दूरियों पर शायरी | 151+ Dooriyan Shayari in Hindi 2023

Latest Dooriyan Shayari in Hindi. Read Best Dooriyan Shayari Images in Hindi, 2 Line Shayari On Dooriyan, फासले शायरी, रिश्तों में दूरी शायरी, प्यार में दूर रहने वाली शायरी, दूर जाने की शायरी इन हिंदी, छोड़कर जाने वाली शायरी, दूरिया कविता, Dooriyan Shayari Rekhta And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.

dooriyan shayari in hindi, dooriyan shayari images in hindi, 2 line shayari on dooriyan, फासले शायरी, रिश्तों में दूरी शायरी, प्यार में दूर रहने वाली शायरी, दूर जाने की शायरी इन हिंदी, छोड़कर जाने वाली शायरी, दूरिया कविता, dooriyan shayari rekhta

#1 - Top Dooriyan Shayari in Hindi


दूरियां दिल की होती तो खत्म कर देते,

दूरियां तो दिमाग की थी,कैसे खत्म करते।



कभी कभी रिश्तों में दूरियां

भी जरूरी होती है,

अक्सर ज्यादा पास रहने से

रिश्ते बोझ लगने लगते है।


dooriyan shayari in hindi, dooriyan shayari images in hindi, 2 line shayari on dooriyan, फासले शायरी, रिश्तों में दूरी शायरी, प्यार में दूर रहने वाली शायरी, दूर जाने की शायरी इन हिंदी, छोड़कर जाने वाली शायरी, दूरिया कविता, dooriyan shayari rekhta


दूरियां खंजर सी चुभ रही हैं,

करीबियत की धार कुछ ज्यादा ही है।



फासलो से अगर मुस्कुराहट

लौट आए तुम्हारी,

तो तुम्हे हक है दूरियां बढ़ा लो तुम।


dooriyan shayari in hindi, dooriyan shayari images in hindi, 2 line shayari on dooriyan, फासले शायरी, रिश्तों में दूरी शायरी, प्यार में दूर रहने वाली शायरी, दूर जाने की शायरी इन हिंदी, छोड़कर जाने वाली शायरी, दूरिया कविता, dooriyan shayari rekhta


नफरतों के बाज़ार में

कीमत सिर्फ बदले की होती हैं,

उम्मीदों के भाव गिरते हैं,

और दूरियां पनपती हैं ।


#2 - Dooriyan Shayari Images in Hindi


थोड़ा थोड़ा पास आने से

नज़दीकियां बढ़ती हैं,

और थोड़ा थोड़ा दूर जाने से दूरियाँ।



ये दूरी हमसे अब और सही नहीं जाती,

बस तेरे पास आने को मेरा जी चाहता है,

तोड़कर सारी दुनिया की रस्मो – रिवाजों को,

तुझे अपना बनाने को जी चाहता है ।


dooriyan shayari in hindi, dooriyan shayari images in hindi, 2 line shayari on dooriyan, फासले शायरी, रिश्तों में दूरी शायरी, प्यार में दूर रहने वाली शायरी, दूर जाने की शायरी इन हिंदी, छोड़कर जाने वाली शायरी, दूरिया कविता, dooriyan shayari rekhta


जो रिश्ते दिल से बनाए जाते है,

वो दूर रहने पर भी दिल के

सबसे करीब पाए जाते है।



ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,

अपने अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

बहुत अच्छा लगेगा जिंदगी का यह सफर,

आप वहां से याद करना हम यहां से मुस्कुराएंगे।


dooriyan shayari in hindi, dooriyan shayari images in hindi, 2 line shayari on dooriyan, फासले शायरी, रिश्तों में दूरी शायरी, प्यार में दूर रहने वाली शायरी, दूर जाने की शायरी इन हिंदी, छोड़कर जाने वाली शायरी, दूरिया कविता, dooriyan shayari rekhta


दूरियों का भी अपना मजा है,

दर्द और अहमियत की

अच्छी सीख जो दे जाता है।


#3 - 2 Line Shayari On Dooriyan


बोहोत खुश नसीब हूँ मै क्यूंकि,

तेरे सबसे ज़्यादा क़रीब हु मै।



ये दूरियां ये तन्हाई, ये ग़म-ए-जुदाई,

कैसे जिंदा हो तुम, कैसे जी रहे है हम।


dooriyan shayari in hindi, dooriyan shayari images in hindi, 2 line shayari on dooriyan, फासले शायरी, रिश्तों में दूरी शायरी, प्यार में दूर रहने वाली शायरी, दूर जाने की शायरी इन हिंदी, छोड़कर जाने वाली शायरी, दूरिया कविता, dooriyan shayari rekhta


हमारे दरमियाँ ये दूरियाँ न होती,

और कुछ मेरी मजबूरियां न होती,

रहते न यूँ मेरे हाथ खाली,

गर ज़माने की ये बेड़ियाँ न होती।



तकलीफ देकर ही सुकून

आता है तो हमे वो भी मंजूर है,

दूर होकर ही पास आना है

तो हमें वो भी मंजूर है।


dooriyan shayari in hindi, dooriyan shayari images in hindi, 2 line shayari on dooriyan, फासले शायरी, रिश्तों में दूरी शायरी, प्यार में दूर रहने वाली शायरी, दूर जाने की शायरी इन हिंदी, छोड़कर जाने वाली शायरी, दूरिया कविता, dooriyan shayari rekhta


खुद के लिए एक सज़ा चुन ली मैंने..

तेरी खुशियों की खातिर तुझसे दूरियां

चुन ला मैने।


#4 - फासले शायरी


कहने को तो तुम्हें नजरअंदाज कर रहा हूँ,

न चाहते हुए भी तुमसे अब दूर जा रहा हूँ,

दूरियां बनाकर भी क्या कर लिया तुमने,

रहते तो आज भी मेरे दिल में ही हो।


-


सबूतो की ज़रूरत पड़ रही है,

यानी रिश्तों मे दूरी बढ़ रही है


dooriyan shayari in hindi, dooriyan shayari images in hindi, 2 line shayari on dooriyan, फासले शायरी, रिश्तों में दूरी शायरी, प्यार में दूर रहने वाली शायरी, दूर जाने की शायरी इन हिंदी, छोड़कर जाने वाली शायरी, दूरिया कविता, dooriyan shayari rekhta


ये कैसी मजबूरी है?,

पास है वो,

फिर भी मीलों सी दूरी है।



हर आशिक अपने महबूब के साथ होता,

परिंदा बनना अगर इंसान के हाथ होता.


dooriyan shayari in hindi, dooriyan shayari images in hindi, 2 line shayari on dooriyan, फासले शायरी, रिश्तों में दूरी शायरी, प्यार में दूर रहने वाली शायरी, दूर जाने की शायरी इन हिंदी, छोड़कर जाने वाली शायरी, दूरिया कविता, dooriyan shayari rekhta


वज़ह को मिटा दो दूरियां करो ख़तम,

यहां दिल के रास्ते है खुले,

करीब आ जाओ तुम।


#5 - रिश्तों में दूरी शायरी


दूरियां अच्छी लगने लगी है अब मुझे,

जबरदस्ती के प्यार से अब मन थक चूका है।


-


रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना,

के दरवाज़ा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े।


dooriyan shayari in hindi, dooriyan shayari images in hindi, 2 line shayari on dooriyan, फासले शायरी, रिश्तों में दूरी शायरी, प्यार में दूर रहने वाली शायरी, दूर जाने की शायरी इन हिंदी, छोड़कर जाने वाली शायरी, दूरिया कविता, dooriyan shayari rekhta


माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई है लेकिन,

तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है



कुछ अनकहे लफ़्ज़ों को

कुचलकर निकलती हैं,

ये दूरियां भी रोज कातिल

बनकर निकलती हैं।


-


दूरियां ही नजदीक लाती हैं,

दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती हैं,

दूर होकर भी कोई करीब है कितना,

दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती हैं !


#6 - प्यार में दूर रहने वाली शायरी


दोनों के बीच की दूरिया बता रही है आज,

कि रिश्ता कितने क़रीब का था दोनों का।


-


वक्त नूरको बेनूर कर देता है,

छोटे से जख्म को नासूरकर देता है,

कौन चाहता है अपने से दूर होना,

लेकिन वक्त सबको मजबूरकर देता है !


-


हमारे बीच जो ये दूरियां आयी है,

कही न कही इन फासलों के

पिछे सारे फैसले तुम्हारे ही तो है।।



हम तुमसे दूर कैसे रह पाते,

दिल से तुमको…कैसे भूल पाते,

काश तुम आईने में बसे होते,

हम खुद को देखते तो तुम नज़र आते।


-


उसकी बेरुखी और मेरी खुदगर्ज़ी,

अक्सर दूरियां ले आती हैं।


#7 - दूर जाने की शायरी इन हिंदी


तुझ से दूरी का एहसास सताने लगा,

तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा,

जब भी कोशिश की तुहोभूलने की,

तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा ।


-


कभी तो आ बैठ मेरे पास थोड़ा बतियाते है,

बढ़ रही है जो दूरियां उन दूरियों को मिटाते हैं।


-


दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,

पास रह कर ही कोई खास नहीं होता,

तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के की,

मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता।



दूर ही थे तो अच्छा था,

करीब आकर दूरियां बढ़ा दी हमने।


-


एक सिल – सिले की उम्मीद थी जिनसे,

बही फासले बनाते गये,

हम तो पास आने की कोशिश में थे,

ना जाने क्यू वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये।


#8 - छोड़कर जाने वाली शायरी


ये दूरियां ना होती हमारे दर्मियां,

काश

कभी जो सुन लेते तुम मेरी ये खामोशियां।


-


दूर रहकर भी तुम्हारी हर,

खबर रखते है,

हम पास तुम्हे कुछ,

इस कदर रखते है


-


तेरी तस्वीरों को ही सीने से लगा लेते हैं,

दूरियों को हम कुछ इस तरह मिटा लेते हैं।



सजा न दे मुझे बेक़सूर हूँ मैं,

थाम ले मुझको ग़मों से चूर हूँ मैं,

तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे,

और लोग कहते हैं कि मगरूर हूँ मैं।


-


दूरियों से फर्क नहीं पड़ता,

बात तो दिल की नजदीकियों की होती है!

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,

वर्ना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है!


#9 - दूरिया कविता


दूरियों से फर्क नहीं पड़ता,

बात तो दिल की नजदीकियों की होती है!

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,

वर्ना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है!


-


दूरियों की ना परवाह कीजिये,

दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये,

कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे,

बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये।


-


दूर हो रहे है वो धीरे धीरे,

मुझे तडपा रहे है वो धीरे धीरे,

उन्हें तो कुछ पता ही नही,

जान जा रही है मेरी धीरे धीरे .



उनकी गलियों की हवा हर दर्द की दवा बन गयी,

दूरी उनसे मेरी चाहत की सज़ा बन गयी,

कैसे भूलूँ उन्हें एक पल के लिए,

उनकी याद तोह जीने की वजह बन गयी।


-


कुछ हमें भी बता देते यूं दूरियां न जताते,

इल्ज़ाम हज़ारों लगाये, ख़ता भी बता जाते।


#10 - Dooriyan Shayari Rekhta


मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बताई न गयी,

चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी,

चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर,

दूरी इतनी थी कि मिटाई न गयी।


-


थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,

ज़िन्दगी में,

किसी के इतने करीब भी न जाओ,

की वो दूर चला जाये .


-


तुझसे दूरी का एहसास सताने लगा,

तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा,

जब भी कोशिश की तुझे भूलने की,

तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा।



हम बताएंगे भी नहीं जताएंगे भी नहीं,

दूरी बना कर रखेगे मिटाएंगे भी नहीं।


-


दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब,

तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें।


Related Posts :




Thanks For Reading दूरियों पर शायरी | 151+ Dooriyan Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.

No comments:

Post a Comment