरों की खुशी के लिए शायरी, ख़ुशी शायरी इमेज, ख़ुशी शायरी 2 लाइन, ख़ुशी हिंदी स्टेटस, खुशी के पल शायरी, छोटी छोटी खुशियाँ शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Khushi Enjoy Shayari in Hindi
तुम्हारे साथ हर एक लम्हा खुशनुमा बन गया
साथ तुम्हारा जब से मिला
मेरी हर उम्मीद को एक नया
मंजिल मिल गया !!
ख़ुशी उनको नही मिलती जो अपनी शर्तों पे
ज़िन्दगी जिया करते हैं !!
इस संसार में हर किसी को अपना प्यार
नहीं मिलता और हर किसी को गम नहीं मिलता
और हर किसी को खुशियां भी नहीं मिलती !!
तुम गुमसुम मत बैठो पराए से लगते हो
अगर तुम्हारे पास मीठी बातें नहीं है
तो लड़ाई कर लो !!
उसका साथ मुझे जीवन भर नहीं चाहिए
जब तक वह साथ है तब तक
जिंदगी चाहिए !!
#2 - Zindagi Khushi Shayari in Hindi
तुम सामने बैठे रहो मन-तन को करार
आएगा जितने देखेंगे उतना ही
ज्यादा प्रेम आएगा !!
वो महोब्बत के सौदे भी अजीब करती है
बस मुस्कुराती है और दिल चुरा लेती है !!
टुटी कलम और औरो से जलन
खुद का भाग्य लिखने नहीं देती !!
ज़िंदगी से बस यही एक गिला है
ख़ुशी के बाद न जाने क्यों गम मिला है
हमने तो की थी वफ़ा उनसे जी भर के
पर नहीं जानते थे कि वफ़ा के
बदले बेवफाई ही सिला है !!
तेरे चेहरे में वह जादू है हर वक्त
मेरे मन में तेरी सांसो की खुशबू
आती-जाती रहती है !!
#3 - Khushi Shayari in Hindi Two Lines
मैंने उस पगली को हंसाने की कोशिश
की थी लेकिन नजरों में थोड़ी
नमी रह गई थी !!
जिंदगी मे कोई खास है
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है !!
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न
महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे
लाता चला गया !!
खामोशी मे जो सुनोगे वो आवाज मेरी होगी
जिंदगी भर साथ रहे वो वफा मेरी होगी
दुनिया हर ख़ुशी तुम्हारी होगी
क्योंकि इन सबके पीछे दुआ हमारी होगी !!
मुस्कुरा के देखो तो सारा जहॉ रंगीन है
वरना भीगी पलकों से तो आईना
भी धुंधला दुखता है !!
#4 - Tere Aane Ki Khushi Shayari in Hindi
तेरे आने से यू ख़ुश है दिल
कि बुलबुल बहार की ख़ातिर !!
-
गम में खुशी का मजा नहीं होता है
उस पगली के बिना जिंदगी जीने
मैं कोई मजा नहीं है !!
मुझे क्या पता था कि मोहब्बत
क्या होता है लेकिन तुम से मिलने पर
लाइफ में इश्क हो गया !!
आप आए तो जीवन में खुशी
मिल गई मुश्किल राहों में चलने
की वजह मिल गई हर एक पल
खुशियों का मेरा लक्ष्य और मेरी
मंजिल मिल गई !!
सुनते हैं ख़ुशी भी है ज़माने में
कोई चीज़
हम ढूँडते फिरते हैं किधर है
ये कहाँ है !!
#5 - दूसरों की खुशी के लिए शायरी
दूर हूँ तुझसे तेरी ख़ुशी के लिए
ये मत समझना कि दिल
दुखता नहीं मेरा !!
-
उम्र कहती है अब संजीदा हुआ जाये
दिल कहता है कुछ नादानियॉ और सही !!
ग़म खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ़ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!
एक वो हैं कि जिन्हें अपनी
खुशी ले डूबी
एक हम हैं कि जिन्हें गम ने
उभरने न दिया !!
-
चलिये कुछ बचकानी बातें करते है
हर वक्त की समझदारी तो बोझ है !!
#6 - ख़ुशी शायरी इमेज
जो आपकी खुशी के लिये हार
मान लेता है
उससे आप कभी जीत
नही सकते !!
-
तू अचानक मिल गयी तो
कैसे पहचानूंगा मै
ऐ खुशी तू अपनी
तसवीर भेज दे !!
-
सफ़ेद-पोशी-ए-दिल का
भरम भी रखना है
तेरी ख़ुशी के लिए तेरा ग़म
भी रखना है !!
शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ
बदलाव करके देख
तू देख कर न मुस्कुरा बस
मुस्कुरा के देख !!
-
चलो फ़िर से हौले से मुस्कुराते हैं
बिना माचिस के ही लोगों को जलाते हैं !!
#7 - ख़ुशी शायरी 2 लाइन
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है !!
-
जिनके मिलते ही दिल को ख़ुशी
मिल जाती हैं
वो लोग क्यों जिन्दगी में कम
मिला करते हैं !!
-
अहबाब को दे रहा हूँ धोका
चेहरे पे ख़ुशी सजा रहा हूँ !!
दो दिल जब साथ होते है ना
तब ख़ुशी ही ख़ुशी होती है !!
-
ख़ुश हूँ कि मुझको जला के
तुम हँसे तो सही
मेरे न सही किसी के दिल में
बसे तो सही !
#8 - ख़ुशी हिंदी स्टेटस
रब से आपकी खुशी मांगते हैं
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो
आपसे उम्र भर की मोहलत मांगते हैं !!
-
जरा सी बात देर तक रूलाती रही
ख़ुशी में भी आँखे आँसू बहाती रही
कोई खो के मिल गया तो कोई
मिल के खो गया
जिन्दगी हम को बस ऐसे ही आजमाती रही !!
-
न पूछो दर्द मंदों से
हंसी कैसी खुशी कैसी
मुसीबत सर पे रहती है
कभी कैसी कभी कैसी !!
उस ख़ुशी का हिसाब कैसे हो
जो तुम पूछ लो जनाब कैसे हो !!
-
तेरे बिना ख़ुशियों का चिराग जलता नही
शहर की रौशनी से ये दिल बहलता नहीं !!
#9 - खुशी के पल शायरी
टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों
ने मार दिया
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने
आया करती थी !!
-
फूल खिले ख़ुशी आपके कदम चूमे
कभी ना हो दुखो का सामना
धन ही धन आए आपके अंगना !!
-
दो पल की ख़ुशी मिली उसके प्यार में
फिर मैं उम्र भर रोया
आँसू तब जाकर थमे मेरे
जब मैं मौत की आगोश में सोया !!
खुशियाँ छुपी है छोटी-छोटी
अरमानों में
पता नही क्यों ढूढ़ते हैं इसे
महंगी दुकानों में !!
-
अगर तेरी ख़ुशी है तेरे बंदों
की मसर्रत में
तो ऐ मेरे ख़ुदा तेरी ख़ुशी से
कुछ नहीं होता !!
#10 - छोटी छोटी खुशियाँ शायरी
ख़ुशी में न सही गम में मुस्कुरा देता हूँ
किसी को नहीं में तुम को
याद कर लेता हूँ !!
-
कभी ख़ुशी की आशा कभी मन की निराशा
कभी ख़ुशियों की धूप कभी हकीकत की छाँव
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा
शायद यही हैं जीवन की परिभाषा !!
-
बड़े घरो मे रही है बहुत
ज़माने तक
ख़ुशी का जी नही लगता
ग़रीब ख़ाने मे !!
अब अगर खुशी मिल भी
गयी तो कहां रखेंगे हम
आंखों में हसरतें हैं और
दिल में किसी का गम !!
-
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
साँसों मैं छुपी हयात तेरी है
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है !!
Related Posts :
Thanks For Reading खुसी पर शायरी | 199+ Khushi Enjoy Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment