अलविदा शायरी और स्टेटस हिंदी में | 151+ Goodbye Shayari in Hindi 2023
Latest Goodbye Shayari in Hindi. Read Best Alvida Shayari in Hindi, Alvida Hindi Status For Whatsapp, Good Bye Shayari in Hindi For Girlfriend, अलविदा शायरी हिंदी, अलविदा दोस्तों फिर मिलेंगे शायरी, अलविदा फेसबुक शायरी, अलविदा शायरी इन उर्दू, अलविदा शायरी २ लाइन्स, अलविदा सैड शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Goodbye Shayari in Hindi
खुद को बदलना सीखो
साल तो हर साल बदलता हे
पास थे, तो रोने की वजह बनते थे,
दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें आप
आज किसी मोड़ पर उसे अलविदा कह दिया,
जो कभी शामिल ही नहीं था मेरी जिंदगी में.!
वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी,
उसका पत्थर सा चेहरा कभी भूलता नहीं.!
ना पीछे मुड़ के देखो, ना आवाज दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना.!
#2 - Alvida Shayari in Hindi
क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो,
चाह के फूलों का खिलना हो न हो,
बिन मिले ही या कहोगे अलविदा.
उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदा,
आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतज़ार में.
तुम ख्वाबों में इन पर्दों में आया ना करो,
हर सुबह जब मुस्कुराकर अलविदा कहना ही है,
तो यूँ प्यार से हर रात गले लगाया ना करो.
हो रहा है, जुदा दोनो का रास्ता,
दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादो मे रहना, कभी अलविदा ना कहना.
वक्त नूर को बेनूर कर देता है मामूली जख्म को भी नासूर कर देता है,
कौन चाहता है, तुम्हें अलविदा कहना ये वक्त है जो इंसान को मजबूर कर देता है.
#3 - Alvida Hindi Status For Whatsapp
तुम दर्द हो तुम ही आराम हो मेरी दुआवो से आती है
बस ये सदा मेरी होके हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा
गज़ब दस्तूर है महफ़िल से अलविदा कहने का,
वो भी ख़ुदा-हाफ़िज़ कहते है जिनके ठिकाने नहीं होते
कुछ सपने अधूरे रहजाते है दिल के दर्द आंसू बन बहजाते है
जो कहते है हम सिर्फ आपके है पतानही वो कैसे अलविदा कह जाते है
दोबारा मिलें जिंदगी में यह दुआ करेंगे,
दूर रहकर भी नजदीक होने की चाह करेंगे।
ज़िन्दगी तुझे भी अलविदा कह दूँ,
क्या मीला तेरे दुनिया मे नफ़रत के सिवा
#4 - Good Bye Shayari in Hindi For Girlfriend
ना पीछे मुड़ के देखो, ना आवाज दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना
-
आज किसी मोड़ पर उसे अलविदा कह दिया
जो कभी शामिल ही नहीं था मेरी जिंदगी में
वो बग़ल में मेरे बैठे और मुस्करा दिए
हमने भी लफ़्ज़ों को अलविदा कह दिया
तुम दर्द हो तुम ही आराम हो मेरी दुआवो से आती है
बस ये सदा मेरी होके हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा
लिपट-लिपट के कह रही हैं मुझसे ये सर्द हवाएं,
इक रात की मोहलत दो अलविदा कहने के लिए
#5 - अलविदा शायरी हिंदी
तेरी मोहब्बत से लेकर…, तेरे अलविदा कहने तक
सिर्फ तुझ को चाहा है, तुझसे कुछ नहीं चाहा
-
रुक सी गयी है ज़िन्दगी आज भी वही,
जिस मोड़ पर तु ने अलविदा कहा था.
लफ्ज़ नम हुए मेरे, धड़कन थमने सी लगी,
जब जाते वक्त उसने आंखों से अलविदा कहा
सोया तो था में जिंदगी को अलविदा कह कर दोस्तों,
किसी की बे-पनाह दुआओ ने मुझे फिर से जगा दिया..
-
माफ करना मुझे दूर तो जाना पड़ेगा,
पास होकर भी तुम्हे अब भूल जाना पड़ेगा
#6 - अलविदा दोस्तों फिर मिलेंगे शायरी
बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये I
-
अक्टूबर की तरह हम भी अलविदा कह देंगे एक दिन,
फिर ढूंढते फिरोगे हमें दिसम्बर की सर्द रातों में
-
अलविदा -ए -गमे यार तेरी जान छोड़ दी हमने
लिखकर आज खुद को बेवफा कलम तोड़ दी हमने
हाथों की लकीरें पढ़ते वक्त रो देता हूं मैं,
कि इनमें सब कुछ तो है तेरा नाम ही आखिर क्यों नहीं है।
-
घर पहुंचते ही यार फोन कर देना,
ऐसे बोलने वाले को जिंदगी में कभी ना खोना।
#7 - अलविदा फेसबुक शायरी
लिपट लिपट के कह रही है ये दिसंबर की आखिरी शामें,
अलविदा कहने से पहले मुझे एक बार गले से लगा लो
-
मुझे बहुत अच्छी लगी उसकी ये अदा,
चार दिन इश्क़-मोहब्बत और फिर अलविदा।
-
फरमान अपनी हदों में रहने का आ गया है,
वक्त अलविदा कहने का आ गया हैं।
फ़रमान अपनी हदों में रहने का आ गया है,
वक़्त शायद अलविदा कहने का आ गया है।
-
अब तो लाजमी है की ये रश्म निभा ली जाए,
अलविदा बोले बिना आपसे इस दुनियां से विदा हो जाएं।
#8 - अलविदा शायरी इन उर्दू
तेरे साथ मुस्कुराना और ठोकरों से संभलना सीखा है,
आता नहीं अलविदा कहना बस रोकर जताना सीखा है।
-
वो मुझसे अलविदा करके नई dp लगा रहा है,
उसका यूँ मुझे तडपाने का तरीका तारीफ ए काबील है।
-
अलविदा कहते हुए जब हमने कुछ निशानी मांगी,
वो मुस्करा के बोली जुदाई काफी नहीं है क्या।
अभी तो सफर शुरू भी नही हुआ,
और तुमनें अभी से अलविदा कहने का मन बना लिया।
-
अभी तक अलविदा नहीं कहा उसने,
इन्तिज़ार लाज़मी है हमारा।
#9 - अलविदा शायरी २ लाइन्स
वो मुकम्मल अलविदा नहीं हुआ मुझसे,
दिल के एक कोने में दाग की तरह रह गया है।
-
खामोशी और मायूसी भरी शाम आएगी मेरी
तस्वीर रख लेना अपने पास तुम्हारे काम आएगी
-
शराफत का. जमाना. नहीं .साहब .
माफी .मांगो .तो लोग .कमजोर समझ लेते
यही बात तो .लोगों को बतानी है. मेरी हर
खामोशी. के. पीछे. एक कहानी है
-
तुमसे हमको कहनी है वह बात आखिरी है
पता नहीं फिर कब मिलन के लम्हे आएंगे
शायद तुम्हारा और हमारा साथ आखिरी है
#10 - अलविदा सैड शायरी
दो कदम साथ चले फिर रास्ते अलग हो
गए ऐसे हमसफर को क्या कभी बिदा करते है
-
खुश हूं फिर भी ये आंखे नम हैं,
न चाहते हुए भी दूर जाने का गम है।
-
महज़ अलविदा कहा था उसने,
दिल ने न जाने कितना
कुछ जाते हुए देख लिया।
अलविदा कहने को दिल नही चाहता,
दिमाग की बातें मैं
दिल को कैसे समझाऊ।
-
जाते हुये अलविदा नहीं कहा उसनें,
फ़िर तो इंतज़ार करना हक है मेरा।
Related Posts :
Thanks For Reading अलविदा शायरी और स्टेटस हिंदी में | 151+ Goodbye Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment