तड़प शायरी | 199+ Tadap Shayari in Hindi 2023
Latest Tadap Shayari in Hindi. Read Best Tadap Movie Shayari in Hindi, Tadap Shayari in Hindi Images, Milne Tadap Ki Shayari, दिल की तड़प शायरी हिंदी, प्यार में तड़पने वाली शायरी, दिल की तड़प शायरी हिंदी तस्वीरें, तेरा मिलना शायरी, बहुत दिनों के बाद मिलने की शायरी, Tadap Shayari in Hindi For Girlfriend And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Tadap Shayari in Hindi
कफन उठा कर ना दिखाना उसको चेहरा मेरा, क्योकि उसको भी पता चले कि, यार का दीदार ना हो तो कितनी तडप होती है ?।।
अब तो आ जाओ, तुम्हारी याद में मेरा इश्क तड़प रहा हैं।।
तड़प कर देखो किसी के इंतजार में तब समझ आयेगा इंतजार क्या होता है. बिना तड़पे ही मिल गये तो कैसे जान पाओगे सच्चा प्यार क्या होता है।।
जो दे रहे हो हमें ये तड़पने की सज़ा तुम, हमारे लिए ये सज़ा ऐ मौत से भी बदतर है।।
अगर पता होता कि इतना तड़पाती है मोहब्बत, तो कसम से दिल लगाने से पहले हाथ जोड़ लेते।।
#2 - Tadap Movie Shayari in Hindi
काश वो समझते इस दिल की तड़प को तोह हमें यु रुसवा ना किया जाता. यें बेरुखी भी उनकी मंजुर थी हमें एक बार बस हमें समझ लिया होता।।
रात भर उन का तसव्वुर दिल को तड़पाता रहा, एक नक़्शा सामने आता रहा जाता रहा।। अख़्तर शीरानी ।।
दिन भर तड़पती रही तेरी यादों के साथ, किसी ने पूछा तो कहा तबीयत ठीक नहीं।।
खुदा करे मोहब्बत के रेगिस्तान में तुझे लगे मेरे इश्क़ की प्यास, और तू तड़पे मेरे लिए प्यासे की तरह।।
सारी रात तड़पते रहेंगें हम आज, फिर तेरी तस्वीर का दीदार जो कर लिया।।
#3 - Tadap Shayari in Hindi Images
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है, उनके इंतजार में दिल तरसता है. क्या कहें इस कम्बख्त दिल को अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है।।
चूम कर कफ़न में लिपटें मेरे चेहरे को, उसने तड़प के कहा नए कपड़े क्या पहन लिए, हमें देखते भी नहीं।
वापस ले लो वो सारी यादे, तड़प और आंसु, जुर्म कोई नही हे मेरा तो फिर ये सज़ा कैसी?।।
ये शायरीयाँ कुछ और नहीं बेइंतहा इश्क है, तड़प उनकी उठती है और दर्द लफ्जों में उतर आता है।।
तडप तेरे इंतजार मे ए मौहब्बत जो है, हमे बेकरारी ये दूर कब तक तन्हा यू रख पायेगी तुम्हे।।
#4 - Milne Tadap Ki Shayari
तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है. यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे, तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है ।।
-
तेरे दीदार का नशा भी अजीब हैं, तु ना दिखे तो दिल तडपता हैं. और तु दिखे हैं तो नशा और चढता हैं।।
याद करने से किसी का दीदार नहीं होता, युही किसी को याद करना प्यार नहीं होता. यादों में किसी की हम भी तड़पते है, बस उन्हें हमारे दर्द का एहसास नहीं होता।।
हमारी तडप तो कुछ भी नही है हुजुर सुना है आपके दीदार के लिऐ तो आईना भी इंतजार करता है।।
दिन भी ठीक से नहीं गुजरता और रात भी बडी तड़पाती है, क्या करू यार तेरी याद ही जो इतनी आती है।।
#5 - दिल की तड़प शायरी हिंदी
मेरे यार को मेरी तकलीफ और दर्द से कभी कुछ फर्क ही नहीं पड़ा. मैं बेवकूफ की तरह खुद को तड़पा रहा हूं।।
-
बस दर्द अश्क तन्हाई और तड़प, क्या करेगी मौत मेरी जिंदगी लेकर?
दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे, एक कान के नीचे लगा दूंगी तो पल में सुधर जाओगे।।
तड़प के जब मेरे इश्क़ में तू रोना चाहेगी, मेरी याद तो आएगी मगर ये बेवफ़ा तू मुझे न पायेगी।।
-
मुझे नफरत है इस मोहब्बत के नाम से, क्यूँ बिना कसूर तडपा तडपाकर मारा है मुझे।।
#6 - प्यार में तड़पने वाली शायरी
यूँ पल-पल हमें सताया ना कीजिये, इस तरह हमारे दिल को तड़पाया न कीजिये, क्या पता कल हम हों ना हों इस जहाँ में❓ यूँ हमसे आप नजरें चुराया न कीजिये।।
-
जब दिल ने तड़पना छोड़ दिया, जलवों ने मचलना छोड़ दिया, पोशाक बहारों ने बदली, फूलों ने महकना छोड़ दिया।।
-
कुछ तो तरस खा मेरे तड़पते दिल पर ऐ बेवफा, मैंने मोहब्बत ही नहीं इबादत भी की है तेरी।।
वो नशा है तेरे जिस्म में,आग लगा दे पानी मे, डूब जाऊ तेरी झील सी आंखों में, आ प्यास भुझा दे इस तड़पती जवानी में।।
-
सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको, किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको, पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा, अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको।।
#7 - दिल की तड़प शायरी हिंदी तस्वीरें
कहाँ की शाम और कैसी सहर, जब तुम नही होते तड़पता है ये दिल आठो पहर।।
-
ये दिल है मुहब्बत का प्यासा, इस दिल का तड़पना क्या कहिये, मायूस है हम , मगरूर हो तुम, और इस दिल पर मिटना क्या कहिये।।
-
यादें अपनी साथ ले जाओ मुझ को क्यो तड़पाती हैं, मेरे ख्याल मेरे नस नस मे इस तरह कब्जा जमाती हैं।।
इश्क़ दीवाना हुस्न भी घायल दोनों तरफ़ इक दर्द-ए-जिगर है, दिल की तड़प का हाल न पूछो जितनी इधर है उतनी उधर है।।
-
प्यार की तड़प को दिखाया नही जाता दिल में लगी आग को बुझाया नही जाता, लाख जुदाई हो मगर ज़िन्दगी के पहले प्यार को भुलाया नही जाता।।
#8 - तेरा मिलना शायरी
तेरी याद के सहारे ही तो इश्क़ जिंदा है, मर जाते तड़प क़े गर याद साथ न होती।।
-
राज दिल में छुपाये रहते हैं, अपने आँखों से छलकने नहीं देते, क्या ज़ालिम अदा है उस हसीं की, ज़ख्म भी देते हैं और तड़पने नहीं देते।।
-
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम, यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा, मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी, कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा।।
तू ही मेरा दिल , तू ही मेरी धड़कन है, तू ही मेरी साँसे , तू ही इसकी तड़पन है. रखूंगी तुझे सदा इस दिल में संजोकर मैं, यह जिंदगी अब तुझसे ही मेरे साजन है।।
-
तुझे नाज है तु हुस्न है .तेरे गुलिस्ता की मुझे फक्र है मैं इश्क हूँ तुझे तड़पा न दूं तो कमाल क्या।।
#9 - बहुत दिनों के बाद मिलने की शायरी
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं, हम हरदम फिर तेरी याद में तड़पते हैं, आप तो चले गए हो छोड़कर हम को, मगर हम मिलने को तरसते है।।
-
सोए हुए थे सुकून से अचानक तड़प उठे, यूँ आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया।।
-
दिल का क्या है तेरी यादो के सहारे भी जी लेगा, हैरान तो आंखे है जो तड़पती है तेरे दीदार को।।
काश की मुझे मुहब्बत ना होती काश की मुझे तेरी आरज़ू ना होती, जी लेते यू ही ज़िंदगी को हम तेरे बिन काश की ये तड़प हमे ना होती।।
-
काश की मुझे मुहब्बत ना होती काश की मुझे तेरी आरज़ू ना होती, जी लेते यू ही ज़िंदगी को हम तेरे बिन काश की ये तड़प हमे ना होती।।
#10 - Tadap Shayari in Hindi For Girlfriend
तड़प रहे है हम तेरे एक अल्फाज के लिए, तोड़ दे अपनी ख़ामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।
-
तड़प कर गुजर जाएगी यह रात भी आखिर, तुम याद नहीं करोगे तो क्या सुबह नहीं होगी।।
-
सोये हुए थे सुकून से अचानक तड़प उठे, यूँ आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया।।
सोई हुई तड़प को फिर से जगा रहा है कोई, कहता भी कुछ नही पर हमे सता रहा है कोई।।
-
इश्क़ को भी इश्क़ हो तो फिर देखूं मैं इश्क़ को भी कैसे तड़पे, कैसे रोये, इश्क़ अपने इश्क़ में।।
Related Posts :
Thanks For Reading तड़प शायरी | 199+ Tadap Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment